Nagra: नागरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की शाम घर के बगल में स्थित नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उक्त किशोरी रामबाबू महतो के दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है.
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घर के बगल में नदी है जहां तीन किशोरी नहाने गई थी तभी तीनों किशोरी डूबने लगी. नदी में किशोरियों को डूबते देख वहां मौजूद आसपास लोगों ने तुरंत नदी से तीनों किशोरी को बाहर निकाला और आनन-फानन में तीनों किशोरियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन किशोरियों में से एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने परिजनों के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की.