Manjhi: मांझी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गाँव निवासी हरेराम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र जुगन सिंह के रूप में हुई है.

घटना सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब बताई जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार जुगन रेलवे लाईन पार कर रहा था. इसी बीच वह ट्रेन कि चपेट में आ गया. और उसका शरीर दो टुकड़ो में बंट गया. घटना कि सूचना पाकर मांझी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी शुल्क के भरे जायेंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क 2375 रुपया निर्धारित की गयी हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरके उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अतिआवश्यक हैं. उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बतायी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG सेकेंड सेमेस्टर 2016-18 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 15-17 के परीक्षा फॉर्म भरने के तारीख घोषित कर दिया है. परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी अतिरिक शुल्क के भरे जाएंगे. द्वितीय सेमेस्टर के लिए निर्धारिक शुल्क 500 तथा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 570 रुपया निर्धारित किया गया हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भर के उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अति आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: सारण में एक शराबी युवक ने अपनी ही मासूम बच्ची की जान ले ली. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गाँव की हैं जहां उसी गाँव के निवासी महेश पंडित ने नशे के धूत में अपनी 2 वर्षीय मासूम बच्ची प्रियंका को छत से फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी उसके बाद उसके पिता ने गला घोंटकर उसे जान से मार डाला.

पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार की सुबह 10 बजे की हैं. लोगों के मुताबिक वह घर मे आय दिन शराब पीकर मार पीट करता था. हर दिन की तरह उस दिन भी शराब के नशे में अपने पत्नी ज्ञान्ती देवी के साथ मार पीट करने लगा, माँ को पीटते देख बच्चे चिल्लाने लगे. इसी दौरान महेश पंडित अपने 2 वर्षीय पुत्री को छत से फेंक दिया, और उसके बाद नीचे उतरकर पिता ने बच्ची को गला दबाकर मार डाला.

इस घटना के बाद वहाँ सैकड़ों लोग उपस्थित हो गए, तथा उसकी बुरी तरह पिटाई करके पुलिस के हावले कर दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया. घटना के बाद जख्मी ज्ञान्ती देवी तथा अन्य परिजनों का रो रो के बुरा हाल हैं.
पत्नी के बयान पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयू नदी घाट पर रविवार की सुबह नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मांझी थाना बाजार निवासी संजय महतो के 15 वर्षीय पुत्र प्रियान्शु कुमार के रूप में हुई.

बताया जाता है कि तीन युवक एक साथ स्नान करने के लिए घाट पर आए और साथ में स्नान करने लगे, इसी दौरान तीनों युवक डूबने लगे. वहाँ मौजूद लोगों के द्वारा दो युवकों को डूबने से बचा लिया लेकिन एक युवक पानी में डूब गया.

घटना कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची. शव को ढूँढने के लिए मोटरबोट, जाल के सहारे एनडीआरएफ़ की टीम तथा गोताख़ोरों की मदद से घंटों शव को ढूंढा गया, लेकिन सूचना मिलने तक शव नही मिल सका थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल हैं.

    0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र को लेकर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. रविवार को हुए इस मतदान को प्रक्रिया में काफी जद्दोजहद के बाद सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया समपन्न होने के साथ ही इस क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे 11 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गयी है.

रविवार को सम्पन इस मतदान में मतदाताओं पर तेज धूप और रमज़ान का असर सीधा देखने को मिला. रविवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे. प्रारंभिक चरणों मे केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गयी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की लाइन छोटी होती गयी. हालांकि संध्या समय मे एक बार फिर मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर दिखी बावजूद इसके महाराजगंज में मतदान का प्रतिशत संध्या 6 बजे तक 51.2 प्रतिशत ही पहुंच पाया.

महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत (विधानसभावार)

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

मतदान प्रतिशत कम होने के यह है मुख्य तीन कारण

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस क्षेत्र से सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत कम होने के मुख्यतः तीन कारण बताए जा रहे है.

पहला कारण
मतदाताओं के अनुसार मतदान कम होने के मुख्य कारण रविवार की तेज धूप थी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने मतदाताओं के चेहरे पर शिकन ला दी. केंद्रों पर व्यवस्था थी लोग लाइन में भी लगे लेकिन उसके बाद आने वाले मतदाता लंबी कतार देख धूप में नही खड़े हुए. तेज धूप और गर्मी का असर मतदाताओं पर सीधे दिख रहा था. यही कारण है कि जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की कतार कम होती गयी.

दूसरा कारण
महाराजगंज के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर रमज़ान के कारण भी मतदान का प्रतिशत कम रहा. रमज़ान में रोजा रखने वाले मतदाताओं को संख्या अधिक थी धूप के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. मतदाताओं की कतार खत्म होने के इन्तेजार में थे. हालांकि संध्या समय मे रोजेदार मतदाता घरों से निकले लेकिन रोज़े की तैयारियों ने महिला मतदाताओं को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.

तीसरा कारण
इस चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के सबसे बड़ा कारण था मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति अधूरी जानकारी. जिला प्रशासन द्वारा मतदान की प्रक्रिया से मतदाताओं को बखूबी अवगत कराया गया लेकिन इसका असर देखने को नही मिला. मतदान की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी मतदाता ईवीएम तक जाकर उसे दबा नही पाते थे. जिसके कारण एक मतदाता को अपने मतदान करने के लिए 2 से 5 मिनट का समय लग रहा था. वही महिला मतदाताओं के लिए प्रक्रिया 10 मिनट तक पहुंच जा रही थी. केंद्रों पर मतदान कर्मियों के प्रयास के बावजूद भी एक मतदान में 2 से 4 मिनट का समय लग रहा था. जिससे मतदान का प्रतिशत कम रहा.

कुल मिलाकर महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के चुनाव में रविवार का दिन होने के बावजूद मतदान पर गर्मी का सितम और रमज़ान हावी दिखा.

0Shares

Chhapra: रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 51.2 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहली बार वोट डालने युवा मतदाता पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. इस दौरान मांझी, शीतलपुर, बरेजा, एकमा, दाउदपुर, डुमरी आदि जगहों के मतदान केंद्रों यह नए मतदाता वोट देने पहुंचे.एकमा के हंसराज पुर स्थित मध्य विद्यालय में बने आदर्श व सखी134 बूथ संख्या वोट देने पहुंची लवली ने बताया कि उसने पहली बार वोट किया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा कर काफी अच्छा लग रहा है. वही वोट देकर बाहर निकल रहा है फर्स्ट टाइम वोटर सेल्फी लेने नजर आ रहे थे.

मतदान के दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों ने बढ़-चढ़कर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही साथ युवाओं ने बताया कि देश के विकास के लिए उन्होंने आज वोट डाला है इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों का उत्साह देखते नजर आ रहा था.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में छठे चरण में महाराजगंज संसदीय पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन देखी जा रही थी.

इस प्रत्याशियों की किश्मत EVM में हुई बंद
बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर की किस्मत मतदाताओं ने EVM में बंद कर दी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

LIVE UPDATE

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान का समय हुआ समाप्त, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 5 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट: 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 114-मांझी के जलालपुर प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 255 तथा 256 एवं मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 96 का किया निरीक्षण.
महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 3 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 2 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 1 बजे तक 25.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Breaking: बैरिया घाट पर मांझी थाना बाजार पर युवक डूबा, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 12 बजे तक 21.1 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर, एकमा में बूथ संख्या 148 पर मशीन खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, मशीन बदल कर सुचारू हुआ मतदान


महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 10 बजे तक 16.9 प्रतिशत हुआ मतदान

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2152211714834641/

महाराजगंज संसदीय सीट के एकमा में मतदान केंद्र 148 पर दिख रहा उत्साह, वोटरों की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट के मांझी में मतदान केंद्र 84 और 85 पर दिख रहा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराजगंज संसदीय सीट के मतदान केंद्र 118 और 119 पर वोटरों में दिख रहा उत्साह, महिला एवं पुरुष की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 9 बजे तक 5.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान जारी, 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में देखे जा रहे थे. सभी गर्मी से बचने के लिए जल्द मतदान करने के लिए घरों से निकले थे. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय इसुआपुर में वोटिंग के समय के पूर्व मतदाताओं की लगी बड़ी कतार


0Shares

Chhapra: महराजगंज संसदीय सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां आम मतदाताओं ने मतदान किया. वही प्रत्याशियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.



राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में मतदान किया. वही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में शनिवार की रात में तरैया के राजद विधायक मुद्रिका यादव एवं जिला परिषद सदस्य के परिजनों के बीच हुए विवाद हो गया. जिसमे हुई गोलीबारी के दौरान विधायक के अंगरक्षक ने बचाव में अपने पिस्टल से गोली चला दी. जिससे जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर को गोली लग गयी. गोली उनके हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गए. इस घटना के बाद लोगों ने विधायक को बंधक बना लिया और हाथापाई हुई जिसमे विधायक जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद काफी आगे बढ़ गया. इसी बीच विधायक मुद्रिका राय के अंगरक्षक ने बचाव में गोली चला दी. गोली लगने से जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर पप्पू सिंह जख्मी हो गए. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. वही घायल अंगरक्षक अखिलेश्वर कुमार यादव का भी ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने विधायक को बंधक बना लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे.

इस पूरे प्रकरण पर तरैया के विधायक मुद्रिका राय ने आरोप लगाया है कि वे उस रास्ते से गुजर रहे थे तभी जिला परिषद के सदस्य के परिजनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद अंगरक्षक द्वारा गोली चलाई गई. वहीं जिला पार्षद के पति ने आरोप लगाया है कि विधायक द्वारा गांव में रुपया बांटा जा रहा था, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हुआ है. जिसके बाद अंगरक्षक ने गोली चला दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सघन जांच कर रही है. हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. मौके पर डीएम और एसपी कैंप कर रहे है.

आपको बता दें कि रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है.

0Shares

गरखा: गरखा-मानपुर मुख्य मार्ग पर कुदरबाधा गांव के समीप सेना में बहाली की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक का मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल भी हो गया.

मृतक की पहचान चिंतामनगंज परसा गांव निवासी अमरनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बाइक सवार को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक चालक महम्मदपुर खाकी बाबा के टोला निवासी किशुन राय के पुत्र सोनू कुमार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा-मानपुर के मुख्य मार्ग को चिन्तामनगंज के समीप जाम कर दिया. वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा पीड़ित के परिजनों को सभी सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. आसपास के बुद्धिजीवी की मदद से सीओ मो ईस्माइल और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण मानने को राजी नहीं था. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन बाधित हो गई. काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुई. चार घण्टे तक जाम लगी रही.

0Shares

Chhapra: सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सारण के युवाओं को अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस एकेडमी द्वारा 65 वीं BPSC परीक्षा में की तैयरी के लिए 14 मई से नए बैच की शुरुआत की जा रही है.

संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि 65 वीं
BPSC परीक्षा के लिए पटना और सारण दोनों जगहों पर सक्सेस मिशन 90 बैच आयोजित किया जा रहा है. संस्थान, सारण के शैक्षणिक श्रेष्ठता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि इस बार सारण से सबसे बेहतर रिजल्ट देना है. इसके लिए अभ्यर्थियों को विशेष तैयारी करायी जाएगी.

0Shares