डोरीगंज: आरा छपरा पुल पर बस की ठोकर से बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई. वही बाईक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा है. घटना शुक्रवार दिन के दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:अंतर जिला कुख्यात डकैत लाखन सिंह और रविन्द्र नट गिरफ्तार, कई जिलों में बड़ी डकैत की घटना को दे चुका है अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान मनेर निवासी राधाकृष्ण की 35 वर्षीय पत्नी सुरमिला देवी के रूप की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहन के पुत्र के साथ एक बाईक पर सवार हो छपरा से मनेर जा रही थी. तभी छपरा से आरा की तरफ जा रही एक यात्री बस ने बाईक को पीछे से ठोकर मार दिया. घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही बाईक चला रहा युवक गंभीर  रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया वही इस घटना को अंजाम दे बस चालक गाड़ी  छोड़ मौके से फरार हो गया बस तिवारी बस बताई जा रही है. जो छपरा से आरा जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: सारण पिस्टल के साथ तीन सन्दिग्ध अपराधकर्मी गिरफ्तार

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज बस को जब्त कर थाने ले गई.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर बस को जप्त कर लिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात गरखा- चिरांद रोड पर अवैध आग्नेय अस्त्र तथा सिल्वर रंग के बोलेरो के साथ तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी चोरी एवं लूट के कई कांडों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं.

हाल ही में गरखा थाने में एक व्यक्ति के द्वारा हथियार दिखाकर भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए इन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें यह फरार चल रहे था. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ गरखा थाना में केश दर्ज कर लिया गया है.

संदिग्ध बोलेरो और पिस्टल बरामद

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार के पास से देसी कट्टा दो गोली एवं सिल्वर कलर का सन्दिग्ध बोलेरो गाड़ी जिसका पंजीकरण संख्या बीआर 04A 1134 है, बरामद किया गया. वहीं दूसरा अपराधी सरोज कुमार के पास से पिस्टल एवं दो खाली मैगजीन बरामद हुए हैं. इस गिरोह में संलिप्त अन्यअपराध कर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मी विशाल कुमार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वही अपराध कर्मी अर्जुन कुमार और सरोज कुमार भी घर का थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ गरखा मरहौरा थाना में कई कांड दर्ज है. वही गरखा थाना में धारा 384/ 386/34 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले के दर्ज हैं.वहीं इन सभी की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मी पूर्व गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी वर्तमान गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, गरखा थाना के मोहम्मद अख्तर शामिल थे.

0Shares

मढ़ौरा: स्थानीय पुलिस व डाबर कम्पनी के जांच अधिकारी के द्वारा मढ़ौरा के धेनुकी में छापामारी कर डाबर कम्पनी के 1680 शीशी नकली गुलाब जल व हजारों पीस रैपर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में डाबर कम्पनी के जांचकर्ता अधिकारी कुमार दयाशंकर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मढ़ौरा धेनुकी चौक पर दुकानदार टुनटुन सिंह के द्वारा डाबर कम्पनी का नकली उत्पाद तैयार करके बेचा जा रहा है. जिसके बाद गुरुवार को स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी व बल के सहयोग से टुनटुन सिंह के दुकानपर छापामारी किया गया.

तलाशी के दौरान 1680 शीशी नकली गुलाब जल व 13280 पीस शीशी पर चपकाने वाला डाबर गुलाब जल का प्रिंट रैपर जब्त किया गया और जांच के दौरान जप्त सभी समान नकली पाये गये. जिसके बाद नकली गुलाब जल व्यवसायी टुनटुन सिंह को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर थाने लाया गया.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाहरणालय सभागार में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि फेज टू के तहत् ग्रमीण क्षेत्रों में एक हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव एवं डीपीआर तैयार करें. बैठक में बताया गया कि फेज टू के तहत् 90 कि0 मी0 सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसपर अग्रेतर कार्रवाई की जार रही है. सांसद रूडी ने कहा कि दिशा की अगली बैठक में सम्बंधित प्रस्ताव रखा जाय.

मनरेगा पर चर्चा

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सदस्यगण एवं पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माघ्यम से विकास कार्याक्रमों को विन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने सदन को बताया कि मनरेगा के तहत् कुल 2681530 मानव दिवस का सृजन कर 94 प्रतिशत उपलब्धि हाँसिल की गयी है. मनरेगा अन्तर्गत् कुल 60 हजार कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें 36 हजार पूर्ण कर लिया गया है. जिले में मनरेगा के कुल 165109 सक्रिय मजदूर हैं. जिनमें 84 प्रतिशत का आधार सिडिंग कर दिया गया है.

जिला में 98.24 प्रतिशत मजदूरी भुगतान समय पर किया जा रहा है और इस मामले में सारण जिला बहार में प्रथम स्थान बनाये हुए है. प्रत्येक पंचायत में वृक्षरोपण के तीन यूनिट का लक्ष्य के अनुरूप जिला में 969 युनिट लगाना है जिसमें 170 यूनिट पूरा कर लिया गया है। एक युनिट में 200 वृक्ष लगाये जाते हैं.

जलशक्ति अभियान पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत नगरा प्रखण्ड का चयन किया गया है जहाँ वृक्षारोपन, वाटर हारबेस्टींग एवं शोक पीट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. 9 अगस्त को पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा ’’जल जीवन हरियाली’’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.जिसके लाईव बेव कासि्ंटग की व्यवस्था जिला एवं प्रखंड स्तर पर करायी जा रही है. वन प्रमंडल के द्वारा जिला में 1.17 लाख पौधा लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. जिसमें 44000 की स्वीकृति प्राप्त हुयी है. हाल ही में प्रभारी मंत्री के द्वारा अभियंत्रण कॉलेज में वृक्षारोपन किया गया, वहाँ 1200 वृक्ष लगाये गये थे.

’’दिशा’’ की अध्यक्षता कर रहे सांसद रजीव प्रताप रुडी के द्वारा मनरेगा के सभी शीर्षो में बजट का कितना प्रावधान है और कितना व्यय किया गया है, से संबंधित सूची बनवाकर माननीय सभी सदस्यगण का उपलब्ध कराने का निदेश दिया.

महराजगंज सांसद ने की मनरेगा कार्यो के जांच की मांग

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा जलालपुर प्रखंड के किसी एक पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्य की जाँच कराने की मांग गयी. यही मांग गड़खा के माननीय विधायक मुनेश्वर चौधरी के द्वारा भी की गयी.इस पर अध्यक्ष के द्वारा जिला में पदस्थापित प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री वैभव श्रीवास्तव को यह दायित्व दिया गया कि पदाधिकारियों की टीम बनाकर दो माह में जाँच प्रतिवेदन एवं वृक्षारोपन का फिडवैक उपलब्ध करायें.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी स्वीकृत योजनाओं, चल रही योजनाओं एंव किसी कारण से योजना में रुकावट है तो उसकी सूची माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तीन दिनों के अंदर संबंधित सूची सदस्यगण को उपलब्ध करा दी जाएगी.

जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण के द्वारा मढ़ौरा के नौतन में शीलापट्ट लगे होने परन्तु कार्य पूर्ण नही होने का मामला उठाया गया.

श्री रूडी द्वारा 2014 के बाद से जिन सड़कों को कार्य पूरा नही है उसकी सूची की मॉग की गयी.एकमा-ताजपुर सड़क के बारे में बताया गया कि इसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण है। संवेदक को कार्यादेश दिया जा रहा है. इस पथ पर 15 से 20 दिन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. महाराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 9 प्रखंडों में कितना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है तथा शौचालय लाभूकों का कितना भुगतान किया गया है कि सूची मांगी गयी तथा बनियापुर-पिरौटा के बीच सड़क पर जर्जर पुल का प्रश्न उठाया गया.

एकमा प्रखंड में दाखिल खारिज की धीमी रफ्तार तथा मशरक, बनियापुर एवं पानापुर प्रखंड में मध्यान भोजन में गड़बड़ी का मामला भी उठाया गया एवं जाँच कराने की मांग की गयी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को समुचित निदेश दिया गया.

PHED चापाकलों की मरम्मती के निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा 1007 चापाकलों की मरम्मती की गयी है और 122 का कनवर्जन किया गया है. आपदा मद से 100 चापाकल तथा विभागीय मद से 186 नये चापाकल लगाये गये हैं. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के खरिफ फसल के सभी 54000 स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध 17 करोड़ 40 लाख रुपया का भुगतान कर दिया गया है और रबी फसल के प्राप्त आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है. कुल प्राप्त 126618 आवेदनों में 58357 का सत्यापन करा लिया गया है. अगस्त माह तक सभी का सत्यापन कराकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके उपरांत सीएफएमएस के माध्यम से लाभूकों के खाते में राशि चली जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान योजना के तहत् 240000 किसानों को लाभ दिलाया गया. मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन योजना के तहत् 47787 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन प्राप्ति के मामलें में सारण जिला का राज्य में दूसरा स्थान हॉसिल है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वाला कोई भी व्यक्ति प्रखंड के आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन दे सकता है.


बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधान परिषद् ई0 सच्चिदानंद राय, सभी प्रखंड प्रमुख, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, ट्रैनी आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण SP हरकिशोर राय ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टरों समेत तमाम पुलिस वालों के दागी होने के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया है. SP ने बताया कि इन सभी विरूद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित थी और 3 से अधिक गंभीर मामलों में विभाग द्वारा सभी को दंडित किया गया है.

आपको बता दें कि SP ने जिले के 7 थानाध्यक्षों, 5 सर्विस इंस्पेक्टरों को उनके पद से हटा दिया है. साथ ही 2 थानाध्यक्षों का तबादला भी किया है.

SP ने बताया कि वैसे पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों को पदों से हटाया गया है.

इसके तहत बनियापुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है उन्हें 3 गंभीर मामलों में दंडित किया जाना था. उनकी जगह पर मकेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की पोस्टिंग किया गया.

वहीं गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर नगरा ओपी के अध्यक्ष अशोक कुमार का पोस्टिंग किया गया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी राय को भी हटाया गया है. उनकी जगह टाउन थाना के विजय कुमार चौधरी की पोस्टिंग की गई है.

खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार को पद से हटा उनकी जगह रिविलगंज थाना में कार्यरत दिनेश कुमार को पोस्टिंग की गई है.


एकमा थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया को हटाकर मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दास एकमा का नया अध्यक्ष बनाया गया.

पहलेजा ओपी के एसएचओ मोहम्मद जैनुद्दीन को हटाकर भगवान बाजार थाना के SI दिवाकर कुमार की पोस्टिंग की गई है.

गौरा ओपी के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को हटाकर गौरा ओपी में पदस्थापित विजेंद्र कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

मढौरा के एस आई शिव अमित प्रकाश कौशिक को मकेर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

मशरक सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस बुला लिया गया है. उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

सोनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस किया गया है. उनकी जगह सोनपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश्वर सिंह की पोस्टिंग की गई है.

टाउन थाना के अध्यक्ष विमल कुमार को भगवान बाजार का थाना के सर्कल ऑफिस भगवान का प्रभार दिया गया है.

मुफ़स्सिल सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस आफिस भेजा गया है. वहीं मढौरा एसएचओ राम बालेश्वर राय को इसका अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बीपी आलोक को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस भेजा गया है वहीं उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद अतिरिक्त चार्ज में रहेंगे.

0Shares

Chhapra: आमजन को विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी जिले में कार्यान्वित योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा समय-समय पर करते रहते है. इसी के तहत सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में गुरुवार 08 अगस्त को समाहार्ता सभा कक्ष, छपरा में दिशा समिति की बैठक आहूत की गई है.

सारण सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिलाधिकारी व जिले के सभी विधायक सारण जिले के विकास के लिए कार्यान्वित विकासपरक योजनाओं पर पूरे दिन मंथन करेंगे.

दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पूर्ववर्ती बैठकों में शामिल विभिन्न योजनाओं के अनुपालन के साथ ही जिले के विकास के लिए निर्धारित चौंतीस प्रमुख योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श होगा.

इन समस्याओं पर होगी बात

इसमें यातायात, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई समेत तमाम विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा कर जनता की ईच्छा के अनुरूप विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को संचालित भी किया जायेगा.

12 घण्टे की मैराथन बैठक

बता दें कि देश के किसी भी जिले में जिला स्तरीय बैठक दस और बारह घंटे नहीं चलती जबकि सारण में सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक लगभग 12 घंटे तक चलती है.जिसमें लोकहित के कई मुद्दों पर गहन विमर्श होता है और आगामी योजनाओं को कार्य रूप प्रदान करने के साथ ही भविष्य के विकासपरक विषयों पर चर्चा किया जाता है.

दिशा समिति की बैठक की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. जबकि द्वितीय पाली 02 बजे से 06 बजे तक का होगा. बैठक में मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण आवास योजना, डिजिटल भारत भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर के विकास और संवर्धन योजना (HRIDAY) अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) स्मार्ट सिटि मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) सर्वशिक्षा अभियान (SSA) एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) मध्याह्न भोजन योजना (MID-DAY MEAL SCHEME) आदि कई कार्यक्रमों की प्रगति पर गहन चर्चा होगी.

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)स्वच्छ भारत मिशन (SBM) स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (SBM-G) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY), समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) उज्ज्वला डिस्कोम एश्युरेंस योजना (UDAY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाएँ डिजिटल इंडिया – सभी ग्राम पंचायतों के लिए पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम और इन्फ्रास्ट्रक्चर रिलेटेड प्रोग्राम (रेलवे, हाईवेय, वाटरवेयस, माईंस) आदि योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक इसके अतिरिक्त सत्र से संबंधित विभागों के नोडल या वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे.

0Shares

जलालपुर: पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर जलालपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. उपस्थित जनों ने अपनी संवेदना मे उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पालक उमेश तिवारी ने कहा कि सुषमा जी के असामयिक निधन से देश ने एक बड़ी हस्ती को खो दिया है. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता, प्रखर वक्ता और विद्वता से उन्हें देश हमेशा याद रखेगा.

श्रद्धांजलि देते हुए राजेश्वर कुंवर ने कहा कि सुषमा दीदी के निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है. उनके कृतित्व को देश हमेशा याद रखेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, रामकुमार मिश्र, अनिल सिंह, गुड्डू चौधरी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की मीडिया प्रभारी अंजू मिश्रा देवेंद्र मिश्रा, अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानो, मुखिया फणीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सरोज सिंह, मुंकेद्र सिंह, सत्येंद्र तिवारी, शिला प्रसाद, मनोज कुमार दूबे नीतीश कुमार पांडेय, सुबोध दूबे, जयकरण सिंह, डा धनंजय पांडेय, अंकित तिवारी सहित कई अन्य भी शामिल रहे.

0Shares

Chhapra: सीपीआईएम, सीपीआई और सीपीआई(माले) के संयुक्त तत्वाधान मे 370 और 35A को समाप्त करने की दिशा मे केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के विरुद्ध विरोध मार्च का आयोजन किया गया. मार्च नगर निगम मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहो से गुजरते हुए नगरपालिका चौक पर सभा मे परिवर्तित हो गया. जिसकी अध्यक्षता अहमद अली ने की.

सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे कहा कि यह संविधान के संघिय ढांचा और लोकतंत्र पर हमला है. एक तरफ नागालैण्ड मे अभी से कुछ दिन पहले उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और अलग झण्डे की मंजूरी दी गई लेकिन काश्मीर को दो भागों मे बाटने के फैसले भी गैर जनतांत्रिक है. पहले वहा विधानसभा का चुनाव होना चाहिए था. फिर गठित विधानसभा मे प्रस्ताव पास होने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है, लेकिन लोकतंत्र के तमाम मूल्यों को कुचलते हुए यह फैसला लेना देशहीत मे कदापि नही हो सकता कहा जा रहा है कि इस फैसले को लागू होने के बाद व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंकवाद दूर होगा तो क्या अन्य राज्यों को भी ऐसा ही बाटा जायेगा. देश पर जबरन थोपा जा रहा है. जिसका खामियाजा जनता को भूगतना पडेगा. अतः धारा 370 और 35A को पुनरबाहाली के लिए हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.

सभा को माकपा जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, सत्येन्द्र यादव, अरुण कुमार, माले के विजेन्द्र मिश्रा, छठू प्रसाद, सुनिल राय, दिनेश प्रसाद, शैलेन्द्र यादव, शादाब मजहरी, सरताज खाँ, रुपेश कुमार राज, रंजीत यादव आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में बंधक बनाए गए आर्केस्ट्रा  के 11 डांसरों को पुलिस ने छुड़ा लिया. जिसमें 9 महिलाएं समेत 2 पुरुष को छुड़ाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी असम से आय थे. जो आर्केस्ट्रा पार्टी के स्टेज शो में डांस करने का काम करने आए थे.

स्टेज शो में  युवतियों से भोजपुरी गाने पर प्रस्तुति देने को कहा गया. आर्केस्ट्रा में काम करने वाली इन लड़कियों ने भोजपुरी नहीं समझने की बात कही और डांस करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद कुछ दबंगो ने सभी को बंधक बना लिया गया.

इसके बाद दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के डर से लड़कियां होटल में ही छिप गईं और अपने मोबाइल फोन से कॉल करने
लगी.

इस मामले को लेकर सारण एसपी ने जानकारी दी कि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस द्वारा 9 महिलाओं व 2 पुरुषों के बंधक बनाए जाने की सूचना मशरख पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी को बरामद कर लिया गया.

0Shares

सारण के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत “हाईटेक” जमाने की नई तस्वीर नवम् एवं दशम् वर्ग के छात्र/ छात्राएँ हेतु “स्मार्ट क्लास “का उद्घाटन किया गया.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास की सफलता की संपूर्ण जिम्मेवारी हमारे शिक्षकों के कंधों पर है. स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र/छात्राएँ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही साथ पढ़ाई के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा.

विद्यालय के प्राचार्य शबीब अंसारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पूर्व से ही स्मार्ट क्लास का संचालन होते आ रहा है, गत वर्ष हमारे छात्र/ छात्राएँ इससे काफी लाभान्वित हुए थे. जिससे विद्यालय के परीक्षाफल में काफी वृद्धि हुआ.

विद्यालय के वरीय शिक्षक मानवेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि पढ़ाई का ये तरीका बदलनेवाली टेक्नोलॉजी ना सिर्फ बच्चों के लिए दिलचस्प है,बल्कि शिक्षकों के लिए आसान एवं बुद्धिवर्धक हैं. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी ,स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक राजीव कुमार चौधरी, उन्नयन बिहार प्रशिक्षक नसीम अख्तर, संतोष कुमार ,विष्णु कुमार, बलराम जी साह,ममता कुमारी, विजयाकुमारी,अवनी कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जदयू की सदस्यता समीक्षा बैठक जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे परिसदन में हुई.

बैठक में सारण जिला संगठन प्रभारी मनजीत सिंह के द्वारा सभी प्रखंडों के अध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में सारण जिला सदस्यता अभियान के प्रवेक्षक विनोद कुमार राय के द्वारा सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से समय से पूर्व लक्ष्य पूरा करने का निवेदन किया.

संगठन प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि जिला में पांच हजार आठ सौ पचीस क्रियाशील सदस्यों का लक्ष्य था उसमे से 3113 क्रियाशील सदस्य बनाकर प्रदेश में जमा कर दिया गया है.

राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बैजनाथ प्रसाद विकल ने कहा कि हम सभी को मिलकर जिला के लक्ष्य को पूरा करना होगा. जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा सदस्यता अभियान को हम लोग चुनौती के रुप मे लिये है, बाकी बचे क्रियाशील सदस्यों की सूची जल्द ही प्रदेश कार्यालय को जमा करा दी जायेगी.

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार ओझा, अरशद परवेज़ मुन्नी, कुसुम रानी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नीरज राम, जिला अध्यक्ष महादलित ईश्वर राम, अब्दुल रहीम राइन आदि उपस्थित थे.

जिला जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि 9 अगस्त को शहर में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा जदयू के सदस्यता अभियान की पंचायत से प्रखंड, जिला तक की समीक्षा बैठक करेंगे. 5 अगस्त को थाना चौक पर जदयू मीडिया सेल के द्वारा फ्री ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: वो दिन बीत गए जब लोगों को MI के स्मार्टफोन और LED टीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल शुरू होने का इंतजार करना पड़ता था. छपरा के साहेबगंज स्थित Yantram में MI का पहला प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर खुल गया है. अब लोगों को किसी प्रकार के ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना होगा. यहां MI के तमाम तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.

 

इसके तहत MI के सभी मॉडल के स्मार्टफोन के साथ साथ MI LED TV के साथ चार्जर, स्पीकर आदि इस स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा फोन की गारंटी वारंटी में भी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा MI के बैग शूज, पावर बैंक के साथ साथ 50 अलग-अलग तरह के गैजेट आसानी से उपलब्ध है.

रक्षा बंधन और 15 अगस्त ऑफर सेल हुआ शुरू

स्टोर के मालिक अनिकेत कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त सेल शुरू हो गया है. जिसमें भारी छूट दी जा रही है.उसके तहत सभी भाई अपनी बहनों के लिए यहां से गिफ्ट खरीद सकते हैं.

MI का है लोगों में क्रेज

आपको बता दें कि छपरा के बाजार में भी MI का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. लोगों को हमेशा इसके ऑनलाइन सेल का इंतजार रहता था. ताकि आसानी से सस्ते स्मार्टफोन के साथ साथ टीवी आदि की खरीदारी की जा सके. लेकिन छपरा में स्टोर खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन सेल के इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग अब आसानी से स्टोर में जाकर किसी प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

इस स्टोर में MI ही नहीं OPPO, VIVO, RealMe, Samsung समेत सभी ब्रांडों के फोन पहले से ही आसानी से उपलब्ध हैं.

0Shares