Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर परसा विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छपरा विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 10 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

1. डॉ सीएन गुप्ता – भारतीय जनता पार्टी – कमल
2. मनोज महतो – बहुजन समाज पार्टी – हाथी
3. रणधीर कुमार सिंह – राष्ट्रीय जनता दल – लालटेन
4. धर्मेंद्र पांडेय – राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी – सिलाई की मशीन
5. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव – प्रगतिशील जनता पार्टी – तकिया
6. मोहम्मद सलीम – भारतीय मोमिन फ्रंट – स्लेट
7. उमेश्वर सिंह – निर्दलीय – टेलीविजन
8. परमेश्वर कुमार – निर्दलीय – एयरकंडीशनर
9. बीरेंद्र साह – निर्दलीय – सेब
10. मोहम्मद असगर अली – निर्दलीय – बेबी वॉकर
11. योगेंद्र राय – निर्दलीय – अलमारी
12. डॉ विजया रानी सिंह – निर्दलीय – कप और प्लेट
13. विनोद कुमार तिवारी – निर्दलीय – बल्ला
14. संजीव कुमार सिंह – निर्दलीय – ऑटो-रिक्शा
15. सुनील कुमार – निर्दलीय – गुब्बारा
16. सुभाष राय – निर्दलीय – बैटरी टॉर्च

0Shares

Chhapra:पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में एनएफआईआर के महामंत्री डाॅ० एम राघवैया एवं आरकेटीए के आह्वान और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव (एनएफआईआर) रमेश मिश्रा के निर्देश पर छपरा में पी एल बोनस के भुगतान के लिए रेल कर्मचारियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया.

सैकड़ों की संख्या मे रेल कर्मचारी शामिल होकर छपरा इंजीनियरिंग गैंग हट से अपना प्रदर्शन जुलूस निकाले. ” पी एल बोनस का भुगतान करो , नहीं तो होगा चक्का जाम का नारा लगाते हुए कैरेज एण्ड वैगन डिपो , डीजल लाॅबी रेलवे स्टेशन छपरा जं० पहुँचे और एक नम्बर प्लेटफार्म पर फेरी लगाते हुए स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुँचे.

जहाँ सारे रेल कर्मचारियों की भीड़ सभा में तब्दील हुई. जिसको मण्डल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएफआईआर के महामंत्री डा० एम राघवैया की वार्ता रेलमंत्री और सीआरबी से 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पी एल बोनस को लेकर हुई.

महामंत्री ने कहा कि कोरोना काल में रेलकर्मचारी वारियर्स के रूप में रातदिन काम किए हैं. इसमें 350 से अधिक रेलकर्मचारी कोरोना से दिवंगत हो गये. इस अवधि में मालगाड़ियाँ भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक चली हैं, जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा 15 प्रतिशत रेलवे को अधिक आमदनी हुई है. इसलिए सरकार रेलकर्मियों को पी एल बोनस 16 अक्टूबर तक भुगतान की घोषणा कर दे, जो रेलकर्मियों का हक़ है. इसपर रेलमंत्री और सीआरबी सहमत हो गये. लेकिन अभी तक पी एल बोनस की घोषणा नहीं हुई है. यानी सरकार की मंशा ठीक नहीं है अगर केन्द्र सरकार 21 अक्टूबर तक पी एल बोनस की घोषणा नहीं करती है, तो रेलकर्मचारी बिना नोटिस दिए कभी भी रेल का चक्का जाम करने को मज़बूर होगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी. केन्द्र सरकार रेल कर्मचारियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है. अन्य मुख्य माँगों में श्रम क़ानून में बदलाव वापस लेना, मँहगाई भत्ता रिलीज करना, रेलवे का नीजिकरण बंद करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना और नाईट ड्यूटी भत्ता नहीं तो नाईट ड्यूटी लेना बंद करना आदि है.

सभा में उपस्थित होने वाले रेल कर्मचारी नेता में मुख्य रूप से एल के शर्म , रविभूषण सिंह, संतोष कुमार, श्रीभगवान, महेश कुमार, रामानंद शर्मा , रविशंकर कुमार, प्यारे लाल महतो, हरिकेश, निलेश यादव, मुन्ना कुमार राय, अभय कुमार, सर्वेश कुमार, प्रंणव आनंद, अनिल पंडित विनित श्रीवास्तव, अनिल कुमार , बंधु उराँव, मनोहर राणा, चैत माँझी, रामनाथ माँझी, अमित आनंद, लक्ष्मी, अजय कुमार, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे.

0Shares

Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

0Shares

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.

0Shares

Baniyapur: शिक्षक स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मतदाताओं पर मत डालने को लेकर दबाव बनाने के आरोप में जांचोपरांत एमएलसी प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखंड के उत्क्रमित+2 विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु विधान परिषद उम्मीदवार द्वारा डराने-धमकाने के मामले में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाची पदाधिकारी 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ सदर छपरा के पत्रांक 1247 दिनांक 10 अक्टूबर 2020 द्वारा विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार डॉ.रंजीत कुमार सिंह प्राध्यापक जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वारा उत्क्रमित +2 विद्यालय धनाव के प्रधानध्यापक एवं शिक्षकों को अपने पक्ष में वोट देने हेतु धमकाने के संबंध में जांच कर अग्रेतर कारवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था. सीओ के जांच के क्रम में प्रधानध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विधान परिषद चुनाव के अभ्यर्थी डॉ. रंजीत कुमार सिंह द्वारा डराया-धमकाया गया है. इधर पुलिस द्वारा विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

उधर इस मामले में प्रत्याशी डॉ रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि एक सोंची समझी राजनीति के तहत यह मामला बनाया गया है. प्रतिद्वंदी इस बार अपनी हार को देख उलूल जुलूल मामले बनवा रहे है. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सुनियोजित कर मामला बनाया गया है. डॉ सिंह का कहना है कि चुनाव में मतदाता सर्वोपरि है. प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट मांगते है न कि उन्हें डराते धमकाते है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एक प्रत्याशी द्वारा सुनियोजित प्रकरण बताया है.

0Shares

Isuapur: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की करवाई जारी है. शन्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्य्क्ष अशोक कुमार दास ने एक हजार 950 लोगों पर धारा एक सौ सात तथा बीस लोगों पर धारा एक सौ दस लगाया है. वही धारा CCA 3 के तहत सात लोगों को जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया है.

जिला बदर होने वालो में गणेश दुबे पिता दिपनरायण दुबे ग्राम डटरा पुरसौली, अरबिन्द राय पिता बाँके राय हन्कारपुर, सितबी राय पिता संभु राय लौवा, रोहित कुमार पिता बिनोद सिंह सहवा, सतेन्द्र राय पिता शिवकुमार राय निपनियां, चन्दन दुबे पिता टुनटुन दुबे डटरा पुरसौली तथा मनन सिंह गंगोई शामिल है.

उधर क्षेत्र में लगातार गश्ती दल द्वारा गश्ती की जा रही है. साथ ही बाबा लाल दस मठिया, अचितपुर के अलावे अन्य स्थानों पर अर्धसैनिक बलों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. अर्धसैनिक बलों को वाहन जांच करता देख बिना लाइसेंस, हेलमेट, बिना कागजात वाहन चलाने वालों में हड़कंप है. सड़कों पर दोपहिया वाहनों की संख्या में भी कमी आयी है.

0Shares

Masrakh: दुर्गापूजा आयोजन को लेकर प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पर गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच बज रहे डीजे जप्त कर लिया. इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

रविवार को अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दरहरा पूजा को ले क्षेत्र में गस्ती पर निकले थे इसी बीच जजौली, बलीबिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बज रहा था.


जिसको लेकर पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर पूजा समिति के सदस्य भाग गए. पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने सेरूकाहा पूजा समिति के अध्यक्ष, बलीबिसुनपुरा पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

0Shares

मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Dighwara: शारदीय नवरात्र शुरू होते ही प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और दोपहर तक मां के इस दरबार में आस्थावान श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा, वहीं पंक्तिबद्ध होकर हजारों श्रद्धालु मां अंबिका के दर्शन कर अपने-अपने घरों की ओर लौटते नजर आए. मां अंबिका की आस्था के आगे कोरोना के संक्रमण का डर पीछे छूटता नजर आया. कोरोना के संक्रमण के बीच मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पूर्व के वर्षो की तुलना में इस साल भी तनिक भी कोई कमी नहीं दिखी. हर कोई मां अंबिका के दर्शन को बेताब नजर आया. सामान्य लोगों के अलावे बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों व चुनावी किस्मत आजमाने वाले सैकड़ों प्रत्याशियों ने भी मां के दरबार में माथा टेका और हर किसी ने अपनी अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की.

मार्च में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार मां अंबिका का दरबार श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी भीड़ से गुलजार दिखा. मंदिर के आसपास की फिजा दुर्गा सप्तशती के मंत्रों व श्रद्धालुओं के जयकारों की गूंज से गुंजायमान होता देखा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन मां के दरबार में सपरिवार अपनी हाजिरी लगाई और पारिवारिक खुशहाली, समृद्धि व तरक्की की कामना की.

सुबह चार बजे से ही मंदिर में जुटने लगी थी भीड़, पाठ करने वाले श्रद्धालुओं से पटा नजर आया मंदिर परिसर-

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तनिक भी कोई कमी नहीं दिखी और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह चार बजे से ही मंदिर में पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. दिघवारा,हराजी, अवतारनगर व मूसेपुर की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिर पहुंचते देखा गया. मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के चारों ओर साफ किए गए जगहों पर आसन ग्रहण कर दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया और फिर श्रद्धालुओं ने सामूहिक तौर पर आरती की और उसके बाद पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह के बाहर से मां अंबिका के पिंडी रूप के दर्शन कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. गर्भगृह के अंदर पंडित राजकुमार पांडेय द्वारा सभी श्रद्धालुओं के प्रसाद व अन्य पूजन सामग्रियों को पिंड पर अर्पित किया गया. बड़ी संख्या में मन्नत पूर्ण हुए श्रद्धालुओं ने मां की पिंडी रूप पर चुनरी चढ़ाकर मां अंबिका के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.

मंदिर के आसपास स्थित दुकानों पर खूब दिखी ग्राहकों की भीड़, चहल पहल से बढ़ी मंदिर की रौनक-

लॉक डाउन के बाद पहली बार आमी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा दिखा और मंदिर के आसपास अवस्थित पूजन सामग्री व प्रसाद की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी और दुकानदार ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त नजर आए. मंदिर के आसपास चहल-पहल बढ़ने से माहौल नूरानी होता दिखा. दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और मां अंबिका के दर्शन के लिए गर्भगृह तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों पंक्ति में खड़ा होना पड़ा. धूप में खड़े श्रद्धालुओं का हौसला तनिक भी डिगता नहीं दिखा और हर किसी ने मां अंबिका के जयकारों के बीच आगे बढ़ते हुए गर्भगृह के बाहर से मां अंबिका के दर्शन किए. इस दौरान रितेश तिवारी, मुनचुन तिवारी,संतोष तिवारी, धीरज तिवारी, भीखम बाबा समेत तमाम पुजारी सक्रिय देखे गए. संजय दिघवारवी, रमेश वैश्य,राजू सिंह,रौशन मिश्रा,ब्रजेश सिंह व अनिल पांडेय सरीखे सैकड़ों भक्तों को मां अंबिका की आराधना में लीन देखा गया.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए गरखा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

119 – गरखा विधानसभा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय
2. पुजा कुमारी — निर्दलीय
3. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
4. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी
5. अमन चौधरी — जनता राज विकास पार्टी
6. संतोष माँझी — प्राउटिस्ट सर्व समाज
7. मुनेश्वर चौधरी — जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
8.शिव प्रसाद माँझी — निर्दलीय

9. वरूण कुमार दास — पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
10. सबिता देवी — बहुजन समाज पार्टी
11. विगन माँझी — निर्दलीय

0Shares