छपरा में मिशन मोदी पीएम अगेन के लिए 11 हज़ार कार्यकर्ता करेंगे कार्य

छपरा में मिशन मोदी पीएम अगेन के लिए 11 हज़ार कार्यकर्ता करेंगे कार्य

छपरा: 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से चुनावी तैयारी की जा रही है. इसके तहत छपरा में 11 हज़ार कार्यकताओं को लगाया जाएगा. जो शहर -गाँव और बूथों पर जाकर चुनावी दंगल के लिए कार्य करेंगे.

इसी कड़ी में मिशन मोदी पीएम अगेन के तत्वाधान में रविवार को छपरा के जगदंबिका आईटीआई में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाट्न विशिष्ट अतिथि(आयुष मंत्रालय) भारत सरकार के सदस्य डॉ अजय प्रकाश के साथ प्रदेश अध्य्क्ष राजेश्वर महाराज व जिला अध्यक्ष आर के पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त करके प्रत्येक जिले में 11 हज़ार कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत नरेंद्र मोदी को को 2019 और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है.

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर वर्णमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री संपत राम, जिला अध्यक्ष आरके पांडे, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विनय कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें