Chhapra: सारण में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान DAP के चार हजार होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे. होम गार्ड के दो हजार जवान, CRPF के चार हजार जवान समेत लगभग दो हजार अधिकारी मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में तैनात किये गए हैं.

मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके जिले में 1711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 6 मतदान केंद्र की मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए है. 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

वहीं मतदान को संपन्न कराने के लिए 170 माइक्रो ऑब्जर्वर, 608 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक भभौली गाँव के निवासी संजय बीन का 3 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार बताया जाता हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी बीच एक अनियंत्रिक अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों परिचालन बाधित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018 एग्जामिनेशन (UPSC CDS II) के परिणाम जारी कर दिए हैं. सारण के अभिषेक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्रताप किया है. अभिषेक छपरा के श्यामचक निवासी अधिवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हैं. अभिषेक को इंडियन मिलिट्री एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडमी में पूरे भारत में पहला स्थान मिला है.

वो हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहे है. नौकरी लगने के बाद भी अभिषेक सीडीएस में चयन के लिए तैयारी कर रहे थे.

उनका चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश से तीनों सेनाओं के लिए 100 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें अभिषेक पहले नम्बर पर हैं. अपनी सफलता पर अभिषेक ने कहा कि वो इस परिणाम से बेहद खुश हैं. द्वितीय प्रयास में वह देशभर में सर्वोच्च स्थान पाने में सफल रहे.

अभिषेक ने डीएवी स्कूल आरा से मैट्रिक की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से इंटर की पढ़ाई की. फिर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से वर्ष 2018 में बीटेक की पढ़ाई की है.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है. उन्होंने भी कहा कि देश सेवा में जाने का जज्बा ही सीडीएस कम्प्लीट करना प्रेरणा स्रोत रहा. 

0Shares

Panapur: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों में स्थानीय प्रशासन तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. 

लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों ने पानापुर थाना से धेनुकी, लगुुुनी सहित नदी के किनारेे बसे कई गाॅवों में फ्लैग मार्च किया. 

Read Also: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव  

जवानों के फ्लैग मार्च से एक तरफ मतदाता खुश हैंं तो वहीं दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वालों के रोंगटे खड़़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

0Shares

छपरा: DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

Chhapra: सारण में भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्यों की मिलीट्री फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के भौगोलिक स्थिति, नक्सल क्षेत्र, क्रिटीकल एवं वलनरेवल मतदान केन्द्रों के विषय में जानकारी दी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलां में CRPF, BSF, SSB, ITBP तथा राज्यों की मिलीट्री फोर्स में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल से आई टुकड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में रखी जायेगी विशेष नज़र

जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला गंडक और सरयू/घाघरा नदी से घिरा हुआ है. इसके दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में भी पूरी नजर रखनी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलीट्री फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों की मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बल के जवान, मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण कर देख लेंगे एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान में सहयोग करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर आए दिव्यांग, वृद्धजन की मदद भी करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी में से किसी से बात करेंगे.

चार मतदान केंद्र पर 1 पोलिंग मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. तीन से चार मतदान केन्द्र के लिए एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट दिया गया हैं. उसके उपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं. अनुमण्डलाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे.

छ्परा में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, मतदान केन्द्रों पर 5 मई के संध्या 4 बजे तक पहुँच जाएँगे. इस स्थिति में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी 5 मई के संध्या तक मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायें. सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहें तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समपन्न कराने में सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को श्री रूडी ने रसूलपुर, कोटवापट्टी, रामपुर , सिताबदियारा, नैनी, डुमरी समेत कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के ऊपर जनता को भरोषा है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोगों के विश्वास से देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. 

सिताबदियारा को बचाने में रूडी ने बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया और बांध बनाने का काम किया.

इस मौके पर NDA प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने जनता से कहा कि आप हमें जिताएं. इसके बाद जो कुछ बाकी विकास का काम होगा जरूर आगे बढ़ेगा.

सभा का संचालन जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया, सभा को संबोधित करने वालों में भाजपा की ओर से ही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, रिंकू सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की कला संकाय की परीक्षा में शहर के आर एन पी पब्लिक स्कूल काशी बाजार की छात्रा ध्रुविका सिंह जिला टॉपर हुई है. इस स्कूल की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है.

कला संकाय में जिले की टॉपर ध्रुविका सिंह को 70% अंक प्राप्त हुए हैं. भीष्म नारायण सिंह और सुषमा देवी की पुत्री ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि सीबीएसई से कला संकाय की पढ़ाई पढ़ कर अच्छा करियर नहीं बनाया जा सकता. ध्रुविका को इतिहास में सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अर्थशास्त्र में 57 और पेंटिंग में 92 अंक के अलावा अंग्रेजी में 71 अंक प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी और इसी लिहाज से उसने तैयारी की थी. हालांकि पॉलिटिकल साइंस में उम्मीद से कम नंबर आए हैं. वह आई ए एस बनना चाहती है.

इसे भी पढ़े:CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र-छात्राओं का परचम, आस्था ने लाये 91.4% अंक

वही कला संकाय में जिले भर में दूसरे स्थान पर आर एन पी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी रही है. पूजा को 63% अंक हासिल हुए हैं. योगेंद्र पंडित और रीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उसे शुरू से ही आईएएस बनने की तमन्ना है. इसी स्कूल की छात्रा जिले में तीसरे स्थान पर मोहिता सिंह रही है. उसे 60.4% अंक प्राप्त हुए हैं. दीपक सिंह और कंचन सिंह की सुपुत्री मोहिता सिंह भी कला संकाय की पढ़ाई स्कूल में नियमित रूप से करते हुए जिले में तृतीय स्थान पाने में सफलता पाई.

परिणाम आने के बाद छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है. सभी छात्राओं के परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई की. इधर स्कूल परिवार में भी आर्ट्स संकाय में जिला स्तर पर लगातार तीन स्थान पर कब्जा जमाने वाली छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया गया.

निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यालय आगे भी अपने बेहतर पढ़ाई और विद्यार्थियों के हित के प्रति लगातार प्रयासरत है. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार में पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की.

0Shares

Taraiya: भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकारण आपरेशन के डेढ़ वर्ष बाद एक महिला गर्भवती हो गयी. पीड़ित पोखरेरा पंचायत के बगही एक महिला बताई जाती हैं. वह सोमवार के दिन अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया की वह चार माह की गर्भवती हैं. अब दंपति परेशान हैं कि परिवार नियोजन के लिए आपरेशन करवाया था वह भी असफल हो गया.

पीड़िता का कहना है कि उसने सरकारी मापदंड के अनुसार ऑपरेशन करवाया था लेकिन सफल नही हुआ. दंपति सरकार से मुआवजे कि मांग कर रही हैं.

जब उसने इसकी जानकारी अपने आशा कार्यकर्ता को दी तो उसने जांच के बहाने सभी ऑपरेशन के कागजात ले लिए. इस बारे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन कभी-कभी एक प्रतिशत असफल हो सकता हैं, उन्होने कहा कि फिलहाल इसकी जांच चल रही हैं.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने छपरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सारण संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सारण संसदीय सीट के मां गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय को वोट देने की अपील की.

बताते चलेगी सारण संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है वही महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है.

0Shares

Chhapra: JEE MAIN का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में  छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अवंती क्लासेज के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

योगेश राज

अवंती क्लासेज के छात्र योगेश राज को 98.4 परसेंटाइल व देश में 18211 रैंक मिला है. वहीं आयुष भास्कर को 98.3 परसेंटाइल अर्जित हुए हैं. आयुष को देशभर में 19110 रैंक मिला है. इसी तरह दिव्यारा श्रीवास्तव को 95.71 परसेंटाइल व 48110 रैंक अर्जित हुए है. वहीं आस्था को 87.8 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए है. आस्था को देश भर में 68711 वां रैंक मिला है.

आयुष भास्कर
आयुष राज

अब ये सभी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

0Shares

रिविलगंज: पुरानी विवाद के कारण रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया वार्ड संख्या-05 में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों तरफ लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घायलो मेंं एक पक्ष से मदन चौधरी, कृष्णा चौधरी, अभिनन्दन चौधरी, गीता देवी, अभिषेक चौधरी, विश्वास कुमार चौधरी, पुष्पा कुमारी आदि शामिल हैं.

वहीं दूसरे पक्ष से रंजीत कुमार, राजन कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार एवं कमला देवी आदि शामिल है. जिसमें मदन चौधरी एवं अभिनन्दन चौधरी को गंभीर जख्म है. इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि पुराने विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई है. फिलहाल किसी तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस पुरे घटना क्रम पर नजर रखी है. आवेदन आवेदन पर्याप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

0Shares

Dighwara: मंगलवार की सुबह दिघवारा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर खड़ी महिला आचनक गिर गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम कौसिला देवी है. बताया जा रहा कि महिला छपरा के नैनी गांव से दिघवारा के चकनूर गांव में एक शादी समारोह में गयी थी.

आज सुबह वह छ्परा आने के लिए टिकट ले रही थी. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ी. वही उसकी मौत हो गयी. वहां आसपास के लोगों ने बताया कि महिला को हर्ट अटैक आया था. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

0Shares