Chhapra: सारण में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए ज़िले के सभी स्कूलों (5वीं कक्षा तक) को 9 बजे से चलाने का निर्देश दिया गया है. सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को 9:00 बजे के बाद से शुरू करने कक निर्देश दिया गया है.

इसके लिए ज़िला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय पांचवी कक्षा तक 9:00 बजे के बाद ही शुरू किए जाएंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों से जिले में ठंड बढ़ी है जिससे आम को जनजीवन प्रभावित हुआ है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में बनाए जा रहे जीएनएम बिल्डिंग के निर्माण कार्य की भी जांच की.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से वह सदर अस्पताल में स्थित आई सी आई सी यू को पुनः चालू कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल पहुंचे हैं.

जिलाधिकारी श्री सेन ने बताया कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक से आईसीयू से संबंधित समीक्षा बैठक की गई है. जिसमें आपसी समन्वय एवं सहयोग से आईसीयू को 1 सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्णय लिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि आईसीयू को सक्रिय रूप से चालू कराना मुख्य मुद्दा है.

इस दौरान वह जीएनएम स्कूल के निर्माण कार्य से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि नियमानुसार निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावे उन्होंने आयुष्मान भारत योजना पर कहा कि सदर अस्पताल को राशि प्राप्त हो रही है और जिसके तहत मरीजों का इलाज किए जाने की निर्देश दिए गए हैं.

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सहित अस्पताल के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

0Shares

मढ़ौरा: तरैया- शीतलपुर मुख्य मार्ग पर एसएच-73 के मढ़ौरा धेनुकी चौक के समीप मशरक से रांची जा रही एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घटना संध्या करीब सात बजे हुई जिसके बाद आस पास के लोग जमा हो गये अौर राहत बचाव में जुटकर बस मे सवार करीब 65 की संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा हैं कि इस घटना में कुछ यात्रियों को आंशिक चोट लगी है बाकी सभी यात्री समान्य है. मिली जानकारी के अनुसार तेजी से आ रही यात्री बस आगे जा रही एक ट्रक को ओभरटेक के प्रयास के क्रम में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया अौर आगे जा रही ट्रक को पीछे से तेज ठोकर मार दी, जिससे बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई.

बस के ठोकर मारने के बाद से आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और बस का दरवाजा भी लाॅक हो गया था. भीतर यात्री भय से बाहर आने के लिये हल्ला मचा रहे थे.जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से बस का गेट को तोड़कर उसमे सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया.

बस से बाहर निकलने के बाद सभी ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी अौर घर से लोगों को बुलवाकर अपने घर लौट गये. सूचना के बाद मढ़ौरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्व हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्थित अपने शिविर में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वितीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि एवं अन्य छात्रवृति की राशि को जनवरी माह के अन्त तक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेजने का कार्य सुनिश्चित किया जाए.।

इस मामले अगर बैंक सहयोग नहीं कर रहा है तो अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के समक्ष बैंक की भुमिका को रखा जाए. हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाय कि राशि छात्रों के बैंक खाता में ही जाए.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि को छात्रों के खाते मे हस्तांरित किया जा चुका है.

इस पर जिलाधिकारी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में छात्रों से यह भी जानकारी प्राप्त करें कि राशि उनके खातें में गयी है की नही.

माध्यान भोजन योजना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिले के 2448 विद्यालयों में एमडीएम का कार्यक्रम नियमित रुप से चल रहा है. केवल ग्यारह विद्यालयों में जहाँ खाद्यान्न के कारण एमडीएम प्रभावित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बन्द नहीं होना चाहिए.

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो विद्यालय एमडीएम संबंधी प्रतिवेदन प्रतिदिन मोबाईल पर नही दे रहे है. जहाँ से दस दिनों तक इस तरह का प्रतिवदेन प्राप्त नही हो रहा है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाए.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि माध्यान भोजन गैस पर ही पकाने की व्यवस्था की जाए तथा इससे संबंधी प्रतिवेदन अगली बैठक के पूर्व उपलब्ध करायी जाए.

जिलाधिकारी ने कहा की वैसे कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय जहाँ छात्राओं की उपस्थिति नब्बे से कम है वहाँ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया जाए कि, क्यों नही शत-प्रतिशत उपस्थिति हो पा रही है.

जिले के सभी बीस कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में गैस पर खाना पकाने की व्यवस्था हो जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्ता जाहिर की.

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न थानों में जल्द ही आप ऑनलाइन एफआई आर दर्ज करा सकेंगे. जनवरी माह तक यह सुविधा सारण जिले में उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए सारण के सभी पुलिस थानों को पुलिस मुख्यालय द्वारा हाईटेक कराया जा रहा है. इसके तहत जिले के सभी 34 थानों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिले के भी 34 थाने जल्द ही अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से लैस हो जाएंगे. इसके साथ ही साथ कॉमन इंटीग्रेटेड पुलिस एप्लीकेशन भी बनाया जाना है. जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

0Shares

Chhapra: आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में जय प्रकाश विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य मोहित शामिल होंगे.

जेपी विश्वविद्यालय के लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के छात्र मोहित कुमार स्नातक के छात्र है.

मूल रूप से सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड स्थित पुरशौली गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र है.

0Shares

छपरा: राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी स्तर के विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच जागरुकता को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन द्वारा पत्र जारी किया गया.

जारी पत्र में सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर छात्रों को जागरूक किया जाना है.

साथ ही प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के बारे में भी छात्रों को बताया जाना है. इसके साथ साथ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्रों से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सोमवार को सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र के बलहविया गांव से 7 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सारण एसपी हरकिशोर राय में इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. गिरफ्तार सभी अपराधी शराब के तस्कर हैं. इनके पास से देशी कट्टा, पिस्टल, 17 हज़ार नगद, एक चोरी की बाइक व गोलियां भी बरामद हुई है. सारण एसपी ने बताया कि इन हथियारों का प्रयोग तस्करी के समय लोगों को डराने धमकाने के लिए होता था.

उन्होंने बताया कि पुलिस को हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब के खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर दरियापुर के बलहविया गांव में सोमवार को सुबह 3:00 बजे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 7 तस्कर अवैध हथियार के साथ दबोचे गए. हालांकि उनके पास से किसी प्रकार शराब की बरामदगी नहीं हुई है.

गिरफ्तार लोगों में हरियाणा के जिन्द के साथ सारण व मुजफ्फरपुर के शराब तस्कर शामिल हैं. इस छापेमारी में हरियाणा के सिन्ध ज़िले का रवि राम, सारण के दरियापुर का कृष्ण कुमार, दिघवारा निवासी संजय सिंह का पुत्र सोनू कुमार व रणजीत सिंह का पुत्र सोनू कुमार, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी का धीरज कुमार, मुंशी कुमार और सन्तोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Sonpur: सारण की उभरती हुई बाल कलाकार श्रीआंशी प्रकाश ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. सोनपुर मेले में सारण ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीआंशी ने शानदार नृत्य पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रस्तुति से हज़ारों दर्शकों की खूब वाह वही बटोरी. प्रस्तुति के बाद उन्हें पर्यटन विभाग की ओर से ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.

शहर के साहेबगंज निवासी वरुण प्रकाश की पुत्री श्रीआंशी को हाल ही में सारण ज़िला प्रशासन की ओर से सारण की उभरती हुई बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया था. ज़िले के बाल कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए सोनपुर मेले में भी बाल कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका मिला था.

0Shares

Chhapra: छपरा के सराय बॉक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह को लन्दन की यूनिवर्सिटी बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है. रविवार राजधानी नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित हुए कॉन्वोकेशन सेरेमनी में देव कुमार सिंह को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से नवाजा गया.

छपरा के सराय बॉक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने सारण मे शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से उत्कृष्ट योगदान दिया है. डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद का स्कूल में शिक्षकों ने उन्हें बधाइयां दी.

0Shares

Chhapra: बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गयी. घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के समीप की है.जहां ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं तीसरे की मौत भी इलाज के दौरान हो गयी.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-हाजीपुर पथ जाम दिया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक सोनपुर मेला देख कर रात को घर लौट रहे थे. तभी बस्ती जलाल गाँव के समीप ट्रक उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे में मरने वालों में तरैया निवासी मनोरंजन पाठक(25), बुलेट शर्मा(19) व तथा दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी सुबोध शर्मा बताय जा रे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.।

0Shares

Mashrak: रविवार को स्कॉर्पियो के चपेट में आने से मशरक के अंचल कर्मचारी की मौत हो गयी. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप की है. जहां एक स्कोर्पियो ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. मृतक मशरक प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का कर्मचारी नरेश मांझी बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगरा गांव के समीप एक स्कॉर्पियो ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल छपरा में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं गम्भीर हालात में डॉक्टरों में उसे पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

0Shares