चिरान्द विकास परिषद की बैठक, 11जून को होगी गंगा महाआरती

चिरान्द विकास परिषद की बैठक, 11जून को होगी गंगा महाआरती

चिरान्द विकास परिषद की बैठक, 11जून को होगी गंगामहाआरती

बैठक मे समितियों का हुआ गठन

एक हजार वृक्ष लगाने का लिया गया निर्णय

chhapra : डोरीगंज चिरान्द विकास परिषद व गंगासमग्र की संयुक्त बैठक सोमवार को श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी सदस्य ने परिषद की गतिविधियों के लिए सर्वसम्मति से पांच प्रकल्पों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ,जिसके तहत सम्पर्क प्रमुख के संयोजक बिपिन बिहारी रमन,चंदन भक्त, जयदिनेशपाण्डेय, हरीमोहन जी को आरती प्रमुख तालाब प्रमुख जी विजय, वृक्षारोपणसंयोजक मुकेश सिंह व शुशील कुमार पांडेय, गंगा वाहीनी के संयोजक मुकेश कुमार सिं व अमृत सागर को दी गई।

बैठक में परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरान्द विकास परिषद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है जिसके तहत गुरू पुर्णिमा से रक्षाबंधन तक परिषद द्वारा एक हजार वृक्ष लगाए ।उनहोने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएंगे। प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है। उपस्थित सदस्यों मे रघुनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, श्रीकांत पाण्डेय, राश्वेर सिंह, जय दिनेश पांडे, मुकेशसिंह, हरिमोहन कुमार,कुमार आनंद, अर्जुन कुमार, चंदन कुमार सुशील कुमार पांडे, विपिन बिहारी रमन, मुकेश कुमार सिंह,विजय राय, विजय रुपेश पाण्डेय, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें