Nagra: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत गुरुवार की रात को हो गई. मृतक नगरा निवासी कलाम कुरैशी के 19 वर्षीय पुत्र शेरू कुरैशी बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार नगरा बाजार पर अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक तथा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के धक्के से घायल शेरू कुरैशी को इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाए जाने के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी.