इन्द्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा-सरयू-सोन में उफान
डोरीगंज: जिले में पहले से गंगा सरजू का जलस्तर बढ़ा हुआ था कि रविवार एवं सोमवार को इन्द्रपुरी बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तीनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते देखते सदर प्रखंड के दियारा के तीनों पंचायत रायपुर बिंदगाँवा, कोटवापट्टी रामपुर एवं बरहारा महाजी का सड़क से संपर्क भंग हो गया है एवं पानी घरों मे प्रवेश करने लगा है.
निचले इलाके में पहले ही पानी भर चुका था सोन का पानी आते ही दियारा के अन्य क्षेत्रों में पानी फैल गया लोग अपने घरों से समान व मवेशी लेकर पलायन करने लगे क्योंकि 2016 में आई विनाशकारी बाढ़ ने उनके सारे आशियाने माल मवेशी बहाकर ले गए थे. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
सदर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि हम लोग महीनों से सदर अंचलाधिकारी से नाव की व्यवस्था के लिए बोल रहे हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा संबंधित क्षेत्रों में एक भी नाव मुहैया नहीं कराई गई. वैसे यहां के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. वही गंगा के तटीय इलाके में भी कटाव के साथ कई गांव का सड़क संपर्क बंद हो गया है. जिनमें सिंगही, मूसेपुर पंचायत का नेहाला टोला पूर्वी बलूआं पश्चिमी बलूआं आदि गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
इस संबंध में सदर सी ओ पंकज कुमार ने बताया कि दियरा इलाके के बरहारा महाजी के मुखिया उमेश राय एवं कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह से बात हुई है. आज रात से ही तीनों पंचायतों को नाव उपलब्ध करा दी जाएगी. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.