बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

जलालपुर: बसडीला निवासी प्रो दिवाकर मिश्रा के पुत्र रत्नाकर मिश्रा ने यू जी सी नेट 2022 की परीक्षा मे उत्तीर्णता हासिल कर जलालपुर वासियो का मान बढाया है.

गुरूवार को घोषित परिणाम मे उन्होने संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है. उन्होने 300 की परीक्षा में170 अंक प्राप्त किया है. वे वर्तमान मे बी एच यू से पी एच डी कर रहे हैं. उन्हे यू पी सरकार द्वारा 2013 मे वेद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रशांत पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरूण पांडेय, अमितेश तिवारी, मनीष कुमार, सुरेन्द्र राम, प्रिंस यादव, दिलीप राय गोलू सिंह सहित कई गणमान्यो ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नए नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. सुमित कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी हैं. https://youtu.be/wT_VG4USzuA/

https://fb.watch/jS8EOBGJmr/?mibextid=Nif5oz/

उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद chhapratoday.com से बातचीत में कहा कि शहर की समस्याओं को लेकर उनके द्वारा वाडो का भ्रमण किया जाएगा. जिसके बाद साफ सफाई की व्यवस्था कैसे सुचारू और सुदृढ़ हो उसके लिए योजना बनाई जाएगी. साथ ही नगर निगम के कर्मियों से खनुआ नाला की सफाई और बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव आदि समस्याओं को लेकर जानकारी हासिल करने के बाद उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.

0Shares

बाबा साहेब अंबेडकर की टूटी प्रतिमा, सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए लोग आवागमन बाधित

Chhapra: छपरा महमदपुर मुख्य मार्ग पर राजापट्टी लखनपुर गोलंबर के समीप अंबेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

देखते ही देखते आसपास के हजारों लोग प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन के कारण महमदपुर और मशरक की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की कतार लग गई. वही छोटे और चारपहिया वाहन भी रास्ता बदलने लगे. आवागमन ठप्प होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीओ योगेंद्र प्रसाद और डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने लोगों को समझाया लेकिन स्थानीय लोग बैठे रहे.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि उनके द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर डीएम तक बाबा साहेब की प्रतिमा की सुरक्षा और स्थल जीर्णोधार की मांग की गई. लेकिन अब तक सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है. उनका कहना है कि यह तीसरी दफा है जब प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है.

दोपहर तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित था.

0Shares

Chhapra: शिक्षक नेता डॉ विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक इस सरकार से राज्य कर्मी के दर्जे और समान काम समान वेतन की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन यह नियमावली शिक्षकों के साथ चुनाव के दौरान किया गया वादा धोखाधड़ी के रूप में सामने आया है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

राज्य कर्मी बनने का शिक्षकों का सपना सपना ही रह गया और सरकार झटके में शिक्षकों के साथ किए वादे को पैरों तले कुचल डाली है।

उन्होंने कहा कि ”नई नियमावली पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के साथ धोखा और टेट /स्टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए छलावा है” । पूर्व से कार्यरत शिक्षक सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे कि नई नियमावली के साथ हीं उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा.

सत्तारूढ़ दल द्वारा समान काम समान वेतन और पुरानी पेंशन देने को लेकर जो चुनावी वायदे किये थे उसे पूरा करेगी. लेकिन नई नियमावली से एक नए संवर्ग का जन्म हो गया है। पूर्व से जो 9 हजार से अधिक नियोजन इकाइयां थी, वह पूर्ववत बनी ही रह गई. ऐसे में इस नियमावली से किसी को क्या फायदा होगा ? जो टेट और सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं, उन्होंने जब बीएड का एंट्रेंस एग्जाम दिया तब उनका नामांकन बीएड में हुआ. फिर बीएड में उन्होंने दो बार परीक्षा दी. तब जाकर वह बीएड पास किए. बीएड पास करने के बाद टेट और सीटेट जैसी परीक्षा पास कर बहाली की प्रतीक्षा कर रहे थे । अब उन्हें फिर एक नई परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा ।

बिहार के नौजवान जीवन भर इम्तिहान ही देते रहेंगे ?
शिक्षक नेता डॉ विश्वजीत सिंह चंदेल ने सरकार से पूछा है कि बिहार के नौजवान जीवन भर इम्तिहान ही देते रहेंगे ? नई नियमावली के साथ ही पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को उम्मीद थी कि उनका स्थानांतरण हो जाएगा, लेकिन जब नियोजन इकाई खत्म नहीं हुई तो उनका स्थानांतरण कैसे होगा?

0Shares

Chhapra: शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन नही हुआ तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. उक्त बातें भाजपा देता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं.

उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली 2023, नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है। वर्षों से प्रतीक्षारत लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का आस लगाए हुए थे। उन्हें आशा थी कि सरकार अपने चुनावी वायदों के अनुरूप नए नियमावली में बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देगी। साथ ही पूर्ण वेतनमान भी लागू करेगी एवं ऐच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा भी प्राप्त होगी।

लेकिन सरकार के द्वारा एक बार पुनः नए नियमावली लाकर पूर्व से नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा एवं TET/CTET उतीर्ण अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस अनुचित शर्त को अविलंब संशोधित करें। अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक हित में सड़क पर आंदोलन के लिए उतरूंगा।

0Shares

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को सारण के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा.

सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया था. इस तबादले में सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में तबादला किया गया था. वही बक्सर में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमन समीर को सारण का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया था.

सारण के नए जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे. जिले में चल रही विकासात्मक कार्यों में तेजी लाई जाएगी.

0Shares

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: थाना क्षेत्र के ब्राहीपुर नहर के समीप रविवार को पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान खैरनपुर निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के द्वारा प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह जाने के क्रम में पेड़ से लटकते शव को लोगो ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पेड़ से शव लटकने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोग शव को देखने के लिए पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई.

0Shares

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सुमित कुमार छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे.

वे फिलहाल वैशाली जिले के महनार के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर थे. उनके स्थानांतरण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

छपरा नगर निगम में IAS अधिकारी को नगर आयुक्त बनाए जाने से निगम की कार्यशैली में सुधार की लोगों ने आशा व्यक्त की है.

0Shares

मसरख में भीषण आगलगी, 30 घर जलकर राख

Mashrakh: मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया.

वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई. परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया.

मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई.

मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सभी घरों कों जलाकर राख कर दिया.

बताया जाता है की घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया.

0Shares

तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया भूतनाथ चौक के समीप मछली बाजार में तरैया पुलिस ने अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से लॉटरी और जुआ में लगाए गए रुपये व ताश के पत्ते समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया.

मामले को लेकर एसआई श्वेता गुप्ता ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अनिल साह, गोलू कुमार, राजू कुमार, समेत छह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ का कारोबार काफी जोरों पर चल है, जिस पर पुलिस अपनी निगाह बनाई हुई थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआ में लगाए गए रुपये व अन्य सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध लॉटरी और जुआ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार अनिल साह, गोलू कुमार, और राजू कुमार को छपरा जेल भेज दिया है. साथी इस धंधे में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

0Shares

 #ChaiShai लेकर आया है 9 फ्लेवर के साथ खाने वाले कप में चाय, देखिए

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर लगातार दूसरी बार डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह को हराया। 

मतगणना के प्रथम राउन्ड से ही डॉ यादव ने बढ़त बना ली थी जो बढ़ती गई।  डॉ वीरेन्द्र नारायण  5951 मतों से जीत दर्ज की है। डॉ वीरेंद्र नारायण यादव को 32239 मत मिलें जबकि डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को 26288 मत मिले।  कुल वैध मतों की संख्या 60417 थी जिसमें 2 से भाग देते हुए एक जोड़ने पर कोटा 30209 बना। 

1. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव – 32239   (विजयी) 

2. डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह – 26288 

3. ध्रुव नारायण प्रसाद – 866 

4. फजले आली – 354 

5. अर्जुन प्रसाद यादव – 228 

6. शाजिद आलम – 201 

7. सुनील कुमार पांडे – 126 

8. चंद्र किशोर प्रसाद यादव – 89 

9. लालू प्रसाद यादव – 26 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुए हैं।  

अवैध मत – 5510

 

0Shares