जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर लोक आस्था के महापर्व छठ को ले मंगलवार को छठव्रतियों के बीच धोती, नारियल तथा साड़ियों का वितरण किया. चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना को उन्होंने छठ व्रतियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व प्रकृति पूजा का भी पर्व है. इसमें सभी मिलजुल कर एक साथ छठ व्रत करते हैं |छठी मैया सभी व्रतियों को आशीर्वाद देती हैं. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,उ मेश तिवारी, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी अनिल कुमार सिंह ,मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह सहित क ई अन्य भी थे|
1100 से अधिक छठ व्रतियों के बीच सांसद सिग्रीवाल ने किया नारियल व साड़ियों का वितरण
2021-11-09