विधायक ने कहा नहरों में नही दी गयी सिंचाई लायक पानी

विधायक ने कहा नहरों में नही दी गयी सिंचाई लायक पानी

Chhapra: मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय द्वारा जिला प्रशासन को नहरों में पानी नही होने एवं नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त होने के खिलाफ जिला प्रशासन को आन्दोलन का की चेतावनी के बाद भी नहरों में आंशिक ही छोड़ा गया है जो नाकाफी है.

इस सम्बंध में विधायक श्री राय ने कहा कि डीएम को मूर्ख बना रहे है नहर विभाग के अधिकारी केवल झूठी रिपोर्ट दी जा रही है. डीएम नहरों का कर ले निरीक्षण सच्चाई सामने आ जायेगी.

जिले के मढौरा, अमनौर, नगरा, इसुआपुर, जलालपुर, सदर, गरखा सहित दर्जनों प्रखण्डों के किसान जिनका हाल बेहाल है.

किसानों मे भारी आक्रोश है अगर समय रहते प्रशासन नही चेता तो बृहस्पतिवार से जिला प्रशासन का रेयलिटी चेक नहरों पर जाकर किया जयेगा.

विधायक श्री राय ने कहा कि सभी नहरों का आउटलेट बंद है नलकूप विभाग के अधिकांश नलकूप बंद है. डीजल अनुदान के लिये किसान प्रखण्डों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हे डीजल का अनुदान भी नही मिल रहा है. धान के फसल अब सूख राहे है सरकारी तंत्र कान में तेल डालकर सो गया है. बिहार के डबल इंजन की सरकार लोकसभा के सिट बंटवारे में मशगूल है. जिला प्रशासन सरकार को को यह लिख दे की सारण में नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त है. ताकि सरकार जागे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें