Chhapra: राजधानी पटना में सवर्णो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला स्तरीय बैठक क्षत्रिय छात्र निवास जगदम कॉलेज के प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सवर्णो पर लाठीचार्ज किया गया है वह घोर निन्दनीय है. जो सरकार का सवर्णों के ऊपर अन्याय है.
सबसे सटीक और तेज ख़बरण के लिए पढ़ते रहे छपरा टुडे डॉट कॉम

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम सत्तारूढ़ गठबंधन को झेलना पड़ेगा. यह लड़ाई केवल सवर्ण समाज के लिये ही नही है.

बैठक में नागेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, आमोद सहाय,नगर अध्यक्ष विकी सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्ययक्रम के अंतर्गत शनिवार को रिविलगंज के कचनार, शेखपुरा और नवादा में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से विधायक को स्थानीय ग्रामीणों ने रू ब रू कराया.

समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर विधायक ने बात कर दूर करने की पहल की.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि स्वंय विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निवारण करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ. ताकि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जन – जन तक पहुंचे.

इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, जयप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार स्थित विनय कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से हजारों रूपये  मूल्य  की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शाॅट सर्किट बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह अपना दुकान बंद कर विनय कुमार अपने घर चले गया. रात होने के कारण बाजार में सन्नाटा था. अचानक देर रात को उसके गुमटी से धुआं निकलने लगा तथा इलेक्ट्रॉनिक समान जलने की गंध फैलने लगी. जिसको देख बगल के घरवालो की नींद टूट गयी और वे शोर मचाना शुरू किये. तो आसपास के लोग दौड़कर आये व आग को बुझाया.

तब तक दुकान में रखे सैकड़ों मीटर बिजली का तार, मोबाइल, पंखा, बल्ब, स्टेपलाइजर,चार्ज, बैट्री समेत हजारों रूपये मूल्य के समान जल कर राख हो गये थे. महज संयोग ही था कि उस समय हवा शांत था अन्यथा अन्य दुकान भी जलने से नहीं बच पाते.

Photo: File

0Shares

मढौरा: जिला प्रशासन को विधायक द्वारा सभी नहरों में पानी छोड़ने की दी गई चेतावनी के बाद भी अभी तक किसानों के खेतों में नही पहुंचा पानी. मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने शुक्रवार को कई नहरों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ में आंशिक पानी था जो आउटलेट से खेतों में नही गिड़ रहा था.

विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने खैरा, दयालपूर सहित कई स्थानों पर नहरों का जाकर निरीक्षण किया. विधायक के साथ सैकड़ों किसान एवं ग्रामीण मौजुद थे.

निरीक्षण के बाद विधायक श्री राय ने कहा कि जिला प्रशासन को पांच दिनों का समय दिया गया था लेकिन किसी भी नहर में पानी नही है. किसान परेशान है, धान की फसले अब सूखने के कगार पर है. नहर में पानी नही है, सभी आउटलेट बंद पड़े है, जिला प्रशासन की नाकामी के खिलाफ 26 सितम्बर को किसानो के साथ छपरा के नगरपालिका चौक पर एकदिवसीय अनशन किया जायेगा.

अगर जिला प्रशासन तभी भी नही चेता तो बड़ा किसान आन्दोलन किया जायेगा. विधायक द्वारा मढौरा के राजगँवा स्थित नहर में पुल बनाने वाली जगह का निरीक्षण किया. वहाँ उपस्थित किसानो से बात कर विधायक ने बताया की माननीय न्यायालय द्वारा भी नहर विभाग को रेलवे से एन ओ सी लेकर पुल बनाने का निर्देश दिया है फिर भी अभी तक पुल नही बना जो घोर लापरवाही है जलसंसाधन विभाग की.

विधायक श्री राय ने कहा कि रेलवे और नहर विभाग आपस में निर्णय नही ले रहा जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे है. विधायक ने जिले के किसानों से प्रस्तावित अनशन में शामिल होने की अपील की.

विधायक के साथ मुखिया ललित प्रसाद, शुभनारायण राय, राजीव सिंह, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, मदन प्रसाद, बाला राय, भुषण प्रसाद सहित सैकरो लोग मौजुद थे.

0Shares

Manjhi: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार ढ़ाला के समीप निर्माणरत फ्लाई ओवर ब्रिज के उत्तर-पश्चिम हिस्से को एनएच 85 से जोड़ने के लिए बन रही एप्रोच रोड में बाधक साधपुर छतर गांव के 16 घरों को खाली करा कर प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ कर हटा दिया गया. जिसमे में दुकान भी शामिल है.

सूचना देने के बाद भी मकान को नही हटाने पर एनएच के अधिकारियों के आग्रह पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

बुधवार की देर शाम तक लगभग 8 घण्टे तक चले इस अभियान में जेसीबी और पोकलेन मशीन की सहायता से मकान समेत एक दुकान को हटा दिया गया.

गुरुवार को जमीन को समतल करने का कार्य हुआ.

इस कार्य मे लगे अधिकारियों ने बताया कि छपरा-सीवान एनएच के किनारे रहने वाले साधपुर छतर के 16 गृहस्वामियों को जमीन की मुआवजा राशि बहुत पहले ही मिल चुकी है. इसके बाद भी जमीन जो खाली नही किया जा रहा था. कई बार समझाने के बाद बलपुर्बक जमीन जो खाली कराया गया. विपरीत परिस्थिति में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौके पर सदर एसडीओ चेत नारायण राय, सीओ दिलीप कुमार के अलावा दाउदपुर व एकमा पुलिस के अलावा काफी संख्या में महिला तथा पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के रुदलपुर ग्राम में विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक सोलह वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गई. मृत युवक नंदू शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा बताया गया हैं. जो विसर्जन करते समय ग्राम के तालाब में डूब गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

जलालपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के काशी तिवारी के टोला में नशे के हालत में प्राथमिक विद्यायल में हंगामा कर रहे नशेबाज केविरुद्ध प्रधानाध्यापिका रीता देवी ने पुलिस से कार्रवाई करने के लिए शिकायत किया.

जिस पर थानाध्यक्ष अमिता सिह ने त्वरित करवाई करते हुए नशेबाज को गिरफ्तार कर जांच कराया.आरोपी नशेबाज बबलू साह बताया गया है.

0Shares

Chhapra: बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोद लिए गांव गंडामन के ग्रामीणों ने मुलाकात की. ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि गंडामन गांव में सड़क निर्माण, पार्क-खेल मैदान का कार्य रुका हुआ है. पोखर घाट का कार्य भी नहीं हुआ है.

डीएम को ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पूर्व निर्मित एक दो वर्ष पहले शौचालय अनुदान की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि अविलंब ध्यान देते हुए कार्यों की समीक्षा करके विकास कार्य में तेजी लाएं.

बताते चलें कि गंडामन हादसे को पांच साल हो चुके है. इस हादसे में 23 बच्चों की मिड डे मील खाने से हो गयी थी.

0Shares

Chhapra/Manjhi: फोन कॉल के माध्यम से लोगों को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला में मांझी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को फर्जी KBC अधिकारी बनकर कॉल कर उनको 25 लाख की लॉटरी लगने की बात बताई गई. जिसके बाद कहा गया कि लॉटरी की राशि पाने के लिए उसको ₹12000 बैंक अकाउंट में जमा करवाने होंगे. जालसाजों ने इसके लिए बाकायदा अकाउंट नंबर भी भेजा. पीड़ित व्यक्ति ने सूझबूझ से काम लेते हुए रुपए जमा करने में देरी कि तो उसको एक फर्जी चेक की कॉपी भी उसके whatsapp पर भेजी गयी ताकि उसे विश्वास हो सके. बावजूद इसके पीड़ित ने पैसे नहीं जमा कराये और वह जालसाजों के चंगुल में फंसने से बच गया.

जालसाजों ने उसे जो चेक भेजा है उस पर 25 लाख रुपए सोनी टेलीविजन, KBC और अमिताभ बच्चन के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है. मामला प्रकाश में आने के बाद व्यक्ति के द्वारा मांझी थाने को सूचना दी गई हालांकि इस मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है.

चंदन ने बताया कि उन्होंने स्थानीय थाना के साथ साथ साइबर क्राइम शाखा को भी इस बात की सूचना दी. दोनो ही जगह उनसे कहा गया कि आपने पैसा जमा ना करा कर सूझबूझ का काम किया है. अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें ताकि वे ऐसे किसी जालसाज के झांसे में ना आने पाए. अपनी सूझ बूझ से चंदन ठगने से बच गए. आपको भी ऐसा कोई कॉल आये तो सचेत रहे सुरक्षित रहें.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के सांसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बैठक की.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मंडल रेल प्रबंधक एस.के.झा सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक में महराजगंज (बिहार) के माननीय सांसद जानर्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज-मसरख नई लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. साथ ही महाराजगंज स्टेशन पर शौचालय और पीने के पानी समुचित सुविधाएं प्रदान करने, एकमा स्टेशन को माडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, एकमा में महिला एवं पुरुष प्रतिक्षालयों के निर्माण हेतु एवं यात्री सुविधाओं के बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि से धन अवमुक्त करने, धार्मिक महत्व के महेंद्र नाथ हाल्ट स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों के ठहराव प्रदान करने की मांग की.

श्री सिग्रीवाल ने छपरा जं रेलवे स्टेशन की अप्रोच रोड की मरम्मत कराने और छपरा के उत्तरी छोर पर सेकेण्ड इंट्री का निर्माण शीघ्र कराने का प्रस्ताव दिया.

छपरा से पाटलीपुत्र जाने वाली गाड़ी को सुबह जल्दी चलाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही उन्होने स्टेशनों पर सांसद निधि से किये गये निर्माणों पर सांसद का नाम लिखने और उस सांसद से औपचारिक रूप से उसकी निधि से उपलब्ध होने वाली सुविधा का लोकार्पण कराने का सुझाव दिया.

छपरा के सांसद रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा द्वारा मढ़ौरा में प्रस्तावित व्हील फैक्ट्री का निर्माण शीघ्र करवाने, छपरा स्टेशन से मुख्य मार्ग की सर्विस रोड बनवाने की मांग की है.

उन्होंने छपरा कचहरी में रेलवे अवासों के समानांतर नाले बनाने की योजना के विषय में भी जानकारी मांगी है.

उन्होंने छपरा और थावे स्टेशनों के मध्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने छपरा से सुबह 9 बजे पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी का समय बदल कर उसे सुबह 5 बजे चलाने का प्रस्ताव दिया है.

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों पर अवस्थित 500 स्टेशनों के माध्यम से रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

यात्री सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ हम अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरंतर अग्रसर हैं. उन्होने कहा कि समपारों पर दुर्घटना गंभीर विषय है जिसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जनमानस को जागरुक किया जाता है. अरक्षित समपारों को प्राथमिकता के आधार पर या तो बंद किया जा रहा है या फिर उनको रक्षित किया जा रहा है अब तक 32 अनारक्षित समपारों की मैनिंग पूर्ण हो गई है.

उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में बताया कि वाराणसी मंडल के राजातालाब एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों पर पेरिशेबल कार्गो केंद्र लोकार्पित हो चुके हैं. गाजीपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है.

महाराजगंज-मसरख नई लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. वाराणसी-बलिया एवं गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है. औडिहार-मंडुआडीह दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औडिहार-वाराणसी सिटी खण्ड का कार्य पूरा किया गया है.

झूंसी स्टेशन पर दो नये फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण किया गया है. गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वाशिंग लाइन तथा छपरा स्टेशन पर सेकेण्ड वाशिंग पिट का कार्य पूर्ण किया गया है.

इस वित्तीय वर्ष में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 08 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई है. अब तक कुल 22 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई हैं. मंडल की 6 जोड़ी गाड़ियाँ आधुनिक तकनीकी से युक्त एल एच बी कोचों से संचालित हो रहीं हैं.

आदर्श स्टेशनों के रूप में चिन्हित 53 स्टेशनों में से 43 पर कार्य पूरा कर लिया गया है शेष पर कार्य प्रगति पर है. यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कुल 22 स्टेशनों पर अब तक 55 वर्त वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं.

महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान सुविधा में सुधार हेतु सभी खान-पान सुविधाएं रेलवे द्वारा अपने नियंत्रण में ले ली गई है. साथ ही अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा नियमित एवं औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय द्वारा जिला प्रशासन को नहरों में पानी नही होने एवं नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त होने के खिलाफ जिला प्रशासन को आन्दोलन का की चेतावनी के बाद भी नहरों में आंशिक ही छोड़ा गया है जो नाकाफी है.

इस सम्बंध में विधायक श्री राय ने कहा कि डीएम को मूर्ख बना रहे है नहर विभाग के अधिकारी केवल झूठी रिपोर्ट दी जा रही है. डीएम नहरों का कर ले निरीक्षण सच्चाई सामने आ जायेगी.

जिले के मढौरा, अमनौर, नगरा, इसुआपुर, जलालपुर, सदर, गरखा सहित दर्जनों प्रखण्डों के किसान जिनका हाल बेहाल है.

किसानों मे भारी आक्रोश है अगर समय रहते प्रशासन नही चेता तो बृहस्पतिवार से जिला प्रशासन का रेयलिटी चेक नहरों पर जाकर किया जयेगा.

विधायक श्री राय ने कहा कि सभी नहरों का आउटलेट बंद है नलकूप विभाग के अधिकांश नलकूप बंद है. डीजल अनुदान के लिये किसान प्रखण्डों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हे डीजल का अनुदान भी नही मिल रहा है. धान के फसल अब सूख राहे है सरकारी तंत्र कान में तेल डालकर सो गया है. बिहार के डबल इंजन की सरकार लोकसभा के सिट बंटवारे में मशगूल है. जिला प्रशासन सरकार को को यह लिख दे की सारण में नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त है. ताकि सरकार जागे.

0Shares

तरैया: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने मंगलवार को ज़िले के तरैया विधान सभा के पानापुर प्रखंड में लोगों के बीच सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनायीं. मौके पर उन्होंने मरवा बसहिया टोला मे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी की.

 

कार्यकर्ताओं को  सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो को मजबूत करने पर बल देना होगा. सातग ही साथ इस सभा को रत्नेश भास्कर, हरेंद्र महतो, सुरेंद्र चौहान, अशोक कुशवाहा, ज्ञांती देवी, विद्या सहनी अनिल सहनी, अनिल सिंह ने संबोधित किया.

0Shares