Chhapra: बेजुबान जानवर को बचाने में ग्रामीण जुटें हैं. दिघवारा प्रखण्ड के मलखाचक के अंतर्गत गंगा के किनारे मलखाचक गांव से कुछ ही दूरी पर दियारा में एक घोड़ा और एक घोड़ी पिछले पांच दिनों से दलदल में फंसे हुए हैं.

गांव वालों ने काफी प्रयास किया पर उसे निकाल नहीं पाए. ऐसे में यदि जल्द कुछ नहीं किया गया तो भूख और प्यास से वे दोनों मर जाएंगे.

स्थानीय लोगों ने बेजुबानों को बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है. फिलहाल प्रशासन से कोई सहायता नही मिली है.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू हो गया. महापर्व को लेकर लोग तैयारियों में जुटे है. दूर देश से लोग अपने घर लौट रहे हैं.

बाजारों में पूजन सामग्री की दुकान सज चुकी है. लोग खरीदारी करने के लिए जुट रहें हैं. वही छठ पूजा के गीतों से वातावरण छठमय हो चुका है. सोशल मीडिया पर भी छठ को लेकर खूब पोस्ट हो रहें है.

खरना में व्रती स्नान कर कद्दू और चावल का प्रसाद बनाती हैं. बाजार में कद्दू के भाव भी बढ़े हुए हैं.

0Shares

Taraiya: प्रखंड के तरैया बाजार में छठ पर्व को लेकर सड़कों पर हो रही भीड़ और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया में प्रवेश करने वाले बड़ी वाहनों के लिए वन-वे रूट निर्धारित किया है. पटना-सिवान-मुजफ्फरपुर जाने वाली बड़ी वाहनों को नहर के रास्ते डायवर्ट कर उन्हें बाजार के बाहर बाहर निकाला जा रहा है. ताकि तरैया बाजार में भीड़ भार ना लगे और जाम की समस्या उत्पन्न ना हो.

इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया रामबाग नहर पुल व तरैया मुरलीपुर नहर पुल पर पुलिस बल की तैनाती कर तरैया आने वाली सभी बड़ी वाहनों को रोककर वहीं से डायवर्ट कर नहर के रास्ते मार्केट के बाहर बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि प्रशासन के इस कदम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है. लेकिन तरैया में सड़कों पर अनियंत्रित ऑटो चालक व ठेला वालों द्वारा इधर-उधर ठेला व ऑटो लगा देने से अभी भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही हैं.

जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने राजीव रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सड़कों पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

पानापुर : पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया एवं थाना क्षेत्र के महम्मदपुर, बसहिया, चकिया, चिंतामणपुर सहित कई गांव में सघन छापेमारी करते हुए महुआ की देसी शराब बनाने वाले कई अड्डों को ध्वस्त किया. वही देसी शराब स्प्रिट बेचने वाले कारोबारियों के यहां भी छापेमारी की गई. पुलिस ने महुआ की देसी शराब बनाने वाले कारोबारियों के यहां छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल एवं शराब चुलाई के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को मौके पर ही तहस-नहस कर दिया. वही मौके से बरामद तैयार शराब को जप्त कर के थाने ले आई.

ज्ञातव्य हो बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें होने के बाद शराब की अवैध कारोबार के प्रति प्रशासन बिल्कुल शख्त है. राज्य के सभी जिलों में इसे नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत पानापुर थाने की पुलिस भी क्षेत्र में हो रहे शराब की अवैध कारोबार को लेकर विशेष शक्ति दिखा रही है एवं लगातार हो रही छापेमारी की वजह से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

गरखा: नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति रहमपुर-चिंतामनगंज स्थित छठ पुल घाट सहित जलाल बसंत एवं इटवा पंचायत सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद नईमुद्दीन, अंचलाधिकारी मो. जावेद आलम एवं गरखा थाना अध्यक्ष ने किया.
रहमपुर पक्का पुल छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद गरखा सीओ मो. जावेद आलम ने कहा कि यह छठ घाट बहुत ही खतरनाक है. इस घाट पर विशेष चौकसी बरती जानी चाहिए, साथ हीं छठ घाट की साफ-सफाई बांस- बल्ला से घेराबंदी, लाईट, दो गोताखोर, नाव सहित विभिन्न जरूरी इंतजाम किए जाने का आदेश पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव एवं मुखिया को दिया.


नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति रहमपुर के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि इस छठ घाट पर ज्यादा संख्या में छठ व्रती होने के कारण बहुत ज्यादा भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है साथ ही यह घाट अति संवेदनशील घाटों में से एक है, इसलिए हम लोगों ने विशेष सावधानी बरतते हुए प्रखंड के स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी जरूरी कार्य पूरी करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेहतर ढंग से सभी कार्य संपन्न होंगे. इस छठ घाट पर दोनों दिन रात्रि में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।
छठ घाट निरीक्षण के समय मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौस, मुखिया आशीष कुमार, मनोज राय, भौचन राय, मुकेश यादव,अरूण राय, डाॅ0 विमल कुमार,कृष्णा राय, लालबाबू कुमार, विनोद राय, लालू राय, श्याम जी राय, गुड्डू कुमार, कामेश्वर राय, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

0Shares

मढ़ौरा:  पुलिस की लगातार तीसरे दिन छापामारी करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुलिस ने बरदहियां डीह ,पकहां,हसनपुरा ,जगदीशपुर व मिर्जापुर सहित अन्य जगहों पर छापामारी करके करीब तीन सौ देशी शराब बरामद किया है वही सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित पाश को पुलिस ने नष्ट किया है जबकि पुलिस ने आधा दर्जन कारोबारियों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के साथ बरदहियां डीह , मिर्जापुर ,जगदीशपुर,हसनपुरा व पकहां नटटोली में छापामारी किया गया जहाँ सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया वही पुलिस ने बरदहियां डीह से प्रितम मांझी के घर से 15 लीटर देशी शराब बरामद किया और हाई स्कुल के पीछे पकहां बीन टोली से पानी में छुपाकर रखे गये पांच गैलन में 255 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद किया गया जिसमें पकहां निवासी सिकंदर नट व अखिलेश नट पर प्राथमिकी दर्ज किया गया.

हसनपुरा से शराब कारोबारी राजेन्द्र नट को गिरफ्तार कर पांच लीटर बरामद किया गया जबकी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये । रामपुर खोर्रम से पांच लीटर देशी शराब दिनदयाल महतो के पास से बरामद किया गया प्रस्थान के दौरान शराबी सिसवां प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य जगह मिर्जापुर व जगदीशपुर से पुलिस ने देशी शराब के साथ कारोबारियों को हिरासत में लिया है जिसकी सत्यापन जारी है। एसडीपीओ ने लोगों को एनाउंस करके लोगों से शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस को सूचना देने की अपील किया । छापामारी में मुख्य रुप से पुअनि रामविचार राम ,लालबाबु प्रसाद ,मकेश्वर महतो ,पीएसआई अखिलेश कुमार ,नविता रानी सहित पुलिस बल के जवान मौजुद रहे।

0Shares

Masharkh:  जहरीले शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देख मशरक थाना पुलिस भी सतर्क हो गई है. शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों की बैठक और चौकीदारों की परेड थाना परिसर में ली. उन्होंने कहा कि गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार अपनी पैनी नजर रखें और ऐसे में कहां शराब बन रही और कौन बेच रहा है इसकी भी खबर उन्हें या थानाध्यक्ष को सीधे दे.

जिससे चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा. वही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री और आयात पर रोक लगानी हैं. इसके लिए आप सभी सतर्क और चौंकने रहें. यदि आपके तरफ से कोई भी गतिविधि शराब माफियाओं से पायी जाती है तों आप सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए चौकीदारों की मदद ली जा रही है.

वही पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें भी हर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. हर पुलिस पदाधिकारी एक पंचायत में चौकीदार की मदद से अवैध शराब बिक्री और भंडारण करने वाले पर लगाम लगाएंगे. वही गांवों में मुखिया, सरपंच,आशा, आंगनवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता से सम्पर्क बनाकर शराब बिक्री पर रोक लगानी हैं.

डीएसपी श्री बैठा ने कहा कि हर गांव के लिए चौकीदार की नियुक्ति है. इनका इलाका बड़ा भी नहीं होता लिहाजा ये गांव की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकते हैं. ऐसे में कहीं शराब का निर्माण या बिक्री हो रही है तो चौकीदार को इसकी जानकारी आसानी से मिल सकती है. चौकीदारों से थाना क्षेत्र में कहां कहां शराब बिक रही है या बनाया जा रहा है इसकी जानकारी ली और कौन कौन शराब धंधेबाजों हैं उनकी भी जानकारी ली. उन्होंने सभी चौकीदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप सभी के इलाक़े में कोई भी शराब बेचता है या बनाता है और आप उसकी सुचना नही देते हैं और शराब बरामदगी होती है तो कार्य के प्रति लापरवाही में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.

0Shares

नगरा: खैरा थाना के फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर एक बृद्ध की पिट पीटकर मार डाला ।उक्त मृतक व्यक्ति 65 वर्षीय तेजलाल सिंह है । वह ठेला चलाते थे ।वे घर मे अकेले रहते थे ।उनका बेटा वैगरह सभी बाहर काम करते है ।घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजलाल सिंह अपने धान की खेत मे गए थे, उसी दौरान उनके परोसी जितेंद्र सिंह से जमीनी विवाद को लेकर तू तू में में हुआ ।रात में तेज लाल को अकेला पाकर जमकर उनकी पिटाई कर दी गयी ।ग्रामीणों ने उसी वक्त जितेंद्र सिंग को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर चोटिल अवस्था मे सुपुर्द कर दिया तथा ग्रामीणों ने पुलिस से जितेंद्र सिंह द्वारा उस बृद्ध को पिट पीटकर अचेतावस्था में कर देने की बात बताई ।

पुलिस को पहुँचते ही उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी ।पुलिस जितेंद्र सिंह को को गिरफ्तार कर इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।घटना की जानकारी देते हुए थाना ध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि मृतक के बेटे का आने का इतजार है ।उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।फिलहाल ग्रामीणों दने जिस व्यक्ति द्वारा बृद्ध की पीटपीट कर मारने की बात बताई गई उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।इस मामले में जांच प्रताल आगे के8 जा रही है ।

0Shares

जलालपुर: स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों को समर्पित प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सांसद सिग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

दीपावली की संध्या दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इन वीर स्वतंत्रता सेनानियो ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. इनमे से कई ने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, वहीं कई ने जेल मे आजीवन यातना स. यह स्मारक हम सभी को इनके कृतित्व को याद दिलाता है. इनकी शहादत हम सभी को सदा प्रेरित करती है. इसी कारण हम स्वतंत्र हैं. आज भारत आजादी के 75 वे वर्ष मे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हरक्षेत्र मे अनवरत प्रगति की ओर है. भारत को आज पूरा विश्व एक महाशक्ति के रुप मे देख रहा है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, पंकज कुमार सिंह, उमेश तिवारी, निलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह सहित कई भी थे.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में बुधवार को चवर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान बंगरा गांव निवासी दर्शन राय की 23 वर्षीय पत्नी कुमारी देवी के रूप में हुई. मृतक महिला अपने नैहर दक्षिण टोला गांव में पिता गणेश राय के यहां रहती थी. जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह पिछले छ महीने से यही पर थी और मानसिक रूप विक्षिप्त थी. उसे मिर्गी की बीमारी थी. वही सोमवार की सुबह शौच करने गयी थी और उसी समय से गायब थी.

गांव वालों ने बताया कि हो सकता है कि शौच करने गयी हो और मिर्गी आ गयी हो और चवर के पानी में डूब गयी हो.

बुधवार को महिला का शव पानी में उतराते देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

0Shares

बनियापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पूछरी पाण्डेय टोला गाव मे बच्चो के साथ खेलने के क्रम मे चवर के पोखरे मे डूबने से एक बच्चे कि मौत हो गयी है. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया है.

घटना के संबंध मे बताया गया है कि राजेश महतो का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बच्चो के साथ सुबह से खेलने गया था. जब काफी देर हो गया तो परिजनों ने खोजबीन की तब साथ मे खेलने गया बच्चा ने बताया की प्रियांशु चवर के पोखर मे डूब गया है.
जिस सूचना पर दहार मारते माता पिता ग्रामीण चवर की तरफ दौड़े जहा पास के चवर के पोखरे मे बच्चे का तैरता हुआ शव देख चीख चीख कर रोने लगे,ग्रामीणों ने शव को पोखरे से निकला. मृत बालक राजेश महतो का चौथा संतान था.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दीपावली व धनतेरस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई. छात्र-छात्राओं ने अपने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन और मास्क है जरूरी, पढ़ेंगी बेटियां बढ़ेंगी बेटियां जैसे स्लोगन से लोगो को संदेश दिया. आठवीं कक्षा के विक्कु कुमार और उनकी टीम को खूबसूरत रंगोली के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया.

विद्यालय के कक्षा 3 से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत 14 रंगोलियां बनाई थी. जिसमें से आशीष कुमार, माही कुमारी सुमित उपाध्याय, पवन नट, आयुषी कुमारी, सुमित कुमार को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार वितरण सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिस तरह से अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता में अपनी हुनर दिखाया है. वह काबिले तारीफ है. छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाने की कला सीखने का माध्यम मोबाइल तथा गूगल को बताने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया की सोच अब गांव के विद्यालयों में भी दिख रही है. ग्रामीण सरकारी विद्यालय के बच्चे भी डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर काफी आगे बढ़ रहे हैं. इसका नायाब उदाहरण आज हमें देखने को मिला.

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

0Shares