मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गढ़देवी स्थान पर खैरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से दारू बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई.

जिसमें 15 लीटर अवैध देसी दारु के साथ धंधेबाज गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति तुजारपुर पंचायत के कालूपुर गांव निवासी स्व रामदेव महतो का पुत्र हरेंद्र महतो बताया जाता है. उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता सेनानी तथा कवयित्री स्वर्णलता देवी की 46वीं पुण्यतिथि पूर्व प्राचार्य केके द्विवेदी की अध्यक्षता में मदर टेरेसा सीनियर कान्वेंट में मनाई गई.

इसे भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: महान स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री थी स्वर्णलता देवी

समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आरके गोकुल ने कहा कि वे शिक्षा प्रेमी थी और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान रहा है.

इस अवसर पर नया क्षितिज संस्था की सचिव कश्मीरा सिंह ने कहा कि उनका इस शहर से लगाव और योगदान था. धन्यवाद ज्ञापन अमियनाथ चटर्जी ने किया.

0Shares

Chhapra: रोटरी इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने अपने प्रोजेक्ट SAVE TREES के अंतर्गत सदस्य रोट्रैक्टर अलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर हथुआ मार्केट के प्रांगण में पौधारोपण किया.

इस दौरान क्लब अध्यक्ष रोट्रेक्टर अलोक कुमार सिंह ने कहा की पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य जीवन के लिए काफी जरुरी है क्योंकि हमारा जीवन ही पेड़ो पर आश्रित है.

ब्राजील के जंगलों में जो आग लगी है उसकी पूर्ति भी पौधारोपण है क्योंकि 20% ऑक्सीजन पृथ्वी पर हमें अमेजन के जंगलों से ही मिलता है. जिसकी पूर्ति हमें पौधरोपण करके बहुत हद तक करना होगा.

साथ ही अध्यक्ष ने बताया की रोट्रेक्ट सारण सिटी सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण हमेशा से करते आज रहा है जो आगे भी जारी रहेगा.

इस दौरान सचिव सैनिक कुमार, आईपीपी सुधांशु कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष महताब आलम, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता देवी का जन्म 20 जनवरी 1910 को आधुनिक बांग्लादेश के खुलना में हुआ था. उनके पिता ललित मोहन घोषाल प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे और राष्ट्र गुरू सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के परम मित्र थे. देश की परतंत्रता और परिवार के क्रांतिकारी विचारों का उनके कोमल मन पर अमिट प्रभाव पड़ा और उनका बालमन विद्रोह कर उठा. 1920 में जब गाँधीजी बंगाल आए तो उनके स्वागत के लिए वे कुमारतुली में एक विशाल जनसभा में उनका स्वागत करते हुए उन्हें दधीचि की संज्ञा दी. उनकी गतिविधियों को उस समय की पत्र पत्रिकाएं प्रमुखता से छापती थीं. यह समाचार अमृतबाजार पत्रिका में 15 सितंबर 1920 को छपा था.

अपने राजनीतिक दौरे में वे उस समय के सभी दिग्गज नेताओं जिनमें मोतीलाल नेहरू, मदन मोहन मालवीय, दीनबंधु एन्ड्र्ज, सुभाषचन्द्र बोस, डॉ भगवान दास, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सम्पूर्णानन्द, शिवप्रसाद गुप्त, श्री वीवी गिरी, श्रीपाद अमृत डांगे आदि से मिलीं.

वे विवेकानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती थीं. अपने पिता के साथ मिदनापुर जिले का दौरा कर सत्याग्रह का प्रचार करती थीं. हिन्दी सीखने वे संयुक्त प्रांत अवध गई थीं. उनकी वाणी में इतना ओज था कि तिलक फंड के लिए चंदा इकट्ठा करने में महिलाओं ने अपने आभूषण उतार कर दें दिए. वे महिलाओं की शिक्षा की प्रबल समर्थक थीं और पर्दा प्रथा की घोर विरोधी. विधवाओं की समस्याएं उन्हें बहुत मर्माहत करती थीं. 1926 ई. में उन्होंने आसाम के कामाख्या में बालिका विद्यापीठ की स्थापना का प्रस्ताव रखा. इनकी सहानुभूति मजदूरों के साथ भी थी. वे उनके हितों के लिए आवाज उठाती रहती थीं.

1930 में उनकी शादी बनारस के उग्र क्रांतिकारी अमरनाथ चटर्जी के साथ हो गई. 1930 के असहयोग आंदोलन में सम्पूर्णानन्द जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बनारस का अधिनायक मनोनीत किया गया. अन्य सभी नेताओं के साथ उनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया और तीन माह की जेल और 100/ रूपया जुर्माना किया गया.

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय गिरफ्तारी से बचने के लिए छपरा में आकर छुप गईं और उस समय से यही उनका कर्मक्षेत्र हो गया.
इस समय तक इनको दो पुत्र और एक पुत्री हो चुकी थी.

1944 में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में बहुत शानदार भाषण दिया तथा छपरा आने पर आजाद हिंद फौज के कैप्टन सहगल, ढिल्लन, शाहनवाज का स्वागत नगरपालिका मैदान में किया. इन्होंने काशी में बालिका विद्यापीठ की स्थापना भी की. स्वतंत्रता मिलने के बाद इन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाने की बात चली तो इन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. अत्यंत गरीबी में जीवन यापन करने के बाद भी इन्होंने अपनी अंतरात्मा से कोई समझौता नहीं किया.

वे एक महान कवयित्री भी थीं. इनका एक काव्य संग्रह आह्वान के नाम से हेराल्ड प्रिंटिंग प्रेस बहुत बाजार कलकत्ता से हुआ था.
उनकी मृत्यु 27 अगस्त 1973 को हुई जिसके बाद अमिय नाथ चटर्जी के द्वारा आजतक छपरा में उनकी पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं.
इस बार नया क्षितिज उनकी 46वीं पुण्यतिथि मना रहा है.

लेखिका कश्मीरा सिंह के इनपुट के साथ.

0Shares

Chhapra: नीलिमा बसु फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में हुआ.

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत फुटबॉल संघ के महासचिव उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, डॉ नीलू कुमारी, आयोजन उप संयोजक सत्य प्रकाश यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में सेमरिया रिविलगंज की टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर परसा क्लब को एक गोल से पराजित किया. वही
पुरुष वर्ग में मांझी की टीम ने टेकनिवास की टीम को टाई ब्रेकर में दो गोल से हराया.

यहाँ देखिये VIDEO: 

0Shares

Chhapra: एक दिवसीय चालक उम्मुखी-सह गुड समारिटन समारोह का शहर के मजहरुल हक एकता भवन में आयोजन हुआ. उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सड़क दुर्घटना भी एक बड़ी चुनौति बनते जा रही है. दुर्घटना से बचाव के लिए ट्रॉफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना तथा निर्धारित गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाना बहुत जरुरी है. अधिक स्पीड भी दुर्घटना का कारण बनता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद तत्काल सहायता पहुॅचाकर दुर्घटनागस्त को बचाया जा सकता है. दुर्घटना के आधे घंटे से एक घंटे के अंदर भी अगर नजदीकी अस्पताल तक पहुॅचाने में मदद की जाय तो व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है. आज मानवता की रक्षा के लिए संकल्पित मदर टेरेसा का जन्मदिन है. इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाना मानवता की एक बड़ी सेवा ही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वोच्य न्यायालय का भी गाईड लाईन प्राप्त है. जिसमें तत्काल सहायता करने वाले व्यक्ति, व्यक्तियों से पुलिस तहकिकात नही करेंगी.

जिलाधिकारी के द्वारा एकता भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के दस चयनित अभ्यास सिंह, राजेश सिंह, विजय कुमार, छेदी राय, उमेश सिंह, ब्रजेश सिंह, सोनु कुमार, परशुराम शर्मा, संजीत कुमार यादव, मिथलेश राय को सम्मानित किया गया. जिन्होंने सड़क दुर्घटना में ततक्षण सहयोग कर दुर्घटनागस्त व्यक्ति की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में उपस्थित वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में लक्ष्मी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव किया गया.

इसे भी पढ़ें: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता चुने गए अध्यक्ष 
अध्यक्ष पद के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभुजी अग्रहरि ने शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए महासचिव 
महासचिव पद के लिए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनन्त प्रसाद तथा सोनार महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने श्याम बिहारी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन रौनियार विकाश मंच के उपाध्यक्ष राजा राम गुप्ता एवं ब्याहुत महासभा के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार तथा ब्याहुत महासभा के संगठन मंत्री गजेन्द्र कुमार ब्याहुत ने किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया.

बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. संचालन अरूण कुमार रौनियार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया.

बैठक में उपस्थित वैश्य समुदाय द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र नई कमिटी का गठन तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें.

सारण जिला वैश्य महासभा नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दीं हैं. सभी को साथ मिलकर वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करनें का अवसर मिला हैं. जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए लगा दी हैं.

वही पिछले सप्ताह मढ़ौरा में एसआईटी दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या पर महासभा ने दुःख जताया. उनकी असामयिक मृत्यु के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अश्विनी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, गंगोत्री प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Panapur: जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी द्वारा कटाव जारी है. प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले कटाव निरोधक कार्य कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. कटाव काफी तेज हो रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

कटाव के कारण कई ग्रामीणों का जमीन नदी में समा गया है. जिस जमीन पर किसान खेती करते थे. वह खेत भी नदी में समा गया है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कटाव रोकने का कार्य बंद है. जिससे लोग काफी नाराज हैं. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

किसानों की जमीन को नदी ने अपने आगोश ले लिया है.तटबंध पर कटाव रोकने के लिए कई जगह काम कराए गए. लेकिन कोई खास असर नहीं नजर आया.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के लोग आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है.

लोगों को डर है कि अगर कटाव रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो उनकी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा जाएगी.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2019 के तैयारी संबंधी पहली बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के प्रयास से जिला प्रशासन, सारण इस मेले को महत्तम उँचाई देने के लिए कृत संकल्पित है.

मेले के तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं जैसे मेला अवधि का निर्धारण, उद्घाटन एवं समापन, पेयजल, रौशनी, सफाई, शौचालय, मानव एवं पशु चिकित्सा, वैरिकेटिंग, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रर्दशनी, विधि व्यवस्था, जैसे सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी की रुपरेखा बनायी गयी.

यह बैठक सोनपुर अनुमंडल सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

मेले को नया कलेवर देने की कोशिश

बैठक में उपस्थित गणमान्य के द्वारा मेला विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी और कहा गया कि मेला का स्तर उठाने और एक नये कलेवर में नया पृष्ठ देने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पुस्तक मेला भारतीय परिधान में फैशन शो, लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन, शाही स्नान, घुड़ दौड़, टमटम दौड़ सहित अन्य आयोजनों का प्राथमिकता दी जाएगी.

मेले में लगेगी हाथी, घोड़े की प्रदर्शनी
जिलाधिकारी ने कहा कि मेलों की पहचान हाथियों से रही है. चुकी हाथी का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है. फिर भी हाथी पालकों से इस मेले में हाथी लाने हेते बातचीत की जाएगी. इससे मेले का आकर्षण बढ़ेगा. मेले में हाथी और घोड़ की प्रर्दशनी लगायी जाएगी और श्रेष्ठ नस्ल का सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना और वैशाली से लोगों को मेला तक आने में सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग से बस संचालन के लिए पत्राचार किया जाएगा.


जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की प्रर्दशनी में जल, जीवन और हरियाली, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं तथा न्यूट्रीशन पर फोक्स किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मेला हेतु इवेन्ट मैनेजर के चयन हेतु निविदा निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रर्दशनियों का उद्घाटन समय से करायी जाय. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेंगा कि किसी भी मेलार्थी को कोई परेशानी नही हो. सुरक्षा एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि मेलार्थी जब वापस जाय तो मेलें की अच्छी छवि लेकर जाय.

बैठक में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त, आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार, सिविल सर्जन सहित, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा सिवान रेलखंड पर छपरा जंक्शन से 22 किलोमीटर दूर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन क्रॉस कर रही बकरियों को एक झुंड ट्रेन के चपेट में आ गया.

इस दौरान 28 बकरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन बकरियों को कोई डेयरी फर्म संचालक चराने के लिए ले जा रहा था. तभी दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला के समीप रेलवे लाइन पार कराते समय अचानक ट्रेन आ गई और 28 बकरियां कट गई.

बकरियां दाउदपुर के सिसवा गांव निवासी रशीद मियां की बताई जाती हैं. संचालक ने बताया कि वह बकरियों को चराने के लिए चंवर में ले जा रहे थे. तभी यह घटना हो गई रशीद डेरी फॉर्म चलाते हैं. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन एक ही पल में 28 बकरियों के मौत होने से परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी आ गई है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जलालपुर में संगठन सदस्यता पर्व मनाया गया. भाजपा के संगठन सदस्यता पर्व के मौके पर जलालपुर बाजार पर आयोजित सदस्यता शिविर को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि किसानों तथा युवाओं का आर्कषण भाजपा की ओर अप्रत्याशित ढंग से बढ़ा है. केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से समाज का हर तबका खुश है. खास करके यह पहली सरकार है जो किसानों के लिए पेंशन अभियान की शुरुआत की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. धारा 370 तथा 35ए को हटाने के बाद बीजेपी ने जनता से किए वादे को निभाया है. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता अभियान को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, प्रदेश आईटी सेल के कमलेश कुमार मिश्रा, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद कुमार तिवारी उर्फ केडी बाबा, मंडल सदस्यता प्रभारी ढनमन सिंह, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पांडेय, श्यामलाल वर्मा, राजू तिवारी व अन्य थे. कार्यक्रम के अंत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट किया गया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन भी रखा गया.

0Shares