दिनांक – 27.04.2023 को सोनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी

Chhapra: सोनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार से लैस होकर चेता बाबा स्थान चक अपसैद के पास किसी अपराधिक घटना को अजाम देने

पहुंचे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपक कुमार को पकड़ा गया पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-295/23, दिनांक- 27.04.2023, धारा – 25 ( 1 – बी) ए / 26 (II) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास भी है। उसके ऊपर सोनपुर थाना कांड संख्या – 114 / 19, दिनांक-18.02.19, धारा-395 भा0द0वि० । 3. सोनपुर थाना कांड संख्या – 447 / 19, दिनांक – 26.06.19, धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट, सोनपुर थाना कांड संख्या-32 / 19, दिनांक- 13.01.19, धारा-395 / 412 भा0द0वि0 | 5. सोनपुर थाना कांड संख्या – 169 / 20, दिनांक – 25.02.20, धारा-392 भा0द0वि० और सोनपुर थाना कांड संख्या – 261 / 20, दिनांक- 23.03.20, धारा 414 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए (ई)/26/29/35 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

 

 

0Shares

जलालपुर: दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन गए हैं। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाईस्कूल परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे.

उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे। यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग आत्मनिर्भर बने। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं।

इडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 82 दिव्यॎंगो को दी जा रही है। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगा।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही। वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एडी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रोशन, डी आर एस एच सुबीर दास ,एलिम्को के मृणाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी ,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय, मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में निगम के 225 करोड़ के आम बजट को पास किया गया। बैठक में वार्डों में साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बरसात के पहले नाला की सफाई, गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्णय लिए गए।

महापौर राखी गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी वार्डों में सफाई का मुद्दा प्रमुख रहा । वार्ड 1 से 22 तक सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में अब किसी भी तरह का सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं आएगा। वहीं वार्ड 23 से 45 सफाई एजेंसी सदन में अनुपस्थित रहे। निगम क्षेत्र में सफाई सही से नहीं हो रही है जिसके कारण सदन के द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आंतरिक संसाधन से मानव बल रखकर सफाई का कार्य कराया जाएगा। आवास योजना के लिए एनओसी की मांग की जाती है जबकि छपरा नगर निगम में 80 प्रतिशत भूमि टोपोलैंड है इसलिए सदन् के द्वारा निर्णय लिया गया कि आवास के लाभुक अपना परिवारिक सूची एवं फर्स्ट मजिस्ट्रेट से एफिडेविट करा कर नगर निगम का राशिद देकर आवास का लाभ ले सकते हैं।

विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा साहेबगंज चौक पर सुभाष चंद्र बोस एवं भगत सिंह की प्रतिमा लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बैठक में उपमहापौर रागिनी कुमारी, उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर समेत पार्षद उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के छात्रधारी बाजार मुहल्ले में चित्रगुप्त समिति के बैठक अजीत कुमार के आवास पर हुई। इसमें वार्ड नंबर 16 में श्री चित्रगुप्त समिति का वार्ड कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से सरोज कुमार को अध्यक्ष एवं संतोष कुमार को सचिव बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कमल किशोर सहाय ने की। प्रिंस राज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रगुप्त समिति समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। समाज के निर्धन एवं मेधावी छात्रों को पढ़ाने से लेकर लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम कार्य करता है।

श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 16 के वार्ड समिति में सरोज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अजय कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार श्रीवास्तव को सचिव, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई।  वहीं समिति के सदस्य के रूप में मनोज कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अजय कुमार वर्मा, विनय मोहन श्रीवास्तव अनुरंजन को रखा गया है।

बताते चले कि श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में वार्ड गठन करने का निर्णय लिया गया था।  जिसके आलोक में गठित उपसमिति कार्यान्वयन कर रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में विगत 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस लूट के दौरान अपराधियों ने पुलिस के दो जवानों की हत्या कर दी थी.

सारण पुलिस ने बताया कि घटना का उद्भेदन हेतु एक SIT का गठन किया गया था. इस घटना का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दिनांक 27.02.2023 को लखीसराय जिलान्तर्गत इसी गैंग के सदस्यों द्वारा एक ग्रामीण बैंक में लूट की घटना की गई थी। तदोपरान्त लखिसराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनिकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उदभेदन किया गया।

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूट बैंक लूटने के लिए बैंक में घुसे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों ( मो० जिशान एवं मो० मुमताज ) को सोनपुर SIT द्वारा बेगुसराय से एवं तीसरे अपराधी (सुजीत कुमार ) को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

सोनपुर बैंक लूटने घुसे इन तीन अपराधियों के अलावा इस षडयंत्र में शामिल एवं घटना में संलिप्त अनिश झा उर्फ बन्टी को सोनपुर SIT एवं STF द्वारा एवं कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहने वाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में बंगाल में जेल में बंद है एवं वही से गिरोह का संचालन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि ये सभी अपराधी लखीसराय ग्रामीण बैंक लूट में भी शामिल थे। यह भी उल्लेखनीय हैं कि इस गिरोह द्वारा बैंक लूट के बाद सोनपुर में एक व्यवसायी के अपहरण एवं हत्या करने की योजना भी बनाई जा रही थी.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियारों में से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. लूटी गई राशि में से 50,000 रूपये बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई शेष राशि की बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है.

इस कांड के उदभेदन में सोनपुर SIT के अलावा लखीसराय पुलिस, वैशाली पुलिस, बेगुसराय पुलिस STF एवं अन्य का भी योगदान रहा.

सारण पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. मो०- जिशान, पिता मो0 सलीम, सा०- कुरहा बाजार, थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 2. मो०- मुमताज, पिता- मो० दाउद, सा०- कुरहा बाजार थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 3. अनिश झा उर्फ रौकी उर्फ बंटी, पिता ओमप्रकाश झा, सा० अरेर थाना अरेर, जिला- मधुबनी।

लखीसराय पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम एवं पता:- 1. सुजीत कुमार, पिता-नवल यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला- मुंगेर।

2. कुन्दन कुमार, पिता – दिनेश यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर। इन्हें लखीसराय थाना कांड संख्या-145 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है एवं सोनपुर थाना कांड सं0-269 / 23 में रिमांड किया जाएगा.

0Shares

Chhapra:  संस्कार भारती की सारण इकाई के द्वारा भू- अलंकरण दिवस के उपलक्ष्य में करीम चौक स्थित साधु निवास के सभागार में बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने कलात्मक रंगोली बनाई। बच्चों को भू- अलंकरण के रूप में श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग शिल्प कला का प्रारूप रंगोली में बनाने के लिए दिया गया था।

जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मातृ भूमि को रंगोली से श्रृंगार कर इसे हरा-भरा रखने का संकल्प लेना इस दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ दिवसों में बंधकर नहीं रहना चाहिए, धरती को हम माता भी कहते हैं। पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती व पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है । यदि पर्यावरण और पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर हम अभी भी सजग नहीं हुए तो हमारा विनाश निश्चित है।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मंजू कुमारी, धनंजय कुमार गोलू, प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, रविन्द्र कुमार, इंदु कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें।

प्रतियोगिता में विवान श्रीवास्तव, सुकन्या जी राय, ऐश्वर्या राज, प्रिया गुप्ता, आंचल गुप्ता, मिस्टी कुमारी और नमन कुमार ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव रविवार को विकास मंच के तत्वावधान में प्रेक्षा गृह में मनाया गया। विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन राज्यसभा के सभापति हरिवंश ने किया।

मुख्य अतिथि हरिवंश ने भोजपुरी में संबोधन शुरु करते हुए  कहा कि बाबू वीरकुंवर सिंह के कारण हमें अपने इतिहास पर गर्व करने का अवसर मिला है। इतिहास को याद करने का अवसर सारण विकास मंच ने कराया है। इतिहास ने दर्ज है कि नौ महीनों में 15 भीषण युद्ध की अगुवाई उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में किया। जीवन मे कुछ करना चाहते हैं तो कुंवर सिंह से सीखिए। उनकी रणनीति और दूरदृष्टि अद्भुत थी। 

हरिवंश ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह को एक वर्ग का नायक न बनाएं। कुंवर सिंह के साथ हर जाति के लोग थे। कुंवर सिंह जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने सारी नावें हटा ली थीं। लेकिन कुंवर को पार करने नावों की भीड़ आ गई थी।

उन्होंने कहा कि आज समाज में नैतिकता का अभाव है, जो बाबू कुंवर सिंह  की ताकत थी। अगर हमें अपने समाज में और भी कुंवर सिंह चाहिए तो हमें भी उनके जैसी नैतिकता का पालन करना होगा। 

हरिवंश ने कहा कि समाज को अलग हटकर यह सोच लानी होगी जिसमें कुंवर सिंह पर लिखी पुस्तकों की लाइब्रेरी बनाएं। ताकि कुंवर सिंह के बारे में आने वाली पीढ़ी जान सके। क्योंकि किताबें समाज को बनाती हैं। जब हम कमजोर होते हैं तो बल और ऊर्जा देती हैं। अतीत से प्रेरणा लेकर सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सकता है। लेकिन रस्मअदायगी से बाहर निकलने की जरूरत है।

इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति के आइने में देखें तो कुंवर सिंह इकलौती हस्ती हैं जिनके संघर्ष का फलक व्यापक है। 1857 में कई रियासतों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह किया। लेकिन, एक या दो लड़ाई के बाद टूट गए। कुंवर सिंह लगातार नौ महीने तक चलते रहे। लड़ते रहे। यह लड़ाइयां उस जमीन पर लड़ी गईं जो उनकी अपनी नहीं थीं लेकिन नारा अपना था। … और वह नारा था… जहां कुंवर सिंह, वही जगदीशपुर। उन्होंने जहां भी लड़ाई लड़ी, उस जमीन को अपना जगदीशपुर मान कर लड़ा। कुंवर सिंह के संघर्ष को समकालीन किसी दूसरे नायक का संपूर्ण साथ अंतिम दम तक नहीं मिला। मिला होता तो इतिहास कुछ और होता।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू साहब हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे के झंडाबरदार थे। उन्होंने मस्जिदें बनवाईं, पीर-फकीरों को दान दिया, जगदीशपुर में पठान टोला बसाया। ड्योढ़ी से ताजिया निकालने की परिपाटी शुरू की। 27 जुलाई 1857 को जब आरा में आजाद सरकार बनीं तो तुराब अली और खादिम अली शहर कोतवाल बने। गुलाम याहिया, शहर के मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए। बाद के दिनों में इन सबकों फांसी की सजा हुई। कुंवर सिंह की सरकार में सभी जातियों-ब्राह्मण, ग्वाला, माली, मुसलमान, कायस्थ, राजपूत आदि जाति के लोग थे।

उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह ने आजीवन किसी के भरोसे का कत्ल नहीं किया बल्कि कई मौकों पर लोगों ने उनके भरोसे की हत्या की। नायक वही होता है जो भरोसे पर खरा उतारता है। भरोसे से खेलता नहीं है। वैसे विडंबना ये है कि बाबू कुंवर सिंह हमारे उन नायकों में शामिल हैं, जो शुरू से ही उपेक्षित रहे। इतिहास की किताबों में जगह नहीं मिली। उनके शौर्य को प्रेरणाश्रोत बनाने के प्रयास नहीं हुए। जबकि कुंवर सिंह का नायकत्व दूसरे कई योद्धाओं से कहीं अलग और महान था। कुंवर सिंह राजपूतों के नेता नहीं थे। उनके पक्ष में जो जन समर्थन था, उसकी एक खास बात यह है कि इसमें विभिन्न जातियों ने एकजुटता तो दिखाई ही थी, हिंदू-मुस्लिम एकता भी बिना द्वेष के कायम थी। अंग्रेजों की नीति थी फूट डालो और राज करो। कुंवर सिंह ने इसी नीति को भारतीय जनमानस से निकाल कर स्वतंत्रता का पहला आंदोलन खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का संघर्ष बताता है कि लड़ने, जीतने, सफल होने और जुल्म के प्रतिकार के लिए संसाधन नहीं आत्मबल होना चाहिए।

वहीं वक़्ता मोहित सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जाति नहीं होती। भारत अभी जिस स्थिति में खड़ा है, उसमें आगे भी वीर कुंवर सिंह की जरूरत है। हमारे समाज मे ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने ज्ञान, तप की पराकाष्ठा तोड़ दी। पुराने वैभव को पाना है तो कमहापुरुषों की भावना सभी को अपने अंदर भी जागृत करनी होगी।

विजयोत्सव के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह पर कई पुस्तकें लिखने वाले वरिष्ठ लेखक व पत्रकार शशि भूषण, वरिष्ठ शिक्षाविद महामाया प्रसाद विनोद और बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव अभिषेक राय को सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय को भी सम्मानित किया गया।

इससे पहले व्यास शैली में कुंवर सिंह की विजययात्रा और जीवनगाथा की संगीतमय प्रस्तुति उदय नारायण सिंह और सृष्टि शांडिल्य ने की। वहीं धर्मेंद्र द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की ओजस्वी वीरगाथाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन इसुआपुर के जिला पार्षद छबिनाथ सिंह ने किया।

इस अवसर पर छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता, भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी जेपी सिंह, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर सिंह बिक्कू, इसुआपुर प्रमुख मितेन्द्र राय, डॉ धीरज सिंह, राजकुमार सिंह, रमाकांत सोलंकी, माधवेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra:  बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर रसलपुरा गांव में समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1857 ई के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह  के विजय उत्सव पर समस्त ग्राम विकास परिषद के सदस्य गण रसूलपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।  साथ ही उनके वीर गाथाओं को याद किया।  जिन्होंने 80 वर्ष के आयु में भी अंग्रेजों से लोहा लेकर अंग्रेजों को चने चबा दिए थे। 

 

Subscribe chhapra’s first and leading web news portal chhapratoday.com on youtube. get latest videos. https://www.youtube.com/@ChhapraToday

0Shares

सांसद सिग्रीवाल ने पूर्वजों की याद में जलालपुर विशुनपुरा मे किया उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन

जलालपुर : प्रखंड के बिशनपुरा में शिवप्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित होने वाले उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को किया. उन्होंने सेवा न्यास की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा न्यास के संस्थापकों ने अपने पूर्वजों के प्रति जो भाव दर्शाया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है. आपने मुगल काल 1760से 2023 तक के पूर्वजो के इतिहास को एकत्रित किया है . उनकी याद मे स्मृति भवन का निर्माण किया है. यह न्यास पूरे देशमे मील का पत्थर सावित हो रहा है. वही कौशल विकास रोजगार व नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत आज उषा सिलाई स्कूल का भी उद्घाटन किया गया है. इस स्कूल के माध्यम से स्थानीय महिलाएं, बहने, बेटियाँ सिलाई सीखकर अपना हूनर विकसित करेंगी व स्वरोजगार प्राप्त कर दूसरे के लिए नजीर बनेंगी.

उनके पास सिलाई मशीन नहीं होगा तो उन्हे बैंको से सिलाई मशीन खरीदने के लिए ॠण दिलाया जाऐगा.यहां सिले हुए प्रोडक्ट भी मिलेंगे. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओ को स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है.

कार्यक्रम में बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि हमारी संस्कृति समाज को लेकर चलने वाली है .हम बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के साथ चलते हैं. उन्होने कहा कि किसी का जीवन बनाने के लिए जरूरी है कि उसे सही शिक्षा दी जाए.

उदाहरण के द्वारा बताया कि चूहा कपड़ा काटता है तो कपड़ा खराब हो जाता है वही दर्जी कपड़ा काटता है तो वह उसे अच्छा वस्त्र बना देता है. कार्यक्रम में न्यास के सचिव व बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति. जनक पांडेय ने स्मृति सेवा न्यास के इतिहास व उद्देश्य के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि इस न्यास के द्वारा शुरू किए गए इस सिलाई स्कूल द्वारा 3 महीने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. पूर्व शिक्षिका कुसुमावती उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र के द्वारा किया.

धन्यवाद ज्ञापन उमेश तिवारी ने किया वहीं संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख उपेंद्र सुमन, मुखिया उत्तम बैठा, रजनीकांत दूबे, राजेश दूबे, रघुवंश मिश्रा, जयराम उपाध्याय, ललन पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, मणिन्द्र पांडेय, रामकुमार मिश्र, बंटी सिंह, वरूण पांडेय राकेश गिरि कन्हैया महतो, राजेश कुमार सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: भारत में आज ईद मनाई जा रही है. रमजान या ईद चांद दिखने के बाद मनाया जाता है. खाड़ी देशों में भारतीय उप महाद्वीप के एक दिन पहले चांद दृष्टिगोचर होता है. इसलिए वहां रमजान या ईद शुरू होने के एक दिन बाद भारत में ईद मनायी जाती है. जुमा की नमाज के बाद जिले के हर मस्जिद से ईद के नमाज के समय का एलान किया गया.

कब कहां होगी ईद की नमाज
छपरा ईदगाह – 6. 45
मौला मस्जिद – 7.00
अहले हदीस मस्जिद – 6.45
औलिया मस्जिद, राहत रोड – 7:15 बजे
जामा मस्जिद बड़ा तेलपा – 7.30
सलेमपुर मस्जिद – 7.45
शिया मस्जिद – 10.00
रौजा मस्जिद – 7.15
नई बाजार बड़ी मस्जिद- 8.00
काजी जी की मस्जिद दहियावाँ – 8.15
चाँद कुदरिया मशरक – 8.00
जामा मस्जिद खोदाई बाग – 7.30
ईदगाह नूर नगर – 8.00
जामा मस्जिद रूदलपुर – 8.00
ईदगाह जगदीशपुर – 8.00
ईदगाह धूप नगर – 8.00
मस्जिद संवरी जलालपुर – 8.00
छोटा तेलपा मस्जिद – 6:30 बजे
बड़ी मस्जिद, नईबाजार – 7:30 बजे
मकबूल साहेब की मस्जिद दहियावां- 8:00 बजे
नूरदाई मस्जिद, गुदरी – 7:30 बजे
गुदरी बाजार मस्जिद – 7:30 बजे
ईदगाह, ब्रह्मपुर – 7:15 बजे
ईदगाह, मढ़ौरा – 7:15 बजे
नूर जामा मस्जिद, मानपुर – 7:30 बजे
ईदगाह, दिघवारा – 8:00 बजे
ईदगाह, इसुआपुर – 8:30 बजे
जामा मस्जिद, एकमा – 8:00 बजे
जामा मस्जिद, दरियापुर – 8:30 बजे
ईदगाह, नारायण चक – 8:00 बजे
ईद गाह बनियापुर – 8:00 बजे
ईदगाह, सुंदर मशरक – 8:00 बजे
ईदगाह, मशरक – 7:15 बजे

0Shares

Chhapra: ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में जिलाधिकारी के द्वारा चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट रहने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा जारी संयुक्तादेश में बताया गया है कि रमजान का पवित्र माह दिनांक 24.03 2023 से प्रारंभ है। चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार 22 या 23 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाये जाने की संभावना है। ईद की नमाज सार्वजनिक स्थलों पर पढ़े जाने की परम्परा रही है। इन स्थानों पर नमाजियों की काफी भीड़ होती है जहां शान्ति व्यवस्था बनाए रखने शान्तिपूर्ण नमाज संपन्न कराने हेतु पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यक है।

विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई करने हेतु दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावे भीड़-भाड़ एवं ईद के अवसर पर लगने वाले मेला क्षेत्र पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दे अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित इन स्थलों पर विशेष निगरानी हेतु अपने स्तर से दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला स्तर से थानावार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अनुमण्डल स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिला स्तर पर भी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ईद उल फित्र के दिन प्रात 5 बजे से उपस्थित रह कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों का नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। वे पूरी निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे और यदि कार्य में कोई शिथिलता पाई जायेगी तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

ईद के दिन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत और थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे तथा किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और जिला नियंत्रण कक्ष के निरंतर संपर्क में रहेंगे।

जारी आदेश में बताया गया है कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सारण जिला और प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी को विद्युत आपूर्ति से संबंधित ढीला तारों और खम्भों की जांच करवाने हेतु निदेशित किया गया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को सदर अस्पताल सहित जिला के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट की स्थिति रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष और जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार मे डा० गगन अपर समाहर्ता, सारण 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे। ये मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के संपर्क में भी लगातार बने रहेंगे।

0Shares

•नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जाँच

Chhapra: सारण जिले के दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय के द्वितीय पुण्यतिथि सादगी के साथ उनके पैतृक आवास समसुदीनपुर गांव में मनायी गयी। जहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपने विभिन्न रोगों के बारे में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवा भी प्राप्त किया। सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार स्व गुड्डू राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के द्वारा प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर और माला पहनाकर दिवंगत आत्मा को नमन किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी चिकित्सक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं स्व गुड्डू राय के साथ कार्य करने वाले पत्रकार लोगो पुष्पांजलि अर्पित किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. अनिल कुमार, डॉ रितेश कुमार रवि, डॉ संदीप यादव, डॉ विशाल कुमार ने अपनी सेवा दी।

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय को हमने करीब से देखा है उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके भाइयों द्वारा किया जाना ये भी उनकी एक विशेषताओ में से एक है। गुड्डू राय के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ एक शख्सियत नहीं थे, बल्कि शख्सियत बनाने वाले लोगो में से एक है। उन्होने हीं मुझे सिखाया की सिर्फ चेंबर में बैठकर हीं डॉक्टरी नहीं की जा सकती है। बल्कि चेंबर के बाहर की दुनिया को भी जानने की आवश्यकता है। पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान थी। गुड्डू राय हमेशा समाज के वंचित लोगों और गरीबों-असहायों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी विचारधारा समाज के लिए प्रेरणादायक थी और रहेगी।

जदयू के नेता सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि गुड्डू राय बेहतर पत्रकारिता और समाज के लिए किए गए योगदान के लिए सदा याद किये जायेंगे। कई बार पत्रकारिता में रहते हुए उनके द्वारा हमेशा सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा होती रहती थी। उन्होने पेशेवर मीडिया से हटकर खुद की डिजिटल मीडिया स्थापित की और आज उन्ही की स्थापित संजीवनी समाचार जिले में अलग पहचान कायम किए हुए है। उन्होने अपने परिवार के एक बंध में लेकर चलने का काम किया। जिस बंधन में अपने परिवार के सदस्यों और अनुज को बांधकर गये है वो आज भी कायम है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

वही रिविलगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं गुड्डू राय के पारिवारिक करीबी सदस्य सोनू यादव ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाज के लिए किये गये उनके योगदान आजीवन याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुड्डू राय जी के समय में सारण जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रेस मीडिया के बंधुओं के लिए एक स्थाई भवन की मांग की गई थी उस पर सरकार द्वारा बिहार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस क्लब भवन बनाया गया हालांकि अभी तक उसे पत्रकार संघ को हस्तांतरित नही किया गया है। आज हम सभी पत्रकार साथियों से आवाह्न करते है कि छपरा मुख्यालय में सरकार द्वारा बनाई गई प्रेस क्लब भवन को सरकार और प्रशासन के द्वारा पत्रकार संगठन को हस्तांतरित कराया जाए जो दिवंगत गुड्डू राय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विक्की आनंद ने कहा कि उनके मुस्कराते हुए चेहरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे परिवार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे। आज उनके अधूरे सपनों को उनके सभी अनुज मिलकर पूरा कर रहें है।

मांझी के पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने गुड्डू राय के साथ बिताये हुए बातों की चर्चा करते हुए कहा कि उन दोनों लोगो की मुलाकात एक ट्रेन में हुई और आज संबंध इतना गहरा कायम हो गया ये पता ही नही चला। उन्होंने अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि उस दौर में वे पत्रकारिता करना शुरू कर चुके थे। जब गुड्डू नौवीं कक्षा के छात्र थे। ट्रेन में सफर करते करते पत्रकारिता के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं होती रही और गुड्डू ने जो लकीर खींचा वो आज के युवा पत्रकार के लिए प्रेरणादायी है। अपने पत्रकारिता के साथ-साथ साइकिल चलाकर छपरा के साथ साथ गुड्डू अखबार लाकर गांव-गांव में जाकर बाटने का काम करते थे। इसके साथ हीं अपने पिता के साथ चाय दुकान पर भी मदद करते थे।

इस मौके पर जिले के तमाम पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार को साझा किया। पत्रकार मनोज कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, लोक गायक एवं पत्रकार उदय नारायण सिंह, शशिभूषण पांडेय सहित अन्य पत्रकारों ने संस्मरण को याद किया।

0Shares