जलालपुर: प्रखंड सभागार में 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे पंचायत निर्वाचन के लिए शुरु हो रहे नामांकन में संलग्न कर्मियों की आवश्यक बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की. उन्होने निर्वाचन निर्देशन व हेल्प डेस्क मे लगे सभी कर्मियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कारॆयो के बारे में बताया.

नामांकन के दौरान विभिन्न कागजातों को किस तरह जांच करना है इसका डेमो कराया. उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाले 12टेबुलों के सभी कर्मी अपने कार्य व कर्तव्य को समझें तथा 18 अक्टूबर को निर्धारित होने वाले अपने-अपने टेबल को समझ ले. 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन को सफल बनाएं. इसमे किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं होगी. महत्वपूर्ण बैठक मे अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का भी उन्होने निर्देश दिया. मौके पर ए आर ओ नीरज कुमार, ए आर ओ वसुन्धरा रानी, प्र अ उमेश कुमार सिंह अखिलेश्वर पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत दूबे, इंसाफ अली कामेश्वर सिंह, ए आर ओ अशोक पासवान,ए आर ओ राजेन्द्र राम,संजय कुमार सिंह ,सुधीर कुमार ,मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, राजकुमार मांझी ,शिव कुमार पंडित, मनोज कुमार, धर्मनाथ सिंह,उमेश प्रसाद,दिलीप कुमार यादव ,सोनु कुमार , संजीव चौधरी , सीमा कुमारी सहित दर्जनों अन्य कर्मी थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों मे दुर्गा पुजा एवं दशहरा धूमधाम से सौंहार्य पूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों काजीपुर, जलालपुर, डोरीगंज, रसलपुरा, खलपुरा, विशुनपुरा, शेरपुर गरखा प्रखण्ड के धनौरा आदि गाँवों मे दुर्गा पुजा के लिए भव्य पंडाल बनाए गए थे और लोगों ने श्रधा पूर्वक माँ दुर्गा के नव रुपों की पुजा अर्चना की.


इस अवसर पर प्रखण्ड के काजीपुर उच्च विधालय मे भव्य रामलीला एवं रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की संख्या मे लोगों की उपस्थिति के बीच 55 फीट के रावण एवं 45 फीट के  कुंभकर्ण का दहन किया गया. आयोजन समिति के  मंतोष कुमार , चन्द्रभुषण कुमार, बसंत कुमार यादव, रजनीश कुमार, सुमन जी शिक्षक, विक्की कुमार आदि  ने बताया कि इस वर्ष का रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम भव्य रहा जिसमे लगभग तीस हजार लोग उपस्थित रहे. वही प्रखण्ड के डोरीगंज , रसलपुरा , धनौरा आदि गाँवों मे भी रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

0Shares

Chhapra: जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा की धूम मची है। शहर और नगर से लेकर गांव और देहात में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति के दर्शन और पूजन को लेकर दुर्गा महानवमी के दिन भक्तों, श्रद्धालुओ और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

शहर में तो भीड़ की स्थिति यह है कि प्रमुख सड़कों कहीं कहीं घण्टों जाम का दृश्य दिखाई देने लगता है। महानवमी के दिन गुरुवार को भी सभी पूजा पंडालों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही और विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग और सतर्क देखी जा रही है।

शहरी क्षेत्र के नगरपलिका चौक, श्यामचक, गाँधी चौक, सलेमपुर चौक, पंकज सिनेमा रोड, काली बाड़ी में  मां दुर्गा की भव्य पंडाल में स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। इन सभी पूजा पंडालों के आसपास लाइट की व्यापक व्यवस्था की गई है। चकाचक रौशनी और गीतों की ध्वनि से पूरा शहर भक्ति और आस्था के माहौल में डूब गया है।

सड़कों पर भारी भीड़ आस्था और विश्वास के जनसैलाब के रूप में दिखाई दे रही है। महानवमी के दिन मां के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा के साथ नवरात्रि का व्रत अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। नवरात्रि के समाप्त होते ही दशहरा के दिन जिले में रावण दहन को लेकर लोगो की भीड़ भी उमड़ेगी। हालांकि कोरोना की महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन के अंतर्गत ऐसे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है और कहा है कि कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन आयोजन समितियों और आम नागरिकों के लिए अनिवार्य है। 

उधर आरा शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुर्गापूजा को लेकर खासा उत्साह और उमंग का माहौल है।बड़हरा प्रखण्ड के फरना गांव में काली माता के मंदिर से सटे भव्य और आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा की पूजा को लेकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है।यहां विशाल काली मंदिर के साथ साथ दुर्गापूजा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है।लाइट और साउंड से आसपास का इलाका देखने लायक है।बबुरा गांव में स्थित पंडालों में मां दुर्गा की पूजा को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं जहां गुरुवार के दिन महानवमी पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।बिहियाँ, शाहपुर,जगदीशपुर,पीरो, सहार, संदेश,चरपोखरी, गड़हनी आदि कई ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्गापूजा का त्यौहार हर्ष और उत्साह के माहौल में मनाया जा रहा है।पूजा पंडालों की भव्यता एक से बढ़कर एक है। आरा शहर से लेकर गांव गांव तक चारों तरफ सड़को पर मेला जैसा दृश्य है और चाट, गोलगप्पे,खिलौने और जलेबी की दुकानों से बाजार सजा हुआ है।

जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी कुछ पूजा समितियों के सदस्य कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे हैं और यही कारण है कि आरा शहर के कुछ क्षेत्रों में लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं को स्थापित कर भारी भीड़ को एकत्रित की जा रही है।लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं को देखने और सुनने के लिए आठ से दस मिनट तक लोगो को रोक कर रखा जा रहा है जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का खुलमखुला उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही पूजा पंडाल के दोनों तरफ दुर्गापूजा घूमने निकले लोगो की भारी भीड़ भी जमा हो जा रही है।लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं से जुड़े पंडालों के पास भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती है किंतु वे पूजा समिति के सदस्यों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में असफल साबित हुए हैं।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के गम्हरिया कला स्थित फुटानी बाजार पर लाखों की लागत से भव्य पंडाल बन रहा है |इसकी आकृति कोरोना वायरस, वैक्सीन तथा इंजेक्शन का है |इसमें मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है |इस आशय की जानकारी देते हुए पूजा समिति के छोटे लाल जी व शैलेश जी ने बताया कि इसका दो माह से निर्माण कार्य चल रहा है| इसके लिए ओमप्रकाश चौधरी, मांझी के नेतृत्व में दर्जनों कलाकार पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं|

उन्होंने बताया कि पूजा समिति का इस तरह के पूजा पंडाल बनाने का एकमात्र उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना है| अपने पंडाल के माध्यम से यह संदेश देने का हमलोगो ने प्रयास किया है कोरोना का वैक्सीन हर हाल मे सभी को लेना जरुरी है, वही समाजिक दूरी बनाया जाए तथा मास्क पहना जाय तो हम सब इस पर आसानी से फतह पा सकते हैं| उन्होंने कहा कि हमारी पूजा समिति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह का भव्य पंडाल का निर्माण करती है और और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करती है |इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में बाहर के मूर्तिकार लगे हुए हैं |पंडाल निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है |कलाकार रात-दिन एक किए हुए हैं |उन्होने बताया कि हमारे गांव के युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से इस तरह का यह कार्य संभव हो रहा है|

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत गड़खा प्रखंड में दिनांक 08.10.2021 को हुए तृतीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है। सभी विजयी पंचायत प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है।

मुखिया पद हेतु गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत से रेखा सिंह, साधपुर पंचायत से मनीता देवी, फेरुसा पंचायत से माया देवी, महमदा पंचायत से राजवन्ती देवी, पिरौना पंचायत से लिलावती देवी, सरगट्टी पंचायत से संतोष चौधरी, मुकीनपुर पंचायत से इमाम हुसैन, वाजीदपुर पंचायत से सम्पत राम राही, गड़खा से मुन्नी देवी, मीठेपुर पंचायत से निर्मला देवी, महम्मदपुर पंचायत से पारस नाथ सिंह, हसनपुरा पंचायत से निलु देवी, मीरपुर जुअरा पंचायत से अषोक कुमार राय, कोठिया पंचायत से ममता देवी, रामपुर पंचायत से निर्मला देवी, ईटवां पंचायत से आशीष कुमार, कुदरबाधा पंचायत से मुकेश कुमार सिंह, जलाल बसंत पंचायत से निकहत प्रवीण, श्रीपाल बसंत पंचायत से मनोज कुमार सिंह, मिर्जापुर पंचायत से गुड़िया कुमारी, पचपटिया पंचायत से खुशबू कुमारी, नराव पंचायत से कामाख्या सिंह एवं मौजमपुर पंचायत से धर्मदेव राय को निर्वाचित घोषित किया गया है।
सरपंच पद हेतु गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत से उमरावती देवी, साधपुर पंचायत से भुटु प्रसाद, फेरुसा पंचायत से पिंकी देवी-2, महमदा पंचायत से उमरावती देवी, पिरौना पंचायत से गीता देवी, सरगट्टी पंचायत से गुड्डु कुमार, मुकीमपुर पंचायत से वृजानंद पाठक, वाजीदपुर पंचायत से विष्णु दयाल माँझी, गड़खा पंचायत से ईन्दु देवी, मीठेपुर पंचायत से रामावती देवी, महम्मदपुर पंचायत से भरत प्रसाद यादव, हसनपुर पंचायत से फुल कुमारी देवी, मीरपुर जुअरा पंचायत से शशि भूषण सिंह, कोठिया पंचायत से कलावती देवी, रामपुर पंचायत से आरती देवी, ईटवा पंचायत से मो0 शमशाद, कुदरबाधा पंचायत से रामनाथ राय, जलाल बसंत पंचायत से सरीता देवी, श्रीपाल बसंत पंचायत से कमल देव राय, मिर्जापुर पंचायत से पारस राय, पचपटिया पंचायत से बबिता देवी, नराव पंचायत से ओम कृष्ण सिंह एवं मौजमपुर पंचायत से आदित्या कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है।

पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए मतगणना में गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-1 से उषा देवी, मोतीराजपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से तसीरन बीबी, साधपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से रीता देवी, फेरुसा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 से गीता देवी, फेरुसा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से कौषल्या देवी, महमदा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 6 से रेणु देवी, पिरौना पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या संख्या-7 से लोकनाथ साह, पिरौना पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या संख्या-8 से लक्ष्मीना देवी, सरगट्टी पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 से आषा देवी, मुकीमपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से फूलजहाँ बेगम, वाजीदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से बबीता देवी, गड़खा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 से प्रिती देवी, गड़खा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 से मुकेश कुमार सिंह.मीठेपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से बबीता देवी, महम्मदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से सुनैना देवी, महम्मदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 से बब्लू कुमार राय, हसनपुरा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 से धर्मेन्द्र राय, हसनपुरा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से ममता कुमारी, मीरपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से नीलू देवी, कोठिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से कान्ती देवी, कोठिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से अभय कुमार सिंह, रामपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से सविता देवी, ईटवा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से किरण देवी, ईटवा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 से जय प्रकाश प्रसाद, कुदरबाधा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से सुरेन्द्र माँझी, जलाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 से अजीत कुमार, जलाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से जय प्रकाष राम. श्रीपाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 से अखिलेश कुमार पटेल, श्रीपाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-29 से दीपक कुमार, मिर्जापुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-30 से दीपक कुमार पासवान, मिर्जापुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-31 से राजेश कुमार माँझी, पचपटिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-32 से राकेश कुमार, पचपटिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-33 से संजीव कुमार, नराव पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-34 से चन्द्रवती देवी एवं मौजमपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-35 से संगीता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

गड़खा प्रखंड में कुल तीन जिला परिषद् सदस्य के लिए मतदान हुआ था। जिसमें जिला परिषद् प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-37 से आशा कुमारी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-38 से नितू राय, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-39 से रामावती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

0Shares

Chhapra: क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षत्रिय सम्मेलन आगामी 19 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रमुख रूप से क्षत्रिय महासभा राजपूत के प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ की डॉ कुमारी किरण सिंह ने कहा की क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन छपरा में ऐतिहासिक होगा. जिसमे क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह परमार, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव जगदीश सिंह राघव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अर्चना सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रत्नेश सिंह सहित के साथ साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड एवं गुजरात के क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधित्व भाग लेंगे.

आयोजन सामिति के अध्यक्ष जे के सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन भव्य होगा. बैठक में सारण जिला क्षत्रिय महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी 18 अक्टूबर को ही छपरा आगमन हो जाएगा. महामंत्री मदन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी मण्डल के क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी शामिल होंगे.

बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला महासभा के जिला सचिव मृत्युंजय सिंह, राकेश सिंह, ददन सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी अर्द्धेन्दु शेखर ने किया.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से होने वाले नामांकन में ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं. वहीं नामांकन के बाद उसकी हार्ड कॉपी को निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी जलालपुर के खिड़की पर जमा करेंगे. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर कुमारी अंजू ने प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में कही.

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल लिंक पर https://sec.bihar.gov.in/onlineoffine.aspx पर ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के पोर्टल पर जाकर https://sec.bihar.gov.in के अभ्यर्थी सुविधा एप पर अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से पंचायतवार मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.

0Shares

Chhapra: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गरखा प्रखंड में विगत 8 अक्टूबर को सम्पन्न पंचायत चुनाव के 5 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को रद्द करते हुए पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है. 5 मतदान केंद्रों पर 10 अक्टूबर को मतदान आयोजित किया जाएगा.

जिला पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत कर इन आशय की जानकारी दी गयी है. जिसके अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त तिथि को गरखा प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 मिर्जापुर के मतदान केंद्र संख्या 290 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहर बसंत कमरा 1, मतदान केंद्र संख्या 291 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहर बसंत कमरा 2, मतदान केंद्र संख्या 292 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहर बसंत नया भवन, पंचायत समिति सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 इटवा के मतदान केंद्र संख्या 234, प्राथमिक विद्यालय पीठघाट दक्षिण भाग एवंपंचायत समिति सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 इटवा के मतदान केंद्र संख्या 236 प्राथमिक विद्यालय पीठाघाट नया भवन, पूरब भाग पर पुनर्मतदान 10 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा. जिसके लिए कर मतदान के लिए प्रचार प्रसार किया जाए.

0Shares

Chhapra:
अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा फेमिना ने एक निजी विद्यालय में “वी आर कनेक्टेड” थीम पर पीस पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अरतालिस की संख्या में छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग ले कर एक से बढ़कर एक पेंटिग बनाई । क्लब अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों का स्किल डेवलपमेंट होता है और उन्हें आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है ।

उक्त मौके पर क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा सिंह, सचिव लायन ऋतु वर्मा, संचिता शुक्ला, आर सी लायन मनोज वर्मा संकल्प, जी एम टी कोर्डिनेटर लायन एस जेड ए रिजवी, लायन सुशील वर्मा, लायन साकेत श्रीवास्तव एवं स्कूल के निदेशक संजीव सिंह मौजूद थें ।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर छपरा मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समय ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं अन्य दो बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी बताया जाता है. वही बाइक सवार हम नूर के बताए जाते हैं.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समीप बालू के कारण जब तक वाहनों की लाइन लगी है. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. उक्त स्थान से सिर्फ एक वाहन जा सकते हैं और उसके जाने के बाद ही दूसरा वाहन आ सकता है. इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे मसरख की तरफ से एक ट्रक जा रही थी जिसकी चपेट में आने से बिशनपुरा गांव निवासी साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य अमनौर के बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ट्रक ने बाइक और साइकिल के ऊपर से गुजार दिया. जिसके कारण यह बड़ी घटना हो गई.

स्थानीय लोगों का आक्रोश है कि विगत 1 महीना पूर्व सड़क पर खड़े इन्हीं जप्त वाहनों के कारण इसुआपुर निवासी अंबिका साह की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद भी प्रशासन ने सुधि नहीं ली मुख्य सड़क पर ट्रक एवं ट्रैक्टर दर्जनों की संख्या में खड़े हैं. जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है. इस मार्ग पर ट्रकों का परिचालन अधिकाधिक संख्या में है जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना का भय रहता है, लेकिन आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी जप्त गाड़ियों को अनियंत्रित खुले स्थान पर नहीं ले जाया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्गो को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है.

0Shares

Chhapra:
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की सारण जिला इकाई ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को संगठन के बिहार प्रदेश सचिव मनोनीत किये जाने पर हर्ष जताया है। जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने कहा है कि उनके मार्गदर्शन में संगठन को मजबूती मिलेगी।

संगठन के सचिव मनोनीत होने पर जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, जिला महासचिव सुरभित दत्त, किशोर कुमार, पुनितेश्वर, धंनजय कुमार, अभिषेक अरुण, प्रभात किरण, हिमांशु, संकेत किरण अंशु, धंनजय श्रीवास्तव, अनीश कुमार, संजय श्रीवास्तव, अभिजीत शरण सिन्हा, साकेत श्रीवास्तव, आलोक रंजन, अजितेश प्रकाश, आशीष रंजन, राकेश कुमार, नीरव कुमार, विकाश श्रीवास्तव , अनिता श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव समेत संगठन के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थानान्तर्गत महिला से कुछ लड़को द्वारा की गई छेड़खानी से सम्बंधित वायरल वीडियो में शामिल 6 आरोपितों में से 04 आरोपित को पुलिस ने गिरफतार कर लिया था. गिरफ्तारी में शेष 2 आरोपितों में से एक अभियुक्त गुड्डु राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
 
इस सम्बन्ध में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि  05.10.21 को एक वीडियो जिसमें एक महिला के साथ छेड़खानी करते हुए कई लड़के दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एवं ट्विटर पर भी कई लोगों द्वारा शेयर किया गया था. इस घटना में शामिल 6 लोगों को चिन्हित कर 08 घंटे के अंदर 04 अभियुक्तों की गिरफतारी की गई थी. गिरफ़्तारी हेतु शेष 2 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त गुड्डु राय , पे० – किशोर राय, सा० अकिलपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डु राय द्वारा ही मोबाईल से महिला से हुई छेड़खानी का वीडियो बनाया गया था तथा उसे वायरल किया गया था. जिस मोबाईल से वीडियो बनाया गया था उसे भी जब्त किया गया है.
इस मामले में सारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अबतक कुल 6 में से 5 की गिरफ़्तारी की जा चुकी है तथा शेष धर्मेन्द्र कुमार , पे० विद्या राय, सा० अकिलपुर , थाना- दरियापुर , जिला- सारण की भी गिरफतारी जल्द संभावित है.
फाइल फोटो
0Shares