Lahladpur: सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों को आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षकों से भयभीत है और तरह-तरह के तरकीब अपना कर वह शिक्षकों को शोषित कर रही है.

एक सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को धरने के लिए गांधी मैदान को ना देना शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है.

शिक्षक अगर इस बार अपने के लिए पटना नहीं पहुंचे तो सरकार का हौसला बुलंद होगा. इस हौसले को धराशाई करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान है कि वह शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति पटना में दें. अगर जरूरत पड़ी तो 1 दिन पूर्व ही वह पटना में उपस्थित होकर 5 सितंबर के धरने में वह शामिल हो.

श्री सिंह ने शिक्षकों से मंत्रणा करते हुए कहा कि शिक्षकों के जाने एवं आने की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की जाए. जरूरत के अनुसार वाहनों का प्रबंध एवं साथ ही साथ भोजन तथा पानी की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कि जाने वाले शिक्षकों को परेशानी ना हो. बैठक की अध्यक्षता अनुज राय एवं नरेंद्र कुमार राय ने की.

जिसमें मुख्य रूप से हवलदार मांझी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अभिनंदन प्रसाद, जोगिंदर मांझी, कृष्णा राम, अजय कुमार माझी, मुकेश प्रसाद, राज किशोर राय, राजेश्वर प्रसाद, दीनबंधु जी, कृष्णा यादव, अशोक यादव, उमाशंकर महतो, दीपनारायण प्रसाद, बसंत कुमार, मुद्रिका पासवान, अजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, केशव तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: बच्चा चोरी के संदेह में पिटने से बचा शराबी

इस प्रतियोगिता के उप विजेता सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने. जबकि विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण के विकास कुमार और अमन कुमार बने. जिसके बाद विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की वकालत की.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा -सी के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेलछा गांव में एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि उसी वक्त किसी ने स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को उसकी सूचना दे दिया. जिससे वह पिटाई खाने से बच गया. सूचना पाते ही पुलिस तेलछा गांव पहुँच गई.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को अपने कस्टडी में लेकर थाना लाई. जहाँ उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वह शराब की खोज में घूम रहा था. साथ ही उसने शराब भी पी रखी थी.

हिरासत में लिया गया व्यक्ति सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हॉट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी इन्द्रासन यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: आगामी महोत्सव 21 और 22 सितंबर को होने वाले तीसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन समिति की बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में डॉ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आयोजन के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली ठाकुर को भोजपुरी महोत्सव के आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा. साथी यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के कवि जमदार जी, रघुनाथ सिंह विशारद, वैदेही जी, लेखक साहित्यकार बच्चु पाण्डेय एवं गीतकार जवाहर राय सहित अन्य के नाम पर महोत्सव समिति इस वर्ष सम्मान शुरू करेगा.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडलकारा में एसपी के नेतृत्त्व में हुई छापेमारी

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का तीसरा आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में होगा. इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. तैयारियों की समीक्षा करते हुए संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत लोग इस आयोजन से जुड़ रहे हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि मध्य एवं उच्च विद्यालय स्तर पर भोजपुरी लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और उस में चयनित छात्रों को इस महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा.

इस मुद्दे पर भी विचार किया गया कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए साहित्य के दृष्टिकोण से प्रकाशित होने वाले महोत्सव पत्रिका रूप रंग का भी प्रकाशन इस बार भोजपुरी प्रदेश के संत साहित्य विषय पर होगा.

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार छपरा में आने वाले अतिथियों का स्वागत बहुत ही जोश खरोश से किया जाएगा. वहीं सचिव अजीत सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह ने अपने विचार को रखते हुए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बल दिया.

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा, शेख नौशाद, पवन गुप्ता, अली अहमद, गोविंद आर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कानू महासभा के तत्वधान में डी एन गार्डेन में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का 46वां जयंती सह पूजनोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया.

शहर के कोने-कोने से एवं ग्रामीण अंचलों से आईं महिलाओं ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के पूजनोत्सव में शामिल होकर भजन कीर्तन किया. सारण जिला कानू महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि पूजन के साथ- साथ कानू बंधुओं को चाहिए कि अपने बच्चे-बच्चियों को उत्तम शिक्षा दें. ताकि वे उच्च पदों पर आसीन हो सकें.

महासभा के महासचिव धर्मेंद्र साह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से आज तक जितना मान सम्मान कानूवंशियों को मिलना चाहिए था वह आज तक प्राप्त नहीं हो सका है. इसके लिए जरूरत इस बात की है कि हम लोग संगठित होकर संघर्ष करें एवं शक्तिशाली बनें, तभी हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सशक्त बन सकेगा.


मुख्य सचेतक डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि मीठा बाजार, मौना चौक ,छपरा में प्रस्तावित संत गणिनाथ गोविंद जी महाराज का मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. प्रथम तल्ले की ढलाई भी संपन्न हो चुका है. इसके आगे का कार्य कराने हेतु दानवीरों के द्वारा और दान दिये जाने की जरूरत है तभी आगे का कार्य संपन्न हो पाएगा.


मौके पर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, सभा के संरक्षक काशीनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 14-15 सितम्बर को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में श्रम संसाधन विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

इसके तहत राज्य के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में भाग ले.

 

इसे भी पढ़ें: Painting Exhibition: छपरा के कलाकारों ने कैनवास पर दिखाई अपनी प्रतिभा

योग्यता
जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों आठवीं, दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, PG पास छात्र-छात्रा रोजगार मेले में भाग लेकर निजी व तकनीकी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

जरूरी पेपर
अभ्यर्थियों को एक बायोडाटा की 3 प्रतियां, सभी अंकपत्रों की छाया प्रति तीन सेट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की तीन-तीन प्रतियों के साथपासपोर्ट साइज फोटो की तीन प्रतियां लाना अनिवार्य है.

Business के लिए दिया जाएगा मार्गदर्शन
इस रोजगार से व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले से युवाओं को नौकरी के अवसर तो मिलेंगे साथ ही व्यवसाय को लेकर भी तमाम जानकारियां स्टाल लगा कर दी जाएंगी. ताकि युवा व्यवसाय के प्रति भी जानकारी ले सकें और अपना एक बेहतर व्यवसाय कर सकें.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नात्तक सत्र 2016-19 के पार्ट 2 प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है. इसके तहत स्नातक 2016-19 सत्र के पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितंबर से 18 सितम्बर तक विभिन्न कॉलेजों मेंआयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: JPU स्नात्तक 2015-18 पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित

इसके तहत राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, एचआर कॉलेज आमनौर, पीआर कॉलेज सोनपुर, कॉलेज, ZAI सिवान, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ, कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में आयोजित की जानी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितम्बर से शुरू होगा 18 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

0Shares

Dariyapur: परसा विधानसभा के अनेकों पंचायत में सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से लाइलाज बीमारी के सफल इलाज के लिए जरुरतमंदों को  प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृति पत्र दिया गया.

जिसमें दरियापुर निवासी अंकित कुमार को सर्जरी के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह के द्वारा 2 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

वहीं मानपुर दर्वेश निवासी महेश्वर राय को 80 हजार रुपये, दफ्तरपुर निवासी कृष्णानंद  सिंह को 1लाख रुपये, रामनाथ प्रसाद गुप्ता को 1 लाख रुपये, अंकिता कुमारी, मढ़ौरा निवासी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के लाइलाज बीमारी के लिए छपरा जिला में प्रतिदिन 5 से 6 लोगो को सहयोग राशि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दिया जाता है. जिससे मरीजों का इलाज आसानी से हो जाता है. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू के संगठन चुनाव के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत या वार्ड के नवनिर्वाचित डेलीगेट जो क्रियाशील सदस्य हैं वे प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं. परन्तु उन्हें प्रखंड अध्यक्ष या किसी उपर के पद चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होगा.

प्रखंड नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य ज़िला एवम ऊपरी कमिटी के किसी पद के चुनाव लड़ने के लिए अधिकारी नहीं होंगे.

67 पंचायतों में चुनाव सम्पन्न

श्री महतो ने कहा कि आज जिले के 20 प्रखंडों में से 17 प्रखंड के 67 पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परिषद सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जो प्रखंडवार है.

इसके तहत मकेर में चार, गरखा में पांच, रिविलगंज का दो, मशरख के पांच, सदर में पांच, मांझी में पांच, बनियापुर में पांच, पानापुर में दो, मढौरा में पांच, तरैया में पांच, इसुआपुर में दो, एकमा में तीन, आमनौर में पांच, जलालपुर में चार, लालापुर में दो, सोनपुर में पांच, परसा में तीन प्रखंडों में चुनाव हुआ.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के 10 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 10 खिलाड़ियों को शॉल, सर्टिफिकेट और फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कबड्डी के खिलाड़ी मधु कुमारी, सौरभ कुमार सिंह, हैंडबॉल खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह और निधि कुमारी, फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया कुमारी, शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी और शान्या कुमारी, वॉलीबॉल खिलाड़ी श्वेता कुमारी और दीपक कुमार और पावर लिफ्टिंग के देवेश राज का नाम शामिल है.

कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने किया. अतिथियों का स्वागत रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर रेड क्रॉस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

समारोह में सुरेश प्रसाद सिंह, जीनत जरीन मसीह, शहजाद आलम, करुणा सिन्हा, एचके वर्मा, सुमेश कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, पर्वतेश पांडेय, हिमांशु कुमार के साथ ही नव मनोनीत सदस्य डॉक्टर पार्थसारथी गौतम भी मौजूद रहे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के छपरा मशरख मुख्य पथ पर कादीपुर देवी स्थान के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो में सवार में तीन सवार यात्री घायल हो गए. उक्त घायल बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी मनोज पंडित, लवपण्डित सहित राजिंद्र कुमार, ऑटो चालक बताये जाते है.

प्राप्त जानकारी अनुसार एक महिला सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने में अनियंत्रित ऑटो होकर सड़क पर पलट गई जिससे ये हादसा हो गया. घायल लोगो ने बताया कि हमलोग सभी 10 से पंद्रह लोग एक ही गांव के है, ऑटो से छपरा जा रहे थे लेबर का काम करने, तब तक अचानक एक महिला सामने आ गई जिसके वजह से ये हादसा हो गए.

वहीं घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नगरा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाक्टर द्वेषचंद्र ने बताया कि दो व्यक्ति की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल व स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच किया.

0Shares