मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा पिलखी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घायलों में 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद राय की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डाॅ एस के विद्यार्थी ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जबकि अन्य घायलों में राजेन्द्र प्रसाद राय की 45 वर्षीय पत्नी लालती देवी, 42 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद राय एवं उनकी 38 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, 30 वर्षीय उपेन्द्र राय एवं उनकी पत्नी 28 वर्षीय सुगान्ती देवी, राजेन्द्र प्रसाद राय का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार का इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

0Shares

Mashrakh: मशरक-मलमलिया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के देवरिया नहर के समीप ट्रक एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में पिता पुत्र को मशरक पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

घायलों की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रावलगंज निवासी नंदलाल भगत और पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.

घायल ने बताया कि सम्बंधी के यहां शादी समारोह से वापस लौटते वक्त एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गये. दोनों पिता पुत्र का इलाज चल रहा है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में झोपड़ी में आग लगने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है. सभी पीड़ित परिवार का ढ़ाढस बढ़ाने के लिए पहुंच रहे है. मृतक रीतू राम का 7 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार बताया जा रहा है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आलोक अपने झोपड़ी नुमा घर मे सो रहा था इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग की लपटों से उसे निकाला नही जा सका. जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गयी.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उमानाथ मंदिर दधिची आश्रम में देव दीपावली का आयोजन हुआ. जहाँ सैकड़ों की संख्या में श्रद्दालुओं ने दीप प्रज्वल्लित किया. 

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पन्द्रहवीं तिथि कार्तिक पूर्णिमा कही जाती है. इस दिन यदि कृत्तिका नक्षत्र हो तो यह ‘महाकार्तिकी’ होती है. भरणी नक्षत्र होने पर विशेष रूप से फलदायी होती है और रोहिणी नक्षण होने पर इसका महत्व बहुत ही अधिक बढ़ जाता है. विष्णु भक्तों के लिए यह दिन इसलिए अहम है क्योंकि इस दिन संध्याकाल में भगवान विष्णु का प्रथम अवतार मत्स्यावतार हुआ था.

साल की सबसे काली और लंबी अमावस्या की रात कार्तिक महीने की अमावस्या यानी दीपावली के दिन मनाई जाती है और इसके 15 दिन बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा पड़ती है. ऐसी मान्यता है कि यह संसार में फैले अंधेरे का सर्वनाश करती है.

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन ईश्वर की आराधना करने से मनुष्य के अंदर छिपी सभी तामसिक प्रवृत्तियों का नाश होता है. इस दिन भजन, भगवत स्मरण और गंगा स्नान को शुभ फलों को देनेवाला बताया गया है. इस तिथि को ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अंगिरा और आदित्य आदि का दिन भी माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले स्नान, दान, हवन, यज्ञ व उपासना का अनंत फल होता है पुराणों में उल्लेख है कि कार्तिक पूर्णिमा को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जैसे चारों पुरुषार्थों को देने वाला दिन माना गया है और स्वयं विष्णु ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास के दिन सर्वगुण सम्पन्न महात्म्य के रूप में बताया है.

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू करके प्रत्येक पूर्णिमा को व्रत और जागरण करने से सभी मनोकामनाएं सिद्ध होती हैं. इस दिन श्रद्धालु स्नान, दान, हवन, यज्ञ और उपासना करते हैं ताकि उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति हो. इस दिन गंगास्नान और शाम के समय दीपदान करना भी बहुत शुभ माना गया है. इस दिन गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक भरणी नक्षत्र में गंगा स्नान व पूजन करने से सभी तरह के ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान दान का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान कर लोग पूजा करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान का वैज्ञानिक महत्व है. इस दिन चंद्रमा की रोशनी का सबसे अधिक आकर्षण पानी में होता है. शरीर का अधिकतम भाग में पानी होता है. जब गंगा में स्नान करते हैं, तो चंद्रमा के किरणों का प्रवेश शरीर के समस्त अंगों में पड़ता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. इस दौरान जल में खड़े होकर स्नान करने से वैज्ञानिक दृष्टि से शरीर के लिए लाभदायक है.

कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन त्रिपुरा असुर का संहार भगवान शिव व विष्णु ने किया था. साथ ही मीन अवतार हुआ था. इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है. एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक लोग पूजा पाठ कर इसे मनाते हैं. इसे पंचम व्रत कहा जाता है. इसमें पंचगव्य ग्रहण किया जाता है. इसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर सत्य नारायण स्वामी की पूजा का भी विधान है. गंगा घाटों, घरों व मंदिरों में लोग पूजा-पाठ करते हैं. इसे देव दीपावली के रुप में मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन जो भी दान किया जाता है उसका कई गुना पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन अन्ना, धन व वस्त्र दान का विशेष महत्व है. मान्यता तो यह भी है कि इस दिन व्यक्ति जो भी दान करता है वह मृत्युपरांत स्वर्ग में उसे पुन: प्राप्त होता है.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. सारण जिले के प्रमुख नदी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था.

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हर वर्ष मेला का आयोजन होता है, जो इस बार कोविड महामारी के मद्देनजर नही हुआ. हालांकि लोगों ने नदी घाटों पर पहुंच स्नान किया. जिले के सोनपुर और रिविलगंज में गंडक और घाघरा नदी, डोरीगंज में गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

0Shares

जलालपुर: कोरोना काल में योगी बाबा क्विज क्लब के द्वारा बच्चों तथा प्रतियोगी युवाओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उन्हें सम्मानित करना एक काबिले तारीफ कदम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के एस डी एस गर्ल्स स्कूल के सभागार में कहीं.

वे योगी बाबा क्विज क्लब के वार्षिक समारोह में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से योगी बाबा क्विज क्लब जिस तरह से युवाओं को क्विज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी करा रहा है और उससे युवाओ को नौकरी मिल रही है अब उसकी चर्चा पूरे बिहार मे हो रही है. यह कार्यक्रम पूरे बिहार में मील का पत्थर बनता जा रहा है. इसके लिए क्विज क्लब के संस्थापकअखिलेश्वर पांडेय तथा सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया.

कार्यक्रम में उन्होंने जिले के 5 बेस्ट टीचर्स अखिलेश्वर पाठक प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय भैसवाड़ा गरखा, प्रभुनाथ यादव प्रधानाध्यापक संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता, कुमारी शिखा सिन्हा शिक्षिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगाईडीह छपरा सदर, दिलीप यादव शिक्षक जलालपुर व संजय कुमार सिंह शिक्षक मशरख को अंग वस्त्र डायरी पेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उन्होंने 20 कोरोना वारियर्स तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित टेलीग्राम एप पर प्रतिभा उन्नयन ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा के सफल 200 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व डायरी अंग वस्त्र व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अखिलेश्वर पांडेय तथा पवन तिवारी ने किया.

इसके पहले प्रारम्भ मे शिक्षाविद व सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज वर्मा संकल्प, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, मुखिया राजेश मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक, दिलीप कुमार सिंह शिक्षक नेता राजेश तिवारी, शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

मौके पर अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ,राजेश पांडेय, अर्चना कुमारी, अमन राज, मयंक पांडे, आदर्श तिवारी, सनी तिवारी, प्रिंस यादव, चंदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, निशांत पांडेय, कुंदन सिंह, अमन तिवारी, आशीष पांडेय, धीरज तिवारी, शेखर पांडेय, राजेश कुमार, निर्मला पाठक, ज्योति आर्या, जयप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: देश की सर्वाधिक घनी जनसंख्या वाले लोकसभा क्षेत्रों में सारण शुमार है. स्थानीय सांसद राजीव  प्रताप रुडी की विशेष पहल पर योजनाओं को विभागीय अधिकारियों और संवेदकों की मनमर्जी पर न छोड़कर जनता को शीघ्र योजनागत लाभ दिलाने के उदेश्य से सांसद द्वारा बैठक और विमर्श का दौर जारी है.

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक ऐसी योजना सारण में रुडी ने शुरू करवाया है जो देश में इकलौता है. इस योजना के तहत सांसद के शब्दों में एक-एक बूंद जल का उपयोग किया जायेगा. इसी तरह बरसात और बाढ़ की अवधि सहित सालोंभर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए भी विद्युत विभाग और अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ लम्बी बैठक में कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर मंथन हुआ.

जनता के लिए बनी योजना का जनता को निर्धारित अवधि में ही लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए सांसद रुडी हमेशा से प्रयासरत रहे हैं. यही कारण है कि कई कंेद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं को सबसे पहले सारण में लागू किया गया. इसकी कई बानगी दी जा सकती है.
इधर हुई बैठकों के संबंध में सांसद ने बातचीत के दौरान बताया कि बिहार को नेपाल की नदियों से 8500 क्यूसेक पानी प्राप्त होता है जिसका पूरा का पूरा उपयोग आधारभूत संरचनाओं के अभाव में बिहार नहीं कर पा रहा है. अब पानी के एक-एक बूंद का सदुपयोग किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजना को सारण में शीघ्र लागू करने के लिए मैंने जल संसाधन व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, वेप्कॉस के संजय शर्मा, जल संसाधन विभाग के सारण प्रमंडलीय तीनों जिलों के मुख्य अभियंताओं व अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को शीघ्र मूर्त्तरूप देने की पहल की गई. सर्वे का काम 20 दिनों में पूरा किया जायेगा.

सांसद रुडी ने आगे बताया कि सारण में मही, डबरा, नून और तेल जैसी कई स्थानीय नदियाँ विविध कारणों से अस्तित्वहीन हो गई हैं. अब फिर से इन्हें सदानीरा नदी के रूप में विकसित किया जाना है; ताकि किसानों को सालोभर सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होता रहे. सूखी नदियों और अन्य जलाशयों का एरियल सर्वे हो रहा है. इससे पुख्ता जानकारी उपलब्ध कर तदनुसार कार्य किये जायेंगे.

इसी तरह पुराने नहरों की गहराई बढ़ाना, जहाँ जरूरत हो वहाँ चौड़ाई बढ़ाना और उचित स्थान पर नये नहरों के निर्माण किये जायेंगे. इस तरह जल ग्रहण की क्षमता इतनी बढ़ाई जायेगी कि न केवल नेपाल के 8500 क्यूसेक पानी का उपयोग होगा; बल्कि सामान्य से अधिक वर्षा होने पर भी जलजमाव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो. योजना में ऐसी व्यवस्था की गई है कि नहरों के उद्गम स्थल से उसके मुहाने तक सालोंभर जल की एक निश्चित मात्रा उपलब्ध रहे. निश्चित ही यह योजना सरजमीं पर उतरेगी तो सारण प्रमंडल के किसानों की भूमि सालोंभर सिंचित होती रहेंगी.

0Shares

Mashrakh: मशरक-तरैया एसएच- 73 पर गलिमापुर गैस एजेंसी के समीप स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया गया.

घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ निवासी मोहित कुमार एवं पवन कुमार तथा मशरक दक्षिण टोला के जयप्रकाश राय बताए जाते है.जिसमे इलाज के दौरान पवन की मौत हो गयी.

वही दो घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर पर परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पाकर मौके पर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ पहुंच मामले की जांच कर रहे है. अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया था.

0Shares

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से आज फिर एक बैंक में रुपया निकासी को आए शिक्षक की बाइक चोरी कर ली गयी है. तीन दिन पहले पंचमुहल्ला के एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चोरी कर ली थी. यह सहाजितपुर बाजार से पिछले दस दिनों में आधा दर्जन बाइक की चोरी कर लिए जाने की घटना है.

घटना के संबंध में पीड़ित पैगम्बरपुर निवासी शिक्षक असरार अजीम ने बताया कि बैंक में रुपया निकासी के लिए बैंक के सामने मुख्य बाजार में पैशन प्रो बाइक लगाकर गया था, कार्य वापसी पर देखा कि बाइक नियत स्थान से गायब है. जिसकी खोजबीन आस पास में कर मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करा दिया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी के बाद अनुसंधान में जुटी है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लेंस एवं लिओ क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने मुंबई में 12 वर्ष पूर्व हुए 26/11 आतंकवादी हमले की बारहवीं बरसी के उपलक्ष में कैंडल मार्च का आयोजन किया.

कैंडल मार्च के उपरांत 26/11 में मारे नागरिकों एवं 22 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सदस्यों ने नगरपालिका चौक से थाना चौक और फिर पुनः नगरपालिका चौक पर आकर कैंडल मार्च समाप्त किया और शोक सभा का आयोजन किया.

इस अवसर पर लिओ क्लब के अध्यक्ष विकास समर आनंद, पूर्व अध्यक्ष अली अहमद, लियो फेमिना की अध्यक्ष भारती कुमारी, शुभम पांडेय, राशिद रिज़वी, लायंस क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, अध्यक्ष कबीर, धीरज सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: खेल आपसी भाईचारा व एकता बढ़ाने का सबल माध्यम है। ऐसे में जीतहार की फिक्र किये बिना सभी को खेल के मैदान में अपनी लक्ष्य के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए।  उक्त बातें खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए
वीआईपी के विस प्रत्याशि वीरेंद्र कुमार ओझा ने कहा।  जिलास्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेढूका रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।

उद्घाटन मैच का मुकाबला सोनौली और नवादा की टीम के बीच हुआ। जिसमें नवादा की टीम ने बेहत्तर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई। दूसरे इनिंग में इनई और रामकोला ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें रामकोला की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल की मुकाबले में अपनी जगह बना ली। प्रतियोगिता का उदघाटन में सीपीएस ग्रुप निदेशक हरेंद्र सिंह व आयोजक ई. मनोरंजन ठाकुर भी मौजूद थे। आयोजन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री ओझा ने टॉस उछाला। जिसके बाद सोनौली की टीम ने बॉल किक कर प्रतियोगिता की शुरुवात की।

हरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। देश और राज्य के विकास में युवा शक्ति की जरूरत है। ऐसे में युवाओं को खेल के प्रति समर्पित और जागरूक होना चाहिए। इधर, प्रतियोगिता के आयोजक ई. मनोरंजन सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर खिलाड़ियों की मेधा कुंठित हो रही थी।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रारंभ होने के पूर्व खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को कोरोना से बचने के टिप्स भी वक्ताओं द्वारा दी गई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष राधाकान्त सिंह, पूर्व मुखिया मोहन राय, अशोक शर्मा, उपेंद्र राय, भाजपा नेता अजित सिंह, संजय शर्मा, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, कान्तु ठाकुर सहित दर्जनों थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत ओझा उर्फ नन्हे ओझा ने किया। गाँव में जिलास्तरीय खेल के आयोजन को लेकर दर्शकों में उत्साह था।

0Shares

Chhapra: बाढ़ की त्रासदी झेल चुके पीड़ितों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने पदाधिकारी को ही चप्पल जड़ दिया. मामला जिले के अमनौर प्रखंड का है जहां बाढ़ राहत अनुदान राशि के लिए महिलाओं ने अंचलाधिकारी को चप्पल से पीट दिया.

घटना को लेकर स्थानीय पीड़ितों का कहना है कि प्रखंड के कोरिया पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरूषों ने बाढ़ राहत अनुदान राशि के लिए सोमवार को अमनौर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान अमनौर सीओ इसी रास्ते से होकर गुजर रहे थे. महिलाओं ने अमनौर थाने के पास घेर लिया और उसके बाद चप्पल और थप्पड़ बरसाने लगीं. कुछ ने तो डंडे भी चलाये है. हालांकि अमनौर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर सीओ को बचाया और उन्हें अंचल कार्यालय ले गये. बताया जा रहा है कि बीच-बचाव में अमनौर थानाध्यक्ष को भी चोटें आयी है.

बाढ़ राहत अनुदान राशि नहीं मिलने पर लोगों में आक्रोश इतना ज्यादा था कि सीओ को खदेड़ते हुए अंचल कार्यालय पहुंच गये. वहां घंटों हंगामा किया गया.

पीड़ितों का कहना था कि बाढ़ के दौरान उनके घर का समान बर्बाद हो गया. बाढ़ राहत के लिए उन लोगों से आवेदन भी जमा लिया गया, लेकिन पैसा नहीं दिया गया पैसा भुगतान करने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पीड़ितों का आरोप है कि बाढ़ राहत अनुदान राशि 6 हजार रूपये देने के लिए 2 हजार रूपये सरकारी बाबूओं द्वारा वसूल की जा रही है. जो लोग नहीं दे रहे है, उनको बाढ़ राहत राशि का भुगतान नही किया जा रहा है. इसी गुस्से में आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे सीओ पर हाथ उठा दिया. करीब 2 घंटे तक प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा और नारेबाजी होती रही.

0Shares