Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि जिला में k लाइसेंसधारियों के माध्यम से जप्त एवं दावा रहित पीला एवं उजला बालू की बिक्री की जा रही है। जिसमें जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा पीला बालू का बिक्रय मूल्य 4267 रुपये प्रति 100 घनफीट तथा उजला बालू का बिक्रय मूल्य 625 रुपये प्रति 100 घनफीट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य नियमानुसार लोडिंग चार्ज, वाहन भाड़ा, कमीशन, टैक्स इत्यादि अलग से देना होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित दर के अनुसार सभी अंचलाधिकारी कार्य विभागों, जन सामान्य को बालू के क्रय हेतु जानकारी देते हुए इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार के सरकारी एवं निजी निर्माण कार्य में बालू की समस्या उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्य विभागों को निदेश दिया गया कि सरकारी निर्माण कार्य में जितनी भी बालू की आवश्यकता हो उसके लिए खनन पदाधिकारी, खनन निरीक्षक से सम्पर्क कर निर्धारत दर पर बालू का क्रय कर सकते है। साथ ही आम-जन को भी सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

अवैध खनन के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अंचलाधिकारी को खान निरीक्षक की शक्ति प्रदान की गयी है। जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्राधिकृत हो चुके है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू के कारोबार से संबंधित कोई भी मामला प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अविलम्ब स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निदेश दिया गया है। साथ ही अवैध बालू को जप्त करते हुए उनके अधिग्रहण काप्रस्ताव अविलम्ब जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में भेजना सूनिश्चित करेंगे।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 4,88,900 घनफीट पीला बालू की बिक्री की गयी है। जिसमें 2,08,61,363 (दो करोड़ आठ लाख एकसठ हजार तीन सौ तिड़सठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उसी प्रकार 01 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच 12,32,650 घनफीट उजला बालू की बिक्री की गयी है। जिससे 77,04,062 (सतहत्तर लाख चार हजार बासठ) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल 2021 से 16 अगस्त 2021 तक कुल 839 वाहनों को जप्त कर 9,14,69,000 (नौ करोड़ चौदह लाख उनहतर हजार) रुपये की राशि दण्ड के रुप में अधिरोपित की गयी है। जिसमें अभी तक 7,26,00,000 (सात करोड़ छब्बीस लाख) रुपये की राशि की वसूली कर ली गयी है तथा शेष अधिरोपित राशि की वसूली की जा रही है। बताया गया कि विभिन्न थानों में 102 प्राथमिकी दर्ज कर अभी तक 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि छापेमारी की संख्या में वृद्धि करते हुए विशेषकर अवैध परिवहन में लगे ट्रकों को जप्त कर अधिक से अधिक राशि वसूली किया जाय ताकि अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्णतया रोक लगायी जा सके।

File Photo

0Shares

Chhapra: पानापुर के गोंध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं रामपुर रुद्र बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एवं मारपीट कर पैसा छीनने की बात कई गई है.

दुकानदार ने पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि दुकान का बकाया पैसा मांगने पर पैक्स अध्यक्ष के घर गया था. गुस्से में आकर पैक्स अध्यक्ष और उनके बेटे ने मेरे साथ मारपीट की और पांच हज़ार रुपए और सोने की सिकड़ी छीन ली. वही पैसा अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर बताया गया कि दुकानदार से बकाया पैसे का पक्का रसीद मांगने पर मेरे साथ मारपीट की गई और दस हज़ार रुपये सहित सोने की सिकड़ी छीन ली गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष का प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में गिरने से गुरुवार की दोपहर 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई .

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कन्हैया महतो का 4 वर्षीय पुत्र रेयांश घर के पास ही खेल रहा था. तभी मासूम खेलते खेलते टंकी के पास जा पहुंचा. खेलने के दौरान नौटंकी में गिर गया. खेत से काम कर लौटी मां उसे ढूंढने लगी. ढूंढने के क्रम में मासूम पानी के टंकी में अचेत अवस्था में प्राप्त हुआ. आनन-फानन में बनियापुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में मातम पतरा है.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड से शराब से भरी एक इनोवा गाड़ी को सारण पुलिस ने दो शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार किया. दोनों शराब तस्कर हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला बताया जाता है.

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर जय प्रभा सेतु के अप्रोच रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यूपी की तरफ से आ रहे इनोवा गाड़ी को रोककर जांच की गई. जांच के दौरान गाड़ी से लगभग 450 लीटर शराब बरामद किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा-खैरा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। जिससे बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में ग्रामीण सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसके मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र पटेढ़ा तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौहीद उर्फ़ पेंटर के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तौहिद उर्फ पेंटर अपनी बहन को लेकर उसके ससुराल छोड़ने भेल्दी थाना क्षेत्र के कपशहर गांव जा रहा था । इसी बीच खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के समीप अनियंत्रित बस ने भाई बहन दोनों को रौंद दिया।

हालांकि इस घटना में बहन को मामूली चोट आई है। वही गंभीर रूप से घायल भाई की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घायल बहन का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

0Shares

Chhapra:  पुलिस ने शराब की गाड़ी को लाइनर करने वाले दो को आल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लाइनर तथा शराब तस्कर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चारों गिरफ्तार हाजीपुर के बताया जाता है. पुलिस ने जिले के मांझी थाने की पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी एक गाड़ी जब्त कर इन्हें गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चारों में सोनू कुमार ,चंद्रशेखर,विवेक कुंअर तथा बिट्टू कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से जय प्रभा सेतु के रास्ते शराब के तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर बिहार आ रहा है. सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान उतर प्रदेश की तरफ से एक आल्टो पर सवार युवक आ रहा था. उसने पुलिस की जांच देख घबड़ा गया.

इसी दौरान एक गाड़ी उतर प्रदेश से आ गयी. जबकि गाड़ी की जांच की गयी तो उसके अंदर 180 एमएल टेट्रारा पैक 1350 पीस लदा हुआ था. बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताया जाता है. गिरफ्तार चारो से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब उतर प्रदेश के बलिया से खरीदा गया था. शराब की बड़ी खेप हाजीपुर में देना था. पुलिस को अंदेशा है कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब के तस्कर बड़ी मात्रा की शराब को इक्कठा कर रहे है. पुलिस ने सभी के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके शराब के कौन-कौन शामिल है. गिरफ्तार तस्करों ने शराब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कई लोगो की शराब कारोबार में शामिल होने की बात भी बतायी है. पुलिस इस मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई कर रही है.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी राहुल कुमार भगत ने मशरक थाना में एक आवेदन देकर अपनी बहन के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में राहुल कुमार ने कहा है कि मेरी बहन चांदनी देवी की शादी अगस्त 2020 में डुमरसन मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ग्राम बंगरा निवासी संतोष भगत पिता दरोगा भगत से हुई थी.

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों के द्वारा मेरी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज के रूप में गाड़ी, पैसा और समान की मांग किया जा रहा था. हम लोग बहुत गरीब है यह सब देने में असमर्थ है. मेरी बहन के द्वारा ससुराल पक्ष वाले एवं पति के प्रताड़ना के बारे में पूर्व में भी कई बार सूचना दिया जा चुका है.

12 अगस्त को मेरी बहन को उसके पति और उसके घर वालों के द्वारा प्रताड़ित किया गया. जिसकी सूचना मिलने पर हमलोग जब अपने बहन के घर पहुंचे तो बहन अपने ससुराल में नहीं थी. ससुराल वालों से बहन के बारे में जानकारी ली गयी लेकिन कोई सही जवाब नही मिला.

उनका कहना है कि मेरी बहन के पति संतोष भगत और उसके परिवार वालों ने बहन की हत्या करके कहीं शव को छुपा दिए है.

वही मशरक थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के बाद वह घटना की जांच पड़ताल के बाद ही इस मामले में कोई जानकारी दे सकेंगे. हालांकि दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कारवाई की बात कही है.

0Shares

पटना:  नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगायी गई। नीतीश कैबिनेट ने आज केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 11 चरणों में त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव पर भी मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार सरकार के कर्मियों के मंहगाई भत्तो (डीए) को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने पर फैसला ले लिया गया है। सरकारी कर्मी और पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2021 के प्रभाव से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने मुहर लगा दी है। 11 चरणों में बिहार के पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।

कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को पहले चरण की वोटिंग, 29 सितम्बर को दूसरा चरण, 8 अक्टूबर को तीसरा चरण, 20 अक्टूबर को चौथा चरण, 24 अक्टूबर को पांचवां चरण, तीन नवम्बर को छठवां चरण, 15 नवम्बर को सातवां चरण, 24 नवम्बर को आठवां चरण 29 नवम्बर को नौवां चरण आठ दिसम्बर को दसवां और 12 दिसम्बर को 11वें चरण की वोटिंग करायी जायेगी।

विधानसभा का तृतीय सत्र व विधान परिषद का 158वां सत्र का सत्रावसान किया गया है। लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का पद भरा जायेगा। प्रधान शिक्षक का पद जिला स्तरीय होगा वहीं प्रधानाध्यापक का पद प्रमंडलीय स्तर का होगा। इनका स्थानांतरण भी किया जा सकता है। रोहतास के डिहरी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकार कुमार को बर्खास्त किया गया है। 25 जुलाई 2016 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

संजय कुमार ने बताया कि नगर निकायों में जलापूर्ति के लिए पेयजल उपयोग शुल्क नीति- 2021 की स्वीकृति दी गई है। सभी वर्ग की लड़कियों को बीपीएससी तथा यूपीएससी की परीक्षा के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत एकमुश्त 50 हजार और एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि अनुसंधान संस्थान मीठापुर में एक नए कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा इसके लिए शैक्षणिक 42 तथा गैर शैक्षणिक 9 पदों समेत कुल 51 पदों का सृजन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को तीन करोड़ की सहायक अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

संजय कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय मोतिहारी में स्नातक स्तर पर नामांकित छात्रों को विश्वविद्यालय के अधीन कृषि, कृषि अभियंत्रण एवं मत्स्यकी महाविद्यालयों के स्नातक छात्रों के समान स्टाइपेंड प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।सबौर में एक नए कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा इस महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक 24 तथा गैर शैक्षणिक 15 पद कुल 39 पदों के सृजन की स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय कार्य के सुचारू संपादन के लिए तीन करोड़ रुपए की अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

भोजपुर में एक नए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा कुल 55 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है। साथ ही 50 लाख के सहायक अनुदान की स्वीकृति भी मिली है।बिहार में 2024-25 तक 4 वर्षों में कुल 56 करोड़ की लागत से कंफेड के तहत कुल सात हजार दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का गठन तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1000 नए समितियों के गठन पर कुल14 करोड़ रुपये की सहायक अनुदान गैर-वेतन के रूप में व्यय करने की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक 4 वर्षों में कुल 30 करोड़ 10 लाख की लागत व्यय पर विपणन तंत्र का शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तारीकरण योजना की स्वीकृति दी गई है।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीईओ राजेंद्र राम ने की |उन्होंने उपस्थित प्रधानों को कई निर्देश दिए तथा कई विभागीय पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि 16 अगस्त से विद्यालय का पठन-पाठन शुरू हुआ है |जिसमें प्रतिदिन 50% छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए |सभी उपस्थित छात्र मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन करें| विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि हर कमरे का सैनिटाइजेशन पूर्ण कर लिया गया है |शौचालय तथा पेयजल आदि स्रोतों के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए|

विद्यालय में साफ-सफाई अति महत्वपूर्ण है वही बीआरपी इंसाफ अली ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय प्रधान पांच छात्रो का आईडिया पोस्ट करें |वरीय शिक्षक मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दो दिनों के अंदर सभी शिक्षक पंचायत चुनाव के लिए ईम्पलाई इंफॉर्मेशन 2 दिनों के अंदर भरकर बीआरसी में उपलब्ध कराएं| वहीं उन्होंने बताया कि डायस फॉर्म में क ई अपडेट जानकारिया डालनी है |जिसके लिए सभी विद्यालय प्रधान बीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर उसका निवारण करें| बैठक में कैच अप सहित क ई अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए |मौके पर समन्वयक राजीव रंजन पांडेय , हरिनारायण सिंह ,प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उमेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,उमेश कुमार यादव ,मुकेश तिवारी, उत्तम शाह अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ,सुरेंद्र राम ,बसंत प्रसाद ,सत्यनारायण शाह ,सुरेश कुमार सिंह ,अंबस्ट गुंजन, भूपेंद्र सिंह सहित सभी प्रधान उपस्थित थे

0Shares

दरियापुर: दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा निसक गांव में शौच करने गये महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान संतोष राय की 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गयी है.

जानकारी के अनुसार महिला अहले सुबह दियरा में शौच करने के लिए गयी थी उसे सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे स्थानीय मुजफ्फरनगर प्रभात तारा हॉस्पिटल ले गये जहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मृत पाया. मृतका को केवल पांच मासूम बेटी ही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में लाया गया है.

0Shares

Chhapra: मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के समीप सोमवारी जुलूस के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से जुलूस में शामिल कई महिलाएं एवं युवती घायल हो गयी. घायल महिलाओं को इलाज के लिए मशरख अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली.

घायल की पहचान शेखपुरा गांव निवासी भारत महतो की 14 वर्षीय पुत्री अजंली कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी, घोघिया गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा की 50 वर्षीय पत्नी बिन्दु देवी, नागेन्द्र साह की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी शामिल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सावन की सोमवारी को लेकर बहरौली कोठी नदी से जल बोझी कर बैण्ड बजा डीजे बजाकर प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर में जलाभिषेक को हजारों महिला पुरुष की जुलूस निकला. उसी भीड़ के उपर शेखपुरा गांव में डीजे से सटकर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले का जायजा लिया.

0Shares

Jalalpur: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सोमवार से बच्चों के लिए विद्यालय खुला. विद्यालय खुलने पर बच्चों के स्वागत की तैयारी कुछ अलग तरीके से की गई थी.जिससे बच्चें काफी खुश दिखें.

सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विद्यालय में पहुंचने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे. सवा चार महीने बाद वे सब विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचें. विद्यालय द्वारा भी बच्चों के स्वागत के लिए कई तैयारियां की गई थी.बच्चों के स्वागत के लिए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय स्वयं बैलून लेकर गेट पर खड़े थे. वही शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत सैनिटाइजर लगाकर तथा टॉफी देकर किया. बच्चो को शिक्षक धीरज तिवारी सेनेटाईजर देकर उसे लगाने के तरीके भी बता रहे थे. वही बच्चों को टाफी शिक्षक विजय कुमार साह भेंट दे रहे थे. बैलून पाकर बच्चे काफी खुश दिखे.

बच्चों ने बताया कि 4 महीने के बाद हम अपने साथी से मिल रहे हैं. काफी खुशी महशूस हो रही है. वहीं खुशनुमा माहौल में बच्चों की पढाई प्राम्भ हुई.

मौके पर अविनाश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, अमृता कुमारी, वंदना कुमारी सुधा देवी उपस्थित थी.

0Shares