Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 के अपहृत सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 के अपहृत सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है।

https://fb.watch/jgyrNkD94p/

पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तार किया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ।

इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी डॉ गौरव मंगला ने SIT का गठन किया था. SIT के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान शुरू किया गया। इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 205/23 दर्ज किया गया है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है.

राजद नेता सुनील राय का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह अपहरण कर लिया था। जिसके बाद SIT का गठन किया गया था। जो कांड के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद सफलता हासिल हुई और अपहृत सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया गया।

0Shares

पं महेन्द्र मिश्र की जयन्ती पर 15 -16 मार्च को पूर्वी धुनों की कालजयी कर्णप्रिय गीतों से गुलजार होगा जलालपुर

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मैदान हजारो लोगो की उपस्थिति के साथ 15 तथा 16 मार्च को पं महेन्द्र मिश्र की 137 वी जयन्ती पर नामचीन कलाकारो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से गुलजार होगा. बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के शिड्यूल में 15 मार्च को जलालपुर हाई स्कूल में कवि सम्मेलन संध्या 5 बजे से 8 बजे तक, वहीं 16 मार्च को जयन्ती के दिन सुबह 9 बजे पं मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे से प्रखंड कार्यालय सभागार मे परिचर्चा, जलालपुर हाई स्कूल स्थित मुख्य पंडाल मे 10 बजे से 4 बजे तक स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुति, वहीं बाह्य कलाकारो द्वारा प्रस्तुत मुख्य कार्यक्रम संध्या 5 बजे से 9 बजे तक आयोजित है.

सूत्रो के अनुसार उपस्थित होने वाले मुख्य कलाकारो में भोजपुरी की मशहूर गायिका दीपाली सहाय 16 मार्च की संध्या में स्वरों की जादू बिखेरेंगी. वहीं 15 मार्च को शाम में आयोजित कवि सम्मेलन मे झारखंड से कामेश्वर कुमार कामेश, सुशील साहिल, ममता, मनीष सिंहा तथा इनायत पूरी, सत्येंद्र दूरदर्शी तथा अन्य जाने-माने कवियों का जमावड़ा होगा.

0Shares

बाबा साहब और गांधी जी ने आपको राजा बनाया और आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना कर छोड़ दिया है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते है जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो.

जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और अंबेड़कर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं. जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं, कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा भात खिलाकर वोट ले लेता है और जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप 5 वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं.

0Shares

Chhapra: निर्वाची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र – सह – आयुक्त, सारण प्रमण्डल, सर्वानन एम. के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान पर्षद के 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक उप निर्वाचन-2023 में प्रेक्षक की नियुक्ति चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गयी है।

03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेम सिंह मीणा, ( भा0प्र0से0) मोबाईल नम्बर- 9905462070 प्रेक्षक बनाया गया है। जो जिला अतिथि गृह सारण, के कमरा संख्या -02 में आवासन करेंगे।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिनेश कुमार (भा०प्र० से०) मोबाइल नंबर- 9142379115 प्रेक्षक बनाये गये है जो जिला अतिथि गृह सारण के कमरा संख्या-04 में आवासन करेंगें।

जानकारी नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-उप निदेशक (क्षेत्र) सूचना एवं जन-संपर्क विभाग कन्हैया कुमार ने दी।  
सारण प्रमंडल, छपरा

0Shares

पानापुर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी दो दुकानों में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

पानापुर : सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर बजार में रविवार के देर रात्रि में आचनक दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से एक चाय की दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेलौर गांव निवासी संजय साह का चाय पकौड़े का दुकान और चौसा गांव निवासी भगवान शर्मा का इलेक्ट्रॉनिक दुकान बेलौर बजार में है।

शाम में दुकान बन्द करके भगवान शर्मा अपने घर चले गए थे और संजय साह अपने चाय की दुकान में ही सोए हुए थे कि आचनक गैस सिलेंडर लीक हुई और चाय दुकान समेत बगल के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी आग लग गई। आग लगने से आस पास के लोगो में खलबली मच गया और ग्रामीणों द्वारा आग लग जाने की सुचना नजदिकी थाना पुलिस पानापुर को दिया गया।

जिसमे पानापुर थाना के द्वारा मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ी भेज दिया गया। जिसमे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान में आग लग जाने से लाखो की संपत्ति जल के खाक हो गई।

0Shares

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 163वें दिन की शुरुआत सारण के फुटाची कला पंचायत स्थित मनरानी अनिरुद्ध नारायण हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पुचाती कला पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले.

सोमवार को जन सुराज पदयात्रा कटेया, परसा पूर्वी, परसा दक्षिणी होते हुए एकमा प्रखंड अंतर्गत हुस्सेपुर पंचायत के पुराना ब्लॉक मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सारण में सोमवार को दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 16.2 किमी की पदयात्रा तय की.

बिहार में सिर्फ जाति पर वोट नहीं देते लोग, नरेंद्र मोदी की जाति का कोई भी नहीं, फिर भी उन्हें वोट मिल रहा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान लहलादपुर प्रखंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जाति चुनाव में एक तथ्य है और चुनाव में केवल वोट जाति पर नहीं पड़ते हैं. बिहार में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं और वो लोग जाति के नाम पर वोट नहीं देते हैं. वो आरजेडी को इसलिए वोट करते है क्योंकि भाजपा के सामने उनको केवल एक ही विकल्प दिखाई देता है. समाज का एक बड़ा वर्ग है, जो जाति पर वोट नहीं करता है, वो भाजपा को इसलिए वोट करता है क्योंकि वो आरजेडी को वोट नहीं करना चाहते हैं. जाति चुनाव में एक पहलू है, एक मात्र पहलू नहीं है. जाति यदि एक मात्र पहलू होती तो भाजपा और नरेंद्र मोदी को बिहार में जो वोट मिल रहा है वो वोट नहीं मिल रहा होता, क्योकि नरेंद्र मोदी की जाति के लोग यहाँ नहीं हैं. लेकिन मोदी को वोट दूसरे कारणों से मिल रहा है, उनको राष्ट्रवाद के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मिल रहा है. ये कहना कि वोट जाति के नाम पर मिल रही है तो ये एकदम गलत है.

बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में मीडिया संवाद के दौरान पलायन की विकरालता को बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक 1500 से ज्यादा गांव में घूमने के बाद ये सामने आया है की गाँव मे 40 से 50 प्रतिशत युवा किसी रोजगार या मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर गए हैं. बिहार के युवा साल में 10 से 15 दिन के लिए एक बार अपने घर आत हैं और घर की महिलाओं ने ये मान लिया है कि उनके परिवार के पुरुष उनके साथ 15 दिन से ज्यादा नहीं रहेंगे. बिहार में परिवार के साथ रहने का चलन धीरे – धीरे समाप्त हो गया है. बच्चे पहले पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, फिर कमाई यानि रोजगार के लिए बाहर जाते हैं और थोड़ी उम्र होने के बाद फिर इलाज और दवाई के लिए बाहर जाते हैं. परिवार का एक साथ न रहना एक बहुत बड़ी सामाजिक त्रासदी है, जो आज बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है.

बिहार में ग्रामीण सड़कों की स्थिति लालू जी के जंगलराज जैसी ही है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सारण में मीडिया संवाद के दौरान राज्य सरकार की सात निश्चय की बड़ी योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि बिजली को लेकर जो नई समस्या लोगों को आ रही है, वो बिजली के बिल में गड़बड़ी है. इसमे गलत और बढ़े हुए बिल आ रहे हैं. जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है उन्होंने 2 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं. ज़्यादतर लोगों का कहना है कि उनका बिल गलत है और एक बार गलत बिल आ जाता है तो उनकी बिजली काट ली जाती है. उन्होंने सड़क की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे की बात छोड़ दें, तो ग्रामीण सड़कों की स्थिति जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती है, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू जी के जंगलराज के समय में थी.

0Shares

मौजमपुर में रूद्राभिषेक और अखंड अष्टयाम को लेकर निकली जलभरी सह शोभायात्रा

Chhapra: सारण जिले के अवतारनगर थाना अंतर्गत मौजमपुर गांव में हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी एवं शोभायात्रा के साथ झांकी निकाली गई. जो मौजमपुर हनुमान मंदिर चलकर मूसेपुर बलुआ डुमरी होते हुए गंगा तट पर गई जहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र गंगाजल के साथ संकल्प लेते जलभरी की.

शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा, डीजे भगवान की झांकियां एवं अशोक वाटिका में हनुमान जी दर्शन दे रहे थे। हनुमान, माता पार्वती के साथ उनके गण‌ विभिन्न रूपों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे.

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां, जुलूस डीजे की धुन पर जय श्री राम, जय जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस के रूप में श्रद्धालु झूमते हुए गंगा तट गये.

चार दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार जलभरी सह शोभायात्रा के साथ कल रुद्राभिषेक एवं सोमवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होकर मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी.

रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है

रुद्राभिषेक मुजफ्फरपुर जिले के विद्वान आचार्य विवेक तिवारी एवं अष्टयाम की जबादेही श्रीकांत दुबे को दी गई है.

शनिवार की शोभायात्रा कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी वर्तमान मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बीडीसी प्रतिनिधि जलंधर ठाकुर, रंजीत सिंह, रासबिहारी राय, शिक्षक विनय कुमार पांडे अनिल कुमार द्विवेदी, अमरनाथ राय,लालजी प्रसाद, चंद्रदेव सिंह, तृर्थनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह, उमेशचंद्र यादव, तारकेश्वर सिंह, राणा प्रताप पांडेय, नवीन पांडेय अजय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे.

0Shares

सढ़वारा गांव स्थित तालाब से युवती का शव बरामद

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में अगले सुबह एक युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलते ही इसुआपुर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

शव की पहचान सढ़वारा गांव के जयराम राम के 15 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रीमा बुधवार की शाम से गायब थी. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली तो अहले सुबह उसका भाई उसे खोजते हुए तलाब के पास गया तो उसे वहां उसका शॉल दिखाई दिया. जिसके बाद वह किसी अनहोनी की अशंका से तलाब में देखने लगा. तो उसे एक जगह बाल दिखाई दिया .

वह घबराकर तलाब में गया तो देखा कि उसकी बहन की लाश है. उसने उसे बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचित किया.

इस घटना को लेकर गांव में अनेक मुँह अनेक बातें हो रही है .कोई इसे प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग बता रहा है तो कोई तालाब में डूब कर मरने की बात कह रहा है. वहीं कुछ लोग उसके आशिक तथा आशिक के परिजन पर भी हत्या करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. इस बीच पुलिस शक के दायरे में उसके आशिक को हिरासत में ले लिया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में छापेमारी करने पहुंची एसआईटी की टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में एक कुख्यात अपराधी राजेश कुमार छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एसआईटी पर एक घर में छिपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे एसआईटी में शामिल जवान विकास कुमार गोली लगने से घायल हो गए. जिस कारण अपराधी भी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को गरखा पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि इलाजरत सिपाही विकास कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी सारण जिले में एसआईटी पर हमले की वारदात हो चुकी है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी पर हमला हुआ था. जिसमें एक दरोगा और सिपाही की हत्या कर दी गई थी.

जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस पर अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से आम लोग विधि व्यवस्था को लेकर आशंकित हैं. आम लोगों का कहना है कि जब पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मखदुमगंज खलपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदियां जयसवाल, सचिव चांदनी प्रकाश, अभिषेक कुमार चंदन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यकता अनुसार दवाई, महिलाओं को सैनेटरी पैड दी गई ।

अभिषेक कुमार ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। अध्यक्ष नीतू गुप्ता, बिंदियां जयसवाल ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को यह पता चल सकता है कि समय रहते यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पता चल जाएगा तो उसका कम समय और कम खर्च में निदान सम्भव है। इस  शिविर में मखदुमगंज, खलपुरा और आस पास के लोग शामिल हुए।

सचिव ई.चांदनी प्रकाश श्रॉफ ने कहा कि महिला, बुजुर्गों की काफी संख्या देखने को मिल रही थी। इस चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस डाक्टरों की रही उपस्थिति डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा कुमार आर्या,डॉ. आर.के. तिवारी डॉ. तारिक अनवर मौके पर उपस्थित डाक्टरों के तरफ से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य रहने के पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य रहने के लिए जंक फूड से दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई तरह की बीमारियों उत्पन्न होती है जिसका इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर होता है बीमारियां वहां पैदा हो जाती हैं। 

0Shares

Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर में पीट पीट कर दो युवकों की हुई हत्या मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के नामजद अभियुक्त दीपक यादव को थानाध्यक्ष मांझी एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना के द्वारा कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है। 

आपको बात दें कि इस कांड में नामजद अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।   

मुबारकपुर कांड: मुख्य आरोपित विजय यादव गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में इस बार राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं मौजूद रहेंगे. आगामी 14 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति के करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है.

तैयारियों को लेकर बुधवार को कुलपति के नेतृत्व में बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कोषांगौ की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई.

इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ रवि प्रकाश बबलू ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. काफी समय के बाद ऐसा होगा कि किसी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में कुलाधिपति पहुंचेंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं. राज्यपाल के आगमन से विश्वविद्यालय के विकास को बल मिलेगा.

आपको बता दें कि सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति ही करते हैं पर व्यस्तताओं के कारण कुलपति को अध्यक्षता के लिए राज भवन द्वारा अधिकृत किया जाता रहा है.

0Shares