Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव निवासी राजकुमारी देवी द्वारा अपने पुत्र के अपहरण की आशंका को लेकर थाने में आवेदन दिया गया.
लापता युवक 5 नवम्बर को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन अबतक घर वापस नही आया है. घर वापस नही लौटने पर परिजनों की बेचैनी बढ गई है. परिजन मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव के भिखर महतो के पत्नी राजकुमारी देवी ने कहा कि उसका पुत्र प्रह्लाद कुमार 05 नवम्बर को सुबह में साइकिल से ट्यूशन पढ़ने गया था, शाम तक घर वापस नही लौटा. काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल पाया. छात्र के पास जो मोबाइल हैं वो भी बंद हैं. परिजनों ने थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.