Baniyapur: थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. मृतका पुछरी निवासी 60 वर्षीय राजकुमारी देवी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमारी देवी पुछरी बाजार से रविवार की शाम सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. तभी एनएच 331 पर बाजार से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिये छपरा भेजा गया है. इधर महिला की मौत से उसके परिजन काफी स्तब्ध है.

0Shares

जलालपुर: सारण जिले के चर्चित फुटबॉल क्लब दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के ट्रैक सूट बनाने हेतु महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राशि उपलब्ध कराई है|उन्होंने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा को इस आशय का चेक प्रदान किया | मौके पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है |

उन्होने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 135करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है| उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एथलेटिक्स में सोना जीतकर देशवासियों को उत्सव मनाने का मौका दिया है | उनके इस प्रदर्शन से देश के कई युवा उनके समान बनकर भारत के लिए पदक जीतेंगे|उन्होने भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी| मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह, पंकज कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह भी थे|

0Shares

डोरीगंज: गंगा के जलस्तर में चौथे दिन भी वृद्धि जारी है. जिसके कारण दियारे क्षेत्र के रायपुर, बिंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर और बरहारा महाजी पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आरा छपरा पुल पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इन इलाकों का आरा-छपरा पुल से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. पुल से जुड़े एप्रोच रोड पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. लाठी के सहारे रास्ते का अनुमान लगाकर लोग आरा-छपरा पुल पार कर रहे हैं. कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के दयालचक निवासी संटू तिवारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण गांव के निचले इलाके में पानी से घिर चुके हैं.

उन्‍होंने बताया अगर गंगा के जलस्‍तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो देर रात तक गांव की आधी आबादी भी इसकी चपेट में आ सकती है. हालांकि इसे लेकर लोग अलर्ट हैं, लेकिन पहले से नाव की कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गयी है. मैदानी इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे अपातकालीन परिस्थितियों में हमलोग अपना बचाव कर सकें उधर गंगा के तटीय इलाको में भी कटाव के साथ कई गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसमें सिंगही, मुसेपुर पंचायत के नेहाला टोला, पूर्वी बलुआ, पश्चिमी बलुआ आदि गांव शामिल हैं.

वही इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अभी लौटा हूं, जलस्तर में वृद्धि जारी है तीनों पंचायतों में नावों की व्यवस्था शीघ्र करने के लिए कर्मचारी को निर्देश दिया जा चूका है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर अन्य सहायता भी तत्काल उपलब्ध करायी जाएगी.
उधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सदर प्रखंड के तटीय इलाके में निरोधी कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जो तिवारी घाट तथा पुरातात्विक स्थल पर बोरे में बालू भरकर लगाया जा रहा है. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि पुरातात्विक स्थल पर अभी कार्य कराना संभव नहीं है, इसलिए वहां बालू भरकर बोरे रखे जा रहे हैं. जलस्तर में जैसे ही कमी आएगी कटाव निरोधी कार्य शुरू हो जाएगा.

0Shares

Jalalpur: नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में जापान के टोक्यो में जहां अपना बेस्ट देने में लगे हुए थे. वही सम्होता विनर्स स्पोर्टिंग क्लब के एथलीट उनके जीत लिए सुबह से प्रार्थना कर रहे थे.

संन्यासी उच्च विद्यालय परिसर स्थित विनर्स क्लब के कार्यालय में सभी युवा सुबह से प्रार्थना कर रहे थे कि भगवान उन्हें जैवलिन थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जरूर दिलाएं और ईश्वर ने इन युवाओं की बात सुन ली. नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए भारतीय खेल इतिहास में ओलंपिक में एथलेटिक्स (जैवलिन थ्रो) का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. जैसे ही गोल्ड मेडल मिलने की खबरें आने लगी सभी युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारे लगाने लगे.

अपनी खुशी का इजहार करते हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच तथा बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. यह हमारे विनर्स क्लब के युवा एथलीटों के लिए काफी ऊर्जा देने वाला विजय है. विनर्स क्लब के युवा एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना आईकॉन शुरू से ही मानते हैं. उनकी जीत पर सभी बेहद खुश हैं.

संन्यासी उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय एथलीट अमित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, अरविन्द, सीटू, विकास, चंदन संजय, ॠतिक अभिषेक, अनुराग निशांत, कुंदन, सन्नी सहित युवाओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि सारण निरंतर विकास की गति पर आगे बढ़ रहा है. मल्टीपरपस स्टेडियम बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्दी इसका कार्य शुरू होगा. कोविड-19 के कारण कई सारी योजना रुकी थी जो अब शुरू हो गयी है.

गैस पाइपलाइन की योजना 12 करोड़ की है. जो सारण जिले के शहरी क्षेत्र में शुरू भी हो गई है. अगले 3 साल के भीतर हमारी कोशिश होगी कि हर घर में पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक गैस पहुंचे. जैसे कि पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में सारण निवेश के लिए सबसे बड़ा जिला बिहार में बनेगा. हमारा सपना है कि सारण जिला विश्व के मानचित्र पर आए सारण जिले का अपना एयरपोर्ट हो. बिहार सरकार से स्वीकृति मिलते ही मेरा सपना पूरा होगा. आज से 5 साल पहले सारण में बिजली 40 मेगा वाट था. आज 190 मेगा वाट है. बिजली को लेकर के कारण की जनता को परेशान नहीं होना होगा. आने वाले 50 वर्ष में भी सारण की जनता को बिजली को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि सारण में सड़कों को लेकर 20 से 22 करोड़ की योजना स्वीकृत हो गई है. कुछ चल रही है कुछ का प्रस्ताव तैयार हो रहा है, कुछ का होने वाला है. दिघवारा से पटना के लिए जो पुल प्रस्तावित है इसकी राशि 5.50 हजार करोड़ है. जो राम जानकी पथ को जोड़ने का प्रस्ताव भी बिहार सरकार ने पारित कर दिया है. वह लगभग दो हजार करोड़ की योजना है. जेपी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण होगा.

सांसद ने कहा कि लोकसभा चल भी रहा है और नहीं भी चल रहा है. जिस विषय को लेकर के सदन को बाधित किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकसभा और राज्यसभा में बिल तो पारित हो रही है लेकिन जो विमर्श होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए की देश कई समस्याओं से जूझ रहा है सरकार चाह रही है कि बिल पर चर्चा हो विपक्ष से आग्रह है कि सदन चलने दें सदन का आखिरी तारीख 13 तारीख है.

ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को सांसद में बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है. कई खेलों में थोड़ी सी चूक मेडल छूट गया है लेकिन खिलाड़ियों का प्रयास अतुलनीय था.

0Shares

Chhapra: भारतीय स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत जोड़ो संकल्प को साकार करने हेतु 9 अगस्त क्रांति दिवस पर सभी जिला मुख्यालय में भाजयुमो तिरंगा मार्च निकालेगी.

वही 5 सितंबर शिक्षक दिवस से 25 सितंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तक कुशल युवा कौशल भारत अभियान से बिहार के हर युवा को जोड़ने के लिए विधानसभा स्तर पर युवा संवाद सम्मेलन आयोजित करेगी. जिसमें बिहार सरकार के मंत्री वा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.

भाजयुमो युवा मोर्चा के वैशाली जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बातें कहीं. औरंगाबाद में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति बैठक में आगामी योजना पर लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए रंजन यादव ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के अलावा 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी व पीएम मोदी के चित्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता सहित 2014 के बाद भारत के उपलब्धि और चुनौती विषय पर विधानसभा स्तरीय निबंधन प्रतियोगिता व युवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन होगा.

श्री यादव ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी एवं सफलता के लिए 6 से 14 अगस्त के बीच सभी 45 संगठन जिलों में जिला कार्यसमिति बैठक 16 से 26 अगस्त के बीच एक हजार से ऊपर मंडल में मंडल कार्यसमिति बैठक आयोजित की जाएगी. भाजयुमो बिहार के युवाओं को संगठन में जुड़ने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाएगी जिसके तहत हर विधानसभा में 500 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानांतर्गत दो अपराधियों को देशी कट्टा,  2 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं लूट के 8000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 04 / 05 अगस्त 2021 को करीब 10.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि भगवान साह  कन्हौली मनोहर थाना बनियापुर जिला सारण के पैगम्बरपुर चौक मिठाई दुकान से अपने घर कन्हौली जा रहे थे. एन० एच०-131 पर पैगम्बर चौक के पास मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर 8,000 /-रू० एवं 01 मोबाईल छीन लिया गया.

प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस गश्ती टीम द्वारा सघन छापामारी करते हुए एक अपराधकर्मी को गिरफतार कर लूट की घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो कारतूस एवं लूटी गई 8,000 / -रू० बरामद कर लिया गया.

गिरफतार अपराधकर्मी अनिल कुमार से सघन पूछताछ कर घटना में संलिप्त दूसरे अपराधकर्मी दीपु राम को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एकमा थानान्तर्गत ग्राम विन्दालाल के रामपुर मठिया से गिरफतार किया गया.

उक्त घटना के सम्बंध में बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दि०-05.08.21 धारा -392/411 भा०द०वि० दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें विन्दालाल के रामपर मठिया थाना एकमा जिला सारण निवासी अनिल कुमार और विन्दा लाल के रामपुर मठिया थाना- एकमा जिला सारण  निवासी दीपू राम को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया.

अपराधकर्मी अनिल कुमार पर  एकमा थाना कांड सं०- 455/20 दिनांक- 27.12.20 धारा- 30 ( ए ) / 38 बिहार मध निषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम 2016, बनियापुर थाना कांड सं०- 384/20 दिनांक- 22.12.20 धारा -392 भा०द०वि० और बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दिनांक- 05.08.21 धारा- 392/411 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी ) / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज है.

 

0Shares

जलालपुर (अखिलेश्वर पाण्डेय): प्रखंड के सम्होता निवासी शहीद प्रेमनाथ की शुक्रवार 6 अगस्त 2021 को आठवीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोगों ने अपने बहादुर लाल को नम आंखो से याद किया.

इसी दिन 2013 मे पूंछ मे पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में वे शहीद हो गए थे. उस समय स्थानीय लोगों में काफी उबाल था. लोग पाकिस्तान के खिलाफ बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आक्रोशित युवाओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के कोपा-सम्होता स्टेशन पर इस घटना के विरोध में ट्रेनों का परिचालन पूर्णतया बाधित कर दिया था. कई नेताओं का उस समय सम्होता मे आगमन हुआ था.

ग्रामीणों ने शहीद प्रेमनाथ के नाम पर कोपा सम्होता रेलवे स्टेशन का नाम बदलने, सम्होता में उनके नाम पर खेल स्टेडियम बनाने, कोपा से सम्होता जाने वाली सड़क पर उनके नाम का गेट लगाने तथा उनका स्मारक बनाने की मांग की थी. सत्ता तथा विपक्ष के नेताओं ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र कार्य रूप देने की बात कही थी. लेकिन आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद स्व प्रेमनाथ सिंह सिर्फ तैल चित्र में हैं. सभी घोषणाएं महज छलावा बन कर रह गई है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि शुक्रवार को शहीद की आठवीं पुण्यतिथि पर कोई भी नेता या पदाधिकारी यहां तक कि जिस बिहार रेजीमेंट में कार्य करते थे की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा में एक पुष्प अर्पित नहीं किया गया. इस बात से सभी मायूस हैं कि गांव का एक लड़का देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान को कुर्बान कर देता है और उसकी शहादत पर नेता, मंत्री पहुंचते हैं और कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं. समय बीतने पर पुण्यतिथि पर उन्हें एक पुष्प भी मयस्सर नहीं होता है. इसलिए अब सभी कह रहे हैं कि शहीदों के मजारो पर अब हर बरस लगते नहीं मेले.

शहीद प्रेमनाथ सिंह के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए विनर्स क्लब के संस्थापक व एथलेटिक्स के राष्ट्रीय कोच सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने प्रेमनाथ को याद करते हुए भावुक होते हुए बताया कि प्रेमनाथ सैनिक ही नहीं थे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर का एक चर्चित खिलाड़ी थे. उनके नाम पर खेल स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है. यह दुर्भाग्य की बात है.

उन्होंने बताया कि प्रेमनाथ सिंह जब सेना में भर्ती नहीं हुए थे तो वे विनर्स स्पोर्टिंग क्लब के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाई थी. वे अपने साथी युवाओं को मोटिवेट भी करते थे. उन्होंने बताया कि शहीद प्रेमनाथ सिंह की आठवी पुण्य तिथि पर विनर्स स्पोर्टिंग क्लब अपनी भूमिका निभाते हुए शहीद के पिता राजकुमार सिंह व परिवार को शाल देकर सम्मानित किया है. उन्होंने टोकियो ओलम्पिक मे पदक वीर भारतीय खिलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा कि खेल को बढावा देने वाली यह सरकार राष्ट्रीय एथलीट व जांबाज सैनिक रहे शहीद प्रेमनाथ के नाम पर सम्होता मे एक खेल स्टेडियम का निर्माण करें. यह शहीद प्रेमनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

0Shares

Chhapra: जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी.

जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 8 आश्रितों को अनुज्ञप्ति दी. जिनमे अनिल कुमार भारती, पिता-स्व0 हरेन्द्र भारती, ग्राम-असहनी मठिया, एकमा, संजय कुमार पासवान, पिता-सत्यनारायण माॅझी, ग्राम-महम्मदपुर, गड़खा, खुषबु सिंह, पति-चन्द्रकांत, ग्राम-रसलपुर, डोरीगंज, आषुतोष कुमार, पिता-स्व0 रामेष्वर राय, सैदपुर दिघवारा, कमलेष कुमार, पिता-स्व0 सिकन्दर माॅझी, ग्राम-हराजी, अवतारनगर, सुधा कुमारी, पति- धर्मवीर कुमार सिंह, ग्राम-बरवाॅ घाट, मशरक, अमित कुमार, पिता स्व0 विधानचन्द राय, ग्राम-परसा, अमनौर एवं नेहा कुमारी, पिता-स्व0 नन्द कुमार राय, ग्राम-भलुआॅ, तरैया सारण शामिल है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

सोनपुर: नगर पंचायत सोनपुर में पिछले सप्ताह से चल रहे राजनीतिक उठापटक का निर्णय गुरुवार को हो चुका. मालूम हो कि सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जितेंद्र साहनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उठाया गया था.

अविश्वास प्रस्ताव उठाने के बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से वार्ड पार्षदों को अपनी ओर पक्ष और विपक्ष द्वारा खींचने का काफी प्रयास किया जा रहा था लेकिन खींचातानी में मुख्य पार्षद जितेंद्र सहनी पीछे रह गए. जिसके कारण नगर पंचायत में कुल 21 वार्ड पार्षदों में 13 पार्षद नगर पंचायत के सभा कक्ष में उपस्थित होकर वर्तमान मुख्य पार्षद के खिलाफ अपना मतदान किया.

मुख्य पार्षद के खिलाफ मत देने वालों में उप मुख्य पार्षद सुनीता सिंह, अमजद हुसैन, सुनील कुमार, रेखा देवी, सीमा देवी, रानी देवी, अनिता देवी, राजीव कुमार सिंह, शांति देवी, नरेश राय, अभिमन्यू कुमार मेधी, अशोक कुमार सिंह, उषा देवी ने वर्तमान मुख्य पार्षद के कार्य प्रणालियों से असन्तुष्ट होकर उनके खिलाफ अपना मत दिया. 

मौके पर सोनपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद थे तथा उनके ही देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न किया गया. वर्तमान नगर अध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पास होने की खुशी में वहां उपस्थित वार्ड पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का मुकुट कौन धारण करेगा इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गयी है लेकिन जाति आरक्षण व्यवस्था को लेकर इस पद पर कौन पदासीन होगा लगभग हर कोई को अंदाज लग गया है.

0Shares

Sonpur: थाना क्षेत्र के गोला बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी वही सवार दूसरे युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया.

मृत युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार बताया जाता है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोनपुर में नेशनल हाईवे-19 पर गोला बाजार के सामने चांदमारी के समीप हाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक का बाइक ट्रक के नीचे फंस गया. जिससे घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार चालक की मौत हो गयी वही दूसरा घायल हो गया.

सोनपुर के थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उधर मौका पाते ही घटनास्थल से चालक ट्रक को लेकर भाग निकला.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन बाजार स्थित एस एच 90 महम्मदपुर मशरक मुख्य मार्ग पर डम्फर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी.

घटना लगभग 5 बजे की है जब एक युवक केक खरीदकर सड़क पार कर रहा था इसी बीच डम्फर की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मौके पर मशरक थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मशरक पी एच सी ले आई. जहा शव की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवाशी मोख्तार राय के 25 वर्षीय पुत्र मंजुत कुमार राय के रूप में हुई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि युवक केक खरीदकर रोड पार करने वाला था उसी दौरान पीछे से टेलर वाला डम्फर के चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई.

0Shares