पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने अपने सरकारी आवास पर एक पोस्टर जारी कर नया नारा दिया है. पोस्टर के जरिये उन्होंने कहा है कि ‘तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार’.

तेज प्रताप यादव इस नये नारे के साथ यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में छोटे भाई को बिहार की राजगद्दी सौंपने के लिए वह कृतसंकल्पित हैं. तेज प्रताप यादव नये नारे के साथ बिहार में तेज रफ्तार वाली तेजस्वी सरकार बनायेंगे.

तेज प्रताप के इस नये मिशन की शुरुआत मसौढ़ी से शुरू भी हो गयी है. रविदास जयंती के मौके पर तेज प्रताप ने अभी दो दिन पहले ही दलितों की बस्ती में जाकर उनके साथ समय भी बिताया था. कुछ इसी तरह तेज प्रताप यादव हर जिले में आरजेडी और लालू यादव की विचाराधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक का इलाका अब पूरी तरह बदल गया है. कुछ माह पहले तक जेल से किनारे सटा यह इलाका शहर में सबसे गंदी जगह में से हुआ करता था. यहां नाले का पानी, गंदगी कीचड़ लगी रहती थी. कोई इधर से गुजरता तो जनप्रतिनिधियों को जरूर कोसा करता था.

लेकिन अब छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के पहल पर भरत मिलाप चौक के आसपास के सटे इलाकों का सौंदर्यीकरण करा दिया गया है. बुधवार को दरोगा राय चौक के समीप भरत मिलाप चौक तक विधायक कोष से निर्मित सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

पार्किंग व टहलने के लिए व्यवस्था

अब यह जगह पहले से बिल्कुल बदल गई है. सड़क किनारे लोग आराम से टहल सकते हैं. साथ ही गाड़ियों की पार्किंग भी हो सकती है. साथ ही साथ भरत मिलाप चौराहे का निर्माण किया गया है. यहां लोग पेड़ की छांव में आराम से बैठ भी सकते हैं. पहले यहां सड़क किनारे गंदी नालियां बहा करती थी और दलदल हुआ करता था. जो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या थी.

अब पार्किंग की जगह भी बन गई है. जिससे अब हाइवे पर जाम नहीं लगता लोगों ने सोशल मीडिया पर विधायक से इसकी शिकायत की जिसके बाद विधायक सीएन गुप्ता की पहल पर कुछ महीने पहले ही इस पर काम शुरू हुआ था. जो अब पुरा कर लिया गया है.

विधायक सीएन गुप्ता की इस पहल पर जनता भी उन्हें धन्यवाद दे रही है. सबसे पहले नाले का निर्माण कराया गया. उसके बाद चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ. फिर सड़क किनारे गंदगी को साफ करके वहां सोलिंग की गई. जिसके बाद यह जगह पूरी तरह बदल गया है.

विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा: विधायक

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आज वर्षो से चली आ रही एक समस्या का काफी प्रयास के बाद निवारण हो गया. यहाँ आए दिन जलजमाव और गंदगी से आसपास के लोगों और आमजन को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब यह समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो गई.

विधायक डॉ गुप्ता ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरुरत है आप सभी इसको सुन्दर और साफ़ बनाए रखे, क्योंकि आसपास सफाई ही हमारे अच्छे जीवनशैली का परिचायक होता है.

इस दौरान राजेश फैशन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, लोजपा नेता पर्मेन्द्रू सिंह, कुमार भार्गव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल ने नई जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. सारण में अमनौर के पूर्व प्रमुख रहे सुनील राय को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. सुनील राय सारण में जिलानी मोबिन की जगह लेंगे.

सारण का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सुनील राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उस पर वह खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वो संगठन को पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करेंगे. सुनील राय ने कहा कि सारण में 10 विधानसभा सीटें हैं, इस बार के चुनावों में सभी दसों विधानसभा सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित होगी. इसके लिए अभी से जनसम्पर्क शुरू है.

2010 और 2015 में निर्दलीय लड़ा विधायक का चुनाव 

सुनील राय 2010 और 2015 में अमनौर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन दोनों बार दूसरे स्थान पर रहे. दोनों ही बार राजद से उन्हें टिकट नहीं मिला था हालांकि निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी. सुनील राय की पत्नी उषा देवी जिला परिषद की सदस्य भी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा विधायक एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सारण में मांझी, मढौरा, गरखा इत्यादि सीटों पर चुनाव लड़ने हेतु गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोजपा बिहार के 243 सीटों पर मजबूती से संगठन का विस्तार कर रही है तथा बिहार को एनडीए 225 प्लस सीट दिलाने का कार्य करेगी.

पार्टी की सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि पार्टी सारण में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रत्येक बूथ एवं पंचायत स्तर तक की समस्याओं का अध्ययन कर राज्य को निर्धारित करने का कार्य करेंगे. वहीं 14 अप्रैल 2020 को आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सारण जिला कमेटी संभालेगी. पार्टी महासचिव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जिला कमेटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी तथा बूथ कमेटी का अधिकारी कम से कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाकर के क्रियाशील सदस्य अभिलंब बना ले.

इस कार्यक्रम में लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के द्वारा संसदीय बोर्ड बिहार के अध्यक्ष व विधायक राजीव तिवारी से सारण जिला में 3 सीटों की मांग की गई. जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सारण जिला लोजपा सदस्यता अभियान अव्वल रहेगा तथा रैली में 25000 की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा विधानसभा चुनाव में सारण जिला के सभी सीटों को जीतने का कार्य किया जाएगा. इस अवसर से कई लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली, जिसमें मुख्य रूप से जिला पार्षद विजय सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह हेमंत सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर मंच का संचालन कुनेंद्रु सिंह ने किया तथा तमाम लोगों ने सभा को संबोधित किया. जिसमें सौरभ पांडेय, धीरज सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के तहत छपरा के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित किया और 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आने को कहा.

संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपने आसपास के विद्यालयों में घूम कर के देखिए कहीं भी पढ़ाई तो दूर प्रयोगशाला की सुविधा नहीं है. 3 साल की पढ़ाई 5 साल में पूरी होती है. युवा रोज सुबह उठकर फील्ड का चक्कर लगाते हैं और उम्मीद करते हैं कि नौकरी होगी. लेकिन जब एग्जामिनेशन हॉल में जाते हैं तो पता चलता है की प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

उन्होंने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा है कि बिहार के लोग अपनी मां को, अपनी बहन को, अपने परिवार को, अपने त्यौहार को, अपनी संस्कृति को, अपनी मिट्टी को, अपना घर छोड़कर काम करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. जब हम बाहर जाकर काम करते हैं जब पैसा मांगते हैं, तो समय पर पैसा नहीं मिलता है. काम का पैसा देने के बजाय हमें अपमानित किया जाता है.

कोपा में हुए हमले पर बोले कन्हैया कुमार

उन्होंने कहा कि शेम कहने से नहीं होगा, चिंता करने की जरूरत है इस बात के लिए चिंतित हो जाइये की ऐसे नौजवान के दिमाग मे अपनी संस्कृति को अपमानित कौन कर रहा है. जब कोई आता है तो उसका स्वागत पत्थर से किया जा रहा है, यह हमारी संस्कृति नही है.

उन्होंने कहा कि नफरत को हराने के लिए किसी से नफरत मत कीजिए, अगर नफरत को हराने के लिए नफरत करेंगे तो अंततः वह जीत जाएंगे. हमारे नौजवानों के दिमाग से बेरोजगारी से भटकाकर हिंदू मुस्लिम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस देश में भेदभाव नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. 1947 में जो हमें आजादी मिली थी. उसको बचाने की जरूरत है. भारत मां के 4 सिपाही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. गरीब के बच्चों के हाथ में रोड थमा दिया गया है और अमित शाह के बेटे के हाथ में बीसीसीआई का पद थमा दिया गया है.

READ ALSO: छपरा में रैली से पहले कन्हैया के काफिले पर पथराव

कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर आपने दिल किसी को दे दिया है कोई बात नहीं. लेकिन थोड़ा सोचिए क्या सही है और क्या गलत है. सही के लिए आवाज उठाना ही देशभक्ति है. जब आप सच के साथ खड़े होंगे तो तरह-तरह से आपको अपमानित किया रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारे साथ एक जनसभा में खड़े लोग बिकाऊ नहीं है. देश इस वक्त संकट की घड़ी में खड़ा है. हमें हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. 1947 में जो हम आजादी मिली थी उसे बचाना है. सीए के नाम पर एक बड़ी साजिश इस देश में रची गई है.

उन्होंने कहा कि हम लंदन से नहीं आए हैं हम भी बिहारी हैं हम भी यही के जन्मे हैं धर्म को बचाने का नाटक नहीं चलेगा इन लोगों के कई जन्मों से पहले से यह धर्म था और इनके आने वाले पुस्तक के बाद भी यह धर्म रहेगा जिस वक्त आप हिंदू मुस्लिम का चर्चा कर रहे हैं वही सरकार सरकारी कंपनी को बेच रही है और प्राइवेट कंपनी धन धना धन हो रहा है रेलवे बिक रहे हैं रोज नौकरी खत्म हो रही है.

0Shares

Chhapra: पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल गफूर और वर्तमान विधायक सहरसा महसी की शोक सभा आज राजद कार्यालय में मनाई गई. जिसकी अद्यक्षता सारण के राजद के जिला अध्य्क्ष ज़िलानी मोबिन ने की.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब्दुल गफूर पूर्व मंत्री का देहान्त राजद के लिए एक अपूर्ण छति है और राजद के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

इस मौके पर मौजूद लोगो मे ज़िला अध्यक्ष ज़िलानी मोबिन, मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, सरवर हुसैन, क़य्यूम अंसारी, लक्ष्मण राम और कई राजद कार्यकर्ता ईत्यादि लोग शामिल थे.

0Shares

लहलादपुर: एकमा के लहलादपुर में राजद महिला प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा एवं नेत्री प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंति समारोह का आयोजन जनता बाजार में किया गया.

सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा जननायक ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जननायक ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़ी, अत्ति पिछड़ी, दलित आदि का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि जननायक ठाकुर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे थे तथा उनके उत्थान के लिये हमेशा अग्रसर रहे.

उन्होंने अपने जीवन काल में सामंतवाद, पूंजीवाद, सामाजिक अन्याय का सदा विरोध किया. जननायक स्वर्गीय ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं एक कुशक राजनीतिज्ञ थे तथा एक बार बिहार के उप मुख्य मंत्री तथा दो बार मुख्य मंत्री का कार्य भार काफी कर्तव्यनिष्ठा से संभाला.

समारोह को जिला महासचिव वीरबहादुर राय, प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सुजीत कुमार कुशवाहा, डॉ नगनारायण प्रसाद, असरफ रजा खां, अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी, नेसार खां, अफजल हुसैन, अशोक कुशवाहा, हैदर अली, मोo आलीम, राजकुमारी शर्मा, लालमुनि राम, कलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

0Shares

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है. जेडीयू ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी में अनुशासन न बरतने को लेकर प्रशांत किशोर और जदयू नेता पवन वर्मा को बाहर कर दिया है.

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “Thank you Nitish Kumar. My best wishes to you to retain the chair of Chief Minister of Bihar. God bless you.” हिंदी में प्रशांत किशोर के ट्वीट का मतलब है कि “धन्यवाद नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे”

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू समाज सुधार वाहिनी की अध्यक्ष कुसुम रानी को जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.

सारण जिला जदयू ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कुसुम रानी 3 साल तक जदयू महिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी के लिए काम कर चुकी है. जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि कुसुम रानी महिला अध्यक्ष रहते हुए अच्छी तरह पार्टी के लिए कार्य किया है.

वही जदयू के नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अरशद परवेज, जय प्रकाश यादव, कविता सिंह, रेनू सिंह, संदीप सिंह, काजिम रजा रिजवी, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

0Shares

Chhapra: भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार साह की ओर से एक अभिनंदन सह सीएए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद , किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने किया. सभा का संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया.

सीएए कानून पर अपने संबोधन में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि यह कानून देश हित में है. भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरी हैं. आज जरूरत इस बात की है कि भाजपा के सारे कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों से मिलकर इस कानून में अंतर्निहित बातों को स्पष्टत: समझाएं. जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वे लोग देश हित का विरोध कर रहे हैं. आज यह बात सर्वविदित है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की कितनी दशा खराब है. वे लोग प्राण रक्षा के लिए आज हिंदुस्तान में शरण लेने आए हैं. ऐसे अल्पसंख्यक हिंदुओं, जैनियों, बौद्धों, पारसियों और ईसाइयों को अगर भारत अपने यहां नागरिकता नहीं देगा तो यह लोग कहां जाएंगे. इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री ने इन तीनों देशों से आए हुए शरणार्थियों को अपने यहां नागरिकता देने के लिए सीएए कानून को लाया है. हम सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए.

भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार साह द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में जिला के सभी मंडलों के नवनिर्वाचित भाजपा मंडलाध्यक्षों, भाजपा के अनेक नेतागणों, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अनेकों सदस्यों एवं पदाधिकारियों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सम्मानित शिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भोजपुरी गायक रामेश्वर गोप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई.

सी ए ए संवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता सुदामा तिवारी ने विषय प्रवर्तन किया. अपने उद्बोधन में पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि सी ए ए से किसी भी भारतीय की नागरिकता जाने वाली नहीं है. विपक्ष केवल भ्रम फैला कर लोगों को गुमराह कर रहा है. पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है जिन्हें इन इस्लामिक देशों में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है. ऐसे लोगों को नागरिकता देने की बात सर्वप्रथम कांग्रेस ने हीं उठाया था. जिसको लागू करने की हिम्मत उस सरकार में नहीं हुआ.

पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि सी ए ए पर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आज जरूरत इस बात की है कि हमसभी लोगों को जागरूक करें. भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सीएए कानून पारित होने से हमें ऐसा लग रहा है कि आज बरसों बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जैसे देशभक्त नेताओं का सपना साकार हो चला है. पूर्व तरैया विधायक जनक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा शुरू से ही देशभक्तों की पार्टी रही है और इसके लिए देश सर्वोपरि है. जनता का हित सर्वोपरि है. इसके लिए उसे जो जो कानून बनाना आवश्यक होगा वह बनाएगी.

धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र कुमार साह ने किया. मौके पर धर्मेंद्र चौहान, सुशील सिंह, रंजन यादव, दीपक कुमार गुप्ता, आरती देवी, कंचन देवी, वीणा कुमारी, राजू गुप्ता, अनुरंजन कुमार सहित दर्जनों भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के पू्र्व संध्या एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम का स्नेही भवन में आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में BJP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने की. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पू्र्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने अपने विचार रखें.

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि वास्तव में अगर सुभाषचंद्र बोस नहीं होते तो शायद भारत को आजादी नहीं मिलती. वही उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए उस समय दसवीं के परीक्षा मेँ अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दिया था. वो कहते थे की अपना सभी काम राष्ट्रीय भाषा का उपयोग करने से राष्ट्र का उत्थान होता है.

A valid URL was not provided.

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास जी, वैशाली भाजयुमो के जिला प्रभारी डाo चरण दास, डाo राहुल राज, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक आर्य तथा धन्यवाद ज्ञापन डाo हरिओम प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर सड़क से गुजर रहे हज़ारों लोगों ने CAA के समर्थन में हस्ताक्षर किया.

इस मौके जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जानकारी नहीं है. यह नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिये वास्तव में CAA नागरिकता देने का कानून है.

हस्ताक्षर कार्यक्रम में भजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश तथा समाज में शांति और भाईचारा का माहौल है तथा मोदी सरकार जो जनकल्याणकारी कार्य कर रही है तथा देश में जो कार्य कर रही है उससे घबराकर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. विपक्ष के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि CAA के विषय मे गांव गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया. कार्यक्रम में वंशीधर तिवारी, रणजीत सिंह, शांतनु कुमार, धर्मेंद्र चौहान मौजूद थे.

0Shares