Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जिले में बनाये गये सभी 72 चेक पोस्ट/नाका को चालू मोड में रखते हुए वाहनों के गहन जाँच का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य के लिए गठित सभी 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम को एक्टीव मोड में रहने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करायी जाय. निर्वाचन के दौरान राजनीति दलों/अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है. इस संबंध में व्यय/रिश्वत एवं भ्रष्ट आचरण आदि से संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जाय.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सोमवार को पीसी विज्ञान महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा.

प्रो यादव ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने खुद को राजद का पुराना सिपाही भी बताया.

नामांकन से पहले शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस बार वह चुनाव जीतते हैं तो शिक्षकों की जो भी समस्या है उसे सुलझाने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, अनुदान पर कार्यरत शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें तुरंत सुलझाने का कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, स्थाई नौकरी और सरकारी कर्मचारी के तरह दर्जा मिलना चाहिए, शिक्षकों को फिक्स वेतन मिले. शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त में सुधार वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान फिक्स होना चाहिए तथा नियोजन इकाई को भंग कर नियुक्ति के लिए इकाई व्यवस्था करना भी शामिल है.

0Shares

Chhapra: समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी शहर के युवा क्रांति रोटी बैंक के दूसरे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक हफ्ते तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.

युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज और अध्यक्ष आकृति रचना ने बताया कि वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हम लोग सप्ताह भर और भी अच्छे काम को अंजाम देंगे.

सप्ताह के पहले दिन ही रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य सौरभ कुमार उर्फ (ट्विंकल), रंजीत कुमार, श्रीकांत कुमार, मोइनुद्दीन अहमद, रंजन गुप्ता, श्रीनिवास ने रक्तदान कर छपरा शहर के युवाओं को एक नया संदेश दिया और लोगों को बताया कि हम खुशी ऐसे भी मनाते हैं.

इस अवसर पर युवा क्रांति रोटी के संस्थापक ई० विजय राज एवं सदस्य रौशन गुप्ता, निशांत गुप्ता, अमित कुमार, कमबर हसन, मंगल प्रताप सिंह, अमरेश राइडर, गौतम बंसल, राशिद रिज़वी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन बी सेमीनरी और राजपुत उच्च विधालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया.

विधान सभा चुनाव को लेकर छपरा के छः केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आज दूसरा दिन था. प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण की व्यवस्था बी0 सेमिनरी, सारण एकेडमी, राजपुत उच्च विद्यालय, एलएनबी उच्च विद्यालय, राजेन्द्र कालेजिएट एवं जिला स्कूल में करायी गयी. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में वर्षात का पानी होने के कारण इस केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्कूल में ट्रेनिंग दी गयी.

आज कुल 2720 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इन सभी 6 ट्रेनिंग सेन्टरों पर डमी आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया है.
जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी.

जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैण्डस आन ट्रेनिंग के द्वारा बार-बार सीख लें. जिलाधिकारी के द्वारा शहर स्थित कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध एएमएफ की सुविधा की जानकारी प्राप्त की गयी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा का सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो मयूर पिछले 2 महीने से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करते आ रहा है.

रेडियो के निदेशक अभिषेक अरुण ने बताया कि कोरोना जागरूकता के साथ साथ मतदाता जागरूकता का विशेष कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, ज़िला प्रशासन और दिल्ली की संस्था स्मार्ट के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के कई रोचक कार्यक्रम चल रहे हैं रेडियो मयूर पर. रेडियो कार्यक्रम सिरीज़ ‘चलो करे मतदान: मेरा वोट मेरा स्वाभिमान -सहज सुगम सुरक्षित मतदान’ आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

इस कार्यक्रम के तहत रेडियो नाटक, ज़िलाधिकारी का संदेश, चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किये गए रेडियो जिंगल्स और स्थानीय स्तर पर डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर का संदेश आदि भी प्रसारित हो रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले चार सालों से छपरा में कम्युनिटी रेडियो, रेडियो मयूर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की कोशिश में लगा हुआ है. युवाओं की आवाज़ बनकर उभरा है ये रेडियो.

 

0Shares

रसूलपुर: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में शनिवार को अहले सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पहुँचे थानाध्यक्ष चरणजीत दास को ग्रामीणों ने घंटो तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के बिरूद्ध नारेबाजी की तथा थानाध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए. ग्रामीणो का कहना था कि जातीय दुर्भावना से ग्रसित थानाध्यक्ष के बहकाने पर जीतेन्द्र राम व उनके सहयोगियों ने मारपीट की है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसडीएम, एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह,इंस्पेक्टर मंजू सिंह,बीडीओ कुंदन कुमार समेत कई थानों की पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने व थानाध्यक्ष को तत्काल सस्पेंड करने की माँग पर अडिग थे,

परंतु एसडीपीओ ने सुझबुझ का परिचय देते हुए ग्रामीणो के आक्रोश पर अंकुश पाया तथा निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी को थानाध्यक्ष के खिलाफ आवेदन देने और उसपर कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो का गुस्सा ठंडा हुआ और छ: घंटे के बाद थानाध्यक्ष को मुक्त किया.

रिटायर दारोगा व दो महिला समेत आधा दर्जन घायल 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पक्ष के कन्हैया चौबे व रिटायर दारोगा रामेश्वर चौबे अहले सुबह साढ़े पाँच बजे शौच के बहाने खेत घूमने गये थे, तभी गाँव के हीं कुछ लोग बगीचे में लगे चापाकल चोरी की नीयत से खोल रहे थे जो रसूलपुर थानाध्यक्ष के स्वजातीय व करीबी बताए जाते हैं ने बिरोध करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये, इस संबंध में कन्हैया चौबे ने  कुल दस लोगों को आरोपित किया है. तो वहीं दुसरे पक्ष के जीतेन्द्र राम का कहना था कि सुबह खेतों में काम करने व चारा काटने गयी महिलाओं को भगाने को लेकर मारपीट हुआ है, जिसमें जीतेन्द्र राम, रामबाबू राम, कुसुम कुँअर और मीरा देवी घायल हो गयीं, सभी घायलों का ईलाज सीएचसी एकमा में किया गया.वहीं रामेश्वर चौबे व कन्हैया चौबे को डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया.


0Shares

Baniyapur: गुप्त सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सहाजितपुर पुलिस ने पशु चोरों का पीछा करते हुए आधा दर्जन पशुओं के साथ एक बोलेरो को जब्त कर लिया.पशु चोरों का पीछा करने के दौरान चोरों ने सहाजितपुर थाने की गस्ती दल को कुचलने का प्रयास करते हुए वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी.जोड़दार टक्कड़ से पुलिस वाहन में सवार दरोगा, जमादार व तीन होमगार्ड के जवान सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मियों में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, जमादार मनोज कुमार भी शामिल हैं. इधर, पुलिस कर्मियों ने दो चोरों को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे.

बोलेरो में  आधा दर्जन बकरियों को लादा गया था. बताया जाता है कि चोरी कर बोलेरो सवार चोरों के भागने की गुप्त सूचना देर रात लगभग तीन बजे पुलिस को मिली.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी चेक पोस्ट तक पहुंचे थे, तभी तेजी से एक श्वेत रंग की बोलेरो पुलिस की सामने से गुजरी.पुलिस ने जांच के लिए बोलेरो चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु, चालक रुकने के बजाय पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए सामने से निकल गया. फिर पुलिस ने बोलरो का पीछा किया. पुलिस वाहन का पीछा करते देख चोरों ने थानाक्षेत्र के झारखण्ड मोड़ के निकट पुलिस वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी,बजिससे पुलिस वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर के बाद चोरों का बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क से उतर गया. इसी क्रम में चोर धान के खेतों की ओर भाग निकले.

अहले सुबह पुलिस के वाहन में धक्का मार चार लोगों को भागते देख ग्रामीण भी इक्कठे हो गए. फिर धान की खेतों में छुपे दो चोरों को पकड़ा गया. पकड़े गए दोनो चोर पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं तथा अपना नाम सोनू नट तथा पिन्टूस नट बता रहे हैं. पुलिस इनके सही नाम पता पूछने में जूटी है.समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी एंव प्राथमिकी र्दज करने की कार्रवाई चल रही थी.

0Shares

Chhapra: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है. मृतक के गर्दन पर वार कर हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. उधर पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह शव मिलने की खबर पर लोग एकत्रित हुई. शव के सर, गर्दन पर तेज हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण आसपास खून अधिक मात्रा में पसरा है.

लोगो का कहना है कि शव किसकी है यह पहचान नही हो पाया है.मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. शव के आसपास पत्तल और ग्लास पाए गए है जिससे कहा जा रहा है कि यहां पार्टी मनाई गई होगी. मृत युवक के हाथ भी बंधे है.

उधर शुक्रवार की अहले सुबह जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना दी गयी है. साथ ही हत्या क्यो और कैसे हुई इसकी भी तहकीकात की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकार सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में बैंकर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र के आलोक में बिहार विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक (एल.डी.एम) को निदेश दिया गया.

बैंकों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंक खाते से नगद की प्रति दिन संदेहास्पद निकासी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है.

जिलाधिकारी के द्वारा असामान्य तथा संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख से अधिक की राशि उस परिस्थिति में बैंक में जमा करवाने जबकि पिछले दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला/निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खाते में एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण जबकि ऐसे अंतरण का पहले कोई नजीर नहीं रहा हो, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नकदी की जमा या नकदी की निकासी, अन्य कोई संदेहास्पद नकदी का लेन देन जिसका निर्वाचकों को रिश्वत देने में उपयोग किया गया हो से संबंधित प्रतिवेदन की माँग की गयी है. इसके अतिरिक्त यदि बैंक में रूपया दस लाख से अधिक नकदी को जमा होने अथवा निकासी किये जाने से संबंधित मामला भी घटित होता है तो उक्त सूचना को बैंक आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी को भी देना सुनिश्चित करें ताकि उनके स्तर से भी मामले में नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, राज्यकर संयुक्त आयुक्त सौरभ कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक (एल.डी.एम) एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण एसपी धूरत सायली के आते ही जिले में पुलिस की कार्यशैली बदल गई है.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने में सारण पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत कुल 720 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में 720 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा बीते दिनों एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल, पांच कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

42,984 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई
अबतक 42,298 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. वही सीआरपीसी 110 की कार्रवाई 686 लोगों पर की गयी है. वही 73 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए 3 का प्रस्ताव भेजा गया है. जिनमें 11 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए 3 का आदेश पारित हो गया है.

डेढ़ लाख लीटर शराब जप्त
एसपी ने जानकारी दी कि जिले में मद्द निषेध के कुल 225 कांड दर्ज कर कुल 148,098 लीटर देशी शराब, 7270 लीटर विदेशी शराब एवं 56 वाहन जब्त कर 258 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

वाहनों से वसूला गया 10 लाख का जुर्माना
एसपी ने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 1082 वाहनों से ₹10 लाख 60 हज़ार 500 का जुर्माना भी वसूला गया है.

जिले में 72 चेकपोस्ट का निर्माण
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अहम तैयारियां की जा रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से जिले में 72 चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. वहीं पूरे सारण में कुल 37 सर्विलांस टीम एवं 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है.

जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सारण एसपी धूरत सायली ने कहा कि पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तरह से कमर कस ली है.

0Shares

मशरक: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शौच करने गयी गर्भवती महिला को विषैले सांप ने डंस लिया.जिसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव निवासी जयमंतर मांझी की 24 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी बताई जाती है. बंगरा डीह टोला के रिंकू देवी गर्भवती हालत में शौच के लिए गयी थी. तभी विशैले सर्प ने डंस लिया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मौके पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर डिलेवरी के लिए जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी जिसमे थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि शराब के ड्रम से लदा ट्रक मशरख के रास्ते जा रहा है. जिसपर त्वरित करवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने स्वयं पुलिस बलों के सहयोग से उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए निकल गये.

गश्ती के दौरान एसएच पर सियरभुका गांव के समीप पुलिस को देख एक ट्रक हरकत में आया और तेजी से भागने लगा. स्थिति को भांपते हुए थानाध्यक्ष की गाड़ी भी पीछा करने लगी जिसमे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी.ट्रक में पुलिस वैन कुछ दूरी तक घसीटते हुए गया.

घटना में थानाध्यक्ष घायल हो गए वही अन्य पुलिस कर्मी को भी चोट लगी. पुलिस ने ट्रक जो जब्त कर लिया. जांच के दौरान भूसा के बीच छिपाकर रखे गए 40 ड्रम शराब को बरामद किया गया.

उधर थानाध्यक्ष के घायल होने की सूचना पर सभी पुलिस कर्मी द्वारा पीएचसी पहुंच थानाध्यक्ष का प्राथमिक उपचार कराया गया.

0Shares