Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सिंसई गांव नहर पर मंगलवार की रात को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने शौच करने जा रहे बालक को रौंद दिया. जिससे लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.
घायल डुमरसन सिंसई गांव निवासी विरेन्द्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
वही गंभीर रूप से घायल बालक की स्थिति को देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.बच्चें को टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार बताया हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.