जलाल बसंत, इटवां पंचायत सहित कई पंचायतों की छठ घाटों का बीडीओ एवं सीओ ने किया स्पाॅट निरीक्षण

जलाल बसंत, इटवां पंचायत सहित कई पंचायतों की छठ घाटों का बीडीओ एवं सीओ ने किया स्पाॅट निरीक्षण

गरखा: नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति रहमपुर-चिंतामनगंज स्थित छठ पुल घाट सहित जलाल बसंत एवं इटवा पंचायत सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद नईमुद्दीन, अंचलाधिकारी मो. जावेद आलम एवं गरखा थाना अध्यक्ष ने किया.
रहमपुर पक्का पुल छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद गरखा सीओ मो. जावेद आलम ने कहा कि यह छठ घाट बहुत ही खतरनाक है. इस घाट पर विशेष चौकसी बरती जानी चाहिए, साथ हीं छठ घाट की साफ-सफाई बांस- बल्ला से घेराबंदी, लाईट, दो गोताखोर, नाव सहित विभिन्न जरूरी इंतजाम किए जाने का आदेश पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव एवं मुखिया को दिया.


नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति रहमपुर के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि इस छठ घाट पर ज्यादा संख्या में छठ व्रती होने के कारण बहुत ज्यादा भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है साथ ही यह घाट अति संवेदनशील घाटों में से एक है, इसलिए हम लोगों ने विशेष सावधानी बरतते हुए प्रखंड के स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी जरूरी कार्य पूरी करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेहतर ढंग से सभी कार्य संपन्न होंगे. इस छठ घाट पर दोनों दिन रात्रि में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।
छठ घाट निरीक्षण के समय मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौस, मुखिया आशीष कुमार, मनोज राय, भौचन राय, मुकेश यादव,अरूण राय, डाॅ0 विमल कुमार,कृष्णा राय, लालबाबू कुमार, विनोद राय, लालू राय, श्याम जी राय, गुड्डू कुमार, कामेश्वर राय, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें