कचनार पंचायत भवन पर आयोजित विशेष विकास शिविर में 29 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, फाइलेरिया के मरीजों को मिला इलाज का सहारा

ChhapraToday News
Chhapra: विभिन्न माध्यम से समाहर्ता अमन समीर को जानकारी प्राप्त हुई की जिला निबंधन कार्यालय में पूर्व के वर्षों यथा-1960,1961, 1962 आदि के कुछ दस्तावेज कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं एवं मिसिंग है। मिसिंग कुछ दस्तावेजों के रिकॉर्ड संख्या को आधार बनाकर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जा रही है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार को इस मामले की गहनता से जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया है तथा 28 अप्रैल की संध्या तक स्पष्ट जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच के क्रम में जो भी कर्मी/पदाधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक, सारण को पूर्व के वर्षों के सभी मिसिंग दस्तावेजों की सूची 1 महीने के अंदर तैयार करने को कहा है। संपूर्ण सूची तैयार कर इसे छपरा नगर निगम एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भविष्य में कभी भी संदर्भित दस्तावेजों का संबंधित कार्यालय में उपयोग करने वाले लोगों पर कार्यालय प्रधान द्वारा विशेष निगरानी रखी जा सके तथा एक ही दस्तावेज का कई बार उपयोग करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।
23 अप्रैल को होगा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव
भागलपुर: भागलपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के द्वारा 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसी को लेकर सोमवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, रोशन सिंह, मृत्युंजय सिंह गंगा, राजकुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापित प्रतिमा 18 फीट ऊंची है।
यह पूरे देश में बाबू वीर कुंवर सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा 2012 में जन सहयोग से स्थापित कराई गई थी। वहीं डॉक्टर अजय सिंह ने जानकारी दी कि 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे तिलकामांझी चौक से एक भव्य रैली निकाली जाएगी जो बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर जाकर समाप्त होगी।
25 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला
chhapra : आगामी 25 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बद्ध मे बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा , सारण द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, ) एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है l जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में Udyog Tech ventures Pvt.Ltd, के द्वारा Apprenticeship/ machine operator पद हेतु चयन करेगी ।
इस पद के लिए पात्रता: 8th – 12th पास,
आयु: 18 से 30 वर्ष,
Job Location – Baddi Solan, Himachal Pradesh.,
चयन के माध्यम साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 12000 रुपये वेतन,
Accomodation+ Food subsidised,
मुफ्त ज्वाइनिंग, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं,
Chhapra: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विहार पटना के पत्रांक-वी1-3-16/ 2025-1185 दिनांक 29.03.2025 द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए कार्मियों का जिला स्तर पर डाटाबेस संधारित किये जाने का निदेश प्राप्त है। इस आलोक में डाटाबेस संचारित किये जाने का कार्य विभागीय स्तर पर द्रुतगति से प्रारम्भ है और इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सारण छपरा के पत्रांक-554/ दिनांक 09.04.2025 द्वारा जिला स्तर के सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 24 के अन्तर्गत संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाता है। इसमें पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जाती है।
दिये गये निदेश के अनुसार सभी विभाग के प्रधान को उनके अधिनस्थ कार्मिकों की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना है। संबंधित विभाग के प्रधान को इस आशय का एक प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य रूप से देना है। उनके विभाग के सभी कर्मियों का नाम सम्मलित है और कोई कार्मिक छूटे नहीं हैं। मुख्यतः शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यालय एवं प्रत्येक विद्यालय की सूची कार्यालय वार एवं कर्मीवार पृथक कर के भेजने को निदेशित किया गया है। सभी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के डाटाबेस उपलब्ध कराने के जिम्मेवारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।
इसके अतिरिक्त कर्मियों की संख्या बल के विषय में जिनका वेतन भुगतान कोषागार से होता है, उनके मामले में संधारित आंकड़ो से भी मिलान कर लेने को निदेशित किया गया है। आयोग के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने कार्मिकों की सूची का संग्रहण जिला स्थापना शाखा के माध्यम से कराने का निदेश दिया है, साथ ही उन्होने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को दिनांक 15.05.2025 तक सभी डाटाबेस की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने का दायित्व सौपा है।
जिला पदाधिकारी सारण ने स्पष्ट किया कि आयोग के निदेशानुसार किसी भी विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी जो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन तया बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्ति किये गये है, उनका भी डाटाबेस में प्रविष्टि किया जाना है। कंट्रेक्चूअल कर्मी का भी डाटाबेस यद्यपि तैयार किया जाना है, परन्तु उनसे निर्वाचन में किस प्रकार की सेवा ली जाएगी, यह आयोग के निदेश पर निर्भर करेंगा।
छपरा के रास्ते दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया वाराणसी गाजीपुरसिटी बलिया ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुरसिटी, बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 24 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04012 दिल्ली-दरभंगा आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, शाहजहाँपुर से 01.05 बजे, हरदोई से 01.53 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.50 बजे, सुल्तानपुर से 06.10 बजे, जौनपुर सिटी से 07.22 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे, बलिया से 12.30 बजे, सुरेमनपुर से 13.10 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.50 बजे तथा समस्तीपुर से 18.35 बजे छूटकर दरभंगा 20.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 04011 दरभंगा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, छपरा से 04.35 बजे, सुरेमनपुर से 05.15 बजे, बलिया से 06.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.10 बजे, औंड़िहार से 08.05 बजे, वाराणसी जं. से 09.15 बजे, जौनपुर सिटी से 10.20 बजे, सुल्तानपुर से 11.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.10 बजे, हरदोई से 15.32 बजे, शाहजहाँपुर से 16.30 बजे, बरेली से 17.27 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे तथा गाजियाबाद से 21.50 छूटकर दिल्ली 22.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।
Chhapra: सारण विकास मंच के द्वारा आगामी 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प है।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह केवल एक क्षेत्रीय योद्धा नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महानायक थे, लंबे समय तक इतिहास ने वह स्थान नहीं दिया, जिसके ये हकदार थे। वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति को ध्वस्त कर हिंदू-मुस्लिम एकता और जातीय समरसता का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का शौर्य आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जिस जन समर्थन के साथ लड़ाई लड़ी, उसमें सभी वर्ग, जाति और धर्म के लोगों की एकता देखने को मिली। यह आज के भारत के लिए भी एक गहन संदेश है। यह आयोजन इसलिए जरुरी है क्योंकि आज का युवा वर्ग देश की स्वतंत्रता की बुनियाद रखने वाले अज्ञात नायकों से अनभिज्ञ होता जा रहा है। वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं के शौर्य, नेतृत्व और बलिदान की गाथा उन्हें आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दे सकती है। यह आयोजन एक सांस्कृतिक जागरुकता का मंच बनेगा, जहां न केवल इतिहा दोहराया जाएगा, बल्कि वर्तमान को दिशा भी मिलेगी।
श्री सिंह ने बताया कि विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की पर आधारित सृष्टि शांडिल्य का लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह का गायन होगा।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इतिहास में उपेक्षित रहे वीरों को इतिहास की मुख्यधारा में लाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।
छपरा के रास्ते आनन्द विहार के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई तक
Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार,गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।
04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Chhapra: जिन परिसरों में क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर का संचालन हो रहा है। उन संबंधित परिसर के स्वामी को इन संस्थानों की वैधता की अवश्यरूप से जाँच करने की अपील जिला प्रशासन के द्वारा की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि जिन मकानों में अवैध क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर चलेंगे, संबंधित मकान मालिक भी जबाबदेह होंगे। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर की जाँच कर कार्रवाई की जा रही है। जिन परिसरों में क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर का संचालन हो रहा है, संबंधित परिसर के स्वामी इसकी सूचना प्रशासन को अनिवार्य रूप से देने के लिए कहा गया है। इस आशय से संबंधित निदेश सभी परिसर स्वामियों को दिया जा रहा है।
किसी भी परिसर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के साथ साथ परिसर के स्वामी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
किसी भी परिसर में संचालित क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर के वैधता की जाँच संबंधित परिसर के स्वामी अनिवार्य रूप से कर लेंगे। इसकी जिम्मवारी उनकी होगी। केवल वैध क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर का ही संचालन अपने परिसर में होने दें। अगर जाँच में किसी भी परिसर में कोई भी अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर पाया जायेगा तो संबंधित प्रतिष्ठान के साथ साथ संबंधित परिसर के स्वामी के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)