लहलादपुर: प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र, लहलादपुर में एनआईओएस प्रशिक्षुओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख सविता देवी तथा बीस सुत्री के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने संयुक्त रुप से किया. समारोह की अध्यक्षता को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी ने की.

समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करने की सलाह दी. बच्चों के साथ ईमानदारी से शिक्षण कार्य निभाने की भी बातें कही गई.

समारोह को संघ के प्रखंड सचिव विनोद यादव, एचएम वीणा कुमारी, पूर्व एचएम मुकुल मिश्र, राजबल सिंह कुशवाहा, प्रभु बैठा, राकेश कुमार, दिनेशचंद्र द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुन्ना तिवारी, संतोष प्रसाद आदि ने संबोधित किया.


इस अवसर पर संतोष प्रसाद द्वारा लिखित तथा ब्रजेश पांडेय द्वारा निर्देशित शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम तहत “खीर के बंटवारा” का मंचन भी किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण की ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक गाथाओं को लेकर मनाये जाने वाले ‘सारण्य महोत्सव’ का उद्घाटन आगामी एक मार्च को किया जाएगा. उक्त निर्णय शनिवार को महोत्सव की तैयारी को बनाए गए कोर ग्रूप की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने की. बैठक में सारण्य महोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न विधाओं के प्रदर्शन के लिए संयोजक भी बनाए गए.

इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन संयोजक चंद्र प्रकाश राज व मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि सारण ग्रंथ प्रकाशन समिति के संयोजक वरीष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह चुने गए है जबकि स्मारिका प्रकाशन का दायित्व पत्रकार डा.विद्या भूषण श्रीवास्तव को सौपा गया है.

इसी प्रकार रन फॉर सारण्य महोत्सव का संयोजक डा.विशाल सिंह राठौर को बनाया गया है. अन्य संयोजको में क्रीड़ा-अमित सौरभ, सुगम संगीत-कृष्ण मेनन, शास्त्रीय संगीत-हैप्पी श्रीवास्तव, लोक संगीत-प्रदीप पांडेय, नृत्य व वादन-प्रियंका कुमारी, नाट्य व नुक्कड़ नाटक-रामेश्वर गोप, महेश स्वर्णकार, हिन्दी साहित्य-शंकर शरण शिशिर, सुप्रशांत सिंह मोहित, उर्दू साहित्य-प्रो.शकील अनवर, भोजपूरी साहित्य-विमलेन्दू पांडेय एवं लघू कथा लेखन का संयोजक हर्षूल ब्रजेश को बनाया गया है.

शैक्षणिक संगोष्ठी के संयोजक प्रो. पृथ्वीराज सिंह, शैक्षणिक सेमिनार-डा.हरिओम प्रसाद, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-आकाश कुमार, रोहित प्रधान व आलोक कुमार गुप्ता, पेन्टिंग-पंकज कुमार तथा मूर्तिकला का संयोजक राजेश चन्द्र मिश्रा को बनाया गया है.

कार्यक्रम के सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह तथा रंजन यादव बनाए गए है जबकि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के संयोजक प्रमोद सिंह टुन्ना, शिक्षक नेता विष्णु कुमार तथा राहुल मेहता को बनाया गया है.

इस अवसर पर कोर ग्रुप के प्रो देवेंद्र सिंह, अजय अजनवी, राजेश्वर कुँवर, चरण दास, सियाराम सिंह अधिवक्ता, दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ लालू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम में धूमधाम से मनाई गई. रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओ के साथ-साथ हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं. स्वामी जी जीव सेवा में ही शिव की सेवा की बात कही थी, इंसान जब समाज की सेवा करता है तो उस माध्यम से भगवान की सेवा भी हो जाती है. वर्तमान परिवेश में स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम सबों को सीख लेनी चाहिए. उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है. आज युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चल कर जीवन मे आगे बढ़ने की आवश्यकता है. स्वामी जी युवाओं को आह्वान किया था कि जब तक लक्ष्य की प्राप्त न हो तब तक रुको मत. इस वाक्य को अपनाते हुए आज युवा अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत हैं.

कार्यक्रम में जेपीविवि राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, डॉ एच के वर्मा , एडीएम अरुण कुमार सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के बनकटा ग्राम में युवा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छपरा की टीम ने आमी की टीम को 38-28 से पराजित कर खिताब जीत लिया. छपरा की टीम ने शुरू से ही आमी की टीम पर दबदबा बनाए रखा. हालांकि अंतिम समय में आमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंतिम रूप से वे ऐसा नहीं कर पाए.

छपरा के राहुल यादव को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. विजेता तथा उपविजेता की ट्रॉफी पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे तथा गांधीवादी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी.खेल में निर्णायक की भूमिका पंकज कश्यप तथा राजेश सिंह ने निभायी.

मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, तारकेश्वर तिवारी, सुमन प्रियदर्शी, बच्चा प्रसाद यादव, संजय तिवारी, प्रवीण तिवारी, कामाख्या नारायण यादव, केशव नारायण यादव, मुकेश तिवारी चुन्नू उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को कई विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए जिनमे कार्यरत शिक्षकों की हाजरी काटने के निर्देश दिया गया.

बीडीओ के निरीक्षण के क्रम में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खिचड़ी दास का टोला, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर विद्यालय बंद पाए गए.

वही प्राथमिक विद्यालय तरवारा हिंदी में बच्चों के लिए एमडीएम नहीं बनाया गया था. साथ ही दो शिक्षक भी अनुपस्थित थे. इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय बगौछिया, प्राथमिक विद्यालय मुगौली में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे अनुपस्थित थे और विधालय में एमडीएम भी बंद था. मध्य विद्यालय पंडीतपुर में चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों की बीडीओ ने हाजरी काट दी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी द्वारा मीजल्स-रुबेला जागरूकता अभियान हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई.

जिसका नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo बाबुलाल प्रसाद ने किया. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रसाद की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक भी की गई.

जिसमें 15 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिये जाने पर बल दिया गया. बीएचएम वाहिद अख्तर, बीइओ, एफएम, बीएम केयर और एलएस आदि ने भाग लिया.

वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीएचएम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से सहयोग की अपेक्षा किया.

0Shares

Chhapra: सरल और सुगम मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग चरणबद्ध सुधार कर रहा है. इस क्रम में मत पत्र से हट कर ईवीएम से चुनाव कराया जाने लगा और अब एक नई मशीन वीवी पैट का प्रयोग किया जा रहा है. वीवी पैट को हिंदी में मतदाता सत्यापित पेपर लेखापरीक्षा कहते हैं. इससे मतदाता अपने मत का परीक्षण करता है. वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाता है कि उसका वोट वहीं गया जहां उसने डाला. उक्त बातें एकमा के नगर पंचायत के सभागार में आयोजित वीवी पैट प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए बीडीओ डॉ कुंदन ने कहीं.


सभा को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी हरिशंकर ने कहा कि भय और भ्रम के माहौल को दूर करने में सफलता के बाद निष्पक्ष चुनाव के आयोजन में वीवी पैट मील का पत्थर साबित होगा. प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया गया. प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, दूसरे चरण में प्रखंड के कर्मी, आशा, आंगन बाडी कर्मी और तीसरे चरण में शिक्षक, नगर पंचायत के सदस्य और बीएलओ ने भाग लिया.

कुल 350 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और डेमो वोटिंग में हिस्सा लेकर अपने मतों का परीक्षण किया. कर्मियों ने वीवी पैट का कनेक्शन, ऑपरेशन और कार्य का पूर्ण प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण संचालन धर्मेन्द्र पांडेय, सुनील सिंह, माणिकांत तिवारी और नदीम अहमद ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने बताया कि अगला प्रशिक्षण 16 जनवरी को लहलादपुर में आयोजित किया जाएगा.

0Shares

छपरा: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. सारण में भी चुनाव की तैयारियीं को लेकर जिला प्रशासन अभी से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू चुका है. इसी कड़ी में सारण समाहरणालय परिसर में बीते दिनों मॉडल वोटिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें ईवीएम वीवीपैट मशीन से लोगों को मतदान करने की ट्रेनिंग की जा रही है. हालांकि मतदान केंद्र के साइड पोस्टर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. ऐसा है कि आगामी चुनाव में वोट देने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न फिल्मों के सीन के पोस्टर व डायलॉग प्रदर्शित किए गए हैं. इन फिल्मो के डायलॉग्स के जरिए लोगों को मतदान के लिए आकर्षित किया जा रहा है.

जिसमें विभिन्न पुरानी फिल्मों के पोस्टर लगे हैं. शोले, मुन्ना भाई एमबीबीएस, करण-अर्जुन, डीडीएलजे जैसे फिल्मों के कुछ सीन को पोस्टर्स में के ज़रिए प्रदर्शित किया गया है. इन पोस्टर्स के ज़रिए लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ वोट देने को लेकर कई अन्य जानकारियां दी जा रही है. इन पोस्टर में सबसे आकर्षक पोस्टर शोले फिल्म का है. जिसमे गब्बर और कालिया को वार्तालाप करते हुए दिखाया गया है. इसमें गब्बर कहता है कि “तूने मेरे नमक खाया है कालिया, वोट भी अब मेरी मर्जी से दे.. जिस पर कालिया कहता है: ना सरदार, वह तो मैं अपनी मर्जी से ही दूंगा और बंदूक दिखाकर आपके धमकाने के बाद इसकी शिकायत अब चुनाव आयोग के अधिकारियों से करूंगा.. इस पोस्टर के जरिए किसी के दबाव में आकर वोट ना देने का भी सन्देश दिया गया है.
इन पोस्टरों को लेकर सारण जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के  साथ मतदान के लिए विभिन्न संदेश देने के लिए ऐसे आकर्षक पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि लोग मतदान के लिए आगे आय और स्वतंत्र होकर  मतदान करें.  उन्होंने बताया कि प्रखंडों में भी मतदाता जागरुकता को लेकर इस तरह के कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के भैरोपुर निजामत पंचायत के वार्ड नम्बर 8 एवं 9 मे आमसभा कर खुले मे शौच से मुक्ति के लिए लोगो को जागरुक किया गया.

नमामी गंगे योजना के तहत गंगा नदी किनारे स्थित गाँवों को खुले मे शौच मुक्त करने के अभियान मे भैरोपुर निजामत गाँव पहुँच स्वच्छता अभियान के एसआरपी अनामिका कुमारी एवं डीआरपी गौतम कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को खुले मे शौच करने से होने वाले हानि के विषय मे बताया कि किस प्रकार खुले मे किया गया शौच मक्खियों के द्वारा हमारे भोजन एवं शरीर तक पहुँच हमे हानि पहुँचाता है और बीमार करता है.
खुले मे शौच से मुक्ति के लिए आमसभा

जिसके बाद लोगों ने खुले मे शौच न करने की शपथ ली और अपने अपने घर मे शौचालय बनवाने की बात कही.

इस अवसर पर मुख्य रुप से स्वच्छताग्रही अभिषेक चौरसिया, वार्ड सदस्य भरत पंडित, ओमप्रकाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएँ उपस्थित थीं.

0Shares

Ekma: बढ़ते बिहार से युवाओं को रूबरु कराने के लिए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान शुक्रवार  को एकमा प्रखंड में नारायणी गांव, छितवलिया बाजार, राजपुर एवं खानपुर में नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान आने वाले मकर संक्रांति त्योहार मनाने के लिए पतंग भी वितरित किए गए. इन नुक्कड़ नाटकों के आयोजन का मकसद बिहार की जनता को सशक्त बनते हमारे समाज का आइना दिखाना है.

इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में नाटकों के माध्यम से बताया और नीतीश कुमार द्वारा बढ़ते बिहार की परिकल्पना को सजीव माध्यम से दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अगर शांति के साथ विकास की यात्रा का अनुभव पिछले 13 वर्षों में किया है तो यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का फल है.

बिहार में शिक्षा की व्यवस्था में सुधार, शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की चर्चा की. नुक्कड़ के माध्यम से कलाकारों ने जनता के बीच बिहार के बढ़ते और बदलते स्वरूप को भी पेश किया. बिहार में हुआ विकास कुशल प्रशासन का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे किसी सीमित संसाधनों वाले राज्य में भी विकास हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुशल प्रशासकीय क्षमता के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर किया है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बिहार में भर्तियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने और अल्पसंख्यकों के रोजगार ऋण योजना, श्रमशक्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाशुदा महिलाओं के लिए सहायता योजना जैसी दर्जनों योजनाओं से बिहार में सभी तबकों का विकास हुआ है.

0Shares

नगरा: नगरा थाना क्षेत्र के कटेसर गाँव मे एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान उसकी पत्नी 55 वर्षीय सीता देवी घायल हो गयी. घटना के बाद सीता देवी के बेटे अमर कुमार ने उन्हें छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब वह अपने घर मे बर्तन धो रही थी. तभी उसका पति बिगन मांझी बाहर से शराब पीकर घर आया था. जिसके बाद बिगन ने सीता से तुरन्त खाना बनाने को कहा जिसपर पीड़िता ने बर्तन धोने के बाद खाना बनाने की बात कही.इसी बात पर उसका पति आग बबूला हो गया. शराब के नशे में धुत होकर उसने अपनी पत्नी की पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया.

वहीं पीड़िता के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलकर घर पहुंचा तो अपनी मां को घायल अवस्था मे जमीन पर गिरा पाया. जिसके बाद अमर ने अपने पिता को वहां से हटाने कोशिश की तो पिता ने अपने ही बेटे पर हमला कर दिया. जिसके बाद दूसरे बेटे ने बीच बचाव किया. इसी बीच बिगन वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद दोनों बेटों ने अपनी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आय.

0Shares

Manjhi: अब एकरा के कोई गाल ना करी. केहु झूठा ना सकी. सरकार बहुत बढिया उपाय कईले बा. उक्त टिप्पणी मांझी पूर्वी पंचायत की वार्ड सदस्य शैल देवी ने एवीएम में वोट डालने के बाद वीवी पैट से निकली पर्ची देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा उपाय है. मैंने जांच लिया और देखा कि मेरा वोट वहीं गया जहां मैंने डाला.

शुक्रवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा, आंगन बाडी कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षकों और कर्मियों ने वीवी पैट का प्रशिक्षण सह डेमो पोल में भाग लिया. उनमें वोट देने को लेकर जहां उत्साह दिखा वहीं बहुत से लोगों ने अपनी जिज्ञासा को भी प्रयोग और प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया. कर्मियों को वीवी पैट के कार्य विधि, कनेक्शन और सावधानी और संभावित त्रुटियों व उनके निदान आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए वीवी पैट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. आगामी लोक सभा में सभी बूथों पर इसका प्रयोग किया जाना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की. मौके पर कुल 208 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही वोटिंग में हिस्सा.

मौके पर सीओ दिलीप कुमार, चंदन चौधरी, कविता देवी, राधा रानी, शंभू यादव, स्वीटी कुमारी, अकबर अंसारी, संजय कुमार राम, एके तिवारी, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण संचालन सुनील कुमार, नदीम अहमद, माणिकांत तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एकमा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

0Shares