पानापुर: प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. मिली सूचना के अनुसार तुर्की गांव निवासी स्वर्गीय महमूद आलम की 16 वर्षीया पुत्री पम्पी खातून एवं रजाक मिया की 14 वर्षीया पुत्री रेहाना खातून घर से पानापुर बाजार जा रही है थी तभी गहरे पानी मे डूब जाने से दोनो की मौत हो गयी.

सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares

Manjhi: सारण के मांझी के ऐतिहासिक गढ़ पर आकृतियुक्त पीतल का लगभग एक सौ अस्सी ग्राम वजन का एक बाजूबन्द बरामद किया गया है. सरयू नदी के किनारे करैले की खेती कर रहे किसानों द्वारा गढ़ पर खम्भा गाड़ने के लिए जमीन खोदने पर ढाई फुट नीचे सदियों पुराना बाजूबन्द मिला.

मेंहदीगंज निवासी शत्रुघ्न साह तथा धर्मेन्द्र साह ने गढ़ पर मिले बाजूबंद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बरामद धातु को पुरातत्व विभाग को सुपुर्द किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि यह धातु से बनी वस्तु तेरहवीं शताब्दी में गढ़ का अवशेष है. जो सदियों से उपेक्षित रहा है. वर्ष 1986 गढ़ की खुदाई की गई थी, इस दौरान मिट्टी के नीचे  भवन के अवशेष मिला था.

आपको बता दें कि पुरातत्व विभाग ने इलाके में खुदाई पर रोक काफी पहले से लगा रखी है. सरयू नदी के किनारे इस जमीन ऊपर लोग खेती करते है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राजा के ध्वस्त गढ़ को उसरायन के नाम से जाना जाता है. जो मांझी थाना से 100 मीटर की दूरी पर है.

0Shares

Chhapra: सारण सहित बिहार के 10 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, मधुबनी, खगड़िया, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. बता दें कि बिहार में गुरुवार को भी वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई थी.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आने के बाद पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो गयी है और इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को समाप्त घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ला है.

जिनमें कटहरीबाग, श्यामचक, साहेबगंज, भगवान बाजार, नबीगंज, ब्रहम्पुर, बड़ा तेलपा, हुसे छपरा, नई बाजार, दहियांवा स्थित नगीना सिंह की गली, दर्शन नगर स्थित शिल्पी सिनेमा के पास, काशि बाजार, महिमा नगर, साहेबगंज चौक के पास, कटहरीबाग सोनू शोरुम के पास, रुपगंज, दौलतगंज, रौजा, दारोगा राय चौक के पश्चिम, भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी, सलेमपुर पुलिस क्लब, रिविलगंज नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नं0-7 एवं केसी कॉलेज के पास.

छपरा सदर प्रखंड के ग्राम- धर्मपुरा, बलगहरा मुसेहरी, साढ़ा, उमा नगर, प्रभुनाथ नगर, चिरांद, तर्कवलिया, उत्तरी दहियांवा टोला, बनियापुर प्रखंड के ग्राम-मरीचा, पिरौटामेथा, दरियापुर प्रखंड के ग्राम-लोहछा डेरनी, सरैया, इसुआपुर प्रखंड के ग्राम सहवा, गड़खा प्रखंड के ग्राम-फुलवरिया, महम्मदा मंगल टोला, केवानी, माधोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम-मुबारकपुर, भुआलपुर, नेथुआ, पानापुर प्रखंड के ग्राम-दुबौली, ग्राम रसौली वार्ड नं0-7, मषरख प्रखंड के ग्राम-बेन छपरा, नगरा प्रखंड के ग्राम-शाहीपुर, मांझी प्रखंड के मझनपुरा, तरैया प्रखंड के ग्राम-नारायणपुर, दिघवारा प्रखंड के ग्राम- बस्ती जलाल एवं सोनपुर प्रखंड के ग्राम-गोपालपुर के वार्ड नं0-11, सैदपुर, रहिमपुर, शिकारपुर खडि़याडीह, गोपालपुर, जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रहर दियारा, शेख डुमरी, सबलपुर पूर्वी वार्ड संख्या-10, भरपुरा गंगाजल, गोविन्दचक वार्ड नं0-13 तथा जलालपुर प्रखंड के ग्राम-शकड्ड़ी बाजार शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: करोना का कहर सारण सहित सूबे में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बाढ़ ने सारण सहित बिहार को बेहाल कर रखा है. सारण जिले के तरैया, पानापुर, मकेर, मढ़ौरा व मसरख के 45 पंचायतों के 203 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. बाढ़ से लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित है. गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वही गंगा अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है और घागरा अभी खतरे के निशान से 2 फीट नीचे है. लेकिन गंडक नदी के उफान पर होने से बाढ़ ने तबाही मचा रखी है.

बिजली, सड़क व संचार सेवाएं हुई बाधित
गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने के बाद बाढ़ ने मशरक प्रखंड में विकराल रूप धारण कर रखा है. बाढ़ से परेशान स्थानीय लोग हंगामा व अधिकारियों का घेराव कर रहे हैं. प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली सड़क व संचार सेवा बाधित हो गया है. प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता पहुंचाने के बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 104 और एसएच 76 पर बाढ़ का पानी चढ़ रहा है. सारण जिला के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एनएच 104 पर पानी बह रहा है. वही तरैया मशरख मुख्य सड़क एस एच 73 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इन मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित होने की संभावना है. कई गांव का संपर्क टूट चुका है.

सारण में डूबने से 4 की हुई मौत
बुधवार के दिन सारण के पानापुर के चौसा गांव में 12 वर्षीय लड़की की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. वही मकेर प्रखंड स्थित जिन्ना पोखरा में नहाने के दौरान एक किशोरी की पानी में डूबने से मौत हो गई. वही तरैया में 18 वर्षीय युवक की एवं 35 वर्षीय मजदूर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ से कई एकड़ फसल बर्बाद
सारण के कई प्रखंडों में बाढ़ में फसल को डुबो दिया. बाढ़ की वजह से कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई. किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी फसल की उम्मीद थी. लेकिन बाढ़ ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बाढ़ के कहर के साथ आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है. इससे पहले कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से आर्थिक हालात खराब है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत राज्य में पौधारोपण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसी को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 9 अगस्त तक पूरे बिहार में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिस पर काम जारी है.

पौधारोपण कार्यक्रम का समापन बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. अभी तक 66 लाख जीविका दीदियां पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. जीविका दीदियां ये पौधा अपने घर-आंगन में लगा रही हैं जिसके कारण पौधों की सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी. प्रधान सचिव के अनुसार करीब 35 लाख जीविका दीदियों को पौधे दिये जा चुके हैं, जो उनके द्वारा लगाये जा चुके हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को तरैया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. उनकी समस्याओं को जाना.

इस दौरान जिलाधिकारी के ने प्रखंड में चलाये जा रहे कई राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पीडि़त लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को कोई पेरशानी न हो इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को पालीथिन सिट्स तुरंत उपलब्ध कराने तथा पर्याप्त संख्या में नावों का परिचालन कराने का आदेश दिया गया.

अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के पाँच प्रखंडों पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख के कुल 30 पंचायतों के 107 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रभावित गाँवों में 73 गाँव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. कुल 99 नाव चलायी जा रही है. इसके अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये हैं एवं एनडीआरएफ की टीम भी लोगों का सहयोग कर रही है. अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि 54 स्थानों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ 31900 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

0Shares

Varansi: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर हायाघाट- थलवारा स्टेशनों के रेल पुल संख्या-16 के गर्डर से बाढ़ का पानी छूने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन द्वारा इस रेल खंड पर चलने वाली रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है.

मार्ग परिवर्तन-
-29 जुलाई 2020 को दरभंगा से चलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

– 28 जुलाई 2020 को नई दिल्ली से चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.

शार्ट ओरिजिनेशन-
– 29 जुलाई 2020 को जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाई जाएगी.

– 29 जुलाई 2020 को दरभंगा से चलने वाली 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाई जाएगी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विभाग कार्यवाह रजनीश शुक्ल के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. 20 जुलाई को सारण विभाग के विभाग कार्यवाह रजनीश जी का देवरिया (उ०प्र०) सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आकस्मिक निधन हो गया.

मंगलवार को जिला कार्यवाह सरोज जी के आवास पर दायित्वधारी स्वयंसेवकों ने मौन धारण कर शोक प्रकट किया. विभाग संघचालक ने शोक संदेश में कहा कि ओजस्वी, युवा स्वयंसेवक जो अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के लिए लगाते हैं. अपने लिए कुछ नहीं माँगते. ऐसे स्वयंसेवक की आकस्मिक मृत्यु हो जाये, तो ज्ञानविहीन होकर हमारा मन दुःखी होता है. वही दुःख आज रजनीश जी के अचानक छोड़कर चले जाने से हम सबों में उत्पन्न हुआ है.

हम सबने रजनीश जी के रूप में एक प्रशिक्षित, सुयोग्य एवं कर्मठ कार्यकर्ता को खो दिया है जिसकी पूर्ति लंबे समय तक संभव नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक रजनीश जी के आकस्मिक प्रयाण से मर्माहत है. हम सभी ऐसे पुण्य आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें पुनर्जन्म देकर पुनः संघ के स्वयंसेवक के रूप में भारत भूमि पर भेजें. साथ ही इस दुःख की घड़ी में हम सभी स्वयंसेवक रजनीश जी के परिवार के साथ पुत्रवत खड़े हैं. जानकारी जिला कार्यवाह सरोज ने दी.

0Shares

Chhapra: बाढ़ ग्रस्त पानापुर प्रखंड में मेडिकल टीम और एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से तीन गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू करते किया गया. साथ ही तीनों महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.

इनमे से एक महिला दुबौली ग्राम एवम दुबौली पंचायत, दूसरी महिला भोरहा पंचायत की मुरुआं ग्राम की तथा तीसरी महिला पानापुर पंचायत के फकुली ग्राम की हैं. इन महिलाओं को NDRF की मोटर बोट से रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित प्रसव कराया गया है.

आपको बता दें कि गंडक नदी में बाढ़ के बाद पानापुर प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ग्रस्त है. इन क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

0Shares

Isuapur: कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव ने शमकौड़िया स्थित भारतीय स्टेट बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बैंक के आधे कर्मचारी संक्रमित के कारण छुट्टी पर चले गए वही अन्य कर्मियों में भी लक्षण होने के कारण छुट्टी ले ली है. ऐसे में अब अब बैंक को बिना सेनेटाइज किये नही खोला जा सकता. बैंक कर्मियों के संक्रमण में आने के कारण शाखा प्रबंधक ने वरीय पदाधिकारियों से वार्ता के बाद बैंक शाखा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. इस आदेश को मुख्य द्वार पर लगा दिया गया है जिससे कि खाताधारकों को असुविधा ना हो. हालांकि बैंक में ताला लगने से लोगों को असुविधा होना वाजिब है. प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की यह अकेली शाखा है. इसके अलावे कैनरा बैंक की एक और ग्रामीण बैंक की शाखाएं है. लेन देन और निकासी को लेकर यह बड़ी शाखा है खातेधारकों की संख्या के अनुपात में यह बड़ी शाखा है ऐसे में बैंक के बंद होने से लोगो को परेशानी रहेगी.

उधर बैंक प्रबंधक का कहना है कि कर्मियों के संक्रमित होने के बाद शाखा को बिना सेनेटाइज किये खोला नही जा सकता. बैंक के आधे से अधिक कर्मचारी संक्रमित होने के कारण छुट्टी पर चले गए वही जो बचे हुए थे उनमें भी लक्षण के आदेश होने के कारण छुट्टी ले ली. ऐसे में बिना कर्मी शाखा नही खुल सकती. वही इस सूचना के बाद आने वाले ग्राहकों में भी भय है.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के मुरा गाँव में सड़क किनारे पानी से भरे गढ़े मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मुरा गाँव 40 वर्षीय विजय सिंह बताया जा रहा है. विजय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में शोक छाया हुआ है

0Shares