Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में अब सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. ताजा घटनाक्रम में जदयू से निष्कासित व नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने अब एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल का दमन थाम लिया है.

सोमवार को उन्होंने राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष पार्टी का दमन थामा. ये उनकी घर वापसी है. वे इसके पूर्व राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके है. अब एक बार फिर से उनकी घर वापसी हुई है. 

श्याम रजक को रविवार को जदयू से निष्कासित किया गया था साथ ही मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद से उनके पाला बदलने की अटकले और भी तेज़ हो गयी थी.  

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को दौरा किया.

अपने दौरे के क्रम में वे मढ़ौरा पहुंचे जहां उन्होंने अम्बेडकर पार्क में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.

उन्होंने सरकार के द्वारा किये गए इंतजामों के बारे में लोगों से पूछा और उसे नाकाफी बताते हुए सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार तमाम कैम्पों में स्वास्थ्य, भोजन आदि की सुविधा देने का दावा कर रही है पर हकीकत बिल्कुल उलट है.

उन्होंने कहा कि लालू रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को स्थानीय विधायक जितेंद्र राय मदद पहुंचा रहे है. सरकार इस क्षेत्र की जनता की ओर ध्यान नही दे रही है जो खेदजनक है.

श्री यादव इसे बाद गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकले.

0Shares

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल में मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित, जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है. वह अपने आप में अमिट है इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया तथा उनके द्वारा रचित कविताओं पर प्रकाश भी डाला. इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में अपने विचार एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रो देवेंद्र सिंह, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, आशुतोष बाबा एवं अन्य गणमान्य एवं जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.

0Shares

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया गया है.

बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पार्टी से निकाल दिया है. सोमवार को श्याम रजक इस्तीफा देने वाले थे, हालांकि उससे पहले ही जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है.

0Shares

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ताओं की प्रेरणा के श्रोत है. उनके विचारों को आत्मसात कर के आज हम सभी कार्यकर्त्ता जनता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है.

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी आज हमारे बीच भले हीं ना हो, पर उनकी स्मृतियाँ सदैव जीवित रहेंगी.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों युवा समाजसेवी आनंद कुमार राय की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इन दिनों मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ से ग्रसित हैं और ऐसे में प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था की गई है उसके बावजूद भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां राहत नहीं पहुंचने के कारण लोग परेशान हैं.

कई क्षेत्र बाढ़ के पानी से इस कदर घिरे हुए हैं कि वहां पहुंचना भी मुश्किल है. इन विषम हालातों में भी युवा समाजसेवी आनंद कुमार राय अपने साथियों के साथ नाव के सहारे दिन और रात की परवाह किये बगैर लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं और उन तक सहायता के रूप में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

संकट के इस घड़ी में लोगों तक उनके द्वारा पहुंचाई जा रही मदद की चर्चाएं इन दिनों मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में लोग कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि आनंद कुमार राय के पिता पूर्व विधायक रामप्रवेश राय भी समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काफी चिंतित रहते थे. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की और मुश्किल समय में हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते थे. ठीक उसी तरह अब उनके पुत्र ने भी लोगों की मदद करने की ठानी है, जिसकी सराहना लोग कर रहे हैं.

आनंद कुमार राय ने बताया कि उनके द्वारा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम बाढ़ ग्रस्त पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पहुंचाई जा रही है. वह अपने निजी फंड से बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता से उनका लगाव है और जनता जब परेशानी में हो तो उसे राहत पहुंचाना उनका धर्म और कर्तव्य भी है.

0Shares

Chhapra: जिले के साथ पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर झंडातोलन किया. अपने सम्बोधन में कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल चुका है. अब भारत सशक्त भारत, विकसित भारत, शिक्षित भारत एवं विश्व में एक शक्ति के रूप में उभर चुका है.

भाजपा जिला कार्यालय पर झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, प्रो देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

ADVT

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर भी झंडातोलन किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ई.सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह और सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण भी थे. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा के कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया. इस कार्यक्रम में वरुण प्रकाश राजा, विवेक कुमार सिंह, बलवंत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, नवीन कुमार मनु, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, निशांत राज, नितिन राज वर्मा सहित जिले के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता गण थे.

0Shares

Ekma: रसूलपुर में हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह द्वारा 4-4 लाख का चेक सौंपा गया. बीते दिनों तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से रसूलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दिलवाई. इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता का 4-4 लाख का चेक अपने हाथों से सौंपा.

इससे पहले रविवार को ही बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जदयू विधायक ने रसूलपुर में वृक्षारोपण करके प्राकृति के संरक्षण का संदेश दिया है. वहीं रसूलपुर पंचायत में उन्होंने पशुओं के लिए कुल 26 शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

0Shares

Chhapra: बिहार पृथ्वी दिवस एक ऐसा दिन होता है जिसे हम सभी को शायद ही भूलना चाहिए. हम सबों को पौधा लगाना चाहिए और दूसरे को भी प्रेरित करना चाहिए. पौधा लगाने के संकल्प के साथ संरक्षण का भी हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जलालपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम मे कही.

उनहोंने कहा कि इस धरती मां के गोद में ही हम सबका जीवन और मृत्यु निहित है. मानव शरीर के निर्माण में भी पृथ्वी का महत्वपूर्ण योगदान है. कहा गया है ‘क्षिति(धरती/मिट्टी), जल(पानी), पावक(आग), गगन(आसमान), समीरा(हवा) पंच तत्व से बना शरीरा’ और यह सभी चीजे पृथ्वी मे समाहित है. मौके पर युवा बीजेपी नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि आये दिन हमे किसी न किसी गंभीर चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह बाढ़, सुखाड़, बेतहासा गर्मी, भुस्खलन, अनियंत्रित मॉनसून, भूकंप, प्रदूषण हो या कोई महामारी इसका सीधा संपर्क पर्यावरण से है. पर्यावरण का जितना भक्षण हम सभी कर रहे है उसका संरक्षण भी करना हमारा कर्तव्य है.

0Shares

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर मौके पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. अब उन्होंने युवाओं में बेरोजगारी का मसला उठाया है. युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर 9 अगस्त को राहुल गांधी ने बेरोजगारी का सवाल उठाया.

ट्विटर पर जारी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने देश के युवाओं से ये वादा किया था कि 2 करोड़ युवाओं को वो रोजगार देंगे. हर साल. बहुत बड़ा सपना दिया. लेकिन सच्चाई निकली. नरेंद्र मोदी की नीतियों ने 14 करोड़ लोगों को बेरोजगार बना दिया है.’

राहुल गांधी ने कहा कि ये क्यों हुआ. गलत नीतियों के कारण हुआ. नोटबंदी, गलत जीएसटी, और फिर लॉकडाउन. इन तीन तत्वों ने हिंदुस्तान के ढांचे को, इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है, नष्ट कर दिया है. अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अब अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है. इसलिए यूथ कांग्रेस जमीन पर उतर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस मुद्दे को यूथ कांग्रेस हर कस्बे में, हर सड़क पर उठाएगी. यूथ कांग्रेस पूरे दम से बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने जा रही है. राहुल गांधी ने लोगों से अपील कि आप सभी ‘रोजगार दो’ मुहिम से जुड़ें और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर देश के युवाओं को रोजगार दिलाएं.

0Shares

Amnour: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को सारण जिले के तमाम बाल विकास इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद की. इस दौरान उन्होंने अमनौर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों से हालचाल जाना और उनकी मदद की. पानी ज्यादा होने के कारण उन्हें ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरण किया.

इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “आप उड़ें आकाश हम सड़क पर ढूंढें विकास”, पप्पू यादव ने मदद करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि सभी नेता अपने घर मे AC के सामने लॉक डाउन हुए पड़े है.

आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव हर जगह लोगों की मदद करने पहुंच जाते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया और छाए रहते हैं. पप्पू यादव ने लॉक डाउन में भी लोगों की काफी मदद की थी. इससे पहले उन्होंने पटना में बाढ़ पीड़ितों बहुत मदद की थी.

0Shares