Chhapra: रिवीलगंज में बीते दिनों सरयू नदी में युवक के डूबने से हुई मौत के बाद गुरुवार को छपरा विधायक ने मृतक के परिवार को 4लाख रुपये का चेक सौंपा.बता दें कि रिविलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के अशर्फी साह के पुत्र विकास कुमार की मौत विगत दिनों सरयू नदी में डूबने से हो गई थी.

इसकी सूचना विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मिलते ही अधिकारियो को आपदा कोष से अविलम्ब सहायता राशि मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था.  इसी क्रम में रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा अपनों को खोने का गम काफ़ी दुखदायी होता है. सरकार की इस योजना से परिवार के आश्रितों को काफ़ी सहारा मिलता है. मेरा प्रयास है की हर जरुरतमंदो को सहायता मिले. इस दौरान रिविलगंज बीडीओ लवली कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, श्याम देव साह, विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी, धर्मेंद्र चौहान, नितेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर बोन मैरो से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए ₹5 लाख स्वीकृत किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सारण के रिविलगंज स्थित खैरवार की रहने वाली किरण देवी जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है, उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कराई गई है.

सांसद राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा पीड़ित के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के सदस्य के हाथो में दिया गया.

किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है. उनके 4 छोटे छोटे बच्चे है.
पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरी मदद है, जनवरी में भी 2 लाख रुपया  मिला था. इसके बाद शिष्टमंडल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के लोगों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से मोबाइल पर बात भी कराया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में सारण जिला जद यू के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षो की संयुक्त बैठक जिला अतिथि गृह छपरा मे आहूत की गई.

बैठक में को सम्बोधित करते हुए अरविंद कुमार राय ने कहा कि 1 मार्च 2020 को गांधी मैदान पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिये सभी प्रखंड स्तर पर पंचायत अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष एवं बुथ सचिवो को जन संवाद कर कर गांधी मैदान पटना पहुँचाने का काम करेगें.

सारण के सभी विधान सभा से 10 हजार कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचेगे. इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवं सिद्धांतो से प्रभावित होकर पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सारण संजय कुमार राम ने अपने दर्जनो समर्थकों के साथ बसपा को छोड़ सारण जिला जद यू की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर संजय राम को सारण जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी द्वारा माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. इस बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ सारण के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला प्रवक्ता पशुपति नाथ पटेल, महिला जिला अध्यक्षा माधवी सिंह, गरखा विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ पटेल, जहांगीर आलम मुन्ना, विजेंदर सिंह, इमतराज परवेज, जय प्रकाश महतो, विशाल सिंह राठौड़, महेश सिंह, नासिक हैदर, अविनाश कुमार सिंह, शिवनरायण पटेल, छपरा मीडिया प्रभारी संजीव सिंह आदि जदयू कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नैनी गांव के अल्पसंख्यक बस्ती में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया. छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : सारण्य महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून नागरिकता देने का काम करता है, लेने का नहीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा इंटरनेट और समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की पढ़ाई करें और विस्तृत जानकारी लेकर अपने बुजुर्गों, महिलाओं एवं समुदाय के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : छपरा में आपसी रंजिस में चली गोली, युवक को लगी, रेफर

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी बल्कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा कि देश में षड्यंत्रकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा. जिसमे किसी को फंसने की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री रंजीत कुमार, विजेंद्र सिंह उर्फ व्यास, सिराजुद्दीन अहमद, मोहम्मद कयामुद्दीन, महफूज आलम, शमशाद आलम, मंजूर मियां, समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन हाजी साहब के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने रिविलगंज के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने में अनियमितता बरतने और आम लोगों से सही से पेश नही आने की शिकायतों के बाद निलम्बित करने की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को जनता की सेवा में तत्पर रहना है और उनसे सही से पेश आना है ताकि जनता से पुलिस का सम्वन्ध प्रगाढ़ हो.

0Shares

Chhapra: देवंती देवी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति अस्पताल परसा सारण के सौजन्य से वीआईपी आवास मुकेरा छपरा के प्रांगण में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर वीआईपी स्कूल के निदेशक सह प्रखंड प्रमुख राहुल राज के सानिध्य में आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के लोगों का नेत्र इलाज कराने के संबंध में तांता लगा रहा. इस शिविर में कई अनुभवी और योग्य चिकित्सक मौजूद थे. जो आंख से जुड़ी हर रोगों का सफल इलाज करके सभी रोगियों को संतुष्टि प्रदान कर रहे थे. शिविर में कुशल नेतृत्व द्वारा नेत्र संबंधी सभी लोगों का पूर्ण अत्याधुनिक जापानी मशीनों के द्वारा जांच किया गया तथा आवश्यकता अनुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने गए रोगियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन भी कराया गया.


इतना ही नहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को विशिष्ट शिविर स्थान तक ले जाने के लिए आने की व्यवस्था दवा, रहना इत्यादि निशुल्क कराने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया. यह सब कुछ प्रखंड सह प्रमुख वीआईपी स्कूल के निदेशक राहुल राज के प्रयास से संभव हो पाया. राहुल राज ने कहा कि वह शुरू से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आये हैं और वह करते रहेंगे. जितने भी निर्धन है उन सभी का निशुल्क आंख का ऑपरेशन व अन्य उचित सुविधाएं दी जाएंगी.

शिविर में डॉक्टर बी के सिंह डॉक्टर आर कुमार डॉक्टर एनके सिंह तथा डॉ हेम कुमार समेत अन्य अनुभवी कुशल नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने रविवार की शाम पाँच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर जान बचाई. लेकिन दो अपहृत बच्चियों का शव बरामद हो गया है. पहली बच्ची का शव सोमवार को बरामद हुआ, वहीं दूसरी बच्ची का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच कर भागी 10 वर्षीया सुरसती, 8 वर्षीया सुग्गी और 6 वर्षीया खुशबू ने बताया कि रविवार की शाम वह गाँव के समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी एक आदमी आया और उसने बच्चियों को चॉकलेट देने का लालच देकर उन्हें गाँव से दूर खेतो की तरफ ले गया लेकिन सुरसती, सुग्गी, खुशबू को डर लगने लगा और वह घर भाग आयी लेकिन रानी और सीमा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नही बच पाई.

पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने रविवार की शाम पाँच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर जान बचाई. लेकिन दो बच्चियों की किस्मत इतनी अच्छी नही रही और आज सुबह दो में से एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. जबकि दूसरी बच्ची लापता बताई जा रही है.

मृतिका की पहचान रिविलगंज के नयका बिनटोलिया निवासी मंगल बीन की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई है, जबकि योगी बीन की पुत्री रानी अभी भी लापता है. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच कर भागी 10 वर्षीया सुरसती, 8 वर्षीया सुग्गी और 6 वर्षीया खुशबू ने बताया कि रविवार की शाम वह गाँव के समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी एक आदमी आया और उसने बच्चियों को चॉकलेट देने का लालच देकर उन्हें गाँव से दूर खेतो की तरफ ले गया लेकिन सुरसती, सुग्गी, खुशबू को डर लगने लगा और वह घर भाग आयी लेकिन रानी और सीमा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नही बच पाई.

डीएसपी सदर अजय कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गए है.

0Shares

Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के दिन रिविलगंज के गंगा, सरयू नदी में स्नान का अलग ही महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि गौतम और श्रृंगी की भूमि पर प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. दिन प्रतिदिन मेले की ख्याति जरूर बढ़ी है साथ ही साथ इससे जुड़े तथ्यों के आधार पर लोगो की भीड़ भी बढ़ी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मेले का स्वरूप नही बदला.

प्रतिवर्ष उद्घाटन के दौरान जिला प्रशासन और राजनीतिक वक्ताओं द्वारा विकास को लेकर लाख दावे किए जाते है लेकिन बावजूद इसके यह मेला अब सिमटता जा रहा है.

गोदना-सेमरिया मेलें में दिखती है सामाजिक सांस्कृतिक झलक 
यहाँ आने वाले लोग और सामाजिक सांस्कृतिक की झलक गोदना-सेमरिया मेलें में ही देखने को मिलती है. मोक्ष दायिनी गंगा एवं मानस नंदिनी सरयू नदी के पावन पवित्र संगम तट पर अवस्थित नगर पंचायत रिविलगंज का इतिहास काफी पुराना है. इस क्षेत्र का वर्णन धार्मिक ग्रंथो में विद्यमान है.

रिविलगंज मुगलकाल एवं ब्रिटिश काल में प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में चर्चित था. गोदना सेमरिया के नाम से प्रसिद्ध इस मेले के संदर्भ में अनेकों दंत कथा एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की पत्नी आहिल्या का उद्धार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा जनकपुर जाने के क्रम में किया गया था. उसी दिन से यहाँ से जाने के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मेला लगता है.

स्थानीय बुजुर्ग बताते है कि यहां भगवान श्रीराम ने अपने चरण रज से आहिल्य्या का उद्धार किया था. जिसके कारण यहां की महत्ता आज भी बरकरार है. यह क्षेत्र हनुमान जी के ननिहाल से भी जाना जाता है. इसके अलावे भगवान श्री राम समेत तीनों भाईयो के अवतार से जुड़ी हुई है. राम चरित मानस में इसकी चर्चा है कि सरयू नदी के घाट पर ही वेदज्ञ महर्षि ऋषि राज श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेश्टियज्ञ कराया था इस को लेकर भी यह मेला लगता है.

जिसके कारण लाखो श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति हेतु पवित्र स्नान कर दान पुण्य एवं पूजा अर्चना करते है. कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व श्रद्धालु आकर यहाँ कल्पवास करते है तथा अगले दिन नदी में स्नान करते है.

जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सौजन्य से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था की जाती है. लेकिन धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार ना होने से इसके प्रति लोगो का आकर्षण कम है.

A valid URL was not provided.

kartik purnima, rivilganj, saran, mela,

File Photo

0Shares

रिवीलगंज: प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाकात करके तमाम समस्याएं उनके सामने रखी. इस दौरान उन्होंने टेकनिवास स्टेशन के पास अर्ध निर्मित रेलवे ब्रिज का कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए आग्रह किया. उन्होंने मंत्री से कहा कि छपरा जंक्शन के पश्चिम टेकनिवास स्टेशन के पास 2012 में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जिसे 2015 में खत्म हो जाना था लेकिन 2019 तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि ब्रिज का कार्य पूरा नहीं होने के कारण छपरा से बड़े बड़े वाहनों का आना-जाना रहता है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. छात्रों, नौकरी पेशा, मरीजों एवं आम लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है. लोगों को आधे घंटे की दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. जाम के चलते कभी कभी गंभीर मरीजों को जान भी चली जाती है. छात्र ना तो समय से विद्यालय पहुंच पाते हैं और ना ही अपने घर पहुंच पाते हैं.अगर यह ओवरब्रिज शुरू हो जाए तो बड़े बड़े वाहन बाईपास सड़क होते हुए निकल जाएंगे उन्होंने पथ निर्माण मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस अर्ध निर्मित पूल के निर्माण कराने की कृपा करें.

0Shares

Chhapra: त्यौहार की समाप्ति के बाद जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बैंड घरों के बाद चोर अब खुलेआम उत्पात मचा रहे है. जिले के रिविलगंज में बदमाशों ने बुधवार सुबह सोने चांदी के गहनों की दुकान का शटर तोड़कर 7 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर लाखो रुपये के सोने और चांदी की ज्वेलरी साथ ले गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है दुकान मालिक लकी प्रसाद जब बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपना दुकान खोलने गए तब देखा कि शटर खुला है और सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने रिविलगंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

घटना के बाद कारोबारियों ने सड़क जाम ज्वेलरी दुकान से हुई लाखों की चोरी के विरोध में कारोबारियों ने रिविलगंज बाजार में दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने शेखपुरा गाँव निवासी व कैंसर पीड़ित खैतुन बीबी को इलाज के लिए साठ हजार रुपये की चेक दिया गया. चेक दिये जाने के बाद पीडिता के चेहरे पर शकुन का भाव दिखा. इस संबंध में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने बताया की आर्थिक रुप से कमजोर महिला व कचनार पंचायत के शेखपुरा गाँव निवासी स्व लुकमान मियां की पत्नी कैंसर पीड़ित खैतुन बीबी को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से साठ हजार रुपये का चेक दिया गया.

प्रमुख राहुल राज ने कहा की यह राशि पीड़िता को रोग के इलाज कराने में मदद मिलेगी. उन्होने कहा की स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से पीड़िता को सरकारी सहायता राशि  मिलना संभव हुआ है. इस जन हितकारी कार्य के लिए उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सराहना की.

इस मौके पर मुकरेड़ा ग्राम कचहरी के सरपंच मुन्ना मियां, गोरे मिया, राकेश कुमार सिंह, हरेश्वर सिंह, योगेश्वर महतो, सबरुदिन आहमद, सोनू कुमार, रणजित महतो, बलवंत साह, हसमुदीन मियां आदि उपस्थित थे.

0Shares