Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने छपरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सारण संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सारण संसदीय सीट के मां गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय को वोट देने की अपील की.

बताते चलेगी सारण संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है वही महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है.

0Shares

Chhapra: JEE MAIN का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में  छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अवंती क्लासेज के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

योगेश राज

अवंती क्लासेज के छात्र योगेश राज को 98.4 परसेंटाइल व देश में 18211 रैंक मिला है. वहीं आयुष भास्कर को 98.3 परसेंटाइल अर्जित हुए हैं. आयुष को देशभर में 19110 रैंक मिला है. इसी तरह दिव्यारा श्रीवास्तव को 95.71 परसेंटाइल व 48110 रैंक अर्जित हुए है. वहीं आस्था को 87.8 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए है. आस्था को देश भर में 68711 वां रैंक मिला है.

आयुष भास्कर
आयुष राज

अब ये सभी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

0Shares

रिविलगंज: पुरानी विवाद के कारण रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड संख्या-05 में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों तरफ लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घायलो मेंं एक पक्ष से मदन चौधरी, कृष्णा चौधरी, अभिनन्दन चौधरी, गीता देवी, अभिषेक चौधरी, विश्वास कुमार चौधरी, पुष्पा कुमारी आदि शामिल हैं.

वहीं दूसरे पक्ष से रंजीत कुमार, राजन कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार एवं कमला देवी आदि शामिल है. जिसमें मदन चौधरी एवं अभिनन्दन चौधरी को गंभीर जख्म है. इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि पुराने विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई है. फिलहाल किसी तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस पुरे घटना क्रम पर नजर रखी है. आवेदन आवेदन पर्याप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

0Shares

Dighwara: मंगलवार की सुबह दिघवारा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर खड़ी महिला आचनक गिर गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम कौसिला देवी है. बताया जा रहा कि महिला छपरा के नैनी गांव से दिघवारा के चकनूर गांव में एक शादी समारोह में गयी थी.

आज सुबह वह छ्परा आने के लिए टिकट ले रही थी. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ी. वही उसकी मौत हो गयी. वहां आसपास के लोगों ने बताया कि महिला को हर्ट अटैक आया था. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

0Shares

Sonpur: भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के 1988 बैच के ख्याति प्राप्त अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने सोनपुर के नए  मंडल रेल प्रबंधक के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.  उनकी पदस्थापना अतुल्य सिन्हा की जगह हुआ है. जिन्हें स्थानांतरण कर दक्षिण पूर्व रेल के मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है.
यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अनिल कुमार गुप्ता को भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है. इससे पहले श्री गुप्ता ने पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेल एवं दक्षिण पूर्व रेल में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
 इसके अलावा अनिल कुमार गुप्ता पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में मई 2012 से फरवरी 2015 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं.  सोनपुर मंडल में पदभार ग्रहण करने के पूर्व ये दक्षिण पूर्व रेल खड़गपुर में मुख्य कारखाना प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. श्री गुप्ता को रेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2000 में महा प्रबंधक एवं वर्ष 2007 में रेल मंत्री स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है. ये रेलवे संबंधी कार्य एवं प्रशिक्षण के लिए जापान, सिंगापुर, मलेशिया इत्यादि देशों का भ्रमण कर चुके हैं.
0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र बाजितपुर में कुचाव गांव के एक युवक की हत्या कर शव को बँसवाड़ी में फेंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार वह युवक पिछली 25 अप्रैल की शाम से ही घर से गुम था. परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे. लेकिन सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देख इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. कपड़ो के आधार पर युवक की पहचान हुई. शव देखकर प्रतीत हो रहा था कि 25 की रात ही उसकी हत्या कर दी गयी हो.

मृतक का नाम इंदल कुमार राय बताया जा रहा है. वो कुचाव गांव निवासी गौरीशंकर राय का 35 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है. घरवालों ने बताया कि इंदल नागपुर में रहता था. बताया जा रहा है उसकी शादी करने का झांसा देकर पास के गांव का कोई व्यक्ति 50 हज़ार रुपये ले लिया था. हालांकि परिजनों ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

0Shares

Chhapra: छपरा के ब्रह्मपुर स्थित उत्सव विवाह भवन में रविवार को डा.ओपी गुप्ता की अध्यक्षता में वैश्य समाज की बैठक हुई. जिसमें सारण लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में समर्थन का निर्णय लिया गया.
बैठक में उपस्थित रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा से देश हितकारियों एवं जनहितकारियों का साथ रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के सावा सौ करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हुए सबका साथ सबका विकास चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षों के कार्यकाल में देश लगातार ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है. पीएम की नितियों एवं कुशल कार्यशैली के बदौलत देश के हर क्षेत्र में नया कृतिमान स्थापीत हुआ है. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी की जीत तो पक्की है. लेकिन जीत लाखों वोटों के अंतर से हो इसके लिए हम सब को मिलकर पुरजोर कोशिश करनी है. 
इस मौके पर मुरली प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुमार, संतोष कुमार गुप्ता ,भोला प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य रोहित कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, परमेश्वर जी , शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.
0Shares

Chhapra: भाजपा के पास चुनाव का कोई भी मुद्दा नहीं है, सिर्फ जुमला है. इसलिये बीजेपी का पूरा नाम बड़का जुमला पार्टी कहा जाय तो कोई गलत नहीं होगा. उसने जितने भी वादे किये, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया. जबसे केंद्र सरकार में भाजपा आयी है, तबसे बेरोजगारी और महंगाई दोनों बढ़ी है. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही.

सारण के जनता बाज़ार और मढौरा हाई स्कूल सहित श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार रणधीर सिंह को और सारण लोक सभा के राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि देश का संविधान सुरक्षित रखनी हो तो भाजपा को भगाना होगा, यदि देश में एकता-अखंडता को बरकरार रखना हो, बेरोजगारी दूर करनी हो तो महागठबंधन की सरकार बनानी होगी.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पलटू चाचा कब किधर पलट जायेंगे, कोई ठीक नहीं. उन्होंने व्यंगनात्मक रूप में कहा कि भाजपा भी उनपर विश्वास करके कोई चालाकी नहीं किया है. दोनों में बराबर-बराबर सीटों की बंटवारा हुई है. यदि पलटू चाचा अपनी आधी सीटें लेकर कहीं पलट गये तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ जाएगी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण के परसा में जनसभा करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के लिए देश की सुरक्षा सर्वोच्च है. अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी तो भारत की ओर से गोला चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पहले आतंकी आकर हमारे जवानों का सर काटकर ले जाते थे. पिछली सरकार कोई कदम नहीं उठाती थी. जब से मोदी सरकार आयी है. आतंकियों से बदला लेना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजरायल के बाद भारत भी अब उन देशों की लिस्ट में आ गया है जो अपने सैनिकों की मौत का बदला लेता है.

दरअसल सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनाव प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को सारण परसा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और सारण वासियों से राजीव प्रताप रूडी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.

सारण में बोले अमित शाह, 70 सालों से मोदी के पीएम बनने की राह ताक रहा था देश
एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी के चुनावी प्रचार लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह परसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परसा वहां रैली को सम्बोधित किया.

लोगों को सम्बोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश पिछले 70 सालों से नरेंद्र मोदी जैसे नेता के पीएम बनने की राह देख रहा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा कि. जितना विकास मोदी सरकार के पिछले 5 सालों की सरकार में हुआ है. उतना कांग्रेस के 55 सालों की सरकार में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक संवेदनशील प्रधानमंत्री हैं. जबसे वो राजनीति में आये हैं. हमेशा निष्ठा से काम किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम की तारीफ करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 24 घण्टे में 18 घण्टे काम करते हैं. उन्होंने आज तक कभ छुटटी नहीं ली. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हर दो महीनों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. श्री साह ने कहा कि वो पिछले 4 महीने में 264 लोकसभा क्षेत्रो का दौरा कर चुके हैं. हर जगह मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं.

सारण के लोगों से बोले अमित साह: 5 वर्षो में न्यू इंडिया का होगा निर्माण
अमित शाह ने कहा कि अगले 5 वर्षों में एक नये भारत की रचना होगी जहां हर सुविधाएं होंगी. हर घर मे बिजली, पीने का शुद्ध पानी, हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के थीम पर कार्य हो रहा है. विकास इतना हुआ है कि बच्चे भी सबका साथ सबका विकास का नारा देने लगे हैं.

बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को अबतक 5 साल में 6 लाख 6800 करोड़ दिया है. देश मे 133 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. करोड़ों घरों में शौचालय बने, महिलाओ को गैस सिलिंडर दिया गया. सारण में रुके हुए छपरा हाजीपुर सड़क के कार्य को 125 करोड़ देकर फिर से शुरू किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहर के पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक रवि पांडे ने कहा कि आप एक वोट अमूल्य है, एक बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें.

विद्यालय के प्रभारी सोनू सिंह राठौर ने कहा कि हमें वोट जरूर डालना है और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना है.

मौके पर नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, शुभम यादव, अनिकेत सिंह, प्रताप रंजन, बादल कुमार, प्रियांशु राज, धर्मेंद्र सिंह, निलेश तिवारी, रजत कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बाप बेेेटे की जलकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब दुकान बंद करके बाप बेटा दुकान में ही सो रहे थे. सोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दोनों बाप बेटे को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक 50 वर्षीय इमरान और 25 वर्षीय नौशाद बताया जाता है. घटना के बाद घर में चीत्कार मच गई है.

<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-1284947318120571">
</amp-auto-ads>

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चंद्रभूषण बैठा का चयन हुआ है. उनका चयन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए है.

मूलरूप से गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के निवासी चंदभूषण वर्ष 2009 से छपरा के राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके मित्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ तथा पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके चयन पर मित्रों ने खुशी जाहिर की है.

0Shares