Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के ईनई में अपराधियों ने दिनदहाड़े अपने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल अवस्था में घर वालों ने छपरा सदर अस्पताल लाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. अपराधियों ने व्यक्ति को सीने में गोली मारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी पप्पू सिंह बताया गया है. पप्पू सिंह एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था.

इनई में 15 वर्ष पूर्व हुए तत्कालीन मुखिया नीरज सिंह की हत्या का वह नामजद अभियुक्त है. जिसको लेकर वह जेल में बंद था और एक महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.

इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   

0Shares

Chhapra: रिविलगंज में इनई में बिहार दिवस पर एक दिवसीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में इनई ने मुखरेड़ा को 25-21,25-23 से 2,0 से हराकर कप पर कब्जा किया.

टूनामेंट में पहला सेमीफाइनल में इनई मुबारकपुर को 2,0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं दूसरा सेमीफाइनल में मुकरेरा ने सेंगरटोला को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिहार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी एवं पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान किया गया.

मैन ऑफ द सीरीज गोलू को बिहार भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, रिविलगंज प्रखण्ड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष चाँदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा कप दिया गया. मैन ऑफ द मैच किशन को 5 बार के बॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक उर्फ कालू द्वारा कप प्रदान किया गया.

मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी भावना है जहां खिलाड़ी टीम के लिये खेलता है. ऐसे प्रतियोगिता से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के लिये मौका मिलता है.

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाकान्त सिंह सोलंकी ने कहा कि सारण बॉलीबाल का पहचान बिहार में ही नही देश स्थल पर अपना पहचान अलग है. छपरा के खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाया है. इसी इनई गांव का अभिषेक उर्फ कालू पांच, पांच बार राष्ट्रिय बॉलीबाल खेल चुके है.

0Shares

दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पुल के समीप छपरा-मांझी एनएच 19 पर बालू लदी ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौके हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक सेंगरटोला में ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मृतक स्वास्थ्य कर्मी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी सलापतगंज मुहल्ला निवासी सूरजदेव प्रसाद शर्मा के पुत्र मंटू कुमार शर्मा (40) के रूप में हुई है.

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिंटू कुमार शर्मा एफआरएसएच एनजीओ के माध्यम फेमली प्लांनिग का कार्य करता था. शनिवार को अपने टीम के साथ सिताबदियारा पीएचसी में महिलाओं के नसबंदी के लिए गया था, रविवार की सुबह ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान इनई मुख्य पथ पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने इनई के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम को हटवाया.

मौके पर पहुँचे सदर इंस्पेक्टर व रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने लोगों को समझा बूझाकर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक मंटू शर्मा की पत्नी समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी. ये बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है. इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है.

इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं. अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया. इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार स्थित प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय हत्याकांड में अपराधकर्मी सुरेश तिवारी को पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सहयोग से दीली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल और गोली भी बरामद किया है.
 
इस सम्बन्ध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि किसी बात लेकर हुए विवाद के क्रम में दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय को चाकु मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसके पश्चात जख्मी दवा व्यवसायी की इलाज के क्रम में मृत्यू हो गई थी. इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर दवा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश तिवारी को दिल्ली पुलिस की सहायता से दिनांक- 27.12.21 दिल्ली के सौरभ विहार से 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
जिस सम्बंध में स्पेशल सेल ( दिल्ली पुलिस ) कांड सं0-293 / 21 दिं0-27.12.21 दर्ज किया गया. जहाँ से सारण पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उपस्थापन हेतु लाया गया हैं.
उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सुरेश तिवारी द्वारा पूर्व में वर्ष 2005 में ग्राम टेकनिवास के निवासी सुघर राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी एवं वर्ष 2016 में मामूली विवाद में अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश तिवारी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.
अपराधकर्मी सुरेश तिवारी का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 धारा 302 / 387 / 379 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि0
2. स्पेशल सेल ( दिल्ली ) कांड सं0- 293 / 21 दिं0-27.12.21 धारा-25 / 56 / 59 आर्म्स एक्ट।
3. रिविलगंज थाना कांड सं0-95 / 05 दिं0- 30.11.05 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( चाकु से गोदकर टेकनिवास बाजार में सुघर राय की हत्या )
4. कोपा थाना कांड सं0- 58 / 16 दिं0-18.04.16 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या )
0Shares

रिविलगंज: गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, एसआइटी रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष मुफसिल बिकास कुमार सिंह, रिविलगंज एएसआई शाम बिहारी पांडेय व एस आई कुंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मोस्ट वांटेड अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजूटोला निवासी आनंत सिंह के पुत्र शिवा सिंह तथा उसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्व० वशिष्ठ नारायण सिंह पुत्र रवीं रंजन सिंह को पहियां क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया. साथ मे दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाईल तथा एक चोरी का हुनड्डा मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

इस दोनों कुख्यात अपराधियों के ऊपर रिविलगंज थाना समेत अन्य थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दावा किया जा रहा हैं कि दोनों अपराधी किसी बड़े घटना का अंजाम देने के लिए जा रहे थे. अपराधी कई महीनों से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का चकमा देकर आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे थे.

इस सबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि इस दोनों अपराधियों के ऊपर रिविलगंज थाना में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि कोपा थाना में कई मुकदमे दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसआइटी व मुफसिल थाना प्रभारी के सहयोग से गिरप्तारी की गई हैं.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडों के उद्भेदन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने सीमावर्ती थानों के सहयोग से ग्राम जिगना से दो अपराधियों को एवं ग्राम मोहब्बत परसा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर जलालपुर थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा सिवान से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. साथ ही उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कर्मी से छीना गया बैग, मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि इन अपराध कर्मियों ने रिविलगंज एवं दाउदपुर थाना में दो-दो लूट कांड एवं मांझी में एक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा संलिप्त अपराधियों का नाम पता भी बताया हैं. जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत साह और सोनू कुमार, जिगना, थाना रिविलगंज और सुमित कुमार सिंह, मोहब्बत बरसा रिविलगंज का निवासी हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अब तक पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम में थानाध्यक्ष रिविलगंज, ओम प्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

  • लोक नायक की जयंती पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे शिलान्यास
  • कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी करेंगे शिरकत
  • स्मृति भवन से मुख्य पथ तक 667.42 लाख की लागत से 1.10 किलोमीटर बनेगी सड़क

Chhapra: सारण के सिताबदियारा स्थित लोक नायक की जन्मभूमि को स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी लगातार विकास से संतृप्त करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण स्मृति भवन को मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके के लिए बनने वाली संपर्क पथ का शिलान्यास जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सोमवार 11 अक्टूबर को राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी शिरकत करेंगे।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानने वाले जय प्रकाश नारायण लोककल्याण के आदर्शाे से परिपूर्ण समाज के पक्षपाती थे। उनके आदर्श और सिद्वांतो को सहेजने का एक प्रयास के रूप मे है यह स्मृति भवन। स्मृति भवन मुख्य पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जायेगा जिसकी आधारशिला राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री मंत्री नितिन नबीन करेंगे।

विदित हो कि रुडी ने  न केवल अपने सांसद निधि की योजनाओं का लाभ सिताब दियारा को दिलाने का प्रयास किया है बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।

  इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद विकास निधि पर्याप्त नहीं होता बल्कि अपना कर्तव्य समझते हुए तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास करता रहता हूँ। इसमें निरंतर राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है।

इसी का प्रतिफल है कि राज्य सरकार की ओर से जेपी स्मृति भवन को 667.42 लाख रूपया की लागत से मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी ताकि देश विदेश के पर्यटक जय प्रकाश नारायण जी के इस स्मृति भवन में आ सके और उनके दर्शन और विचारों से सीख ले सके। सांसद ने कहा कि लोक नायक के रूप में लोकप्रिय जय प्रकाश नारायण ने भारतीय जनमानस पर अपना अमिट छाप छोड़ा है। समाजवाद का सम्बन्ध न केवल उनके राजनीतिक जीवन से था, अपितु यह उनके सम्पूर्ण जीवन में समाया हुआ था।

0Shares

Chhapra: पंचायत के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब का आना जारी है. विगत कई दिनों से लगातार पुलिस शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों के मंसूबो पर पानी फेर रही है. हालांकि कुछ छापेमारी के दौरान व्यवसायी भी गिरफ्तार हो रहे है.

सारण पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तेजी से आ रहे एक होंडा कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार रोककर भागने लगा. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया.

पुलिस ने जांचोपरांत होंडा कार से इंग्लिश शराब 628.500 ली0 जप्त किया. साथ ही वाहन चालक राजकुमार भोली, पिता-रामअंजोर, ग्राम+ प्रखंड – मंगोलपुरी, नई दिल्ली को गिरफ़्तार किया गया.

गिरफ्तार वाहन चालक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वे नई दिल्ली से होंडा कार लेकर आरा जा रहे था. इस संबंध में रिविलगंज थाना में गिरफ्तार वाहन चालक सहित कुल 2 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कर्मचारी संघ के अह्वान पर नगर पंचायत रिविलगंज के स्थायी,अस्थायी कर्मचारी बारह सूत्री मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर चले गए.

हड़ताल पर गए कर्मचारियों की माँगा है कि दैनिक वेतनभोगी का सेवा नियमित नही हो जाती है तबतक सामान्य कार्य सामान्य वेतन के अनुरूप 18000@- से 21000@- रू0 के रूप में भुगतान किया जाय. सातवां वेतन भुगतान के बकाये राशि का अविलम्ब भुगतान किया जाय. पेंशन एवं आजीवन परिवारिक पेंशन लागू किया जाय.

साथ ही राज्य सरकार द्वारा संगठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिर्पोट के आधार पर आउटसोर्सिंग निति बन्द किया जाय. कार्यरत कार्य के दरम्यान मृत मजदूर मुआवजा के रूप में दस लाख का मुआवजा दिया जाय. कोविड-19 के दौरान सभी सफाई कर्मियों से कार्य लिया गया एवं एक माह का वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाय. कर्मियों के मृत्यु के दौरान अनुकम्पा पर बहाली किया जाय. वही सभी दैनिक वेतनभोगी को मेडिकल की सुविधा दिए जाने. संविदा कर्मियों को सेवा अविलम्ब नियमित करने.  कार्यरत कर्मियों को 50,0000.00 (पचास लाख) रूपया का बीमा करने, सभी कर्मियों को ए0सी0पी0@एम0ए0सी0पी0 का लाभ देने और कमीशन आधारित कर्मी का सेवा अविलम्ब नियमित करने की मांग रखी है.

हड़ताली कर्मचारी में मुख्य रूप नगर पंचायत रिविलगंज संघ के अध्यक्ष मनिंद्र प्रसाद यादव, सचिव शंकर प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, महामंत्री सुमन कुमार के नेतृत्व में रामायण प्रसाद यादव, अमन कुमार श्रीवास्तव, राकेश रंजन, राणा प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, संजीत कुमार सिंह, बिजेश कुमार गुप्ता, रामकुमार यादव, बब्लू चौधरी, राधिका देवी, लक्ष्मीना देवी, माकुरधावज प्रसाद, रजनीकांत, मोतीलाल राय आदि ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा शहर में रैली निकाली.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कर्मचारी संघ के अह्वान पर नगर पंचायत रिविलगंज के स्थायी और अस्थायी कर्मचारी बारह सूत्री मांगों को लेकर 9 सितंबर से हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव पारित किया है.

उनकी मांग है कि जब तक दैनिक वेतनभोगी का सेवा नियमित नही हो जाती है तबतक सामान्य कार्य सामान्य वेतन के अनुरूप 18000- से 21000- रू0 के रूप में भुगतान किया जाय.

साथ ही सातवां वेतन भुगतान के बकाये रा”िा का अविलम्ब भुगतान किया जाय. पें”ान एवं आजीवन परिवारिक पें”ान लागु किया जाय. राज्य सरकार द्वारा संगठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिर्पोट के आधार पर आउटसोर्सिंग निति बन्द किया जाय.

कर्मचारियों की मांग है कि कार्यरत कार्य के दरम्यान मृत मजदुर मुआवजा के रूप में दस लाख का मुआवजा दिया जाय. कोविड-19 के दौरान सभी सफाई कर्मियों से कार्य लिया गया एवं एक माह का वेतन प्रोत्साहन रा”िा के रूप में दिया जाय. वही कर्मियों के मृत्यु के दौरान अनुकम्पा पर बहाली किया जाय. सभी दैनिक वेतनभोगी को मेडिकल की सुविधा दी जाय. संविदा कर्मियों को सेवा अविलम्ब नियमित किया जाय. एवम कार्यरत कर्मियों को 50,0000.00 (पचास लाख) रूपया का बीमा किया जाय. सभी कर्मियों को ए0सी0पी0@एम0ए0सी0पी0 का लाभ दिया जाय. कमी”ान आधारित कर्मी का सेवा अविलम्ब नियमित किया जाय.

0Shares

Chhapra/Rivilganj:  लोक कलाकार दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय, रिविलगंज के सभागार में शनिवार को हुआ. श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने तिस्ता के नाम पर संगीत महाविद्यालय और राज्यकीय पुरस्कार देने सरकार से माँग किया.

भोजपुरी -संगीत जगत के ख्याति प्राप्त कलाकारा एवं भोजपुरी के गौरैया नाम से प्रसिद्ध दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता का तीसरी पुण्यतिथि पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा कहा कि कलाकार केवल अपने माता-पिता एवं घर-परिवार का ही नहीं बल्कि पुरा देश- दुनिया का नाम रौशन करता है. तिस्ता आज हमारे बीच नहीं है लेकिन यादों में और एक कलाकार के रूप में हमेशा अमर है और सदियों तक अमर रहेगी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी शुर कोकिला व दिवंगत तिस्ता के नाम से राजकीय पुरस्कार लागू करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. वही रिटायर्ड डीएसपी राम नाथ सिंह ने कहा कि रिविलगंज के घर के आंगन से निकली तिस्ता बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पुरे देश को गौरवान्वित कर गयी. लेकिन आंखों में आंसू भर आता अब जब उसको हम देख नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवन गथा प्रस्तुत कर प्रतिभा के क्षेत्र में तिस्ता का प्रदर्शन का दुसरा उदाहरण नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिवंगत व भोजपुरी की कलाकार तिस्ता के नाम पर एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना करने के दिशा में सार्थक प्रयास करना ही उसके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

विदित हो कि रिविलगंज बाजार के मूल निवासी व लोक गायक उदय नारायण सिंह के पुत्री तिस्ता की पहचान बहुत ही कम समय में देश-दुनिया में हो गई थी. बिहार की एक मात्र लोकगथा गायिका तिस्ता मात्र सत्रह वर्ष की अवस्था में अस्सी वर्ष के कुंवर सिंह जी के व्यक्तित्व को मंच के माध्यम से सांगीतिक प्रस्तुत कर उसने राष्ट्रीय स्तर पर गाथा गान- ब्यास शैली को स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था. उस गथा को देश स्तर पर काफी सराहना हुई थी और आज भी संगीत प्रेमी उस गथा को बारबार सुनना पसंद करते हैं. लेकिन दुःख इस बात का है कि मात्र साढ़े सत्रह वर्ष के अल्प आयु में आज से ठीक तीन साल पहले काल कल्पित हो गई.

इस अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव, मनजीत नारायण सिंह, जाकिर अली, बसंत कुमार सिंह, रामेश्वर गोप, सोहैल अहमद, सुधांशु शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares