Manjhi: शनिवार की रात मांझी-बरौली पथ पर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी गयी. घटना मांझी बरौली पथ पर बसंतपुर गांव और नहर पुलिया को जोड़ने वाले संपर्क पथ के समीप की है. रविवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में चालक का शव पाया गया. चालक ही हत्या गला रेतकर की गयी थी. मृतक न सीवान जिले के दरौंदा थाना के रामसापुर गांव का निवासी 53 वर्षीय
अनवर हुसैन बताया जा रहा है.

स्थनीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह लोगों ने सूनसान सड़क किनारे गड्ढे में शव पड़ा देखा. वहीं सड़क पर बोलेरो खड़ी थी. सड़क पर लावारिस खड़ी बोलेरो को देखकर कुछ लोगों ने आसपास में देखा तो गड्ढे में खून से लथपथ चालक की लाश पड़ी थी. जिसके बाद लागों ने पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद एकमा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

0Shares

छपरा: शहर के पटेल छात्रावास में रविवार को सारण जिला जदयू द्वारा महिला जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश और महिला जिला कार्यकर्ता समागम की मुख्य अतिथि भारती मेहता ने कहा कि जिला महिला कार्यकर्ता का सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी महिला कार्यकर्तों को अवगत कराया. इसके अलावा पिंकी सैनी ने कहा कि नीतीश राज में महिलाओं को सम्मान मिला है. पंचायती राज में 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने दिया है


सम्मेलन में प्रदेश से आई देवयनति यादव, किरण रंजन, माधवी सिंह, वीणा यादव, कमेस्वर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कुसुम रानी, महिला उपाध्यक्ष मंजु देवी के साथ जदयू नेता सन्तोष महतो, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मो फिरोज व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से चुनावी तैयारी की जा रही है. इसके तहत छपरा में 11 हज़ार कार्यकताओं को लगाया जाएगा. जो शहर -गाँव और बूथों पर जाकर चुनावी दंगल के लिए कार्य करेंगे.

इसी कड़ी में मिशन मोदी पीएम अगेन के तत्वाधान में रविवार को छपरा के जगदंबिका आईटीआई में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाट्न विशिष्ट अतिथि(आयुष मंत्रालय) भारत सरकार के सदस्य डॉ अजय प्रकाश के साथ प्रदेश अध्य्क्ष राजेश्वर महाराज व जिला अध्यक्ष आर के पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त करके प्रत्येक जिले में 11 हज़ार कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत नरेंद्र मोदी को को 2019 और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है.

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर वर्णमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री संपत राम, जिला अध्यक्ष आरके पांडे, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विनय कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते जिलाधिकारी और डीडीसी

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है. इसके लिए प्रदर्शनी के अंदर फ्लेक्स और ऑडियो विजुअल की भी व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है.

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मेला में आये पर्यटकों को इस प्रदर्शनी से काफी लाभ मिलेगा. उनके द्वारा कहा गया कि लोगों को सरकार की योजनाओं की बुकलेट भी उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी योजनाओं के बारे में सही तरीके से जान सके.

देखें VIDEO 

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (सोनपुर मेला से सुरभित दत्त की रिपोर्ट): मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के उसराही की रहने वाली राजदा खातून ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम में सीक की कलाकृति (सिक्की कला) की प्रदर्शनी लगायी है. राजदा खातून प्राचीन हस्तशिल्पों में से एक सीक की कला को संजोकर रखते हुए इस कला के गुर सिखाकर अपने जैसी अन्य महिलाओं को भी स्वाबलंबी बना रही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में राजदा बताती है कि उन्होंने सिक्की कला अपनी दादी से सीखी थी. अपनी हस्तशिल्प कला को उन्होंने अपने व्यवसाय का जरिया बना लिया. इसके माध्यम से उन्होंने अपने गाँव की लगभग 80 महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये. वही अपनी बेटियों को भी इस हस्तशिल्प को सिखलाया ताकि आने वाली पीढ़ियों में भी ऐसी कला जीवित रहे. साथ ही राज्य स्तर पर अवार्ड भी जीते है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला में पहुंचे सैलानियों से जिला प्रशासन ले रहा है Feedback

उन्होंने बताया की मिथिलांचल में सिक्की घास, मुंज घास और खर से विभिन्न प्रकार के सामानों का निर्माण किया जाता है. इस सामानों को शादी-विवाह के अवसर पर बेच कर जीविकोपार्जन भी किया जाता है. पोखर, दियारा और तालाबों में उपजी घास को काट कर उससे इसका निर्माण किया जाता है. साथ ही इससे बनी हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियों को बाजार में बेचा जाता है. इस कला को और लोग जाने इसके लिए मेला में प्रदर्शनी लगायी गयी है. 

उन्होंने बताया कि सीक के कलाकृतियों को बनाने में कई दिन लगते है पर जब उसे बेचने के लिए ग्राहकों के समक्ष रखा जाता है तो सही दाम नहीं मिल पाता. एक हस्तशिल्प को बनाने में कलाकार के द्वारा की गयी मेहनत का लोग सही कद्र नहीं करते और उचित कीमत देने में कतराते है. उन्होंने बताया कि सरकार की मदद से इस कला को बचाने के प्रयास हो रहे है पर सरकार को और भी सोचना चाहिए, ताकि जो लोग इस तरह के हस्तशिल्प को बनाते हुए प्राचीन शिल्प कला को जीवंत किये हुए है उन्हें सहायता मिल सके.

आज के दौर में जब प्लास्टिक के बर्तन और कलाकृतियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है वैसे में इको फ्रेंडली इन सामानों को बनाने वालों को अब ज्यादा जूझना पर रहा है. बावजूद इसके इस प्राचीन हस्तशिल्प हो बचाने और नयी पीढ़ी तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा रही है.   

Video में देखिये खास बातचीत

0Shares

पानापुर: महम्मदपुर गांव के दो तीन व्यक्ति जमीनी विवाद में लहूलुहान होकर थाने पहुंचे. जमीनी विवाद में भाई-भाई के बीच चले लाठी-डंडे में देवनाथ साह, अमरेंद्र कुमार व प्रभु साह जख्मी हो गए थे.

एक व्यक्ति का हिंसक झड़प में पैर टूट गया है. जबकि दो लोगों का सर फट गया है. सभी घायलों का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. चिकित्सक ने देवनाथ साह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन को हर बार बेहतरीन करने के लिए सारण जिला प्रशासन जुटा रहता है. मेले में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले इसके लिए पूरी तैयारी की जाती है. मेले में घुमने आने वाले देसी विदेशी सैलानियों के मेले को लेकर अनुभव को साझा करने के लिए इस बार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर जनसंपर्क विभाग के पंडाल में Feedback फॉर्म रखा गया है. ताकि मेले में आने वाले पर्यटकों से भी उनके अनुभव और सुझाव साझा किये जा सके.

इसे भी पढ़े: छपरा सोनपुर के बीच आज से चलेगी विशेष नयी ट्रेन, जानिये क्या है समय

इसके लिए तैयार किये गए Feedback फॉर्म में कुल 9 सवालों के माध्यम से मेले के बारे में अनुभव पूछे गए है. वही अपने सुझाव के लिए अलग से जगह दी गयी है.

सैलानियों के लिए फीडबैक फॉर्म

पूछे गए सवालों में सोनपुर मेला आपको कैसा लगा?, मेले में साफ़ सफाई कैसी लगी?, मेले में पदाधिकारियों और पुलिस का व्यवहार कैसा रहा?, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों का अनुभव कैसा रहा? आदि प्रमुख है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला: अनुपस्थित पाए जाने पर 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिए अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश

प्रशासन की ऐसी पहल से मेले को और बेहतर करने के सुझाव मिलेगे इन पर भविष्य में अमल किया जा सकता है.

0Shares

Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी ने उन पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिन्हें मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिनियुक्त किया गया था और उन्हें द्वितीय पाली में अनुपस्थित पाया गया.

जिनमे अखिलेश दुबे बीसीओ पानापुर, मोहम्मद नेसार अहमद डीसीओ सोनपुर, छाया कुमारी सीडीपीओ इसुआपुर, दिलीप कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा डीपीओ, शास्त्री यादव वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए एवं राजेश कुमार नगर प्रबंधक मढ़ौरा शामिल है.

इसके पूर्व 22 अक्टूबर को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाए गए आठ पदाधिकारियों के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया जा चुका है. जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares

Majhi: प्रखंड के श्रीराम घाट के निकट पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ. जिसमे 170 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई.

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भोला शंकर, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता, मनीष वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, रामायण तिवारी, आदित्य बजरंगी, मनीष पाण्डेय, दिलकेश बजरंगी, अमित पहलवान, दीपक डीजे, रवि अकाश बजरंगी, संतोष आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा समारोह में सहयोग किया. संचालन बबलू शर्मा ने किया.

वक्ताओं ने उद्बोधन में कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार जल्द से जल्द संसद में कानून बना कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और छात्र संघ ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2015-18 और 2016-19 के परीक्षा परिणाम के विरोध में गुरुवार को सगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर एक विशेष राजनीति दल से सम्बन्ध रखने वाले छात्र संगठन ने विद्यार्थी परिषद् पर आरोप लगया था कि यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा प्रायोजित था और इस दौरान कुलपति जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इस सम्बंध में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए छात्र राजद जैसे संग़ठन विद्यार्थी परिषद् पर ऊँगली उठा रहे हैं. खुद तो ये लोग कभी छात्रहित में कभी कोई आंदोलन करते नहीं और जो करते हैं उनपर कुलपति के इशारे पर केवल आरोप लगाने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्हें कुलपति जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं वो अपने कान का इलाज करवाए, पूरा खर्च परिषद् उठाने के लिए तैयार है.

वही छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के बाद से विवि में दलाली पर अंकुश लगा है. जिससे बौखलाए हुए तथाकथित छात्र संगठन छात्र राजद सिर्फ अभाविप को बदनाम करने और मीडिया में बने रहने के लिए ऊल जलूल बयान दे रहे हैं. इनका इकलौता काम बस छात्र हित में होने वाले आंदोलनों पर कुलपति के बचाव में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना हैं. शायद ये भूल जाते हैं कि राजद गठबंधन की सरकार के सिफारिश पर ही कुलपति की नियुक्ति हुई थी. यही वजह है कि कुलपति के गलत नीतियों का विरोध करने की जगह छात्रहित में कुलपति के खिलाफ होने वाले आंदोलनों से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए तथा कुलपति को बचाने के लिए अनरगल बयान दे रहा है.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

एसडीपीओ सदर अजय कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में बताया कि दाउदपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर चट्टी से दो अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में उनकी निशानदेही पर इसुआपुर थाना अंतर्गत से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई और लूट कांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दाउदपुर गिरि टोला निवासी सोहर्रम नट और सूरज नट को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास है एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और इसुआपुर थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही मशरख दक्षिण टोला के राजेश नट के घर 13-14 नवंबर की रात्रि पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह और चंद्रशेखर सिंह शामिल थे.

आपको बता दें कि मशरक थानाक्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के नट टोली में राजेश नट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गृहस्वामी राजेश की निंद खुखुली तो चोरो ने अपने को थाना पुलिस बता घर का तलाशी लेने के लिए कहा तथा राजेश को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था. पुलिस का नाम सुनते राजेश नट घर में डर से चुप हो गया था और चोरो ने एक एक एक कर के राजेश नट के घर से 25 हजार रूपये नगद समेत अन्य समान की चोरी कर ली थी.

0Shares

लहलादपुर: मोबाइल का गलत नंबर का लगना, दो को दाम्पत्य सूत्र में बांध दिया. हुआ यह कि लगभग आठ महीने पूर्व जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गाँव टोले बलुआ पर निवासी कामेश्वर महतो की पुत्री नीतू कुमारी अपने किसी संबंधी के यहां फोन करना चाहती थी. मगर गलती से पश्चिम चंपारण जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव निवासी विदेशी राम के पुत्र श्रीराम कुमार का नंबर पकड़ लिया. उसी दिन से दोनों में बातें बराबर होने लगी और दोनों के बीच प्रेम पनपने लगा.

आठ महीने बाद श्रीराम मोबाइल के माध्यम से बनी प्रेमिका नीतू को ढूंढते-ढूंढते बसहीं गांव के बलुआ टोला पहुंच गया. इसी बीच ग्रामीणों की नजर एक अजनवी (श्रीराम) पर पड़ गई. पूछ-ताछ के क्रम में अजनवी की बातें ग्रामीणों को अटपटी लगी और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर स्थानीय थाना के पुलिस को सौंप दिया.

इस बात की जानकारी मिलते ही नीतू भी थाना पहुंच गई. जहां दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से हुए प्रेम प्रसंग सुनने को मिला. फिर दोनों के परिजनों की सहमति, प्रशासन की उपस्थिति तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में दोनों को दाम्पत्य सूत्र में बांध दिया गया.

इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजन, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण साह, बीससुत्री के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख पत्ति जीतेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, बीडीसी रौशन चौधरी, पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत कुपुरा पंचायत के मुखिया एजाजुल हक मौजूद रहे. अंत में दोनों वर-कन्या ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन तथा उप थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान से आशीर्वाद लिया.

0Shares