जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आइटीबीपी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर गुरुवार को दोपहर बाद बाइक पर सवार तीन युवक अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की मौत पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई. मृत युवक सकड्डी का जयप्रकाश ठाकुर का 17वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर बताया गया है. दो अन्य घायलों में सकड्डी के ही अशोक ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक ठाकुर तथा बसडिला के सच्चिदानंद शर्मा का 16वर्षीय पुत्र राजन शर्मा शामिल है.

घटना आइटीबीपी के समीप की बताई गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा दवा खरीदने के लिए जलालपुर गए हुए थे. लौटने के क्रम में आईटीबीपी के समीप किसी चार चक्का अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क पर गिर गए थे. गंभीर रूप से घायल तीनो को जलालपुर पुलिस की गश्ती टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया तथा उनके परिजनों को सूचना दी. तीनो की स्थिति गंभीर थी, उन्हें तुरंत सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. इनमे से 17 वर्षीय सूरज ठाकुर की स्थिति नाजुक होने पर उसे पटना के लिए रेफर किया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

Panapur:  चुनावी ड्यूटी कर मांझी प्रखंड से घर लौट रहे स्थानीय थाने में पदस्थापित एक चौकीदार की बुधवार की रात अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत चौकीदार पृथ्वीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय ललन सिंह बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी प्रखंड से चुनावी ड्यूटी निभाकर वह अपने घर लौट रहा था. अपने घर से करीब तीन किलोमीटर पहले स्थित सतजोड़ा बाजार से उन्होंने अपने परिजनों से मोबाइल से संपर्क कर शीघ्र घर पहुँचने की बात कही थी. इस बीच काफी समय बीत जाने पर भी जब वह घर नही पहुँचा तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई क्योंकि उसका मोबाइल भी बंद था. बाद में परिजन उसकी खोजबीन शुरू किए तो सतजोड़ा पृथ्वीपुर मार्ग कर पुलिया के समीप सड़क पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी एवं सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में उसका शव पड़ा था. ऐसी आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी होगी जिससे वह घायल हो गया होगा एवं गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गयी होगी. चौकीदार ललन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की तीन पुत्रियां एवं एकमात्र पुत्र है.

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर थाने लायी. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह सभी चौकीदार थाने पहुँचे एवं वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. चौकीदारों का कहना था कि ललन की मौत चुनावी ड्यूटी के दौरान हुई है इसलिए उसके परिजन को चुनाव के लिए निर्धारित मुआवजा मिलना चाहिए. थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने चौकीदारों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजन को हरसंभव मुआवजा मुहैया करायी जाएगी. बाद में उन्होंने मृत चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

0Shares

बनियापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन चोरों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. जहा से चोरों ने दूसरी बार बीआरसी का ताला तोड़कर वाटर पम्प की चोरी कर लिया है. जिस घटना की प्राथमिकी बीईओ इन्द्रकांत सिंह ने बताया है कि बीआरसी शाम को बंद कर हम सभी चले गए, सुबह जब बीआरसी खोला गया तो देखा गया कि अंदर से एक कमरा का ताला टूटा हुआ है, वही परिचारी ने निरीक्षण में पाया कि वाटर पम्प गायब है.

मामले में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया कर वाटर पम्प बरामदगी की गुहार लगाया है. बीईओ ने बताया है कि पिछले 7 सितंबर को भी इसी तरह की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. वही बीआरसी में पूर्व में भी कई बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है. बता दे कि आस पास के कार्यालयों में प्रायः ऐसे चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है.

0Shares

इसुआपुर: पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हुआ. प्रखंड के 13 पंचायत में विभिन्न पदों और जिला परिषद के दो पदों के लिए नामांकन का आंकड़ा पहले दिन ही 200 के करीब पहुंच चुका है. प्रत्यशियों के साथ लोगों का हुजूम, सैकडों गाड़ियों का काफ़िला और जिंदाबाद के नारों से पूरा बाजार शाम के समय तक पटा रहा.

गुरुवार को नामांकन के पहले दिन

जिला परिषद के लिए महिला 3 पुरुष 2 कुल 5

मुखिया के लिए महिला 5 पुरुष 7 कुल 12

बीडीसी के लिए महिला 12 पुरुष 11 कुल 23

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिला 53 पुरूष 52 कुल 105

सरपंच के लिए महिला 6 पुरुष 4 कुल 10

पंच के लिए महिला 26 पुरुष 12 कुल 38

नामांकन दाखिल किए गए. पहले दिन 6 पदों पर कुल 193 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

जिला परिषद के लिए नामंकन मढौरा अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया जा रहा है. वही शेष पदों का नामांकन प्रखंड कार्यालय में किया जा रहा है.

0Shares

इसुआपुर: पंचायत चुनाव 2021 के पांचवे चरण में इसुआपुर के 13 पंचायतों के मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रखंड में प्रक्रिया शुरू है.

पाँचवें चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. वही नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को तथा उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक नाम वापसी कर सकते है.

उमीदवारों के नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सभी आवश्यक तैयारी की जा चुकी है. इसुआपुर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीलिमा सहाय ने नामांकन को लेकर पत्र जारी करते हुए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

नामांकन के लिए बने है 7 टेबल

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर 7 टेबल बनाये गए है. जिसमे
टेबल 1 पर मुखिया का नामांकन,

टेबल 2 पर बीडीसी का नामांकन,

टेबल 3 पर सरपंच का नामांकन,

टेबल 4, 5 पर ग्राम पंचायत सदस्य,

टेबल 6, 7 पर पंच के लिए नामांकन लिया जाएगा.

टेबल 4 एवं 6 पर रामपुर अटौली, इसुआपुर, लौवां, डटरा पुरसौली, रामचौरा, सहवाँ, आतानगर पंचायत के क्रमशः ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के लिए नामांकन होगा.

टेबल 5 एवं 7 पर जयथर, छपिया, केरवां, अगौथर सुंदर, चकहन पंचायत के क्रमशः ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के नामांकन किये जायेंगे.

नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 6 अक्टूबर तक चलेगी.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में सोमवार को दोपहर एक युवक की चाकू गोंदकर निर्मम हत्या कर दी गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को अंत्य परीक्षण के लिए छपरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोसाफिर राउत के 28 वर्षीय पुत्र करण राउत उर्फ पथल राउत अपने पिताजी को डांट रहा था कि नट बस्ती में आप क्यों जाते हैं. वहां गलत लोग रहते हैं और गलत कारोबार होता है. कभी आप वहां फंस सकते हैं. इसी बात पर पिता और पुत्र में तू तू मैं मैं हो रही थी कि इसी बीच सुरेंद्र नट आया और करण राउत के छाती समेत अन्य जगहों पर चार पांच जगह चाकू से गोंद दिया.

इस दौरान उसके पिता मोसाफिर राउत उसको पकड़े हुए थे. चाकू गोंदकर सुरेंद्र नट भागने लगा. हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़े और सुरेंद्र नट को पकड़ लिए तथा पुलिस को सौंप दिया. परिजन व ग्रामीण तत्काल करण को रेफरल अस्पताल तरैया लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद करण कुमार की पत्नी श्रीदेवी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: पंचायत के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब का आना जारी है. विगत कई दिनों से लगातार पुलिस शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों के मंसूबो पर पानी फेर रही है. हालांकि कुछ छापेमारी के दौरान व्यवसायी भी गिरफ्तार हो रहे है.

सारण पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तेजी से आ रहे एक होंडा कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार रोककर भागने लगा. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया.

पुलिस ने जांचोपरांत होंडा कार से इंग्लिश शराब 628.500 ली0 जप्त किया. साथ ही वाहन चालक राजकुमार भोली, पिता-रामअंजोर, ग्राम+ प्रखंड – मंगोलपुरी, नई दिल्ली को गिरफ़्तार किया गया.

गिरफ्तार वाहन चालक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वे नई दिल्ली से होंडा कार लेकर आरा जा रहे था. इस संबंध में रिविलगंज थाना में गिरफ्तार वाहन चालक सहित कुल 2 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के दूसरे चरण में सारण जिला में 29 सितंबर को मांझी प्रखंड में मतदान होगा.

मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मु0), पुलिस उपाधीक्षक (परि०), पुलिस निरीक्षक एकमा, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष मांझी/दाऊदपुर के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया.

पुलिस द्वारा मांझी बाजार के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की गई.

0Shares

जलालपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात रेडियो कार्यक्रम प्रेरक व ऊर्जा भरने वाला है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर कहीं. वे पीएम के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 81वे एपिसोड को सुन रहे थे.

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में वर्ल्ड रिवर डे पर कहा कि नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं बल्कि जीवन्त इकाई है.नदियां अपना जल खुद नही पीती बल्कि परोपकार के लिए देती है. वहीं उन्होंने त्योहारों के मौसम से पहले कोविड 19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होने यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे नहीं छूटे.

पीएम ने आर्थिक स्वच्छता सहित कई बातो की चर्चा की. प्रधानमंत्री की बातों को सांसद सीग्रीवाल व उपस्थित लोगो ने सराहा.

मौके पर उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, पंकज सिंह नीलेश सिंह, रामाशंकर मिश्र, शांडिल्य, ढुनमुन सिंह, गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बी आर सी पर समग्र शिक्षा का खाता खोलने के लिए रविवार को प्रधान शिक्षकों का जमावड़ा दिन भर लगा रहा. 100 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों ने रविवार को समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए विधिवत फॉर्म जमा किया. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छपरा के निर्देशानुसार सभी ने फॉर्म को विधिवत भरकर कार्यालय में जमा किया. शीघ्र ही सभी विद्यालयों का समग्र शिक्षा का खाता संख्या उपलब्ध हो जाएगा. सरकारी निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के लिए एचडीएफसी बैंक मे खाता खोला गया. वही समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में. ऐसा व्यापक पारदर्शिता के लिए किया गया.

मौके पर मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, उत्तम साह कृष्ण यादव, सत्यनारायण साह भूपेन्द्र सिंह धूरेन्द्र राय, सुरेश कुमार सिंह सुनील कुमार अशोक कुमार सिंह आरती सिंह मंजू सिंह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला के मांझी थाना अंतर्गत बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया.

जांचोपरांत ट्रक से king’s Gold & Blenders Pride ब्रांड का 4389 ली0 अंग्रेज़ी शराब जब्त किया गया एवं वाहन चालक गुलाब सिंह, पिता-मनसा सिंह ग्राम-चुन्नी, थाना-चुन्नी, जिला- फतेहगढ़ (पंजाब) को गिरफ़्तार किया गया तथा इस संबंध में मांझी थाना में गिरफ्तार वाहन चालक सहित कुल 3 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Mashrakh/ panapur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया. पानापुर के 343 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन ही सैकड़ो उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें मुखिया के लिए 13, सरपंच के लिए 8, बीडीसी के लिए 20 के अलावे वार्ड सदस्य एवं पंच के सैकड़ो उम्मीदवार शामिल है. नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद पंच एवं वार्ड सदस्य के नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थी जमे थे.

उधर मशरक में पंचायत के 484 पद के लिए अलग अलग 10 काउंटर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन 150 प्रत्याशी ने पर्चा भरा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आसिफ, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नामांकन के दौरान मुआयना करते रहे. विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत आवश्यक दिशा निर्देश का पालन किया गया. नामांकन के दौरान प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सिर्फ उम्मीदवार एवं प्रस्तावक ही प्रवेश कर रहे थे. विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, कार्यपालक सहायक, कृषि समन्वयक सहित सभी को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. बगैर पहचान पत्र के किसी को प्रवेश निषेध था. पुलिस प्रशासन इस पर गेट पर ही मुस्तैद रही.

0Shares