डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि होने से दुकानदारों मे आक्रोश व्याप्त है.
लॉकडाउन मे धनौरा बाजार मे एक माह के अन्दर यह तिसरी चोरी की घटना बतायी जा रही है.

इसके एक माह पुर्व ही चोरी की दो घटनाएं हो चुकी है. बुधवार की देर रात धनौरा बाजार के विजय वस्त्रालय मे अज्ञात चोरो ने दुकान का पल्ला उखाड़कर दुकान के गल्ले मे रखे तीन हजार रुपये लेकर चलते बने.

सुबह जब दुकान के मालिक धनौरा गाँव निवासी मदन सिंह ने देखा कि दुकान का रड मुड़ा हुआ है और पल्ला उखड़ा हुआ है और गल्ले से तीन हजार रुपए गायब है तब उन्होंने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी. बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि से दुकानदार अपनी दुकान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. दुकानदारों ने प्रसासन से माँग की है कि चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाए एवं गश्ती बढ़ाई जाए.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सर्पदंश कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद पीड़ित को आनन फानन में मशरख अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक 52 वर्षीय सुरेश राय बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार को हनुमानगंज निवासी सुरेश राय को अचानक सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख ले जाया गया.लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों मढौरा, पानापुर, तरैया, मशरख व अन्य प्रखंडों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनके हालचाल जाना. इस दौरान माधवी सिंह ने अपनी ओर से इन प्रखंडों में राहत सामग्री का वितरण कराया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को खाने का सामानों का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री पाकर लोगों ने जदयू की महिला जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया.

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी
माधवी सिंह बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बताया कि सरकार ने आपदा के समय उनकी मदद की है, यह काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बाढ़ के हालातों पर नज़र रख रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह सीधा मुझसे संपर्क करके समस्या बता सकते हैं ताकि उनका तुरंत निदान हो सके. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया जो 8877522999 है. इस मौके पर मांझी प्रखण्ड अध्यक्ष हसनैन अंसारी, सुनील कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, नवरत्न प्रसाद आदि मौजूद रहे.

बाढ़ में फसलों, मवेशियों समेत अन्य नुकसान के लिए मुआवजा दे रही सरकार
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आपदा के दौरान कोई भी भूखा नहीं सोया. सरकार ने सबके लिए कम्युनिटी किचन शुरू कराया. साथ ही साथ जदयू के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जदयू के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का प्रयास करें ताकि कोई भूखा न सोए. उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं के पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरण करने के साथ-साथ हर रोज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके लोगों का हाल चाल जानने की अपील की. महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में आई बाढ़ ने हर तरह से नुकसान पहुंचाया है. फसलों से लेकर मवेशियों तक का लोगों को नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार में फसलों को नुकसान के लिए मुआवजा दे रही है. इसके अलावा यदि किसी के मवेशी की मौत हुई है तो भी सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है साथ ही साथ बाढ़ में लोगों की सहायता के लिए सरकार ने कई तरह के प्रावधान किया है.

पीड़ितों के खाते में राशि भेजने का काम लगभग पूरा
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने ₹6000 खाते में भेजे हैं. लगभग लोगों को सहायता राशि भेजी जा चुकी है. जिसमें लोग ₹3000 भोजन सामग्री व ₹3000 का अन्य जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सारण में बाढ़ पीड़ितों के लिए सबसे ज्यादा एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. बाढ़ ने लाखों लोगों की आबादी को प्रभावित किया है. उम्मीद है जल्द ही पानी कम होगा और लोगों की जिंदगी फिर से वापस पटरी पर लौट आएगी. महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि बाढ़ के पानी में इधर-उधर ना जाएं. उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज किसी न किसी के डूबने की सूचना आ रही है. ऐसे में सावधानी बरतें. उन्होंने बाढ़ में डूबे लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से तुरन्त मुआवजा देने के लिए निर्देश दिया.

0Shares

Jalalpur: कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए बुधवार को जलालपुर प्रखंड में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया. इसका उद्घाटन जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलालापुर प्रखंड के जितने भी पंचायत हैंं, सभी पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा और यह कार्य हर रोज होगा. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी के साथ मास्क लगाना जरूरी है. इसी को देखते हुए जलालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

माधवी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन से महामारी फैलने का खतरा कम होगा. इस कार्य में रूरल वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक संस्था का सहयोग रहा. इस मौके पर बुधवार को जलालपुर प्रखंड के बसडिला गांव, जलालपुर बाजार समेत तमाम इलाकों में संस्था के सदस्यों ने सैनिटाइजेशन कार्य किया.

सैनिटाइजेशन, मास्क व दो गज दूरी आएगा काम

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद खड़े होकर गांव, बाजारों और मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन कराया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ-साथ हमें मास्क और 2 गज की दूरी बनाकर रहें तो खतरा कम होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक भी गांव और पंचायत नहीं छूटना चाहिए. इस दौरान एनजीओ के चार पांच सदस्य घूम-घूम कर सैनिटाइजेशन करने में लगे थे. उन्होंने बताया कि कई गांवों, पंचायतों में अभी सैनिटेशन का कार्य नहीं हुआ था. लेकिन अब हमारे पहल पर पुनः सैनिटाइजेशन कार्य शुरू हो गया है.


15 पंचायतों में होगा सैनिटाइजेशन

उन्होंने बताया कि जलालपुर पंचायत के सगड्डि, अशोक नगर, रेवाड़ी, नून नगर, कुमना, नवादा, भटकेशरी, सौंनवाड़ी जलालपुर, अनवल, देवरिया, कोपा, शंकरडीह, किशनपुर, माधवपुर, विशनपुरा में सैनिटाइजेशन कार्य तेजी से कराया जाएगा. ताकि कोविड-19 फैलने का खतरा कम हो सके. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई में जो काम किये है आज उसका परिणाम है कि कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या घटने लगी है साथ ही साथ हमारे राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड भाग-3 की पार्षद जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना गया है. बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण की अध्यक्षता में बैठक की गई .जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर पार्षदों ने जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना. जय मिश्रा देवी सारण की पहली महिला जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ममीना अरुण ने बताया कि जय मित्रा देवी के पक्ष में 27 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 15. जबकि जीत के लिए उन्हें 24 मतों की जरूरत थी. वही कुछ पार्षद अनुपस्थित भी थे. इसके बाद बहुमत मिलने पर जय मित्रा देवी सारण जिला परिषद की उपाध्यक्ष चुनी गयी.

इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान जय मित्रा देवी ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगी और जो भी योजनाएं हैं उसे धरातल पर लागू करके पूर्ण कराने का काम करेंगी. उपाध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और बधाइयां भी दी.

0Shares

Chhapra: सोनपुर के सबलपुर में नाव हादसा हुआ है. जिसमें 30 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है इस हादसे में 14 लोगों को बचा लिया गया है वह 16 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं.

जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को खोजने में जुट गई है. बचाए गए लोगों के अनुसार नाव पर ज्यादा आदमी सवार होने से यह हादसा हुआ.

0Shares

Chhapra: राज्य खाध आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल ने एकमा प्रखंड का एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. जहा उन्होंने जांच के क्रम में कई अनियमितता पर सरकार से प्रतिवेदित करने की बात कही।उन्होंने बताया कि माप तौल से संबंधित गड़बड़ी, खाद्यान का रख रखाव में गड़बड़ी एजीएम के लापरवाही से 40 पैकेट चावल सड़ गया है. खाद्यानों के उठाव वितरण पंजी संबंधी गड़बड़ी संवेदक के द्वारा सन्तोषप्रद नही पाया गया. वही जांच में कई गड़बड़िया पाई गई है. जिसके लिए करवाई के लिए सरकार में लिखा जाएगा.

उन्होंने खेद व्यक्त करते बताया कि बिहार के सभी जिलों में जन वातारण के दुकान बहाल करने मे एसी /एसटी के लिए रोस्टर प्रदान किया गया है. रोस्टर लागू है, एक मात्र सारण जिला जो भारी संख्या में इस समाज के लोग निवास करते है. लेकिन जन वितरण के दुकान को बहाल करने मे एसी/एसटी का पीडीएस नियुक्ति में रोस्टर लागू नही है जो जांच का विषय है. सारण में शून्य है रोस्टर. जिसकी रिपोर्ट सरकार को करेंगे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के अचितपुर विद्यालय में मंगलवार को प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, आत्मा अध्यक्षय विजय राय, स्वास्थ्य समति के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया, प्रखण्ड निगरानी समिति के अध्यक्षय सह उप प्रमुख संतोष साह ने अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ितों को 6000 रुपए जल्द से जल्द बैंक खातों में डालने पर जोर दिया गया. प्रमुख प्रतिनिधि ने अन्य कई समस्यों के निराकरण के लिए भी वार्ता की.

प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधि अपने निजी सवार्थ और वोट बैंक की राजनीति कर रहे है, जिससे आम जन को इस संकट में काफी कठिनाईयो का सामान करना पड़ रहा है.

प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ पक्षपात नही होना चाहिए और जो भी परिवार प्रखण्ड अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित है, उन्हें जी.आर. की राशि प्राप्त कराना पदाधिकारियो की प्राथमिकता होनी चाहिए.

श्री राय ने कहा कि बाढ़ राहत राशि दिलाने को लेकर बिचौलिए सक्रिय है. जिनसे पीड़ितों को बचने और पदाधिकारियों को भी जांच पड़ताल के बाद पीड़ित को राशि देने की मांग की.

श्री राय ने कहा कि जो भी परिवार बाढ़ से प्रभावित है, अपना नाम सूची में दर्ज कराए और सूची को अपने स्थनीय मुखिया, समिति या वार्ड से सत्यापित करें. यह सभी प्रक्रियाएं निःशुल्क है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव में पानी मे डूबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह चकहन पूरब टोला निवासी जोगिंदर राय का 2 वर्षीय पुत्र घर से बाहर खेलने के लिए निकला. काफी देर तक घर के अंदर नही जाने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ समय बाद खोजबीन के दौरान ही उसका शव घर के बगल में पाया गया. शव के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी जमा है. जिसमे डूबने के कारण बच्चें की मौत हो गयी. विदित हो कि प्रखंड के छपियाँ, जैथर, अगौथर, चकहन, केरवा, रामपुर अटौली पंचायत के साथ अन्य पंचायतों के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न है.

विगत सप्ताह अगौथर पंचायत में बाढ़ के पानी मे नाव डूबने से 2 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके पूर्व प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ के पानी मे डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

0Shares

Chhapra: जलमार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया-वाराणसी के 1390 किमी के खण्ड पर सोनपुर प्रखण्ड अंतर्गत कालूघाट इंटरमोडल टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा. जहॉं एकीकृत जलयान मरम्मत और रख-रखाव की सुविधा, डिफ्रेशियल ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम एवं नदी संरक्षण कार्य शामिल है. इसके लिए 13.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण सोनपुर के मुरथान एवं परमानंदपुर मौजा में करते हुए संबंधित विभाग को दखल कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. निर्धारित दर के अनुरूप दोनों मौजों का प्राक्कलन की स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से प्राप्त कर पंचाट घोषित करते हुए मुआवजा नोटिस निर्गत कर दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तेजी से संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान करने हुए एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने का निदेश दिया गया है. उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य कोलकाता से बिहार एवं नेपाल तक माल को जलमार्ग के माध्यम से परिचालन कराना है. जिससे कम खर्च में मौजूदा व्यस्त सड़क, रेलमार्ग एवं हवाई मार्ग में भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी. इस टर्मिनल का निर्माण कंटेनर कार्गो के परिवहन के लिए किया जायेगा.

इसके साथ ही सोनपुर प्रखण्ड के डुमरी बुजुर्ग में एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय के निर्माण हेतु 45.29 एकड़ भूमि के प्रस्ताव का अनुमोदन आयुक्त, सारण प्रमण्डल द्वारा करते हुए पंचाट घोषित कर दिया गया है. जिसमें लगभग 28 करोड़ का भुगतान संबंधित रैयतों को मुआवजे के रूप में किया जायेगा. उक्त मुख्यालय के बनने से तकनीकी रूप से विकसित अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य को आंतरिक सुरक्षा मिलेगी. जिससे पूरे क्षेत्र का सुरक्षा के दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास होगा.

लगभग 1.5 वर्षों से उक्त दोनों परियोजनाओं हेतु सारण जिलाधिकारी लगातार प्रयत्नशील थे तथा उनके द्वारा विभागीय प्रक्रिया, वास्तविक रैयतों को चिन्हित् करने, आपत्तियों का निराकरण एवं संबंधित विभागों से पत्राचार कर उक्त दोनों परियोजनाओं की सभी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी है तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को संबंधित रैयतों को एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान कर सभी प्रक्रियाओं को समाप्त करने का निदेश दिया गया है. इसके पश्चात् अतिशीघ्र संदर्भित दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: मशरख थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण रूप से मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम के द्वारा की गयी. इस बैठक में मशरख, पानापुर तरैया तथा इसुआपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी सहित इन अंचलों के अखाड़ा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुहर्रम पर्व पर जारी अपील का सभी लोग अनुपालन करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है. इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबंधित है. इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30 अगस्त 2020 को मनाये जाने की सूचना है. इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य षिया वक्फ बोर्ड, पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलॉक-3 के गाईड लाईन का पुर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा. शस्त्र प्रदर्षन भी नही होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नही किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं. लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोवडि-19 के समय पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नही करना है इसे युवा वर्ग के लोगों को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे. आखाड़ा समिति के उपस्थित सदस्यगण के द्वारा मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण रूप से मनाये जाने को लेकर सहमति व्यक्त की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण में कोविड-19 मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिले में कोविड-19 के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं लेकिन अब मामलों के बढ़ने की रफ्तार कम हो गयी है. पिछले चार-पांच दिनों से सारण में कोरोनावायरस के मामले पहले के मुकाबले कम आ रहे हैं. वही एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो गई है.

बिहार सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सारण में कोविड-19 मरीजों के आंकड़े पिछले 4-5 दिनों में कम हुए हैं. पांच दिन पहले जिले में कोविड-19 एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1030 था. लेकिन सोमवार को लगातार चौथे दिन एक्टिव मरीजों संख्या घटकर 755 हो गई है. इसका मतलब मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और हर रोज नए केस मिलने के मुकाबले उससे ज्यादा लोग प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं

यहीं नहीं बिहार में रिकवरी रेट भी काफी सुधर गया है. बिहार में रिकवरी रेट 82 प्रतिशत पहुंच गया है.

छपरा सदर अस्पताल के एसएमओ डाक्टर रंजीतेश ने बताया कि हर दिन सारण 2 से 2.5 हजार लोगों का टेस्टिंग हो रहा है. सोमवार को छपरा में 27 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि अभी भी कोविड-19 की लड़ाई लम्बी है. डॉक्टर इससे निबटने के लिए हर तरह से कार्य कर रहे हैं.

SMO में बताया कि सारण के सभी PHC में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही साथ शहर के प्रत्येक इलाके में टेस्टिंग हो रही है. छपरा के सभी कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का सैंपल टेस्टिंग हो गया है.

0Shares