Chhapra/Patna: छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 की विगत 10 वर्षों से निर्माण कार्य ना होने से उत्पन्न स्थिति से आम लोग परेशान है. अब इस मामले को लेकर स्थानीय नेता भी अपने स्तर से सरकार तक आवाज़ पहुँचा रहे है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने इस समस्या को लेकर विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है.

श्री यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क से गुजरने वाले लोग रोज़ाना दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है. आसपास के लोगों का धुल आदी के कारण जीना मुहाल है. उन्होंने हाल की घटना का ज़िक्र करते हुए सदन को अवगत कराया कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जगदम महाविद्यालय के एक प्राध्यापक की असामयिक मौत हो गयी. इसके साथ ही कई अन्य लोग अलग अलग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है.

डा यादव के ध्यानाकर्षण पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बैंकों से राशि प्राप्त होते ही सड़क के निर्माण कार्य के शुरू होने की बातें कही.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव का मामला है कि दहेज़ में मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये नहीं मिलने पर बहु को घर से निकाल दिया गया.

इस सम्बन्ध में सिरिस्तापुर गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी ममता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार ममता देवी की शादी हिन्दू रीती-रिवाज के साथ सुरेन्द्र राय के साथ हुई. कुछ दिनों तक उसके साथ ससुराल वालों द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया. मगर ससुराल वाले अब एक मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये मायके से मंगाने का दबाव बनाने लगे.

ममता देवी के माता – पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उन्होंने मोटर साइकिल तथा एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताई. जिस कारण उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा तथा घर से निकाल भी दिया. साथ ही उसके कीमती कपडे, गहने वैगरह भी उससे छिन्नकर रख लिया.

इस मामले में ममता देवी ने अपने पत्ति सुरेन्द्र राय, जनार्दन राय, भरत राय, चिंता देवी, जीवनी देवी तथा बबुआ प्रसाद को नामजद किया है. इस मामले की जांच – पड़ताल पुलिस कर रही है.

0Shares

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के आरबीएल बैंक में जमा एक लाख रुपये साइबर क्राइम द्वारा गायब कर दिया गया.

इस सम्बन्ध में पीड़ित श्री सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताती हुई एक महिला ने मोबाइल नंबर पर पीड़ित से संपर्क कर के क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.

उसके बाद पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस मामले की छानबिन में लग गई है.

0Shares

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री सुमन चौधरी को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ उत्पीड़न में घर से निकाल दिया. इस मामले में सुमन ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार 24 फरवरी 19 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सुमन की शादी सिवान जिले के तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी से हुई थी.

जिसमें उपहार स्वरुप पांच लाख नगद तथा सोने की चैन एवं अंगूठी सहित तीन लाख के अन्य सामान दिए गये. ससुराल में सभी ने कुछ दिनों तक अच्छा व्यवहार तथा प्यार – दुलार किया, मगर कुछ दिनों के बाद सुमन के पति एवं अन्य सदस्यों द्वारा बेगनआर गाड़ी की मांग किया जाने लगा.

जिसे देने में सुमन के पिता – भाई अपने को अक्षम पाए. इसके बाद 2 मई को अपने गांव पंडितपुर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों के साथ डुमरी जाकर सुमन के ससुराल वालो से बातचीत किया गया.

मगर 3 अगस्त को ससुराल वालों ने सुमन को फिर मारा – पीटा तथा किरासन तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने से उसकी जान बची. उसी दिन ससुराल वालों ने उसे जबरन गाडी पर बैठा कर श्री ढोंढ़नाथ मंदिर के निकट छोड़ गये.

इस मामले में सुमन ने अपने पत्ति अजय कुमार चौधरी, ससुर राजेंद्र चौधरी, सास सबिता देवी, भैसुर सुनिल चौधरी, गोतनी माधुरी देवी एवं सीता देवी को अभियुक्त बनाया है.

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर के समीप बीती रात रोड पर खड़ी ट्रक में बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर रूप से जख्मी सभी व्यक्तियों को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. वापसी के क्रम में दुर्घटना हो गई.

0Shares

Chhapra: मध्य विद्यालय आमी दिघवारा के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने स्कूल के कार्य से अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर के पास गए थे. वहीं से अपनी स्कूटी से लौटने के क्रम में खैरा के समीप टेंपो और स्कूटी की टक्कर में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,
0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में मंगलवार की रात आयी एक बारात का जश्न अचानक से मातम में बदल गया. विवाह समारोह के क्रम में ही छत की रेलिंग गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में बड़े उत्साह के साथ  बारात के आवभगत में कन्या पक्ष के लोग लगे थे. रात्रि के समय बारात लगने के बाद  कन्या परीक्षण का रस्म चल रहा था. बराती और साराती दोनों आंगन और छत पर खचाखच भरे थे. तभी छत की रेलिंग अचानक टूटकर धराशायी हो गयी. जिसके दौरान तीन युवक रेलिंग के साथ नीचे गिरे. जहां एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी.  घटना के बाद मांगलिक परिसर व परिजनों में कोहराम और हड़कंप मच गया. बाराती भय का माहौल देख रात में ही भाग खड़े हुए. 

दुल्हन के भाई की मौत के बाद बैरंग लौटी बारात

बताया जाता है कि मृतक युवक कन्या का भाई रुपेश कुमार था. कोहड़ा गांव निवासी मनोज साह की पुत्री रेखा की बारात बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तिगरहियां गांव निवासी राजाराम साह के यहां से आयी थी. द्वार-पूजा की रस्म साथ पूरी हो गयी. कन्या के घर वैवाहिक रस्म को संपन्न कराने हेतु मकान के छत पर बने मड़वा में कन्या-परीक्षण के लिए वर-पक्ष के लोग जनवासे से पहुंचे. वैवाहिक विधि शुरू हुई. रेलिंग के किनारे भी महिला-पुरुष खड़े थे. अचानक भीड़ होते ही बाराती और सराती में धक्का-मुक्की हो गयी. जिससे छत के ऊपर बनी पांच इंच की रेलिंग टूट कर गिर पड़ी. जिसके साथ ही तीन युवक छत से नीचे गिर पड़े. जिसमे कन्या का भाई रूपेश कुमार भी था. नीचे आने के बाद बहुत सारे ईंट भी उसके ऊपर गिर पड़े. गंभीर रूप से जख्मी रूपेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

अन्य घायल युवक में राजन कुमार तथा धनु कुमार को ले जाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ईलाज कराया गया. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वर पक्ष के परिजन को छोड़ कर अधिकांश बाराती रात में ही चले गये.  गमगीन महौल में शादी संपन्न कराना विफल रहा. शादी के बगैर बारात लौट जाने के कारण दोनों पक्षों में गम का माहौल है. वहीं कन्या रेखा एक तरफ अपने भाई की मौत से सदमें में है. वहीं दूसरी तरफ विवाह नहीं होने के कारण उसकी उम्मीदें दम तोड़ रही है. 

0Shares

Chhapra: परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ इस बार के पुरुष नसबंदी पखवाड़े की थीम होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.

दो चरणों में मनेगा पखवाड़ा :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में होगा. 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पहला चरण होगा, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जाएगी. 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी.

नसबंदी शिविर का होगा आयोजन :

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफ़ल संचालन के उद्देश्य से पखवाड़ा के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर स्थायी सेवा एवं जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

एनजीओ एवं अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग:

 पखवाड़ा के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जाएगा. 

जागरूकता पर होगा ज़ोर: सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि  21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी. परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड एवं टीकाकेंद्र केन्द्रों जैसे अन्य अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

सारथी वैन से प्रचार-प्रसार:

इस दौरान सारथी वैन के जरिए भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जाएगा.

न्यूनतम एक पुरुष नसबंदी होगा अनिवार्य :

इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जाएगा.

health-family-planning-saran

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

0Shares

Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

0Shares