Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में हुई मारपीट की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वही प्राथमिक उपचार के बाद गभीर स्थिति के कारण अधेर रामप्रसाद सिंह कुशवाहा को चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में खजूरी गांव के रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, सोनमर्ग कुमारी, रिंकू कुमारी शामिल है.

घायलों के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बच्चे आपस मे झगड़ा हुआ था उसी बात को ले पंचायत करने हेतु रामप्रसाद सिंह कुशवाहा द्वारा पड़ोसियों को बुलाया गया. जब वे गए तो सभी मिलकर मारने लगा. जिसके कारण लोग घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पानापुर.गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सारण में एक बार फिर बाढ़ की आशंका बढ़  गयी है.

जुलाई माह में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत पकहाँ गांव में सारण तटबंध टूटने से बाढ़ ने जिले के पानापुर ,मशरक ,तरैया ,अमनौर ,मढ़ौरा ,परसा ,दरियापुर आदि प्रखंडों में भारी तबाही मचायी थी .लगभग एक माह तक बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोगो की जिंदगानी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही थी  लेकिन एक बार फिर संभावित बाढ़ की आशंका से लोग भयभीत है .

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज बारिश एवं नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पकहाँ स्थित सारण तटबंध एक बार फिर ध्वस्त हो गया है. जिससे बाढ़ का पानी सारण जिले में दुबारा प्रवेश कर जाने की आशंका है .इस बीच जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है एवं सारण तटबंध की सतत निगरानी का आदेश दिया है.

0Shares

Manjhi: मंगलवार की सुबह मांझी थाना की पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब के कारोबारियों को दबोच लिया. पुलिस ने एक पिकअप और एक बाइक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से लगभग 140 लीटर विभिन्न कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है.

जब्त  पिकअप में तहखाना बनाकर शराब का धंधा किया जा रहा था. जब्त शराब बलिया से लोडकर जयप्रभा सेतु के रास्ते आरा पहुंचाया जा रहा था. लेकिन  यूपी बिहार के सीमा पर स्थित बलिया मोड़ के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस की पैनी नजर से तस्कर बच नही सके.

वहीं दूसरा कारोबारी यूपी के बैरिया से छपरा के लिए बाइक से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया, पुलिस की नजर पड़ते ही तस्कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पहले से सतर्क पुलिस के सामने उसका एक भी नहीं चली और तस्कर पकड़ा गया.

मालूम हो कि विधान सभा के आसन्न चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, पकड़े गए तस्करों में बसंत यादव, सुरेंद्र पटेल, बबलू तिवारी आदि शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर,2020 तक  “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है.  मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार  के निर्देशन में वाराणसी मंडल में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज ‘स्वच्छ परिसर (कार्य स्थल एवं ड्यूटी स्थल) दिवस’ मनाया गया.  जिसके तहत छपरा जं ,छपरा कचहरी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,पूछ-ताछ काउंटरों,आर.डी.आई. एवं विभिन्न कार्यलयों की गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये  तथा कचरे का निस्तारण किया गया.

इस मौके पर स्टेशन परिसर की सफाई के साथ मेकेनाइज्ड लांड्री छपरा,मंडुवाडीह,आर डी आई छपरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित हेल्थ यूनिटों, विभागों के कार्यलयों एवं यूनिटो पर गहन साफ-सफाई कर, कूड़ा निस्तारण कराया गया.

वहीं रेलवे कालोनी, रेलवे अस्पताल, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपजे झाड़-झंखाड की छटाई कर उन्हें आकर्षक बनाया गया. इस दौरान नामित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा अस्पतालों, स्कूलों, कोचिंग डिपो, लाबी एवं स्टेशनों के पहुँच स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और उन्हें गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई .

इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरिक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता , सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण  करने, रेल परिसर एवं कार्यलयों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के  साथ सुनिश्चित की गई.

इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध  संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है ।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 23 सितम्बर,2020 को स्वच्छ परिसर (रेलवे आवास एवं कालोनियों) के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के विभिन्न  स्टेशनों की आवासीय कालोनियों एवं उनके ड्रेनेज  की उच्च गुणवत्ता युक्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

A valid URL was not provided.
0Shares

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

0Shares

मशरक : मशरक बाजार में दिन दहाड़े उचक्कों ने पंचर बनवा रहे युवक के झोले से 50 हजार रूपये गायब कर दिए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित का कहना है कि वह मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से 50 हजार रूपये निकाल मुख्य डाकघर में जमा करने गया था. जहा लिंक नही होने की सूचना पर बस स्टैंड में पहुंचा इसीबीच उसकी बाइक का टायर पंचर हो गया तो बनवाने के लिए दुकान पर बाइक खड़ा कर दिया. बाइक के हैंडिल में झोला था. जिसमे से 50 हजार रूपये रखे हुए थे लेकिन युवक के अनुसार झोले से रुपये गायब थे.

मौके पर लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: जब जनप्रतिनिधि जनता की नहीं सुनते है तब जनता को खुद ही आगे आकर समस्याओं का निवारण करवाना पड़ता है.

छपरा-पटना मुख्य मार्ग (NH-19) विशेनटोला से दक्षिण खलपुरा की ओर आने वाली सड़क टूट जाने के कारण पुर्ननिर्माण करवाने के संबंध में खलपुरा निवासी आशीष कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आवेदन भेजकर सड़क निर्माण की मांग की है.

आशीष ने आवेदन में छपरा-पटना मुख्य मार्ग (NH-19) विशेनटोला से दक्षिण खलपुरा की ओर आने वाली सड़क जो कि गंगा घाट तक जाती है के टूट जाने के कारण जगह-जगह 2-3 फीट गढ्ढा होने की बात कही है. इस सड़क के जर्जर होने से प्राथमिक विधालय खलपुरा, मध्य विधालय गोलि्डनगंज, राय साहब कालिका सिंह उच्च विधालय खलपुरा, आचार्य नरेन्द्र देव पब्लिक स्कूल खलपुरा, सेक्रेट हर्ट मिशन स्कूल जलालपुर, खलपुरा, F.C.I गोदाम जलालपुर, खलपुरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलपुरा जाने के लिए एक मात्र यही सडक है. जिसके बुरी तरह से टूट जाने के कारण आमलोगों, शिक्षकों-छात्रों, सरकारी कर्मचारियों सहित डाक्टर एवं अस्पताल में एंबुलेंस से मरीजों को आने-जाने मे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

छपरा/रिविलगंज: सारण जिले में चलने वाली सामाजिक संगठन यंग इंडिया विज़न संगठन के द्वारा रविवार को रिविलगंज में एक बैठक आहुत की गई, बैठक की अध्यक्षता यंग इंडिया विज़न संगठन के अध्यक्ष मो० आसिफ खान ने किया. रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन से जुड़ें सैकड़ों युवाओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के रिविलगंज प्रखंड इकाई का भी गठन किया गया. जिसमें मुख्तार अंसारी को संगठन के रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद अली, प्रखंड महासचिव जुनैद आलम एवं प्रखंड सचिव डॉ० अरमान मेहदी अंसारी को मनोनीत किया गया.

इसके साथ ही रिविलगंज प्रखंड में संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी गठन किया गया जिसमें आगा हसन खान, अधिवक्ता यूनुस अंसारी, अख्तर अंसारी, मो० सलाउद्दीन व मोहम्मद रियाजुद्दीन सहित अन्य लोग भी शामिल हैं.

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मो० आसिफ खान ने कहा कि यंग इंडिया विज़न संगठन गैरराजनीतिक, धर्मनिरपेक्ष व सामाजिक संगठन है खास कर युवाओं को संगठित कर उनको उनके वाजिब हक दिलाने के लिए बनाया गया है. इस बैठक में मास्टर शब्बीर खान, गुलाम रज़ा खान, रईस सुलेमान, मोहम्मद जफरुद्दीन, मो० समीम, अहमद अली, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद रईस, गुड्डू आलम व चाँद खान के अलावा सैकड़ों लोग इस बैठक में उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra; राज्य में न्याय के साथ सबका विकास और आतंक का खात्मा कर अमन शांति बहाल करना सरकार बहुत बडी उपलब्धि है. उक्त बाते मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के खोदाईबाग सहित दर्जनों गांवों में जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आगामी चुनाव को लेकर राज्य की जनता में विकास के मुद्दों पर पुनः उत्साह है. फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी महती योजनाओ की जानकारी अपने दौरे के क्रम में लोगो को दिया.

उन्होंने इसरौली पंचायत के पटेढ़ी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात सिंह की गोली मारने की खबर सुन घर पर पहुंचे परिजनों से मिलकर हाल जाना मौके पर तकनिकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, महिला प्रखण्ड अध्यक्षा रेणु सिंह, आमिर खान, राजीव कुमार, धनंजय सिंह, आसिफ खान , जावेद खान, मेराज अरमान अली, उदय कुमार, राकी बाबू, सुभाष महतो, हसनैन, शैलेन्द्र राय, सद्दाब आलम, सोनू आलम सहित भारी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

मशरक: सारण पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने शनिवार की देर शाम मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पानापुर, इसुआपुर, तरैया थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहें.

करीब 4 घंटे तक देर रात लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गए. एसपी ने इस दौरान चार थानों के थानाध्यक्ष से कई कांड व अभिलेखों की जांच की.

एसपी ने निर्देश दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही थाना सीमाओं और बूथो की सुरक्षा पर भी तैयारी की समीक्षा की जा रही है.

उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लायें. मद्य निषेध के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो साथ ही जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि पानापुर के थानाध्यक्ष का तबादला किया गया है. वही मशरक के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ही रहेंगे.

मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव, इसुआपुर थानाध्यक्ष, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी, हरेंद्र कुमार, कृष्णा दूबे समेत अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

0Shares