Chhapra: सारण जिला के नयागांव थानान्तर्गत 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाईल एवम एक मोटरसाईकिल के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नयागाँव थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर नयागॉव रेल चक्का फैक्ट्री रोड के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए। ये व्यक्ति किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में थे।
उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में 1. विनय कुमार, पिता दिनेश सहनी, 2. चुन्नु कुमार, पिता बसहा राय, उर्फ रघुवंश राय, सा० बहेरवागाछी, थाना नयागांव, जिला – सारण को पकड़ा गया।
पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इन दोनों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या-89 / 23, दिनांक- 15.05.2023, धारा-414 / 34 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि० दर्ज की गई है।