Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल में संचालित आइसोलेशन सेंटर का राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ नरेश कुमार ने आइसोलेशन सेंटर में कोविड-19 के रोगियों के दी जाने वाली समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। अपर निदेशक डॉक्टर नरेश कुमार ने आइसोलेशन सेंटर में बेड, चादर, दवाई, चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ इत्यादि की उपलब्धता की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मरीजों से लिया फीडबैक
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोविड-19 के मरीजों से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्टि जताते हुए कहा कि यहां पर मरीजों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है तथा सभी सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही समय से नाश्ता खाना और चाय भी दी जाती है। चिकित्सक व एएनएम के द्वारा वार्ड में घूम घूम कर मरीजों की हाल चाल भी पूछी जाती है।

जांच रिपोर्ट से डीएम को कराएंगे अवगत
इस निरीक्षण को लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक ने एक पत्र लिखकर निरीक्षण दल का गठन किया है, जिसमें सारन जिला के निरीक्षण के लिए डॉक्टर नरेश कुमार, अपर निदेशक को नामित किया गया। पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिले का भ्रमण कर जिले में संचालित आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा अपने पर्यवेक्षक में आवश्यक व्यवस्था को सुदृढ़ कर आएंगे जांच दल द्वारा संबंधित जिला पदाधिकारी से मिलकर आइसोलेशन सेंटर में अपेक्षित सुधार के लिए तथ्यों संज्ञान में लाएंगे । जांच टीम द्वारा विकसित किए गए आईटी टूल्स पर भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को टैब पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है।

दिन-रात अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं डॉक्टर व अन्य कर्मी
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक डॉ नरेश कुमार ने आइसोलेशन में कार्यरत चिकित्सकों नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा सभी योद्धा दिन रात मेहनत कर अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मी कोरोना की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रहे है।

सिविल सर्जन व अन्य कर्मियों से ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा समेत अन्य पदाधिकारियों से भी आइसोलेशन सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिन सुविधाओं में कमी पाई गई उसमें सुधार लाने के लिए निर्देश दिया।


इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार, उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेष कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Panapur: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. तरैया विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी खड़े होने की घोषणा के बाद मंगलवार से उन्होंने चुनावी चौपाल की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को मसरख स्थित आवास पर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा पाठ कर उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी पहली सभा के लिए प्रस्थान किया.

पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा स्थित बगडीहा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि यह मेरी पहली चुनावी सभा है, लेकिन मैं आज वोट मांगने की बजाए आप सब को जगाने आया हूं.

श्री सिंह ने अपने परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव में जनता सर्वोपरि है और वह अपने बहुमूल्य वोटों से उसे जीत दर्ज कराती है. हमारे अभिभावकों ने 1985 से लेकर इस पूरे क्षेत्र में जनता की उम्मीदों पर खरा होने का काम किया है. लोगों की सेवा एवं क्षेत्र के विकास संकल्प लेकर वह आपका आशीर्वाद पाते रहे हैं, विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र में भ्रम फैलाकर लोगों के बीच अविश्वास फैलाकर हमें नजर अंदाज कराया गया लेकिन अब पुनः एकजुट होने की जरूरत है.

उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपना आशीर्वाद दें, जिससे कि वह तरैया विधानसभा क्षेत्र में सबसे पिछड़े हुए पानापुर प्रखंड का विकास कर सके.

श्री सिंह ने कहा कि उन्हें विधायक बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है.समय बहुत है लेकिन जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को लेकर यह जरूरी है. क्षेत्र का विकास हो, सुंदर सड़क बने, शिक्षित समाज का निर्माण हो एवं हमारा तरैया भी बिहार और देश के मानचित्र पर अपना स्थान बना सके. इसके लिए वह हमेशा से ही प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे उन्होंने सभी अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की.

श्री सिंह ने विशेषकर उन कार्यकर्ताओं से जागने की अपील की जो अब तक उनका साथ देते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता जीत दर्ज करता है. कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम एवं एकता के फल स्वरुप हैं उनके नेता जीत दर्ज करते है.

विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से क्षेत्र में सक्रिय युवराज सुधीर सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ विगत कई महीनों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना है कि वह किसी पार्टी से टिकट के लिए प्रयासरत नही है.

इस मौके पर मुख्य रूप से युवराज रूपेश सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह के साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.

0Shares

Taraha/Panapur: ज़िले में मैदानी इलाकों में गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ते जा रहा है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों की हालत और बदतर हो गयी. सारण तटबंध के निचले इलाके पृथ्वीपुर, सलेमपुर,सोनवर्षा, बसहिया, रामपुररूद्र आदि गांवों में बसे लोगो के घरों सुरक्षित सोमवार को ही पानी प्रवेश कर गया था. वहीं जलस्तर में वृद्धि एवं लगातार हो रही बारिश ने उनका जीवन और नारकीय बना दिया है .

लोग अपने अपने सामानों के साथ सुरक्षित आशियाने की ओर पलायन को विवश है . वही मवेशियों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं रामपुर रूद्र को जानेवाली पक्की सड़क के ध्वस्त जाने से इस टोले का सम्पर्क ही टूट गया है.

तरैया के कई गांवों में घूंसा पानी

वही तरैया में भी गंडक नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर को देख बांध के पूर्वी भाग में स्थित गांवों के लोग जान माल की सुरक्षा को लेकर पलायन करने की तैयारी में लगे है. तरैया प्रखंड के अंतिम सीमा पर अवस्थित माधोपुर पंचायत के सगुनी गांव में  पिच सड़क को तोड़कर गंडक नदी की पानी गांव में प्रवेश कर गया है. गंडक नदी में पानी के तेज उफान के कारण बांध के पूर्वी भाग में स्थित लोग भयभीत व पलायन करने की तैयारी में है. माधोपुर पंचायत के चार गांव बांध के पूर्वी भाग में अवस्थित है. सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा, बनिया हसनपुर, माधोपुर बड़ा व शीतलपुर के कुछ भाग  बांध के पूर्वी भाग में अवस्थित है.

इन चारों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सगुनी पिच सड़क को तोड़कर गंडक नदी की पानी शामपुर गांव में प्रवेश कर गया है. शामपुर ढाला स्थित एक पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गये. वहीं शामपुर ढाला स्थित प्राथमिक विद्यालय शामपुर व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में पानी प्रवेश कर गया है.

माधोपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह ने बताया कि पंचायत में आठ गांव अवस्थित है. जिसमें छह गांव गंडक नदी बांध के पूर्वी भाग में अवस्थित है. जिसे गडंक नदी की पानी ने अपने चपेट में ले लिया है. मुखिया श्री सिंह कहा कि अपने निजी कोष से तत्काल तीन नाव की व्यवस्था किया गया है. वहीं स्थित की जानकारी तत्काल तरैया सीओ की दे दी गयी है. तरैया सीओ वीरेंद्र मोहन से पूछने पर बताया कि तरैया क्षेत्र के बांधों की स्थिति ठीक है. लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण माधोपुर के सगुनी, शामपुर में गंडक नदी का पानी प्रवेश किया है.

0Shares

Panapur: ज़िले के पानापुर के धोबवल गांव में लोगों ने एक हिरण को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार हिरन गांव में ही एक निर्माणधीन शौचालय के पानी के टँकी में गिरा हुआ था. आसपास के बच्चों की जन इसपर नज़र पड़ी तो लोगों ने इसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.

हिरण को देखने के लिए आस पास सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद मशरक से वन्य विभाग के कर्मी धोबवल पहुंचे एवं हिरण के बच्चे को निकालकर अपने साथ ले गये.

वहीं दूसरी तरफ रामपुररूद्र गांव के ग्रामीणों ने भी एक हिरण को पकड़कर वन्य विभाग को सौंप दिया .ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंडक के दियारा क्षेत्र से वन्य जीवों को पलायन गांवो की तरफ हो रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा के जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल के छात्राओं ने इंटर में काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को  पीबी सिंह द्वारा 20 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. उन्होंने बताया कि 95% से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को विद्यालय की ओर से 20 हज़ार का चेक दिया गया है.

साइंस स्ट्रीम से विद्यालय की छात्रा निष्पा कुमारी जिन्होंने 96% मार्क अर्जित किए हैं 20 हज़ार का चेक दिया गया. वहीं अफ़रीना खातून को 95% अंक लाने के लिए 20 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई.

इसके अलावा कॉमर्स में ज्योति दुबे को 96% अंक लाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया गया. ज्योति कॉमर्स में सारण टॉपर भी हैं. इसके अलावा प्रीति को 95% अंक लाने के लिए ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया.

जेडी पब्लिक स्कूल के पीबी सिंह ने बताया कि बेटियां आगे बढ़ा रही हैं. इनका हौसला बढ़ाना जरूरी है इसलिए आज 95% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्राओं को ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

CHHAPRA: CBSE 12वीं बोर्ड 2020 परीक्षा में शारदा क्लासेस की छात्रा कशिश ने 97.2% अंक लाकर सारण का नाम रोशन किया है. कशिश की सफलता पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं. छपरा के काशी बाजार निवासी अमरेंद्र सिंह की पुत्री कशिश को मैथ में 99, फिजिक्स में 95 तथा केमिस्ट्री में 96 नंबर मिले हैं.Sha

इस बार बेटियों ने बेटों को पछाड़ा

कशिश के अलावा शारदा क्लासेस के कई छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इसमें बेटियों ने बेटों को पीछे पछाड़ दिया है. जिसमें शक्ति नगर के राम प्रकाश सिंह की पुत्री प्रीति ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. राजेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री श्वेता सिंगार ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुत्री आस्था ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. मनोज कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इनके अलावा उत्कर्ष कुमार गिरि ने 89.8%, काजल कुमारी ने 87.2 प्रतिशत तथा मानसी गुप्ता ने 85% अंक प्राप्त किए हैं.

प्रीति: 92.3 प्रतिशत
श्वेता 92.4%

 

 

 

 

 

आस्था 90.8 %
आयुष 90.4%

 

मानसी गुप्ता 85%
प्राची सिंह 86.6%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

JEE MAIN परीक्षा में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि इन छात्रों का CBSE बोर्ड में बहुत बढ़िया रिजल्ट तो आया ही है साथ ही साथ JEE MAIN की परीक्षा में भी इन छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. फिलहाल ये छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में JEE एडवांस तथा बाकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.

इस रिजल्ट से इन छात्रों के घर में हर्ष का माहौल है. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने इन छात्रों और इनको इन इनके परिवार वालों को बधाई दी है तथा आगे के परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

0Shares

Saran/ Daudpur: थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में रविवार की अहले सुबह एक पुराना मकान अचानक धरासायी हो गया.  जिससे छत और दीवार की ईंट में दब कर महिला, पुरुष व बच्चे समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो बच्चियों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दाउदपुर में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेजुआर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामायण शर्मा का मकान काफी पुराना और जर्जर हो चुका है.  रविवार की सुबह परिवार के अभी कुछ लोगों की हीं अभी नींद खुली थी. तभी मकान के एक हिस्से की पच्चीस से तीस इंच की ईंट की दीवार छत समेत भरभरा कर गिर पड़ा. जिसमें बच्चे समेत परिवार के अधिकांश लोग चपेट में आ गये. भरभराने  की तेज आवाज को सुन कर देखते हीं देखते मुहल्ले के बहुत से लोग इकट्ठा होकर बचाव में जुट गये. धीरे-धीरे मलबे को हटा कर दबे व घायल लोगों को बाहर निकाला गया.

संयोग अच्छा था कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई हताहत नही हुआ. उसके बाद घायलों को विभिन्न जगहों पर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना में गंभीर रूप घायल आंचल कुमारी व प्रियंका कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया.

अन्य घायलों में सीता देवी, गीता देवी, मोहिनी कुमारी, चंचल कुमारी, ओंकार शर्मा, युवराज कुमार आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि स्व सेनानी के चार पुत्र रामदास शर्मा, राम बाबू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा व उनकी  विवाहिता बेटी के परिवार एक ही मकान में रह रहे थे. मकान के गिरने से सभी बेघर हो गये. वही उस मकान में रखते आवश्यक राशन कपड़ा तथा घर के कई  समान भी दब कर नष्ट हो गया. जिससे परिवार पर भारी संकट खड़ा हो गया. तत्काल लोग त्रिपाल व पड़ोस के मकान से सहयोग लिया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है. वहीं वायरस से संक्रमित लोग भी तेजी से ठीक हो रहे है. सारण में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में 236 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. सारण में अब मात्र 89 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं कोरोना वायरस से अबतक तक जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है. सारण में वायरस से लोगों के ठीक होने का एवरेज भी काफी बेहतर है और इसमें सुधार हो रहा है. जो की सारण के लिए राहत की बात है.

औसतन 10 दिन में ठीक हो जा रहे मरीज

छपरा सदर अस्पताल के SMO डॉक्टर रंजीतेश ने बताया कि छपरा में कोरोनावायरस मरीजों को ठीक होने में औसतन 10 दिन लग रहे हैं. कई मरीज 4 से 5 दिन में भी ठीक हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कर सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के तहत इलाज किया जा रहा है ठीक होने के बाद अस्पताल से मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है.

लगभग मरीजों में कोई लक्षण नहीं

डॉक्टर रंजीतेश बताते हैं कि छपरा में जितने भी मरीज मिल रहे हैं लगभग मरीजों में कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं है. इक्का-दुक्का मरीज को हल्की बुखार जैसे सिम्पटम हैं. लेकिन बाकी सभी मरीजों को कोई लक्षण नहीं है. इन सभी को सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखकर इलाज किया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उन्हें कुछ दिनों तक होम क्वारन टाइन में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

छपरा में उठी लॉक डाउन करने की मांग

सारण जिले में हर रोज मामले पर रहे लेकिन छपरा शहर में कोई कोविड -19 का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के कई जिलों में कुछ दिनों के लॉकडाउन लगा दिया गया है छपरा में 45 मामले आने के बाद लॉक डाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. जिस तरह से कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के डुमरी अड्डा गाँव स्थित तरुण सेवा संघ के मंच पर आमरण अनशन पर बैठे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत के मामले की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की.

उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मामले की जांच सही तरीके से नही की जा रही है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत का मामला आत्महत्या का नही लग रहा है जैसी तरह तरह की बाते सामने आ रही है. उससे लगता है की यह मामला हत्या का है. इसलिए इसकी जाँच सीबीआई से करायी जाए ताकि मामले मे न्याय मिल सके.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए की वह सीबीआई जाँच के लिए महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाए.
उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जाँच सीबीआई से कराने की घोषणा नही की जाएगी. तब तक यह अनशन जारी रहेगा.  वही उपस्थित समाजसेवी रामाकांत सोलंकी ने कहा कि मामले की जाँच सीबीआई से होनी चाहिए जिससे की मामले मे सही न्याय मिल सके.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भोजपुरी सिने अभिनेत्री स्वाति सिंह, राधवेन्द्र सिंह, भोजपुरी कलाकार गोलु चर्चिल, कार्यक्रम के संयोजक निखिल सिंह भारद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह, जितन सिंह, रामदेव सिंह चंदेल, नीतीश निर्मल आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह एवं मंच संचालन छोटु कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: रेल संरक्षा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कोचिंग डिपो में एक अत्यन्त उपयोगी उपकरण विकसित किया गया है. जिसमें एल.एच.बी. (लिंक हाफमैन वुश) कोचों के सेंटर वफर कपलर (सी.बी.सी.) की ऊॅचाई को एडजस्ट करके नीचे लगे सपोर्टिंग डिवाइस का आकस्मिक अनुरक्षण वाशिंग पिट एवं यार्ड में कम समय में मात्र दो कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित रूप से तथा बड़ी आसानी से किया जा सकता है.

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने कोचिंग डिपों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संरक्षा के प्रति अभिरूचि एवं तकनीकी ज्ञान से प्रभावित होकर प्रोत्साहन स्वरूप रू. 10,000 के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की है.

ज्ञातव्य है कि पूर्व में एल.एच.बी.कोच के सी.वी.सी. के नीचे लगे सर्पोंटिग डिवाइस के अनुरक्षण हेतु 6 से 7 कर्मचारियों की आवश्यकता होती थी तथा इस कार्य में अधिक समय भी लगता था. कोचिंग डिपो द्वारा बनाये गये इस नवीन उपकरण से सी.बी.सी. का हाइट एडजस्टमेंट बड़ी आसानी से एवं सुरक्षित ढ़ंग से करके नीचे लगे सर्पोटिंग डिवाइस को निकालकर अपेक्षित अनुरक्षण के उपरान्त उसे पुनः लगा दिया जाता है. अब इस कार्य में नये उपकरण के प्रयोग से मात्र दो कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है तथा बहुत ही कम समय में सुरक्षित ढ़ंग से अनुरक्षण कार्य सम्पन्न हो जाता है.

वस्तुतः पूर्वोत्तर रेलवे का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन के लिये प्रतिबद्ध है तथा उसे अपने स्तर से प्रणाली को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करता है. कोचिंग डिपो, छपरा के कोचिंग डिपो अधिकारी हरिशंकर कुमार के निर्देशन में कन्हैया लाल गुप्ता, वरिष्ठ खंड इंजीनियर/सी. एण्ड डब्लू. ज्ञानी राम, मास्टर क्राफ्ट मैन/सी.एण्ड डब्लू., गोपाल शर्मा, तकनीशियन-।/सी.एण्ड डब्लू. तथा मोहन, वेल्डर/सी.एण्ड डब्लू. द्वारा विकसित यह उपकरण रेलकर्मियों की कार्य के प्रति सजगता एवं समर्पण का एक अप्रतिम एवं जीवन्त उदाहरण है.

0Shares

Isuapur: प्रखंड जीविका कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बीडीसी की बैठक में प्रखंड की बीडीओ नीलिमा सहाय, बीईओ अशोक कुमार सिंह, बीपीआरओ, बीएओ राजनारायण प्रसाद, थानाध्यक्ष इसुआपुर के साथ बीडीसी के 19 सदस्य उपस्थित हुए.

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सरोज कुमारी ने कहा कि प्रखंड के विकास को लेकर योजना का निर्माण होना और उसे जन सुविधाओं के लिए धरातल पर उतारना हमारा कर्तव्य है. प्रखंड में चहुमुखी विकास हो, तय मानकों के अनुरूप कार्य सम्पन्न हो जिससे कि जिले में प्रखंड का नाम हो. इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रखंड के निर्माण करना होगा जिसको लेकर हम सभी संकल्पित है.

बैठक में 15वे वित्त आयोग एवं पंचम वित्त आयोग की अनुदानित राशि से चिन्हित योजनाओं का चयन किया गया. वही जन समस्याओं के तहत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण को अवधि तय करने की मांग बीडीसी सदस्य मुकेश चौरसिया ने की. इसके अलावे बीडीसी मितेन्द्र राय ने योजनाओं की प्राथमिकता तय करने हेतू कार्यपालक पदाधिकारी को प्राधिकृत करने का प्रस्ताव सदन में रखा.

बैठक में मनरेगा पीओ, एमओ, सांख्यकी पदाधिकारी, कनीय अभियंता विद्युत, सहित अन्य अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पस्टीकरण की मांग की गई.

बीडीसी की बैठक में प्रखंड में डीएलएड शिक्षक प्रशिक्षण में केंद्र समन्वयक द्वारा की गई अवैध उगाही की जांच को लेकर 5 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय जांच कमिटी बनाई गई. जांचोपरांत जांच कमिटी से रिपोर्ट मांगा गया.

बैठक में मुख्य रूप से संध्या सिंह, उमा देवी, कमलदेव सिंह, राजाराम सिंह, प्रभावती देवी सहित अन्य बीडीसी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत बेहद धीमी गति से पानी का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. शहर में पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़के तोड़ दी जा रही है. छपरा में राजेंद्र कॉलेज से काशी बाजार तक बने हाल ही में बनी सड़क को पाइपलाइन बिछाने लिए तोड़ दिया गया है. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि जब पाइपलाइन बिछाने थी तो पहले सड़क क्यों बनी. पाइप लाइन बिछाने का काम डूडा द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में सड़क बनने से पहले पाइपलाइन बिछा दी जाती तो सड़क तोड़ने की नौबत नहीं आती.

इससे सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है और जनता के टैक्स का पैसा डूब रहा है . डूडा ने कई क्षेत्रों में ऐसा काम किया है जहां नई नई सड़कों को तोड़कर पाइप लाइन बिछाई गई. लोगों का कहना है कि जिन इलाकों में सड़कें बननी है पहले वहां पाइपलाइन बिछा दें फिर उसके बाद सड़क बनाई जाए इससे पैसे की बर्बादी नहीं होगी.

सालों से जर्जर थी सड़क, हाल में हुआ था निर्माण

राजेंद्र कॉलेज से काशी बाजार तक बनी सड़क हाल ही में बनी थी और यह सालों से जर्जर थी. काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने काफी आवाज उठाई थी, तब जाकर इस सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन निर्माण होते के बाद अब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया और फिर से सड़क को किनारे से तोड़ दिया गया है जिसके बाद लोग नाराज हो गए हैं. लोग कह रहे हैं कि सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है.

इससे पहले भी शहर के कई इलाकों में नई नई सड़कों को ढूंढा ने तोड़ दिया था ताकि पाइप लाइन बिछाई जा सके. ऐसे में बिना किसी प्लानिंग के और काम के कारण सड़क तोड़नी पड़ रही है, लोगों का साफ कहना है कि जिन इलाकों में सड़कें नहीं बनी है वहां पहले पाइपलाइन बिछा दी जाए. सड़क के बन जाने के बाद पाइप लाइन बिछाकर काम करना सही नहीं.

सड़क तोड़ा लेकिन मरम्मती भी ठीक से नही की

छपरा में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रहा है जिसके तहत हर एक एक घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. हालांकि टूटी सड़कों की मरम्मत भी करनी है लेकिन नई सड़क टूटने के बाद उसकी मरम्मत भी ठीक से हो भी नहीं रही है. जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है.

डूडा द्वारा सड़के तोड़ी जा रहीं है लेकिन ठीक से मेंटेन भी नहीं किया जा रहा है. शहर के नई बाजार से लेकर गुदरी में कई जगहों पर सड़क को तोड़ा गया लेकिन उसकी ठीक से मरम्मती भी नही की गई.

0Shares