डोरीगंज: जिले में पहले से गंगा सरजू का जलस्तर बढ़ा हुआ था कि रविवार एवं सोमवार को इन्द्रपुरी बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तीनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते देखते सदर प्रखंड के दियारा के तीनों पंचायत रायपुर बिंदगाँवा, कोटवापट्टी रामपुर एवं बरहारा महाजी का सड़क से संपर्क भंग हो गया है एवं पानी घरों मे प्रवेश करने लगा है.

निचले इलाके में पहले ही पानी भर चुका था सोन का पानी आते ही दियारा के अन्य क्षेत्रों में पानी फैल गया लोग अपने घरों से समान व मवेशी लेकर पलायन करने लगे क्योंकि 2016 में आई विनाशकारी बाढ़ ने उनके सारे आशियाने माल मवेशी बहाकर  ले गए थे. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

सदर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि हम लोग महीनों से सदर अंचलाधिकारी से नाव की व्यवस्था के लिए बोल रहे हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा संबंधित क्षेत्रों में एक भी नाव मुहैया नहीं कराई गई. वैसे यहां के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. वही गंगा के तटीय इलाके में भी कटाव के साथ कई गांव का सड़क संपर्क बंद हो गया है. जिनमें सिंगही, मूसेपुर पंचायत का नेहाला टोला पूर्वी बलूआं पश्चिमी बलूआं आदि गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

इस संबंध में सदर सी ओ पंकज कुमार ने बताया कि दियरा इलाके के बरहारा महाजी के मुखिया उमेश राय एवं कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह से बात हुई है. आज रात से ही तीनों पंचायतों को नाव उपलब्ध करा दी जाएगी. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया गांव से 362 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक, पिकअप एवं सुमो सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में साधपुर फुलवरिया गांव से 362 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाजों की गिरफ्तारी किया गया. जबकि 8 धंधेबाज फरार हो गए. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार व्यक्ति में गरखा के महंगू राय और हाजीपुर के राजेश साह शामिल है

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही गरखा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस ने यह सफलता पाई है.

0Shares

डोरीगंज: हिमाचल प्रदेश से पटना सेव लेकर जा रही ट्रक डोरीगंज थानाक्षेत्र के आरा छपरा पुल के पास भिखारी मोड़  पर अचानक पलट गई. घटना मे चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए.

संयोग यह था कि रात होने के कारण बड़ा हदसा होने से बच गया. क्योकि इस जगह दिन मे काफी चहल पहल और छोटे बङे वाहनों का आना जाना रहता है. अगर दिन मे यह हादसा होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
अर्धनिर्मित फोरलेन के कारण इस जगह पर हर महीने कोई न कोई वाहन पलटती रहती है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक, पिकअप एवं सुमो सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाजों की गिरफ्तारी किया गया. जबकि 8 धंधेबाज फरार हो गए. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार व्यक्ति में गरखा के महंगू राय और हाजीपुर के राजेश साह शामिल है

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही गरखा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस ने यह सफलता पाई है.

0Shares

छपरा: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के खिलाफ बंद समर्थकों ने छपरा- मांझी एन एच 19 रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला के पास चक्का जाम कर दिया. इस वजह से एन एच 19 पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. इस दौरान बाजार भी बंद रहा. वहीं कुछ दुकानें खुली लेकिन बाजार में सन्नाटा छाया रहा.

बंद के दौरान युवा राजद के जिला कोषाध्यक्ष पिन्टु यादव, नगर अध्यक्ष रणजीत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. बाद में बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला. बंद के दौरान जुलूस में मुकेश कुमार यादव, पंकज कुमार, अमित कुमार, नवीन चौधरी, राॅकी कुमार, तरूण यादव आदि ने भाग लिया.

0Shares

लहलादपुर: पेट्रोल, डीजल, गैस आदि चीजों पर बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए भारत बंद के दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा बैंक बंद कराया.

जिसका नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा ने किया. बंद कराने तथा प्रदर्शन करने में राज्य परिषद सदस्य प्रतिमा कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव बसंती कुशवाहा, राजकुमारी देवी, साभ्या कुमारी, कलावती देवी, द्रौपदी देवी आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra:भारत बंद के अंतर्गत मशरक प्रखंड में कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मशरक में बन्दी को सफल बनाया. पार्टी द्वारा पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दाम, महंगाई, राफेल घोटालेके सिलसिले में भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित ए बन्दी को सफल बनाया.

मशरक में बंद का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मशरक प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, नंदलाल तिवारी, मदन कुमार, प्रमोद ठाकुर, NSUI के नगर अध्यक्ष सलमान अख्तर, पानापुर NSUI के प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, तरैया NSUI के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार राम, NSUI के सदस्य नितेश सिंह,मदन सिंह, जीउत कुमार,अभिषेक कुमार इत्यादि लोगो ने मशरक में बन्दी को सफल बनाया.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला उत्सव धूम धाम से मनाया गया. झण्डा मेले का उद्घाटन मुख्य मंच से अमनौर के विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विधायक चौकर बाबा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.

झंडा मेला के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरसौली, आतानगर, लौवा, डटरा, सहवां, इसुआपुर के गांव से महावीर जी की पूजा अर्चना कर इसुआपुर बाजार पहुंचे.

जहाँ आखाड़ा में शामिल युवकों द्वारा करतब दिखाया गया. हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकली इस झंडा मेला आखाड़ा में नर्तकियों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली पर नृत्य किया जा रहा था. जिसकी धुन पर युवा नाचते रहे. झंडा मेला पूरी रात चला.मेले में पूरी रात अर्दनग्न डांसर अश्लील गीतों पर ठुमके लगाती रही. वही प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर नृत्य का आनन्द लेता रहा.

उधर इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त था. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ लगभग 100 से अधिक महिला और पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

 

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव से दो कुख्यात डकैतों को सारण पुलिस में गिरफ्तार किया है. दोनों डकैत सारण समेत अन्य प्रदेशों में कई डकैती एवं हत्या की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर से डकैत सत्येंद्र नट और राकेश नट को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ गरखा, अमनौर, मकेर, मढ़ौरा आदि थानों में कई डकैत एवं हत्या के मामले दर्ज हैं. जिनमें गरखा और अमनौर में 2016 में हुए दो बड़ी डकैती शामिल है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि इन दोनों की तलाश की वर्षो से सारण पुलिस को थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद डकैती की घटना पर लगाम लगेगी.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में मढ़ौरा थानाध्यक्ष आरवी राय, सत्येंद्र प्रसाद, रामप्रवेश रावत एवं सशत्र बल के जवान शामिल है.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थानाक्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा गांव में शनिवार रात डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया. गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

डकैतों ने चंद्रिका सिंह के मकान में धावा बोलते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे आभूषण, कीमती सामानों को लूट लिया.

लुटे गए सामानों की कीमत का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार समेत पुलिस बल पहुँच कर जांच में जुटी है. वही पुलिस ने गृह स्वामी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थानाक्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा गांव में शनिवार रात डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया. गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

डकैतों ने चंद्रिका सिंह के मकान में धावा बोलते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे आभूषण, कीमती सामानों को लूट लिया.

लुटे गए सामानों की कीमत का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार समेत पुलिस बल पहुँच कर जांच में जुटी है. वही पुलिस ने गृह स्वामी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है.

0Shares

Traiya: तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव स्थित दलित बस्ती में शुक्रवार की संध्या एक शराब व्यवसायी के घर छापामारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने शराब व्यवसायी पर एक प्रथमिकी दर्ज की है.

जिसमें कहा गया है कि गुप्त सुचना मिली कि पोखरेड़ा गांव स्थित नहर के पास जगदीश मांझी, किशोर मांझी, बब्लू मांझी शराब बेंच रहे है.

थानाध्यक्ष श्री प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, पुअनि उपदेश सिंह, सअनि कपिलदेव प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद यादव व सैप जवान शामिल थे.

थानाध्यक्ष श्री प्रसाद दलबल के साथ गुप्त सुचना वाले स्थान पर पहूंचे. पुलिस जीप देखते ही तीन शराब व्यवसायी जगदीश मांझी, बब्लू मांझी, किशोर मांझी भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पोखरेड़ा नहर के पास से जगदीश मांझी व बब्लू मांझी को गिरफ्तार किया. वहीं नहर के पास से हरा रंग के एक गैलन में 35 लीटर देशी शराब भी बरामद किया.

पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस जीप से थाना लेकर चलने लगी तो परिजनों ने पुलिस जीप व पुलिस टीम को घेर कर गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करने लगे.

इसी दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों के परिजनों ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर से पथराव व जान मारने की नियत से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस किसी तरह वहां से गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर पोखरेड़ा बाजार पहूंची तथा हमला करने वाले व्यक्तियों की नाम पता किया गया.

जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश मांझी के पुत्र मंजय कुमार पासवान, पुत्री सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी व पत्नी सीता देवी व किशोर मांझी के पुत्री रेखा कुमारी व रीता कुमारी शामिल थे.

वही पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में शराब बेचना पूर्णतः प्रतिबंध, पुलिस टीम पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करना, गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ाने का प्रयास करना, सरकारी कार्य में बाधा डालना तथा बिहार उत्पाद संसोधित धारों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार शराब व्यवसायी जगदीश मांझी व बब्लू मांझी को शनिवार को छपरा जेल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गयी है.

बताते चले कि पानापुर के सतजोरा में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पोखरेरा बाजार के समीप स्वागत के क्रम में दर्जनों ग्रामीणों व व्यवसायियों ने पोखरेरा में शराबबंदी के बाद भी शराब की हो रही बिक्री की एक शिकायती पत्र दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इस तरह की कारवाई से लोग में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही ग्रामीणों का कहना है कि अब क्षेत्र में चोरी, मारपीट की घटनाएं में कमी आयेगी.

 

0Shares