शादी समारोह से लौट रहे पैसेंजर सवार ऑटो पलटी, आधा दर्जन घायल
मशरक : मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में एक परिवार के लोगों से भरी ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उसी रास्ते जा रहें आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गश्ती पर निकलें थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया वही चालक और एक पैसेंजर की गंभी स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।




छात्र नेता राहुल यादव एवं मौजूद किसानों ने कहा कि कल 01 दिसंबर से खाद नहीं मिली या भीड़ ज्यादा होने की बात बोलकर समय से पहले काउंटर बंद हुई तो किसानहित में हम सब मिलकर सरकार एवं स्थानीय खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पुरी जवाबदेही प्रशासन की होगी. किसानों के उग्र होते प्रदर्शन को देखकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कृषि सेवा केन्द्र प्रभारी से बात कर कल से परेशान नहीं होने और समय से खाद मिलने लगेगी की बात बोलकर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया.














