दीवाली-छठ के दौरान छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष गाड़ी

दीवाली-छठ के दौरान छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष गाड़ी

Chhapra: त्योहारों से पहले ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ गयी है. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी छठ व दीपावली त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा को ध्यान में रखकर छपरा दिल्ली छपरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी 6 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

इसके तहत रेलवे द्वारा 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 6, 13, 20, 27 अक्टूबर एवम 10 नवंबर को चलायी जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

इसी तरह 05102 दिल्ली-छपरा विषेष गाड़ी 7, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 4 एवम 11 नवंबर को दिल्ली से 15:05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी.इस गाड़ी में 2 जनरेटर कोच, साधारण श्रेणी के 17 सहित कूल 19 कोच मौजूद होंगे. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें