Panapur: थाना क्षेत्र के धोबवल गांव स्थित सरकारी तालाब में शौच को गयी एक किशोरी की डूब जाने से मौत हो गयी. मृत किशोरी उसी गांव की मुन्ना श्रीवास्तव की 17 वर्षीया पुत्री मनी कुमारी बतायी जाती है.

बताया जाता है कि मनी कुमारी मंगलवार की शाम शौच के लिए गयी थी.इसी दौरान वह तालाब में डूब गयी. परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नही चला. इस बीच बुधवार की सुबह तालाब किनारे उसका शव तैरता देख गांव में हड़कंप मच गया एवं वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सूचना पाकर स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं महेश सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन की. पुलिस मृतका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी.

0Shares

Nagra: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वा कोठी गाँव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक गृहस्वामी के घर के चार कमरों से मोबाइल, जेवर, बक्सा, अटैची, नकद दस हजार रुपये सहित अन्य समान समेत लाखों रुपये की सम्पति चोरी कर आसानी से फरार हो गए. घर में सो रहे लोगों को चोरी की भनक तक नही लगी.

उक्त गृहस्वामी प्रकाश साह का पुत्र सूरज साह ने नगरा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि हमलोग आय दिन की तरह सोमवार को भी खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए. सुबह उठा तो देखा कि सभी समान इधर उधर बिखरा पड़ा है.

उन्होंने बताया कि साइड से बाउंड्री दीवाल है जो उसी के सहारे चोर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फिर ऐसी रास्ते से आसानी से सभी सामान लेके फरार हो गया. चोरी की घटना की सूचना पर नगरा ओपी पुलिस ने दल बल के साथ पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए. वहीं इस मामले में नगरा ओपीध्यक्ष हारेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Panapur:  गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस से कोंध गांव स्थित सारण तटबंध के किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे गये 72 पीस केन बीयर जब्त किया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सारण तटबंध के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाले मेले को देखते हुए शराब कारोबारियों द्वारा शराब इकट्ठा किया जा रहा है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने कोंध गांव में तलाशी ली जहां झाड़ी में छुपाकर 500 एमएल का 72 पीस केन बीयर बरामद किया.

0Shares

पटना: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटना सहित आठ जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए पुराने टेंडर को रद्द करने का निर्णय राज्य खनन निगम लिमिटेड ने लिया है. साथ ही नये सिरे से इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. यह पूरी प्रक्रिया चार दिसंबर को पूरी हो जायेगी और दिसंबर के पहले सप्ताह से ही आठों जिलों में बालू की उपलब्धता ठीक होने लगेगी.

ऐसे में बालू की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सकेगी. टेंडर की अधिसूचना बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने जारी कर दी है. इसमें पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. 27 नवंबर से चार दिसंबर तक एक-एक कर जिलों का इ-ऑक्शन किया जायेगा.

निगम ने टेंडर के कागजात 16 नवंबर को जारी कर दिये गये. साथ ही इसे भरकर जमा करने के लिए 23 नवंबर को दोपहर एक बजे तक का समय तय किया गया है. 23 नवंबर को तीन बजे तकनीकी बिड खोला जायेगा. साथ ही 25 नवंबर को सफल आवेदनकर्ताओं का चयन किया जायेगा.

इ-ऑक्शन की तिथि

औरंगाबाद – 27 नवंबर

रोहतास – 28 नवंबर

भोजपुर – 29 नवंबर

पटना – 30 नवंबर

लखीसराय – 01 दिसंबर

जमुई – 02 दिसंबर

गया – 03 दिसंबर

सारण – 04 दिसंबर

0Shares

जलालपुर: प्रखंड में सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया | जिसमें 62.60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |प्रखंड के 14 पंचायतों में 210 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई |कुल 128430 मतदाताओं मे लगभग 63%ने अपना वोट दिया |जिसमे महिलाओ की संख्या अधिक रही| एस डी ओ अरूण कुमार व वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षु डी एस पी ज्योति ने कई मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया |

वहीं प्रशासन की चाक चौबन्द व्यवस्था से मतदाता निर्भीक होकर मतदान के लिए अपने घरों से निकले| सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ की लम्बी कतारे लग गई थी| मतदान केन्द्रो पर बायोमेट्रिक सिस्टम के द्वारा वोटरो की जांच की जा रही थी | इस चुनाव को ले लोगो मे काफी उत्साह देखा गया|प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमारी अंजू ने बताया कि चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया|

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत सोनपुर प्रखंड में हुए मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न करा लिया गया है।

सोनपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए कल्याणपुर पंचायत से शोभा देवी, कसमर पंचायत से अनिल कुमार राय, खरीका पंचायत से कविता देवी, गंगाजल पंचायत से रामा शंकर प्रसाद राय, गोपालपुर पंचायत से नरोत्तम कुमार सिंह, गोविन्द चक पंचायत से आनन्द चौधरी, चुतुरपुर पंचायत से बन्दना सिंह, जहॉगीरपुर पंचायत से गायत्री देवी, डुमरी बुजुर्ग पंचायत से जय प्रकाश साह, दुधैला पंचायत से रिंकू देवी, नजरमीरा पंचायत से रीना देवी, नयागॉव पंचायत से लक्ष्मी देवी, परमानंदपुर पंचायत से अशोक राय, भरपुरा पंचायत से मीना देवी, रसुलपुर पंचायत से सकलदीप सहनी, शाहपुर दियारा पंचायत से शांति देवी, शिकारपुर पंचायत से रिंकू देवी, सैदपुर पंचायत से अनीता राय, सबलपुर उतरी पंचायत से अनुराधा देवी, सबलपुर पूर्वी पंचायत से कविता देवी, सबलपुर पश्चिमी पंचायत से विकास कुमार सिंह, सबलपुर मघ्यवर्ती पंचायत से दिनेश कुमार राय एवं हासिलपुर पंचायत से सोनी कुमारी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कल्याणपुर पंचायत से भरत सिंह, कसमर पंचायत से रामाकांत महतो, खरीका पंचायत से सुनिता सिंह, गंगाजल पंचायत से राजेश कुमार, गोपालपुर पंचायत से शंकर कुमार मालाकार, गोविन्द चक से मुकेश कुमार राम, चुतुरपुर से मीरा देवी, जहॉगीरपुर से अरुण कुमार सिंह, डुमरी बुजुर्ग से जितेन्द्र ठाकुर, दुधैला पंचायत से रेखा देवी, नजरमीरा पंचायत से जुली राय, नयागॉव पंचायत से राजमती देवी, परमानंदपुर पंचायत से शशिकांत ओझा, भरपुरा पंचायत से कविता कुमारी, रसुलपुर पंचायत से प्रदीप कुमार ठाकुर, शाहपुर दियारा पंचायत से रीता कुमारी, शिकारपुर पंचायत से पानपती देवी, सैदपुर प्रचायत से बबिता देवी, सबलपुर उतरी पंचायत से मनोज राय, सबलपुर पूर्वी पंचायत से संगीता देवी, सबलपुर पश्चिमी से राजेन्द्र सिंह, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत से दिलीप सिंह एवं हासिलपुर पंचायत से मीरा देवी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए डुमरी बुजुर्ग पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 से अनिल पासवान, डुमरी बुजुर्ग पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 से प्रेमचंद सिंह, हासिलपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-03 से रेखा देवी, नयागॉव पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-04 से कुमारी रीता गुप्ता, नयागॉव पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-05 से रमेश कुमार, रसुलपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-06 मिथलेशवरी देवी, गोपालपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 मंजू देवी, चुतुरपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08 से मुन्नी देवी, परमानंदपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 से रिता देवी, गोविन्द चक पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से मालती देवी, सैदपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से शिव शंकर महतो, कसमर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 फुलवा देवी, खरीका पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 सरिता कुमारी, गंगाजल पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से राज कुमारी शर्मा, भरपुरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से पंकज कुमार, भरपुरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 से सिम्पी सिंह, शाहपुर दियारा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 से मीना देवी, शाहपुर दियारा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से मुन्नी देवी, जहॉगीरपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से सौरभ गौतम, दुधैला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से खुशबु कुमारी, दुधैला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से श्याम बाबू, शिकारपुर पंचायत प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से विकास कुमार सिंह, शिकारपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से संगीता देवी. कल्याणपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 से राकेश कुमार सिंह, कल्याणपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नजरमीरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 से विरेन्द्र महतो, सबलपुर उतरी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से अशोक कुमार, सबलपुर पश्चिमी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 से रंजीत कुमार राय, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-29 से शाहजहॉ खातुन, सबलपुर पूर्वी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-30 से मालती देवी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान का मतगणना परिणाम के अनुसार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-45 से विभा देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-46 से रीचा राय, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-47 से सुनील कुमार राय को विजयी घोषित किया गया है।

0Shares

Chhapra: मांझी-बरौली SH 96 पर अनियंत्रित कार एक मंदिर से जा टकराई. घटना नगर पंचायत एकमा बाजार के गंजपर गांव स्थित मां काली के मंदिर के समीप हुआ. जहां अनियंत्रित कार मंदिर की दीवार से टकरा गई. इस घटना में कार चालक घायल बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.

0Shares

Panapur : पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में गुरुवार की रात आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि छठव्रत के समापन की रात छठ घाट पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अपना अपना फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए.

इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट की इस घटना में सुरेंद्र राय, अनिल कुमार, शिवपूजन राय एवं संतोष कुमार यादव घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजन पीएचसी पानापुर लाये जहां गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र राय को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया.

0Shares

पानापुर:  थाना क्षेत्र के धनौती गांव स्थित चिमनी के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी . बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहे चंवर में गये थे .इसी दौरान पेड़ से लटके शव देख उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण पहुँचे एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी .

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को उतारकर तलाशी ली. मृत युवक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान कोपा थाना क्षेत्र के टड़वा पोझियां गांव निवासी संजय सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह के रूप में हुई . मिली जानकारी के अनुसार सचिन ड्राइवर का काम करता था . मृतक के भाई सौरव कुमार सिंह ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी .घटना की सूचना मिलते ही मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुटे हैं .मृत युवक ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गयी है यह रहस्य बना हुआ है परिजनों का कहना था कि युवक खरना के दिन से ही गायब था . वही ग्रामीणों में चर्चा थी कि आखिर युवक घर से 40 किलोमीटर दूर कैसे आया .मृत युवक चप्पल पहने हुए था जबकि गर्दन पर जो निशान थे वह गले की रस्सी से अलग थे .ऐसे में ग्रामीणों का कहना था कि युवक की कही अन्यत्र हत्या की गयी है एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सुनसान जगह देख कर पेड़ से लटका दिया गया है .डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

0Shares

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया.

नदी घाटों पर पहुँच श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. वही कुछ लोगों ने अपने घरों के छतों पर बने कृत्रिम जलाशायों में अर्घ्य दिया. 

इस के बाद व्रतियों ने पारण किया और 36 घंटों से जारी व्रत संपन्न हुआ

 

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर लोक आस्था के महापर्व छठ को ले मंगलवार को छठव्रतियों के बीच धोती, नारियल तथा साड़ियों का वितरण किया. चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना को उन्होंने छठ व्रतियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व प्रकृति पूजा का भी पर्व है. इसमें सभी मिलजुल कर एक साथ छठ व्रत करते हैं |छठी मैया सभी व्रतियों को आशीर्वाद देती हैं. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,उ मेश तिवारी, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी अनिल कुमार सिंह ,मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह सहित क ई अन्य भी थे|

0Shares

मशरक: मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के पास यूपी से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन बीआर 01 जीसी 5447 अनियंत्रित होकर पान जेनरल स्टोर की गुमटी के काउंटर और शेड को तोड़ते हुए गढ़े में पलट गया जिसमें चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गए वही और मजदूर बाल बाल बच गए। मौके पर थाना पुलिस गश्ती दल ने घायलों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। वही क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

घटना में घायल पिकअप वैन चालक वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चुन्नी लाल यादव पिता राम एकबाल राय ने बताया कि वह यूपी के गोरखपुर से मजदूरों को लेकर एस एच-73 होकर मशरक के रास्ते वैशाली जा रहा था कि सोमवार को अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में गढ़े में पलट गया जिसमें सभी बाल बाल बच गए और चालक समेत पांच मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल अमीर कुमार 30 वर्ष पिता राजेन्द्र महतो,मोहन महतो 30 वर्ष पिता देवेन्द्र महतो, विक्की कुमार पिता सजारी महतो, चुन्नी लाल पिता राम एकबाल राय, शिव वचन महंतों पिता उपेन्द्र महतो को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां सबको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

0Shares