Manjhi: मांझी बनवार मुख्य मार्ग पर स्थित गोढ़ा गांव के समीप गड्ढे में एक स्कार्पियो पलट गई. हालांकि कोई हादसा नही हुआ क्योंकि गाड़ी के अंदर सिर्फ चालक ही था.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था. कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण स्कार्पियों गड्ढे में जा पलटी. गाड़ी पलटने से चालक उसके अंदर फसा रहा.
गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए. ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक को किसी तरह बाहर निकाला. चालक को हल्की चोटे आई थी. बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से स्कारपियो को बाहर निकाला गया.