मढ़ौरा : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के तालपुरैना पोखरा के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मिर्जापुर निवासी अशोक महतो बताया जाता है. जिसकी उम्र लगभग 35 साल है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तालपुरैना पोखरा के पास बुधवार की देर रात जख्मी हालत में एक युवक पड़ा मिला स्थानीय पुलिस की मदद से उसे मढ़ौरा रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है हालांकि पुलिस जांच कर रही है. पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम की के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सारण द्वारा भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्र स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत छपरा विधानसभा के कचनार पंचायत के ग्राम नवादा में ददन सिंह के कृषि भंडारण परिसर में गांव के किसानों द्वारा अपने अपने खेत से एक एक मुट्ठी मिट्टी लाकर भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा ने बताया की देश में मिट्टी की घटती उर्वरा शक्ति को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. खेती में रसायनिक खाद का अधिक प्रयोग होने के कारण मिट्टी बंजर होती जा रही है. इसे मिट्टी में जल संचयन की क्षमता कम होती जा रही है. रसायनिक उत्पादों के उपयोग से तरह तरह की बिमारियों से लोग ग्रसित हो रहै है. आने वाले समय मे यह स्थिति रही तो भयावह दौर से गुजरना पड़ेगा. भूमि की रक्षा के लिए यह अभियान पुरे देश मे वर्ष प्रतिपदा यानि 13 अप्रैल से 24 जुलाई तक चलेगा. आज के क्रार्यक्रम में स्थानीय किसानों द्वारा रसायनिक उत्पादों का कम से कम उपयोग कर जैविक खेती करने का संकल्प लिया गया. इस क्रार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्थानीय किसानों के साथ जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर जिला मंत्री ददन सिंह शामिल हुए.

0Shares

Manjhi: मांझी बनवार मुख्य मार्ग पर स्थित गोढ़ा गांव के समीप गड्ढे में एक स्कार्पियो पलट गई. हालांकि कोई हादसा नही हुआ क्योंकि गाड़ी के अंदर सिर्फ चालक ही था.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था. कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण स्कार्पियों गड्ढे में जा पलटी. गाड़ी पलटने से चालक उसके अंदर फसा रहा.

गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए. ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक को किसी तरह बाहर निकाला. चालक को हल्की चोटे आई थी. बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से स्कारपियो को बाहर निकाला गया.

0Shares

Doriganj: अवतार नगर थानाक्षेत्र के छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित रामू टोला गाँव के समीप तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित एक ट्रक से बचने की कोशिश मे एक ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरी खाई मे जा गिरी. इस घटना मे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वही ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में मृतक का ही एक 15 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार भी शामिल है, वही घायल दूसरा व्यक्ति 55 वर्षीय डुगुरन राय मृतक का ही पड़ोसी बताया जाता है.

मृतक अवतार नगर थानाक्षेत्र के कोठेया प्राण राय के टोला निवासी सखीचन राय का 45 वर्षीय पुत्र नूनू राय बताया जाता है. घटना शुक्रवार अहले सुबह की बताई जा रही है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नूनू राय अपने पुत्र कुन्दन तथा पड़ोसी डुगुरन राय के साथ ट्रैक्टर से भूसा उतारकर सोनपुर से घर लौट रहा था कि इसी बीच छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित रामू टोला गाँव के समीप छपरा की तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही अनियंत्रित एक ट्रक ने चकमा दे दिया. जिससे बचने की कोशिश मे ट्रैक्टर सीधे गहरी खाई मे पलट गई. ट्रैक्टर से दबकर चालक नूनू राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही ट्रैक्टर पर सवार मृतक के 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार तथा पड़ोसी डुगुरन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची अवतार नगर पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे मे ले, पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोगो ने बताया कि बच्चा पिता के साथ खेतीबाड़ी मे हाथ बटाते हुए अपनी पढाई भी करता है. लोगो ने बताया कि मृतक इस परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जिसकी असामयिक मौत के कारण इस परिवार के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान विवाहिता महिला बुरी तरह से झुलसी हालत में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती करायी गई. झुलसी महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई.

डॉ मंनोरंजन सिंह ने बुरी तरह से झुलसी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला खाना बना रही थी कि आग महिला के साड़ी में पकड़ लिया और देखते ही देखते बुरी तरह झुलस गई. चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित आध्यात्मिक चेतना विस्तार केंद्र जलालपुर द्वारा भारतीय नववर्ष का स्वागत रामचरितमानस के अखंड पाठ से किया गया. सदस्यों ने नव वर्ष में समी के स्वस्थ जीवन व कोरोना से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

सभी ने लोगों से कोरोना से बचने की अपील की. आध्यात्मिक चेतना विकास केंद्र के अध्यक्ष दिग्विजय पांडेय ने कहा कि सभी दैनिक पूजा पाठ व प्राणायाम से अपने को तरोताजा रखें. सात्विक भोजन करें, ईश्वर की प्रार्थना करें, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें. कोविड-19 टीका अपना क्रम आने पर अवश्य लें. मौके पर दिनेश बिहारी पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधू सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: सरण पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित वार्ड 12 के वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए गए आर्म्स को भी बरामद कर लिया है.

नगर थाना में इस हत्याकांड की गुत्थी का उद्भेदन करते हुए एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि विगत 2 मार्च को बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सरेह में हरिहरपुर वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसको लेकर बनियापुर थाने में 3 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई.

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सारण के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा जांच के क्रम में पता चला कि इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देकर राज्य से बाहर छिपकर रह रहे हैं. पुलिस ने रेकी के आधार पर अपराध में शामिल अपराधियों की जानकारी ली और जांच में जुट गई.

प्राप्त जानकारी के आधार पर जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर थाना निवासी अंकित कुमार एवं शशिकांत कुमार को हिरासत में लेकर छपरा लाया गया. दोनों ही अभियुक्तों से जांच पड़ताल पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने ही इस अपराध में संलिप्तता को नकार दिया, लेकिन प्राप्त तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों को उनके सामने प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता वार्ड सदस्य हत्याकांड में स्वीकार की. दोनों ही अपराधियों ने बताया कि वार्ड सदस्य की हत्या के लिए उन्हें 2 लाख रुपये में सुपारी मिली थी. जिसमें 50 हजार पेशी की रकम के साथ एक कट्टा उपलब्ध कराया गया था. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद राज्य से बाहर चले जाने का भी निर्देश दिया गया था.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को घटनास्थल से लगभग 200 गज पूरब की ओर स्थित पोखरा के पास झाड़ी से बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस दोनों ही अपराधियों से अन्य जानकारी भी हासिल कर रही है.

0Shares

Chhapra: पिछले 2 वर्षों से अपने घर से बिछड़ी हुई सयमुन निशा को उनके परिवार से ‘एस्पाइरिंग लाइव्स’ एनजीओ, चेन्नई के द्वारा मिलाया गया. एस्पाइरिंग लाइव्स ने सयमुन निशा के परिवार का पता लगाकर उनको उनके परिवार से मिलाया है। सयमुन निशा का बेटा मोहम्मद आज़ाद और बड़ी बहन कमरुन निशा को चेन्नई से वापस लेकर गाँव पहुंचे. 

सयमुन निशा जो ‘मियां पट्टी गांव, मांझी प्रखंड, सारण जिला, बिहार’ की रहने वाली हैं, 2 वर्ष पूर्व (10 जनवरी, 2019) अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर (जलालपुर गांव, रिविलगंज प्रखंड, सारण जिला, बिहार) से लापता हो गई थीं. अपनी माँ के देहांत के बाद सयमुन निशा अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर रहने लगी थीं. सयमुन निशा 10 जनवरी, 2019 को अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर से अपने बेटे (मोहम्मद आज़ाद) को ढूंढ़ने की बात पड़ोसियों से बताकर कोलकाता गयी थीं. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से यह लापता हो गयी थीं. इनके लापता होने की वजह से इनके परिवार वालों का बुरा हाल था. परिवार ने सयमुन निशा को खोजने के लिए इश्तेहार (ईनाम की राशि के साथ) का भी सहारा लिया, लेकिन सयमुन निशा को नहीं खोजा जा सका क्योंकि इनकी मानसिक अस्वस्थता ने इन्हें घर से काफी दूर (तमिलनाडु) पहुँचा दिया था. इनको इनकी असहाय स्थिति में 5 सितम्बर, 2019 को जे12 कानथुर पुलिस स्टेशन, चेन्नई द्वारा लिट्ल हार्ट्स संस्था में भर्ती कराया गया ताकि इनका गुजर-बसर हो सके. इस संस्था ने एस्पाइरिंग लाइव्स एनजीओ जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाने का कार्य करता है, से संपर्क किया ताकि सयमुन निशा को उनके परिवार से मिलाया जा सके.

एस्पाइरिंग लाइव्स के मैनेजिंग ट्रस्टी मनीष कुमार सयमुन निशा से बात की ताकि इनके परिवार का पता लगाकर इनको इनके परिवार से मिलाया जा सके. सयमुन निशा अपनी मानसिक अस्वस्थता के कारण अपने परिवार के बारे में ठीक से नहीं बता पाईं. अपने घर का पता केवल मांझी बताया.

मनीष कुमार को स्थानीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह का मोबाइल नंबर मिला. मनीष कुमार ने मनोज कुमार सिंह से बात कर उनको सयमुन निशा की फोटो और सम्बंधित विवरण दिया. मांझी में संचालित अनुभव जिंदगी का नामक सोशल ग्रुप के द्वारा सयमुन निशा के परिजनों को ढूंढ निकाला गया. जिसके बाद उनके घर वाले उन्हें मांझी वापस लेकर आये.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के पिपरा टोला बलुआ गाँव के सामने चँवर मे अचानक हुई. अगलगी की घटना मे लगभग सात सौ बीधा गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. घटना मंगलवार दोपहर की है जब पिपरा टोला बलुआ गाँव के सामने सैकरों बीघा खेतों मे लगे गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. आग इतना विकराल रुप मे था की काफी प्रयास के बाद भी फसल को जलते देखने को किसान मजबूर थे.

सुचना पर पहुँची डोरीगंज एवं अवतार नगर थाने की दमकल गाड़ी के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबु नही पाते देख सुचना पर जिले से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया. तबतक लगभग सात सौ बीघे गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना मे सदर एवं गरखा प्रखण्ड के आधा दर्जन गांवों पुर्वी बलुआ, पिपरा टोला, पश्चिमी बलुआ, पकवलिया, संठा एवं मौजमपुर गाँव के किसान सह पूर्व मुखिया हेमन राय, डोमन राय, राजकिशोर राय, वशिष्ठ राय, रामबाबु राय, राकेश राय, सुनिल राय, सिपाही राय, मनबोध सिंह, नरेश राय, मोहन राय, शंकर राय, हरेन्द्र राय, लालजी राय, सत्या राय, सुरेश राय, हरिशंकर, जिलेबी राय, सुभाष राय जनार्दन राय सतराम राय ,शिवजी राय, कामता राय सहित सैकड़ों किसानों के फसल जलकर राख हो गए.

0Shares

डोरीगंज: आरा जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के बबुरा पुल के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गाँव निवासी 38 वर्षीय युवक बच्चा राय डीजल लाने के लिए बाइक से गाँव के ही एक युवक सनोज कुमार के साथ बबुरा जा रहे थे तभी बबुरा पुल के पास एक ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया.

ट्रक की ठोकर से बच्चा राय बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी मृत्यु हो गयी वही बाइक पर पिछे बैठा 20 वर्षीय सनोज बुरी तरह जख्मी हो गया. सुचना पर पहुँची स्थानीय बड़हारा पुलिस ने मृतक बच्चा राय के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही जख्मी सनोज कुमार को इलाज के लिए आरा हॉस्पिटल भेज दिया. घटना की सुचना पर पहुँचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश राय ने परिजनों को कबीर अन्तेष्टि के तहत तीन हजार रुपए एवं सदर बी डी ओ के निर्देश पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशी प्रदान की. मृतक बच्चा राय की मृत्यु से परिजनों का रो रोकर  बुरा हाल है. मृतक को चार लड़की एवं दो छोटे छोटे लड़के है.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने 352 लीटर अंग्रेजी शराब समेत बाइक तथा तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर चैनपुर रेलवे ब्रीज के पास थाना का गस्ती दल जा रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक प्लास्टिक के बोरा में कुछ लेकर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही भागने लगा. तब पुलिस बल ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. जांच करने पर प्लास्टिक के बोरा में चार कार्टून अंग्रेजी शराब निकला तब पुलिस ने दोनो शराब कारोबारी को बाइक समेत थाना लाया.

वही मशरक के कृष्णा ठाकुर के घर के पीछे प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. मौके से कृष्णा ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया.

थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तीनो को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Isuapur: कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा संक्रमित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के साथ साथ इस कंटेन्मेंट जोन से किसी के जाने एवं वहाँ आने पर पूरी तरह रोक लगाई है. इस आदेश का पालन नही करने वालो पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसुआपुर में इन क्षेत्रों में बना माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

इसुआपुर प्रखंड के ग्राम-सढ़वारा में बालिका उ0वि के पास एक
व्यक्ति,

ग्राम-चांदपूरा में टावर के समीप एक व्यक्ति,

ग्राम-चहपूरा में एक व्यक्ति,

ग्राम-आतानगर में आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या-166 के पास एक व्यक्ति,

ग्राम-अमरदह में दो
जगहों पर एक-एक व्यक्ति,

ग्राम-मानपुरसौली में एक व्यक्ति,

ग्राम-सहवा वार्ड नं0-12 में
एक व्यक्ति,

ग्राम-सहवां वार्ड नं0-11 में एक व्यक्ति,

ग्राम-जैथर में एक व्यक्ति,
ग्राम-निपनियां में एक व्यक्ति,

0Shares