Chhapra: आगामी 28 जनवरी को राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल खिलाड़ी खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा.
गुरुवार को आयोजन समिति की बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभूति नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है. खेल के मैदान, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, खान पान को लेकर सभी मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

वही कार्यक्रम के संयोजक सभापति बैठा ने बताया कि बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल टीम बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. फुटबॉल मैच दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा.

बैठक में संयुक्त सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जफरुल्लाह खां, शिव जी राय सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई. आरएलएसपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस जयन्ती का उद्घाटन जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर तथा श्री कर्पूरी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जननायक हमेशा प्रयासरत रहते थे. आज उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान की बात की थी.

वक्ताओं ने कहा को करुणा, सौम्यता, स्पष्टवादिता, सादा जीवन, निर्भीकता अनुशासन प्रियता के साथ साथ उनके द्वारा गरीबी अमीरी के खाई पाटने का जो कार्य किया गया वह अविस्मरणीय है.

इस मौके पर शोभा देवी, अशरफी लाल, उमेश सिंह, राजबल कुशवाहा सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिले भर में 3000 वारंटियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. इसके लिए सारण एसपी ने सभी थानों को खास निर्देश दिया गया है. इसको लेकर विशेष अभियान सारण पुलिस चलाएगी. उन्होंने बताया कि कोर्ट में 3000 वारंट पेंडिंग है. इन सभी वारंटों का निष्पादन जल्द से जल्द करने के लिए थानों को निर्देशित किया गया है. 

उन्होंने बताया कि सभी थानों को प्रत्येक दिन कम से कम एक वारंट का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि ज़िले में 300 की संख्या में कुर्कीयां भी पेंडिंग हैं. इन सभी कुर्कियों का अगले 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

कमजोर तबके के वोटरों को सुरक्षा देगी पुलिस:

इसके अलावा सारण पुलिस ज़िले में बड़े पैमाने पर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगी. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ का वेरिफिकेशन करेगी. जिसमें एक एक व्यक्ति का पहचान करेगी जो कमजोर तबके को लोग हैं. उनकी पहचान की जाएगी तथा उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि सुरक्षित माहौल में मतदान हो सके. 

0Shares

Chhapra: 2019 लोकसभा चुनाव की अभी घोषणा होनी बाकी है.ये चुनाव सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो. इसके लिए सारण पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनावों में सुरक्षा तैयारियों को लेकर सारण समाहरणालय में हुए प्रेस वार्ता में सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में ज़िले के 16 से 17 हज़ार उपद्रवी तत्वों व दबंग प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया है. आने वाले दिनों में इन सभी लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी. ये लोग चुनावो को प्रभावित कर सकते हैं.

सारण एसपी ने बताया कि इसमें धारा 107 के तहत इन लोगों के खिलाफ सारण पुलिस कार्रवाई करेगी. सुरक्षा माहौल में चुनाव संपन्न हो इसके लिए सारण पुलिस ऐसे लोगों को लगातार चिन्हित कर रही है. आगे आने वाले दिनों में इनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी.

क्राइम कंट्रोल एक्ट3 के तहत 80 लोगों को किया जाएगा जिला बदर

चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सारण पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत जिले में 70 से 80 लोगों को चिन्हित किया है. इन सभी लोगों को सारण पुलिस जिलाबदर करेगी. ये वो लोग हैं जो मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. यह लोग कमजोर वोटर को दबाव देकर किसी विशेष पार्टी या दल की तरफ मोड़ने का कार्य करते हैं. इन सभी लोगों को चुनाव से पहले ज़िले के बाहर भेज दिया जाएगा. साथ ही साथ सीसीए-12 के तहत भी ज़िले में 10 से 15 लोगों को चिन्हित किया गया है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगले 6 माह प्रयोग के आधार पर मढ़ौरा, गोपालगंज और दिघवा दुबौली में लखनऊ छपरा एक्सप्रेस का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि 15113/15114  लखनऊ जं.-छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का गोपालगंज, दिघवा दुबौली एवं मढ़ौरा स्टेशनों पर 31 जनवरी, 2019 से छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है 

15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2019 से गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 06.51 बजे पहुंचकर 06.53 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 07.44 बजे पहुंचकर कर 07.46 बजे छूटेगी तथा मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 08.44 बजे पहुंचकर 08.46 बजे छूटेगी.
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15114 छपरा कचरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2019 से मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 19.24 बजे पहुंचकर 19.26 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 20.20 बजे पहुंचकर कर20.22 बजे छूटेगी तथा गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 21.08 बजे पहुंचकर 21.10 बजे छूटेगी. 

0Shares

Chhapra: वरिष्ठ नागरिक सह पेंशनर कल्याण समिति विष्णुपुरा के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई.

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य प्रो के के द्विवेदी, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश रामप्रवेश चौबे और माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश थे.

इस अवसर पर निसहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत सिंह ने की. समारोह को शुकदेव सिंह, सुरेश सिंह, प्रियरंजन सिंह सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पाटलिपुत्र ट्रेन तथा दाउदपुर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस को प्रयोगिक तौर पर अगले 6 माह के लिए ठहराव स्वीकृत किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि

12530/12529 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का एकमा स्टेशन पर तथा 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है.

जिसमे 12529 पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 17.52 बजे पहुंचकर 17.53 बजे छूटेगी.

12530 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 12.20 बजे पहुंचकर 12.21 बजे छूटेगी.

वही 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 10.34 बजे पहुंचकर 10.36 बजे छूटेगी.

15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 12.26 बजे पहुंचकर 12.28 बजे छूटेगी.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों द्वारा जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका पंडितपुर गांव निवासी पंकज मिश्र की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बतायी जाती है.

इस मामले में मृतका की मां एवं सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव तिवारी की पत्नी प्रतिभा कुँवर ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमें वह अपने दामाद पंकज मिश्र, दामाद के भाई धीरज मिश्र तथा दो बहनों को अभियुक्त बनाया है. जिनपर पिंकी को जलाकर हत्या करने का आरोप है.

मृतका की शादी हिंदु रीति-रीवाज से विगत 25 जून 2018 को पंकज के साथ हुई थी. जिसके अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए थे. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित के दिये आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

0Shares

Panapur: मंगलवार को प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका लालपति कुमारी को बर्खास्त कर दिया है. डीपीओ स्थापना, सारण के पत्रांक-3571दिनांक 24-12-2018 के आलोक में प्रखण्ड नियोजन पानापुर की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से फर्जी शिक्षिका लालपति कुमारी को सेवा बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जाँच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2016 से कर रहा है. जिसमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरों द्वारा जाँच में पानापुर के लालपति कुमारी सहित चार शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. जिसके आलोक में निगरानी ने सभी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी.

बर्खास्त शिक्षिका का नियोजन वर्ष 2007 में प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने की थी. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वाॅ बसहियाॅ में पदास्थापित थी.

0Shares

Ekma: मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी रेलवे ढाला के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसका बेटा बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी रेणु तिवारी बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

0Shares

Nyagaon: रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर 15 लाख रुपये लूट लिए. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सितारगंज गांव के समीप की है. जहां तकादा के रुपये लेकर लौट रहे व्यवसायी से तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी द्वारिका राय के पुत्र चीनी व्यवसायी गंगा राय तगादा का रूपये नयागांव से वापस सोनपुर की ओर जा रहे थे. सितारगंज गांव के समीप कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनकी बाइक को रोक और उनके सर पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद उन्होंने व्यवसायी से सारे रुपये लूट लिए.
पीड़ित व्यवसाई ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

0Shares

Chhapra: बाल श्रम मुक्त सारण की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है. आगामी 26 जनवरी को श्रम मंत्री द्वारा रिविलगंज नगर पंचायत को पूर्ण रूप से बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत करने की घोषणा की जाएगी. इसी उद्देश्य से इन दिनों रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत को बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत की घोषणा की जाएगी. इसके लिए पूरे क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर आम लोगों को, दुकानदारों को बाल श्रम कानून की जानकारी दी जा रही है. साथ ही ईट भट्ठा एवं छोटे छोटे दुकानदारों को इस कानून के बारे में बताया जा रहा है. इस कानून के तहत होने वाली कार्यवाही, जुर्माना को भी बताया जा रहा है.

श्री रत्नम ने बताया कि रिविलगंज नगर पंचायत के बाद छपरा नगर निगम को भी बाल श्रम मुक्त करने की योजना प्रस्तावित है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में बाल श्रम कानून एवं इसके विरुद्ध होने वाली कार्यवाही को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बस स्टैंड से प्रारंभ होकर यह प्रचार-प्रसार ब्रह्मपुर तक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजको के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना है अपराध 

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना एक अपराध है. इस अपराध के लिए दुकानदार, ईट भट्ठा एवं अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को 6 माह से 2 वर्ष तक के कारावास, 20 हज़ार से 50 हज़ार तक का आर्थिक दंड या दोनों का प्रावधान है.

इसके अलावे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के लिए अलग से 20 हज़ार का जुर्माना भी वसूला जाएगा. जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करने वाले मालिकों के विरुद्ध नीलाम वाद दायरकर राशि की वसूली कर जिला बाल एवं किशोर पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा करने का प्रावधान है.

0Shares