पानापुर: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड न0-05 ग्राम फकुली में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव हुआ. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा ने अवधेश कुमार सिंह को 18 मतों से पराजित किया. इस की मुख्य बात यह रही कि जिले में पहली बार वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव मतपत्र के द्वारा कराया गया.

पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह तथा मुखिया अनिल कुमार मांझी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण मतपत्र से चुनाव कराने की नौबत आ गई. चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी थे. जिनके चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय फकुली को मतदान केन्द्र बनाया गया था. मतदाता सुबह 9 बजे से हीं लम्बी कतार में खड़े होकर मतदान में  हिस्सा लिए. मतदान करीब 4बजे तक चला.

मतदान के बाद मतपत्रो की गिनती की गई. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा को 98 मत प्राप्त हुए जबकि अवधेश कुमार सिंह को 80 मत मिले. इसप्रकार लालबाबु सिंह कुशवाहा को विजयी घोषित किया गया. चुनाव कराने के लिए विकास मित्र राजेश कुमार तथा रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया था.

0Shares

नगरा: प्रखण्ड के नगरा अंचल कार्यालय में अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को सीओ मुन्ना प्रसाद ने 68 सौ रुपये का चेक सरकारी सहायतार्थ प्रदान किया. अग्निपीड़ित राजिंद्र महतो, लक्ष्मन महतो, शिवपूजन महतो, मोहन महतो, रामजी महतो, रंगलाल महतो, भुटेली महतो, छोटेलाल महतो, ब्लकेशिया देवी, सुलेखा देवी, राजदेव महतो, ज्ञानती देवी, ललिता देवी, को चेक दिया गया.

बताते चले कि प्रखंड के अर्वा गांव डीह में बीते दिन अचानक आग लग जाने से डेढ़ दर्जन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए थे. जिसमें अग्निपीड़ितों के अन्न, वस्त्र एवं घर सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं जलकर नष्ट हो गई थी. इस मौके पर भाजपा महामंत्री मो. रेयाजुद्दीन, सीआई अर्जुन मांझी, जय मंगल राम सहित अन्य मौजूद थे.

0Shares

Sonpur: सोनपुर में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले की तैयारियों के मद्देनज़र गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेले में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. कहीं भी अंधेरा नहीं रहें इसके लिए हर जगह लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए. इसपर पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल के लिए रनिंग पाईप लगा दिया गया है. दो दिनों में शौचालय भी बनकर तैयार हो जाएगा. जल निकासी हेतु सोकपिट बनाया जा रहा है. जिसकी कुल संख्या 150 है.

मेले में सफाई पर विशेष ध्यान 

उन्होंने कहा कि घाटों पर चेजिंग रुम भी बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोकपिट ऐसा बने जिसका व्यवहारिक रुम में उपयोग हो. जिस एजेंसी को द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उनसे अघिक संख्या में सफाई कर्मियों को रखने का निदेष दिया गया और संपूर्ण मेला क्षेत्र मे साफ-सफाई पर तीव्र गति से कार्य करने को कहा गया.

कई जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

घाटों पर बैरिकेटिंग, गाताखोर के विषय पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कि शनिवार से रविवार तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा मेला उद्घाटन की तिथि 21.11.2018 के अवसर पर उद्घाटन समारोह के सभी कार्यक्रमों की मिनट-टू मिनट बनाने की निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा मेला परिसर में स्थलों को चिहिंत करने का निर्देश दिया गया. जहाँ सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाना है.

इस मौके पर सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद  ने कहा कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार हुई इस समीक्षा बैठक में सोनुपर विधायक रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बुधवार की रात मैकी बथानी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान मैकी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह की पत्नी रिंकी देवी और उसकी 11 माह की पुत्री के रूप में हुई है. रिंकी देवी अपनी पुत्री के साथ कमरे में सोई थी. तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दोनों की झुलसकर मौत हो गई.

इस मामले पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. मृतका के पिता नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के बयान पर अस्वभाविक मौत के तहत मामला दर्ज किया गया है.

0Shares

Bniyapur: छपरा मशरक हाईवे पर गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतक इसुआपुर नगराज गांव निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र 38 वर्षीय रामबाबू सिंह और दूसरा 25 वर्षीय गुड्डू सिंह बताय जा रहे नहीं.

परिजनों के अनुसार रामबाबू अपने भाई गुड्डू के साथ इसुआपुर नगराज गांव से ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान छपरा मशरक हाइवे पर बनियापुर ख़बसी मन्दिर के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

रामबाबू सिंह(38) पीएनबी बैंक में में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. 10 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. वहीं उनके भाई गुड्डू अभी पढ़ाई ही कर रहे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

0Shares

लहलादपुर: मंगलवार को छठ का प्रसाद तैयार करने के दौरान चिंगारी उड़ने से एक फुसनुमा मकान में आग लग गयी. यह आग जनता बाजार थानाक्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव निवासी मनन महतो के घर मे लगी. देखते ही देखते सारी संपत्ति सहित फुसनामा मकान धू-धू कर जलकर स्वाहा हो गया. मकान में रखे सारे समान ऐसे जला कि महतो एवं उनके परिवार को खाने के लिये अनाज जल गया.

घटना मंगलवार के सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छठ की तैयारी में व्यस्त थे. समाजसेवी देवनाथ शर्मा द्वारा सुधी लेते हुए सीओ, राजस्व कर्मचारी एवं मुखिया को आग में महतो की सारी संपत्ति स्वाहा होने की सूचना दी गईं. समाचार प्रेषण तक पीड़ित को प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सहायता दिये जाने की सूचना नहीं है.

0Shares

लहलादपुर: मंगलवार की रात जनता बाजार थाना क्षेत्र के नादियापार पंडितपुर में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति आर्केष्ट्रा संचालक नागेंद्र सिंह उर्फ बुलेट सिंह बताया जाता है. घटना के बाद ऊन्हे इलाज के लिये पीएचसी, लहलादपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल अस्पताल रेफर कर दिया. सद्र अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने के बाद बुलेट सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares

एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर ग्राहक बनाकर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद कार्यालय में सभी कार्यरत कर्मियों को बंद कर दिया और चलते बने. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजकर बीस मिनट पर तीन यु़वक कुरियर कम्पनी के कार्यालय में ग्राहक बनकर पहुंचे.

कार्यालय में पहुंचने के बाद अपराधियों ने इधर-उधार ताकझांक किया और अचानक हथियार निकाल कर कार्यालय में मौजूद धर्मवीर ओझा तथा यशवंत सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने बताया की विरोध करने पिटाई कर दिया. इसके बाद आतंकित कर्मचारी अपराधियों का विरोध नहीं कर सके. इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय के काउंटर कैश बॉक्स से तीन लाख 41 हजार नकद और कार्यालय में रखे कुरियर से ग्राहक आये चार मोबाइल लूट ली.

कार्यालय में बंद कर देने से विलंब से हुई जानकारी

आसपास के लोगों ने बताया की कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों से लूटपाट करने बाद अपराधियों द्वारा कार्यालय में बंद कर देने के कारण विलंब से मिली. कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद कार्यालय खोलकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात घटना की जानकारी आपपास के लोगों को हुई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया.

0Shares

Panapur: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही बुधवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत संपन्न हो गया. गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुरा धाम, रामपुररुद्र, सारंगपुर, बसहिया, भोरहा, रामदासपुर पोखरा, महम्मदपुर पोखरा आदि छठ घाटों पर हजारो छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

व्रतियों ने अपने परिवार के स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की. छठ व्रत के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मथुराधाम घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी. इसके आलावे बीडीओ मो सज्जाद, सीओ वीरेंद्र मोहन और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने विभिन्न घाटो का निरीक्षण करते रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजार समिति के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने रौंद दिया जिससे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिवजी राम बताया जाता है. जो उत्क्रमिक मध्य विद्यालय चकजलाल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना अंतर्गत लचका पुल के समीप से संदिग्ध अवस्था में अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड सहित आधा दर्जन हत्या एवं लूट के कांड का आरोपी है तथा हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है.

मंगलवार को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कई हत्या एवं लूट कांडओं का मुख्य आरोपी डब्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वही नयागांव, मुफस्सिल, मढ़ौरा में घटित लूट के आधा दर्जन कांडों में फरार चल रहे सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी डब्लू सिंह के खिलाफ मढ़ौरा, गरखा सहित कई थानों में हत्या एवं लूट की अपराधिक मामले दर्ज है. वही अपराधी सोनू कुमार के विरुद्ध दर्जनों अपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, बनियापुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शाह, एसआईटी के मनोज कुमार, उमेश कुमार, रजनीश कुमार, फारुख आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल-सह-तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को दोनों प्रमंडल के सभी नौ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निदेश कि महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आतिषबाजी को प्रतिबंधित किया जाए. इससे न केवल छठ व्रतियों का ध्यान भंग होता है बल्कि खतरे की भी संभावना बनी रहती है.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भाग लिया. आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक जिला के साथ महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें सर्वप्रथम भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी और प्रत्येक शनिवार को थानों पर अंचलाधिकारियों के साथ बैठक के संबंध मे जरुरी दिशा-निदेश दिया गया.

छठ के अवसर पर की गयी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगायी जाए और यह सुनिश्चित करायी जाए कि घाटों के आस-पास पटाखा की बिक्री नहीं हो.
आयुक्त ने कहा कि वैसे घाट जो रेलवे लाइन के समीप हैं वहाँ के लिए रेलवे के शीर्ष अधिकारी डी.आर.एम. से वार्ता एवं पत्राचार कर वहाँ ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराने का अनुरोध किया जाय एवं इस संबंध में निकतवर्ती स्टेशन प्रबंधक से जरुरी कदम उठाने हेतु निदेश दिया जाय.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घाटों पर किये गये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि सारण मे कुल 280 घाटों पर छठ किया जाता है जिसमें 34 घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती आते हैं. कुल 27 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. 206 जगह को चिन्हित कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संयुक्तादेश निकाला जा चुका है. कुल 7 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि किसी भाी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. एस.डी.आर.एफ की टीम आ गयी है. उनके साथ छः वाटर वोट है जिसे चिन्हित स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. 137 लाइफ जैकेट है जिसका वितरण करा दिया गया है.

0Shares