Chhapra: गृह रक्षक सिपाही भर्ती के अंतर्गत हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्र का संयुक्त रूप से पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण नीलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष के द्वारा निरीक्षण किया गया।

परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद

निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों तथा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु किए गए इंतजामों का जायज़ा लिया। अभ्यर्थियों को ना हो असुविधा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, साथ ही अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्‌भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही निर्मित, अर्द्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-22.05.25 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुरली सिरिसिया निवासी संजय ठाकुर, पिता-बिचारी ठाकुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण अपने झोपड़ी में अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कार्य कर रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुरली सिरिसिया पहुँच कर बताये गये स्थल पर छापामारी किया गया।

छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड सं0-131/25, दिनांक-22.05. 25, धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस अवैध कार्य में इनके साथ-साथ दो अन्य लोग संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

संजय ठाकुर, पिता-बिचारी ठाकुर, साकिन-मुरली सिरिसिया, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।

 गिरफ्तार अभियुक्त संजय ठाकुर का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास

भेल्दी थाना कांड सं0-32/2001, दि०-29.05.01, धारा-147/148/149/323/307/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (ii) (iv) (x) एस०सी०/एस०टी० एक्ट।

(गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन जारी है)

जब्त एवं बरामद समान

नवनिर्मित देशी कट्टा-01, जिंदा कारतुस-02, ड्रिल मशीन-01, ग्राइंडर मशीन-01, आरी-02, 6. बसुला-01, हथौड़ी-03. सरसी/ चिमटा-04, रेती-02, ड्रील बीट-02,  छेनी-04, शुम्भा-03, हेक्सा ब्लेड-01, हाथ ड्रील-01, ऑटोमेटिक ड्रील मशीन-01, बॉडी फ्रेम-02, बाईस (लोहा चापने वाला), भाठी-01, निहाई-01, लोहा का बड़ा प्लेट-02

0Shares

Chhapra: कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों का वेतन धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिलान्तर्गत सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने हेतु थानावार कम-से-कम 02 प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों एवं पत्रों के माध्यम से भी इस कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आदेशोल्लंघन एवं लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी। जो अबतक अप्राप्त है।

उक्त के संबंध में दिनांक-20.05.25 तक अपराधकर्मियों को चिन्हित कर प्रस्ताव समर्पित करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। इसके बावजुद 22 थानाध्यक्षों द्वारा न तो अपराधकर्मियों को चिन्हित कर प्रस्ताव समर्पित किया गया और न ही इस संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित किया गया। अतएव उक्त लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन के आरोप में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा 22 थानाध्यक्षों का वेतन तत्काल प्रभाव से धारित किया गया है। साथ ही 03 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण के साथ हर हाल में कम-से-कम 02 अपराधकर्मियों के विरूद्ध प्रस्ताव सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया है।

पु०नि० संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष
पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, दरियापुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० अनिमा राणा, खैरा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० विजय रंजन, नगरा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा, बनियापुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० राहुल कुमार, जलालपुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० जितमोहन कुमार, सहा जितपुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, दाऊदपुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० टुनटुन कुमार, जनताबाजार थानाध्यक्ष
५०अ०नि० बाजीगर कुमार, गौरा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० संदीप कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, मकेर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, तरैया थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० कमल राम, इसुआपुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० स्वेता कुमारी, पहलेजा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० कृष्ण कुमार शर्मा, नयागाँव थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्रा,दिघवारा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० सुनिल कुमार, परसा थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० विनोद राम, अकिलपुर थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी, डेरनी थानाध्यक्ष

0Shares

  • सारण के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
  • 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान
  • 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
  • डेडिकेटेड काउंटर की होगी स्थापना

Chhapra: सरकार का उद्देश्य राज्य के हर नागरिक को बिना पैसे के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसको लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए एक “विशेष अभियान” चलाया जा रहा है। यह अभियान 26 मई से 28 मई 2025 तक राज्यभर में आयोजित किया जाएगा।

डेडिकेटेड काउंटर की होगी स्थापना:

आयुष्मान भारत के प्रभारी जिला समन्वयक अभिनय कुमार ने बताया कि ग्राम सभा, पंचायत बैठक और विशेष शिविरों के माध्यम से योजना के प्रचार-प्रसार और जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक समर्पित हेल्प डेस्क / काउंटर की स्थापना की जाएगी जहाँ कार्ड बनाए जाएंगे। पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन हेतु आवश्यक मानव संसाधन और संसाधनों की सूची बनाकर माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शिविर सुबह 6:30 से 9:30 तक लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग लाभ उठा सकें। अभियान शुरू होने से पहले हर पंचायत में ग्राम सभा, पंचायत समिति, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु सूची तैयार की जा रही है।

70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा कार्ड:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाना है। इस अभियान में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाया जायेगा, चाहे उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति जैसी भी हो। इसके तहत योग्य लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान ऐप और पोर्टल के माध्यम से “Beneficiary Login” की प्रक्रिया को भी सरल बनाने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत भवन, ब्लॉक ऑफिस, सीएससी केंद्रों, अनुमंडल कार्यालय, जिला अस्पताल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में डेडिकेटेड काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

जिले में 12 लाख से अधिक लाभार्थियों का बना कार्ड:

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में 27 लाख 61 हजार 472 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है। अब तक 12 लाख 32 हजार 472 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। वहीं अब तक 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 7406 लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है। अभियान के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

गरखा में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नये कार्यालय का उद्घाटन

गरखा:  गरखा प्रखंड मुख्यालय में आज बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नव-निर्मित कार्यालय का उद्घाटन एक गरिमामय समारोह के माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, डॉ. संतोष प्रियदर्शी, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, अजय मांझी, राहुल पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नजरे इमाम, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह, धनंजय सिंह, अजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन सुचारू और सशक्त प्रशासनिक समन्वय को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे बीस सूत्री कार्यक्रमों की योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके।

0Shares

शहीद को श्रद्धांजलि, बुजुर्गों का आशीर्वाद:

प्रतिनिधिमंडल में विदेश दौरे से पूर्व सांसद रुडी का गरखा में शहीद के परिजनों से मुलाकात

• दौरे से पूर्व BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे रुडी
• बिहार सरकार के मंत्री सह अमनौर विधायक श्री कृष्ण कुमार मंटू भी मौजूद।
• शहीद के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
• रुडी ने कहा, शहीदों के सम्मान से मिली ऊर्जा के साथ विदेश यात्रा पर होंगे रवाना
• ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत सांसद श्री रूडी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विदेश दौरे पर
• भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर रखने की ऐतिहासिक पहल है प्रतिनिधिमंडल का दौरा
• राष्ट्रीय एकता और सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ रुख का संदेश लेकर प्रतिनिधिमंडल होगा रवाना

गरखा:  ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मिस्र, क़तर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना होने से पहले, सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज गरखा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत स्थित नारायणपुर गांव का दौरा किया और सीमा सुरक्षा बल के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मुलाकात की। शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्री रूडी ने कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सपूतों का योगदान युगों तक स्मरणीय रहेगा।

इस दौरान सांसद के साथ बिहार सरकार के मंत्री सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, जिला उपाध्यक्ष प्रसाद, जिला प्रवक्ता संजय सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महामंत्री निरंजन शर्मा भी मौजूद रहे।

सांसद ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बुजुर्गों से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के प्रति यह श्रद्धांजलि न केवल एक सैनिक के सम्मान में है, बल्कि उन सभी परिवारों के प्रति आदर है, जिन्होंने अपने लाल देश के लिए समर्पित किए हैं।

सांसद श्री रूडी ने कहा कि शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों की सेवा ही राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च रूप है। मैं इस पुण्य कार्य से ऊर्जा लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विदेश दौरे पर जा रहा हूँ, जहाँ भारत की आवाज़ को वैश्विक मंच पर और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले ऐसे पुण्य स्थल पर आकर मुझे नई ऊर्जा मिली है, जिसे लेकर मैं भारत की आवाज़ को और मजबूती से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रख सकूंगा।

श्री रुडी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का विदेश दौरा भारत की एकजुटता, राष्ट्रीय संप्रभुता और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ दृढ़ प्रतिबद्धता को साझा करने का अवसर है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भारत की सोच, संकल्प और नीति को स्पष्ट संदेश के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे। मालूम हो कि प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे का उद्देश्य भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंचों पर स्पष्ट रूप से रखना है। यह यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निरंतर लड़ाई का प्रतीक है।

0Shares

ट्रैक्टर और टोटों के बीच हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत

छपरा: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेड़ा मोड के समीप ट्रैक्टर और टोटों के बीच हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत एनएच-85 पर मुकरेड़ा मोड़ से 50 मी० आगे माँ फैमिली लाइन होटल के पास टोटो एवं ट्रैक्टर में सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें 02 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 05 लोग घायल हो गये हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मियों को इलाज हेतु तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

ट्रैक्टर एवं टोटो दोनों वाहनो को जप्त किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

0Shares

22 मई को खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन
कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह-सह- आर्ट गैलरी छपरा में पूर्वाह्न 10:00 बजे से आयोजित होगा
छपरा: आगामी 22 मई को खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सारण जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा बताया गया कि खरीफ महाभियान -2025 अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 मई 2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह -सह- आर्ट गैलरी छपरा में आयोजित होगा।
कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा खरीफ फसल से संबंधित जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों उपयोग के विषय में विस्तृत जानकारी किसानों को दी जाएगी।
0Shares

Chhapra: संपूर्ण क्रांति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राज्यव्यापी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत की।

120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा
प्रशांत किशोर इस यात्रा के तहत अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के प्रति जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के रूप में जनता के सामने एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करना है। बिहार को बदहाली से निकालकर देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने का सपना लेकर प्रशांत किशोर एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि
बिहार बदलाव यात्रा शुरू करने से पहले प्रशांत किशोर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सारण जिले के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे सिताब दियारा के लिए रवाना हो गए। सिताब दियारा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का दौरा किया। जेपी के घर की जर्जर हालत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर उनके अनुयायी अपने घरों में एसी (A.C) चला रहे हैं और यहां सिताब दियारा में उनके घर में अंधेरा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमसे चंदा लेकर जेपी जी के घर में बिजली बहाल करें। मैं यहां जेपी के जर्जर घर को देखने नहीं आया हूं, मैं लोकनायक की जन्मस्थली से प्रेरणा लेने आया हूं। लेकिन यहां की हालत देखकर बिहार में बदलाव की मेरी बात और मजबूत हो जाती है।

0Shares

विशेष अभियान में एक हजार बीस वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन, 61 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-10, शराब सेवन-16, वारंट में-24, हत्या का प्रयास-05, चोरी में-03, एससी/एसटी एक्ट में-02 एवं आर्म्स एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 577 वारंट, 355 सम्मन, 73 इश्तेहार एवं 15 कुर्की का निष्पादन किया गया।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-29 वाहनों से 92,500 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 100 ली0, विदेशी शराब-152.10 ली0, मोटरसाइकिल-01, स्कूटी-01, अपहृता-01 एवं ट्रक-01 बरामद ।

0Shares

Chhapra: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण वासियों को बड़ी सौगात दी है। 24 करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनता की सेवा में सर्मपित कर दिया।

सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सोच सिर्फ भवन बनाना नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सेवाओं का विस्तार करना भी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार का मकसद आमजनों को सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने का है। सरकार का मकसद सामान्य और लाचार व्यक्ति को स्वास्थ सहायता के लिए किसी के सामने हाथ नहीं उठाना पड़े इसका है।

सभी अस्पतालों में आसानी से उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले पांच छह वर्षों से हमने चमकी को लगभग समाप्त सा कर दिया है। शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम को चमकी किट भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह हर स्वास्थ्य संस्थानों को दिए जाएगें। इसमें 13 प्रकार के उपकरण हैं। उन्होने कहा कि जल्द हीं स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा।

अब हर मरीज को मिलेगा समुचित इलाज, नए अस्पतालों में सभी आधुनिक सुविधाएं:

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन के जनता के सेवा के लिए समर्पित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित अस्पताल का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में करीब 7 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत आयी है। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1 करोड़ 30 लाख की लागत से बना है। उन्होने बताया कि 30 बेड का लहलादपुर और बनियापुर सीएचसी G+2 बना है। वहीं 30 बेड नगरा सीएचसी चार मंजिला बनाया गया है। BMSICL द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। प्रत्येक सीएचसी निर्माण लागत ₹7.69 करोड़ है। यहां पर ओपीडी डॉक्टर रूम, Minor OT, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, प्रसव पूर्व और बाद देखभाल की सुविधा मेजर ओटी, आईसोलेशन वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड, मेडिकल गैस पाइपलाइन, फायर फाइटिंग सिस्टम, विशेष उपचार इकाई,आरओ जल, महिला-पुरुष-दिव्यांग शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि की सुविधा उपलब्ध है। कुल 24 करोड़ 37 लाख की योजनाओं की सौगात दी है।

1 करोड़ 30 लाख की लागत से बना है एपीएचसी:

बनियापुर प्रखंड के भिट्टी में एक करोड़ 30 लाख लागत से बना एपीएचसी का भी उद्घाटन किया गया। Minor OT (ऑपरेशन थियेटर), हेल्थ & वेलनेस हॉल, बच्चों की देखभाल कक्ष, स्टाफ रूम, औषधि भंडारण कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष,अन्य आधुनिक सुविधाएँ: फर्नीचर, सीसीटीवी, शुद्ध पेयजल, शौचालय (महिला, पुरुष व दिव्यांग) है।

तीन माह के अंदर 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली:

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पिटारा खोल दिया है। तीन माह के अंदर तकरीबन 41 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा अगले 15 दिनों के अंदर 10,600 एएनएम की भी नियुक्ति की जाएगी।

इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिग्रीवाल, सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, एकमा के पूर्व विधायक धूमल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, लहलादपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनी कुमारी, बनियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र मोहन समेत अन्य मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विगत् 24 घंटे में 58 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनमें 88 वारंट, एक कुर्की का निष्पादन किया है।

इस अभियान के दौरान जिलान्तर्गत कुल 2638.12 ली० शराब बरामद एवं अवैध शराब परिवहन में संलिप्त एक हाइवा ट्रक, टेम्पू एवं मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु सारण पुलिस ने कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-17.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
इस अभियान में कुल 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-12, शराब सेवन-12, वारंट में-23, हत्या का प्रयास-05, अपहरण में- एक, हत्या में-02, पॉक्सो में-02 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

 

 

0Shares