Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.

0Shares

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैंड्स” ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. संस्था ने एक बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शालिनी अग्रवाल का चयन किया जबकि सचिव पद के लिए जयश्री को जिम्मेवारी सौंपी.

विदित हो कि संगठन की पूर्व अध्यक्षा अर्चना किशोर थी जबकि सचिव शालिनी अग्रवाल थी. अर्चना ने अपने कार्यकाल में संस्था द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम किये जिनसे सामाजिक तौर पर जागरूकता आई है साथ ही सबका साथ देने के लिए आभार जताया.

संस्था के अभियान ” स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” को गाँव-गाँव तक पहुचना लक्ष्य-शालिनी

संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य रहेगा कि संस्था एक नए आदर्श को स्थापित करे और माहवारी स्वच्छता के अपने अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाये. सचिव जयश्री ने एंजल पैड बैंक से जरुरतमंदो को जोड़ने की बात कही. नए कार्यकारिणी को संस्था सदस्यों ने स्वागत किया. संरक्षक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ,सचिव नवीन कुमार सहित प्रीति श्रीवास्तव,पूजा,शिखा,अनिता, निशा, रुपाली, इंदु,काजल,अपूर्वा,सोनम,सिंटी ,शमां,अर्शी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर बोन मैरो से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए ₹5 लाख स्वीकृत किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सारण के रिविलगंज स्थित खैरवार की रहने वाली किरण देवी जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है, उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कराई गई है.

सांसद राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा पीड़ित के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के सदस्य के हाथो में दिया गया.

किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है. उनके 4 छोटे छोटे बच्चे है.
पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरी मदद है, जनवरी में भी 2 लाख रुपया  मिला था. इसके बाद शिष्टमंडल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के लोगों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से मोबाइल पर बात भी कराया गया.

0Shares

Chhapra:  एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा शाखा द्वारा छपरा जंक्शन के प्रांगण में कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल,गोरखपुर मुख्यालय, इज्जत नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब निवारण करने की बात कही. साथ ही सभी कर्मचारियों के मान सम्मान का भी वचन दिया. संगठन के संरक्षक और मुख्य अतिथि सुभाष दुबे ने सभी से अपील किया कि उन्हें एक जुट होकर रेल में बढ़ रहे निजीकरण और निगमकरण के विरोध करने की आवश्यकता है तथा एनपीएस को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही.

सभा का संचालन मंडल मंत्री दुर्गेश पांडे  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया. उक्त अवसर पर छपरा शाखा के मनोरंजन, विवि सिन्हा चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार ,प्यारेलाल, धर्मेंद्र, शशि, रविंद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश, गुड्डू राजकुमार अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल में तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रोफेसर केके द्विवेदी व निदेशक सिया शरण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया.
विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, प्रयास और पढ़ाई से ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्रोफेसर केके द्विवेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा मिली चाहिए जिससे बच्चे खुशी से स्कूल आए.
इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति नाटक, बाल विवाह नाटक को सभी लोगों ने सराहा. छात्राओं ने नृत्य की कई प्रस्तुतियां पेश की जो काबिले तारीफ थी.
स्कूल के निदेशक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अभिभावक हमारे प्रियजन हैं और आपके बच्चों को शिक्षा के नए सांचे में ढालना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारे स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं बल्कि सिखाते एवं तराशते हैं.
आगत अभिभावक का स्वागत प्राचार्य नीलम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार ने किया. इस समारोह को डॉक्टर संतोष कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
0Shares

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षको का तेरहवे दिन भी हड़ताल जारी रहा. शहर के नगर पालिका चौक पर घरना पर बैठे वक्ताओ मे शामिल शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य कर रही है. जिससे शिक्षक व वच्चे दोनो परेशान है. वह आज वेतनमान दे दे हमलोग कल से स्कूल का ताला खोल देगे.

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि हड़ताल समाप्त नही हुआ तो बच्चो के पठन-पाठन चौपट हो जाएगा. जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. वही सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सारण जिलाध्यक्ष कमलेश्वर राय ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य बन्द करे. इस अवसर पर अरविन्द यादव, ब्रजेश सिह, हरी बाबा, अशोक सिह, अमरेन्द्र सिह, निर्मल सिह, अजय सिह, धर्मेन्द्र सिह, सुलोचना देवी आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

Garkha: सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 13 दिन से नियोजित शिक्षको की हड़ताल जारी है. हड़ताली शिक्षको द्वारा प्रखंड के कदना स्थित बी आर सी परिसर में धरना दिया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. जबतक सरकार हमारी मांग नही मानेगी तबतक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.

धरने पर बैठे शिक्षको ने हड़ताली शिक्षको पर पिछले दिन विधान परिषद मे दिए गए हताशापूर्ण बयान की कड़ी निन्दा की साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी.

शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सारण के सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य न करे इससे लाखो बच्चो का अहित हो रहा है. अपनी ज़िद छोड जल्द से जल्द हमारी मांग मानकर हड़ताल को खत्म कराये, ताकि समय पर बच्चो का सिलेबस समाप्त हो और मार्च मे समय से उनका वार्षिक मूल्यांकन हो सके.

धरना देने वालो मे विजय राम, सुभाष कुमार, अनील सिह, कंचन राय, राजेश तिवारी, पूनम कुमारी, इन्दु सिह, कमलेश्वर यादव, रामानुज सिह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा तथा सचिव अर्पणा मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर प्रखंड के पियानो गांव के नजदीक अनवर में एक कैंप का आयोजन हुआ. इस दौरान फल तथा कपड़ों का वितरण किया गया. जहां गांव के सैकड़ों परिवारों ने हिस्सा लिया.

वही इस आयोजन के अवसर पर क्लब के की मेंबर गायत्री आर्यानी ने महिलाओं को जागरूक होने का कई मंत्र दिए. जबकि इस अवसर पर क्लब के सदस्य वीणा शरण में आए हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारियां दी. वही इस आयोजन को लेकर क्लब के दर्जनों सदस्य आशा शरण, अलका जैन, रानी सिन्हा, अर्चना रस्तोगी, सोनी गुप्ता, कांति पांडे, मंजू सिंह, मधुलिका तिवारी, नीतू सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन विणा शरण ने किया.

0Shares

Patna: होली में जिन यात्रियों को दिल्ली से बिहार अपने घर आने के लिए टिकट नहीं मिला है, उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे ने होली के भीड़ भाड़ को देखते हुए विभिन्न स्पेशल ट्रेनो को चलाने के लिए निर्णय लिया है.
नई दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन
इसके तहत नई दिल्ली- छ्परा होकर बरौनी बीच विशेष ट्रेन चलाएगी. यह गाड़ी दिल्ली-छपरा-बरौनी के बीच 2 फेरे लगाएगी. इसके तहत 04404 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 3, 6 मार्च को शाम 7:25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ , गोरखपुर होकर अगले दिन दोपहर 13:30 बजे छपरा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन बरौनी तक जाएगी.
विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 7, स्लीपर 11, एसी2 टायर-1, एसी3 टायर-2 सहित कुल 23 कोच लगेंगे.
पटना आने के लिए विशेष ट्रेन
दिल्ली में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बिहार आने वाले यात्रियों सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके तहत यात्री पटना और आनंद विहार तक विशेष गाड़ी चलायी जाएगी. पटना उतरकर यात्री बिहार में कही भी जा सकते हैं.
इसके तहत 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 08 मार्च को 00:10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, इलाहाबाद, बक्सर आरा होकर उसी दिन शाम 5:45 में पटना पहुंचेगी. विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 7, स्लीपर 11, एसी2 टायर-1, एसी3 टायर-2 सहित कुल 23 कोच लगेगे.
ट्रेनों में नहीं मिल रहे टिकट
होली में बिहार आने वाली ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त मारा मारी चल रही है. किसी भी ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. यात्रियों को रेलवे से कुछ और विशेष गाड़ियां चलाने की उम्मीद है. साथ ही साथ छ्परा जंक्शन से होकर दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के कैंसल होने से भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन पर आयोजित नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के आठवें दिन सभा को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने संबोधित किया.

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार का मंसूबा साफ नही दिख रहा है. शिक्षको की चट्टानी एकता से सरकार भयभीत है और रोज नए नए हथकंडे अपना रही है. शिक्षको पर नए नए आदेश निकाले जा रहे है लेकिन शिक्षको के लिए सेवा शर्त नही बन रही है.

सरकार पदाधिकारियों पर पैसा खर्च कर रही है शिक्षको को न्यायालय में खड़ा कर रही है लेकिन शिक्षको के वेतन देने के लिए पैसा नही है. हमारी लड़ाई सरकार से है, एकता हमारी पूंजी है, लड़ाई लड़नी है, जिसमे सभी शिक्षक अपने हक के लिए एक साथ है. जबतक सरकार नियमित शिक्षको की तरह सेवाशर्त और नियमित शिक्षक का दर्जा नही देगी तबतक हम डटे रहेंगे.

इसके अलावे धरने को विनोद राय, संजय राय, अशोक यादव सहित दर्जनों शिक्षको ने सभा को संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवांरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जिला परिषद अध्यक्ष के भसुर की हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के पति अरुण सिंह के बड़े भाई अर्जुन सिंह अपने घर से मढ़ौरा बाजार बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के समीप घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए.

हालांकि छपरा-मढ़ौरा और अमनौर- मसरक पथ पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. बताते चलें कि 20 अगस्त को दरोगा सिपाही हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह के पिता अर्जुन सिंह है. दरोगा सिपाही हत्याकांड के मामले में अर्जुन सिंह के भाई अरुण कुमार सिंह छपरा जेल में बंद है. वही जिला परिषद अध्यक्ष 2 दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुई है.

इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वहीं हत्या के बाद उत्पन्न तनाव व आक्रोश को नियंत्रण करने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना अध्यक्ष संदीप सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित है.

0Shares