पानापुर : पानापुर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने बिजौली गांव में छापेमारी कर 75 लीटर स्पिरिट के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा. पकड़े गये कारोबारी बिजौली गांव के ही रवींद्र कुमार और उमेश साह बताये जाते हैं .बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिजौली गांव में शराब कारोबारी छोटे धंधेबाजों को शराब आपूर्ति करनेवाले हैं.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने दबिश दी एवं 75 लीटर स्पिरिट के साथ मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. वही धेनुकी गांव में छापेमारी कर शराब मामले के नामजद अभियुक्त अवध नट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि गिरफ्तार तीनो धंधेबाजों को जेल भेजा जा रहा है.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने बुधवार की रात में गुप्त सूचना के आधार पर कर्ण कुदरिया गांव में छापेमारी करतें हुए 90 लीटर अवैध देशी शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कर्ण कुदरिया गांव में अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारण किया गया है. जहाँ जमादार ओम प्रकाश यादव, विपिन कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो कर्ण कुदरिया धोबी टोला गांव निवासी जगदीश कुमार सिंह पिता स्व बालदेव सिंह को 90 लीटर देशी शराब जो दो हरे रंग के गैलनो में भरा था उसके साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार पर प्राथमिकी कांड संख्या 591/21 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

0Shares

मशरक : मशरक सीएचसी में गुरूवार को पानापुर थाना क्षेत्र के बैतौरा गांव से जमीनी विवाद में चाकूबाजी की घटना में दो शख्स को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने दोनो के शरीर पर अनगिनत चाकू के वार को देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घायल पानापुर थाना क्षेत्र के बैतौरा गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के दो पुत्र 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और 30 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई. घायलों ने बताया कि उनका जमीनी विवाद चल रहा है. उसी को लेकर उसी जमीन पर नीव निकाला जा रहा था कि रोकने पर विकास कुमार पिता लखन महंतों समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया.

वही मारपीट के दौरान दर्जनों जगहों पर चाकू मार बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायलों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को देने की बात बताई गई.

0Shares

मशरक: मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया के द्वारा गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में रबी के खेती के समय खाद बाजार के दुकानों में नही मिलने पर बीडीओ मशरक और क़ृषि पदाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह समेत कई ने क्षेत्र के खाद लाइसेंसी दुकानों से खाद की कालाबाजारी और नही मिलने की भी शिकायत दर्ज कराई. जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मामले में जानकारी ली गई.

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, क़ृषि पदाधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद रहें. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले से डीएपी खाद की आपूर्ति की गई है. वही खाद लाइसेंसी दुकानों के विक्रेता की बैठक की गयी हैं. जिन्हें सभी को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी विक्रेता को चेतावनी दी गई कि यदि कालाबाजारी की गयी तो छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ मो आसिफ ने सभी खाद विक्रेता को चेतावनी दी है कि खाद की किल्लत किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए. अगर गलत मंशा से कोई अधिकारी, कर्मचारी, खाद विक्रेता किसानों के अहित में कार्य करेंगे, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

बनियापुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौली नरायण टोला व चोरौवा गांव से शराब के साथ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले मे पुलिस सूत्रों के मुताबिक विनोद राम, मनोज चौधरी, नरायण टोला तथा बनकेशिया देवी को तस्करी करते चोरौवा गांव से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब के नशे में उत्पात मचा रहे शिव कुमार मूसहर को उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित करते जेल भेज दिया गया है.

0Shares

Baniyapur: डीपीओ समग्र शिक्षा के निदेश पर गुरुवार को प्रखंड के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दोपहर बाद सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों ने एकल प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली दुष्प्रभाव को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान बच्चों ने अपने लेख के माध्यम से बताया कि एकल प्लास्टिक के अधिकाधिक उपयोग से हमारी धरती धीरे-धीरे बंजर हो रही है. वहीं पर्यावरण भी प्रभावित हो रही है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई जाती है, तो वह दिन दूर नही जब मनुष्य का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

बच्चों ने अपने आलेख में मानवीय मूल्यों के संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिये सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

0Shares

Amnaur: अमनौर बाजार के मुख्य चौराहे के पास हाइवा ट्रक ने एक 26 वर्षीय युवक को कुचल डाला, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना गुरुवार के दोपहर का है.

स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में हाइवा गाड़ी के नीचे से युवक को निकाल सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहा डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहाँ अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया.

मृतक युवक अमनौर हरनारायण गांव के मुस्लिम टोला निवासी स्व खुशबुदिन के पुत्र मो रिजवान आलम बताया जाता है. युवक पांच बहन में घर का एकलौता चिराग था. पिता छः माह पूर्व ही गड्ढे में डूबकर दुनिया छोड़ चुके है. कपड़े का सिलाई कर घर परिवार का लालन पोषण करता था. इनके मौत से विधवा माँ खुशबू निशा, बहन शकीला खातून, नगीना खातून, लजिना खातून, जहरिणा खातून, पुत्र भाई के वियोग में बिल्ख बिल्ख के रो रही थी. इनके तड़प देखा सभी के आँखे नम हो गए.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डिस्कवर गाड़ी पर सवार होकर मृतक अपने दोस्तों के साथ बाजार की तरफ जा रहा था. अमनौर बाजार के मुख्य चौक के पास गाड़ी पर सवार होते किसी से बात कर रहे थे इसी बीच हाइवा ट्रक मढौरा की तरफ से आ रहा था. बाईपास रोड में टॉल टेक्स के कर्मी गाड़ी रोक कर पैसा वसूली करते है. जिससे बचने के लिए हाइवा ट्रक बाजार की रास्ते से तेज गति में गाड़ी निकालने की कोशिश किया. इसी क्रम में बाइक में ठोकर मारा जिससे युवक आगे के चक्का के पास जा गिरा. जबकि इनके दोस्त मो फिरोज विपरीत दिशा में जा गिरा. घटना के बाद कुछ देर के लिए बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. भीषण जाम लग गई.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात कर वाहन को कब्जे में कर थाने ले गई. मृतक युवक का शव गांव पहुचते ही ग्रामीण हुए आक्रोशित, सड़क पर उतर मृतक युवक का शव गांव में पहुँचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए, बाजार के सभी मार्गो को बांस के बल्ला से घेरकर युवक का शव मुख्य चौक पर रख ग्रामीण जन प्रतिनिधियों व पुलिस के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन कर रहे थे.

0Shares

Mashrakh: मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर गुरुवार की सुबह मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास अनियंत्रित स्कोर्पियों ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. वही टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए. जहां इलाज के दौरान उनकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी स्व सुरज सिंह के 65 वर्षीय पुत्र लालबाबू सिंह के रूप में हुई.

घटना में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वही दुमदुमा शिव मंदिर के पास प्रतिदिन हो रही सड़क दुघर्टना से आक्रोशित लोगों ने एस एच-73 को जाम कर दिया जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सड़क जाम हो को स्थानीय मुखिया बहरौली अजीत सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर आवागमन चालू कराया.

0Shares

सोनपुर: सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड नं 10 निवासी आश मुहम्मद उर्फ बसरूदीन के सबलपुर कचहरी बाजार स्थित रुई का दुकान में मंगलवार के रात किसी ने आग लगा दी जिससे लगे दुकान में रखे लाखों रुपये का रुई,मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गया.

पीड़ित ने बताया कि मध्यरात्रि में आपसी रंजिश के चलते दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया है. पीड़ित के इस घटना की जनकारी गाँव के लोग आकर बुधवार को सुबह दी जहां घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से रुई की दुकान में लगी आग को भारी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित रूई दुकनदार ने बताया कि दुकान में रखे रुई धुनने का मशीन, एक मोटरसाइकिल, 20 गाठ रूई का बन्डल, 300 पिस रजाई के कपड़े, 300 पिस रजाई का खोल, 15 कसमेंट के कपड़े का थान, 200 पीस मछरदानी, 100 पिस पर्दा रेडिमेड, 25 पीस रजाईयां ग्राहकों का बना हुआ था शादी के मौके पर देने के लिए, 250 पीस सितलपाटी चटाई, 250 पीस अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गया है.

इस सबंध में पीड़ित ने गांव के ही युवकों के ऊपर नामजद प्रथमिकि दर्ज की है. उसने यह भी बताया कि मेरे घर से उसका ज़मीनी विवाद चल रहा है और उसने धमकी दो दिन पहले दिया था कि तुमको हम बर्वाद कर देंगे. उपस्थित लोगों ने बताया कि दुकानदार बहुत ही गरीब परिवार का है अपने घर परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से करता था.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना अंतर्गत धर्म नाथ बाबा पेट्रोल पंप के जोनल मैनेजर से अपराधियों ने 63 हज़ार लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में पेट्रोल पंप के संचालक ने लिखित आवेदन बनियापुर थाना में दिया है. जिसमें कहा गया है कि मंगलवार को संध्या 5:30 बजे एक पैशन प्रो बाइक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से 3 व्यक्ति सवार होकर आए और हथियार का भय दिखाकर पैसा छीन कर भागने में सफल हो गए.

हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठे हुए. एफ आई आर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि हाल ही में गरखा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 20 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था.

0Shares

Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-30.11.21 को अपराह्न में पुलिस टीम द्वारा डेढ़ दर्जन कांडो में वांछित कुख्यात नक्सल सब जोनल कमांडर जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” को पोझी गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पुछताछ में डेरनी थानान्तर्गत खजौली गांव में VIP ईंट भट्ठा के मालिक रामानंद राय, सा0-मिर्जापुर, थाना परसा , जिला- सारण को रंगदारी नहीं देने के कारण हत्या करने तथा परसा एवं भेल्दी थानान्तर्गत ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी हेतु नोटिस देने एवं मकेर थानान्तर्गत रंगदारी नहीं देने पर हैदराबाद की KRPL लिमिटेड कम्पनी का हाईवा सहित अन्य उपकरणों को जलाये जाने सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई जारी है. कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” का लंबा अपराधिक इतिहास है एवं ये पुनः अपनी गतिविधि बढ़ा कर नये लड़को को जोड़ना चाह रहा था तथा नक्सल के नाम पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रहा था. इसकी गिरफ्तारी से इस प्रकार की गतिविधि पर लगाम लगेगी.लगातार कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली जीतेन्द्र राम उर्फ “अतुल जी” की गिरफ्तारी पुलिस की एक अहम उपलब्धि है.

गिरफ्तार
1. जीतेन्द्र राम उर्फ अतुल पे0-बहारन राम, सा0- मकेर डिह, थाना- मकेर, जिला- सारण.

कुख्यात अपराधकर्मी जीतेन्द्र राम का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मकेर थाना कांड सं0-60 / 21 दिं0- 08.04.21 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
2. परसा थाना कांड सं0-115 / 21 दिं0- 05.4.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
3 . डेरनी थाना कांड सं0-99 / 21 दिं0-25.06.21 धारा-302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA एक्ट
4. डेरनी थाना कांड सं0- 111 / 21 दिं0- 09.07.21 धारा-25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
5. भेल्दी थाना कांड सं०-143 / 21 दिं0-05.05.21 धारा-384 / 386 भा0द0वि0
6 . मकेर थाना कांड सं0-29 / 07 दिं0-13.08.07 धारा-147 / 148 / 149 / 380 / 427 / 302 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
7. मकेर थाना कांड सं0-48 / 08 दिं0- 08 11.08 धारा-452 / 323 / 380 / 364 / 109 / 34 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा -302 भा 0 द 0 वि 0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट
8 . मकेर थाना कांड सं0-13 / 10 दिं0-06 05.10 धारा-144 / 436 / 427 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट।
9. मकेर थाना कांड सं0-35 / 11दिं0-27.07.11 धारा-147 / 148 / 149 / 436 / 427 / 379 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
10 . अमनौर थाना कांड सं0-74 / 10 दिं0-29.08.20 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 427 / 438 / 447 / 319 / 386 भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट
11 . मकेर थाना कांड सं0- 38 / 10 दिं0-25.10.10 धारा-147 / 148 / 149 / 427 / 395 / 452 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
12. पानापुर थाना कांड सं0-08 / 11 दिं0- 03.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 341/342 / 323 / 380 / 427 / 307 / 436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
13. पानापुर थाना कांड सं0- 10 / 11 दिं0-18.02.11 धारा-307 / 353 / 511 / 120 ( बी ) / 34 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट
14 . पानापुर थाना कांड सं0- 11 / 11 दिं0-19.02.11 धारा-147 / 148 / 149 / 452 / 427 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 CLA एक्ट

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में एक परिवार के लोगों से भरी ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उसी रास्ते जा रहें आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गश्ती पर निकलें थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया वही चालक और एक पैसेंजर की गंभी स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घायल पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बिन टोली गांव निवासी योद्धा राउत की 40 वर्षीय पत्नी सकली देवी, महेश राउत का 10 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार , त्रिभुवन राउत का 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार,महेश राउत की 16 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी वही चालक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्व भगवान सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर सिंह हैं। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे सभी बैकुंठपुर से फुआ के यहा से शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो में सवार होकर घर आ रहें थें कि बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वे बंगरा की तरफ जा रहे थे कि देखा की ऑटो पलटी हैं तभी मौके पर गश्ती दल में पहुंचे थानाध्यक्ष की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

0Shares