Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद श्री सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजनीति यात्रा के सच्चे मित्रों में से एक थे, हालांकि कुछ कारणों से विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ने के लिए राजद सुप्रीमों को चिट्ठी लिखी थी.

श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आज बिहार में आत्मनिर्भर बिहार का उद्घाटन किया. भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण की जिला इकाई राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन लोगों ने सुना और देखा छपरा में एसडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपर राय, आईटी सेल सहसंयोजक नितिन राज वर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुंवर भोला, रिवीलगंज सदर मंडल महामंत्री विनोद सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, कटरा नेवाजी टोला शक्ति केंद्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उद्बोधन सभी ने सुना एवं देखा.

आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया तथा संकल्प दिलवाया.

0Shares

Chhapra: राजनीतिक पार्टियां बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी में जुट गई हैं. सारण में भी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. सारण में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह भी क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही.

मांझी विधानसभा में महिला मोर्चा को मजबूत करने में जुटी माधवी सिंह हर रोज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा करके लोगों से जनसंवाद कर रही. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की भूमिका बेहद अहम रहेगी. इसलिए मांझी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे सारण में जदयू में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा जा रहा है.

मांझी में एनडीए से टिकट की रेस में आगे हैं माधवी
विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्र में चर्चा का बाजार भी गर्म है. मांझी विधानसभा से एनडीए की प्रत्याशी की रेस में फिलहाल माधवी सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. मांझी विधानसभा से टिकट के लिए जदयू, लोजपा, भाजपा के कई नेता लगे हुए हैं. लेकिन टिकट की रेस में माधवी सिंह सबसे आगे चल रहीं हैं. माधवी सिंह ने कहा कि मांझी में पुरुषों को हर बार मौका मिला है, लेकिन इस बार एक महिला को मौका मिलना चाहिए. वो कहती हैं कि जनता इस बार मांझी में एक महिला को मौका देना चाहती है. इसके लिए उन्होंने जदयू से टिकट की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि मांझी विधानसभा से यह एनडीए का उन्हें टिकट मिलता है तो क्षेत्र में वो बेहतर काम करेंगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी.

इसे भी पढ़ें: रघुवंश बाबू की चिट्ठी का लालू यादव ने दिया जबाब, कहा-आप कही नही जा रहे, समझ लीजिए

उन्होंने कहा कि कोविड-19 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में यह चुनाव थोड़ा अलग होगा. चुनावों में रैली नहीं होगी, नेता पैदल ही जनसंवाद करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विश्वास करती है. सीएम ने जो बिहार के विकास के लिए किया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है.

युवाओं का भी मिल रहा भरपूर सहयोग

मांझी विधानसभा सीट पर जदयू से टिकट की दावेदारी कर रहीं माधवी सिंह लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह कर रही हैं. क्षेत्र के युवाओं का भी खूब साथ मिल रहा है. जहां वो जनसंवाद करने जा रही हैं, वहां युवाओं की टोली उनके साथ जुड़ जा रही है. युवाओं और क्षेत्र की महिलाओं का भरपूर सपोर्ट मिलने के बाद माधवी सिंह ने क्षेत्र की जनता को आभार व्यक्त किया और जनता से  नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह किया. वह हर रोज गांवों में चौपाल लगा रही हैं.

0Shares

Parsa: जदयू सारण के जिला महासचिव मैनेजर सिंह इन दिनों परसा विधानसभा में लगातार जनसंवाद कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र के मटिहान पंचायत समेत कई गांवों में दौरा किया और लोगों के साथ जनसम्पर्क किया.

इस मौके पर मैनेजर सिंह ने कहा कि परसा विधानसभा में इस जनता की ओर से उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. मैनेजर सिंह परसा विधानसभा सीट से  जदयू के  टिकट पर दावा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता भी मुझे परसा में  विधायक के रुप में देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो परसों में मैं जन सेवक बनकर आऊंगा और जनता की खूब सेवा करूंगा. साथ ही क्षेत्र का चौमुखी विकास भी करूंगा. उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों और गांव में बैठक करके चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और लोगों से मदद की मांग की इस मौके पर लोगों ने भी उन्हें  सपोर्ट करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि वह जीते तो परसा में हर क्षेत्र में भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ किया गया. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 294.53 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने वर्चुअल प्रसारण के बाद बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण पार्टी के प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों में देखा.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मत्स्य पालकों पशुपालकों किसानों के हित में किया गया कार्य ऐतिहासिक एवं बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन किया. वहीं 84.27 करोड़ की लागत से बनी पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ का पटना में एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब, 2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा और गया में परियोजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कृषि विवि समस्तीपुर का 11 करोड़ से बना स्कूल ऑफ एग्रीबिजिनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन का उद्घाटन, 27 करोड़ का ब्वायज हॉस्टल, 25 करोड़ का स्टेडियम और 11 करोड़ का इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया.

इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. बिहार विधानसभा के पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी को छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. पार्टी छोड़ने को लेकर श्री सिंह द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को सादे पन्ने पर लिखी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह का दर्द छलक रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने रिम्स “रांची में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लिखें पत्र में कहते है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षो तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नही. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया मुझें क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह”

दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के शब्द बता रहे है कि श्री सिंह पार्टी से नाखुश थे. इसके पूर्व उन्होंने उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. राजीनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री सिंह पार्टी में अपनी अनदेखी से नाखुश थे और इसलिए ही ऐसा कदम उठाया गया. बहरहाल इस इस्तीफ़े के बाद राजद में चर्चा गर्म है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ नेता के द्वारा पार्टी को छोड़ना और अपने इस्तीफ़े के पत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना. अन्य राजनेताओं को भी सोचने पर विवश करता है.

0Shares

Parsa: परसा में जदयू के जिला महासचिव मैनेजर सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मैनेजर सिंह ने बुधवार को परसा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना. मैनेजर सिंह ने कहा कि इस बार परसा विधानसभा से वह जदयू से टिकट की मांग कर रहे हैं, ऐसे में वह परसा विधानसभा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करेंगे.

मैनेजर सिंह ने कहा कि यदि परसा की जनता उन्हें मौका देती है तो वह क्षेत्र में तेजी से विकास करने का काम करेंगे और परसा को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने का काम करेंगे. जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मैंने जब सिंह के साथ रवि रंजन समेत जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने परसा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भी दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना. समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके तुरन्त निदान के लिए अपील की.

इस मौके पर मैनेजर सिंह ने कहा कि कोरोना से लेकर बाढ़ तक लगातार पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण के साथ-साथ लोगों की मदद पहुंचाई जा रही. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में घूम घूम कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया.

0Shares

Chhapra: राजनीति में कब, कहा और कैसे तक़दीर बदल जाये यह किसी को पता नही. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट के बटवारे पर शीर्ष नेतृत्व की माथापच्ची जारी है.

जिले के 10 विधानसभा में इसबार गठबंधन से सीटो की अदला बदली तय है. इसी आधार पर क्षेत्र के कई विधानसभा सीट पर नए चेहरे भी देखने को मिल सकते है.

कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जनता के बीच जाकर उनका सहयोग कर कई नए चेहरों ने अपनी दमदार छवि बनाने की पुरजोर कोशिश की है. जनता के बीच किये गए कार्यो को आधार बनाकर वह अपनी दावेदारी भी दे रहे है. जनता का मसीहा बनकर राजनीति में पदार्पण करने वाले अनगिनत चेहरे में से कई चेहरे इन दिनों काफी चर्चित है.

सूत्रों की माने तो जिले के कई भावी प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय जनता दल से टिकट के लिए रांची और पटना को ही अपना क्षणिक आवास बना लिया है. वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने के लिए कई भावी पटना को छोड़ दिल्ली में डेरा जमाए हुए है. जिसका सार्थक परिणाम भी दिखता नज़र आ रहा है.

जिले के 10 विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए और राजद आमने सामने होंगे. राजद के सिटिंग विधायक की संख्या ज्यादा है, वही एनडीए के जदयू और भाजपा के सिटिंग विधायको की संख्या कम है. ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्रत्याशियों के चयन से ही पार्टी अपनी विधायकों की संख्या बढ़ा सकती है. इस कारण बेहतर प्रत्याशियों का चयन ही उन्हें बेहतर परिणाम दे सकता है. बहरहाल चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. राजनीतिक पार्टियों के रणनीतिकार सक्रिय है. जो जरूरत के अनुसार सीट बटवारे से लेकर कई चेहरों को बदल सकते है.

0Shares

Chhapra: जदयू द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली पर राजद युवा नगर अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. छपरा के आरजेडी युवा नगर अध्यक्ष ने कहा है कि आज पूरा विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित पूरे राज्य की जनता कोरोना महामारी एवं बाढ़ की तबाही से त्राहिमाम कर रही है ऐसे में मुख्यमंत्री का वर्चुअल निश्चय संवाद कार्यक्रम अपने आप में ही हास्यास्पद है. क्योंकि जनता को अभी वर्चुअल संवाद की नहीं बल्कि एक्चुअल सहयोग की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के वर्तमान स्थिति के लिए पूर्ण रुप से जिम्मेवार सुबे के मुखिया को यह समझना चाहिए की बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जहां अभी तक पानी नहीं उतरा है वहां पर लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं पहुंच पा रही है. हर गांव में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, कहीं-कहीं तो टूटी हुई सड़कों के कारण आवागमन भी बंद है. लेकिन मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद करने में व्यस्त हैं.

0Shares

Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को सारण में लोगों ने देखा. जिले के विभिन्न प्रखंडों पंचायतों और गांवों में जदयू नेताओं द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर बड़ी संख्या में लोगों तक मुख्यमंत्रीM नीतीश कुमार के संवाद को पहुंचाया गया.

इस मौके पर जलालपुर में सारण जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम की निश्चय संवाद को देखा. इस मौके पर रविवार को सुबह से ही पूरी तैयारी की गई थी. सुबह 10 बजते ही जदयू कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार को सुनने के लिए जमा होने लगे.

इस मौके पर मांझी विधानसभा के सभी 35 पंचायतों में निश्चय संवाद दिखाया गया. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने इस निश्चय संवाद को देखा. वही विधानसभा क्षेत्र के सभी 35 पंचायतों में एलईडी स्क्रीन लगाकर निश्चित संवाद देखने की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा क्षेत्र के कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन और टीवी सेट पर इंटरनेट के माध्यम से सीएम की रैली को देखा.

सीएम के संवाद में दिखी अगले 5 साल के विकसित बिहार की झलक: माधवी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डिजिटल संवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि सीएम के भाषण में अगले 5 साल के समृद्ध बिहार की झलक दिखी.  माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार यूं ही नहीं बिहार के विकास पुरुष कहे जाते हैं इसके लिए उन्होंने बहुत सारा काम किया है, उन्होंने कहा कि बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो मौका दिया है, उन्होंने खुद को बिहार को समर्पित करने का कार्य किया है. माधवी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज तेजी से विकास कर रहा है.सीएम के भाषण ने आज अगले 5 साल के बिहार की दिशा और दशा तय कर दी है. उन्होंने  कहा कि सीएम ने जिस तरह से बिहार को कोरोनावायरस और बाढ़ से बचाने के लिए काम किया है वह बहुत ही बड़ी बात है. बिहार में 16 लाख बार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000 की रकम भेजी गई. आज हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है, स्कूलों का निर्माण किया गया, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त किए गए. बेटियों को आगे बढ़ाएं गया. घर; घर बिजली पहुंचाई है. पहले की सरकारों ने बिहार को लूटा है लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार को नया जीवन दिया है.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग भाग्यशाली हैं. जो उन्हें  नीतीश कुमार के जैसा सीएम मिला है, माधवी सिंह ने कहा कि यह संवाद विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम था, नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार आएगी.  उन्होंने कहा कि सीएम का भाषण आज लोगों को दिलों को छू गया. सीएम ने जो कुछ भी कहा लोगों ने खुद को उससे जोड़ा और  पाया कि सच मे बिहार में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनावों में काम के बल पर वोट मांगने का काम करेंगे. इस मौके पर बबिता सिंह, रेखा सिंह, नीतू सिंह, पम्मी सिंह, सुशीला सिंह व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सारण द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर बड़ा तेलपा छपरा स्थित कुशवाहा काम्प्लेक्स के प्रांगण में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए “शिक्षा सुधार सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन एवं भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सारण जिला के दर्शनशास्त्र के सेवा निवृत्त प्राध्यापक सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो० डॉ० योगेन्द्र प्रसाद यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ०राधाकृष्णन एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये दोनों मशीहा ने समाज को जो मार्गदर्शन अपने कर्तव्यों के माध्यम से दिया है, उसको अमल कर भारत ऊँचाई कि शिखर पर पहुँच सकता है. कार्यक्रम में छात्र नेता राहुल सिंह , सूरज बाबा, सुखनंदन कुमार, संदीप कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह, जय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, प्राचार्य धर्मेन्द्र राय, सोनू कुमार, प्रभात कुमार, सुमित कुमार, वंश राज आदि थे.

इसके पश्चात छपरा नगर निगम में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए मशाल जुलूस मार्च निकाला गया जो थाना चौक होते मुड़ कर नगरपालिका चौक तक गया, जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ. मशाल जुलूस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता सह अमनौर के भावी प्रत्याशी श्री राहुल सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष डा० अशोक कुशवाहा ने की कार्यक्रम में बनियापुर से भावी प्रत्याशी कुशवाहा राजबल सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष एकमा संजय कुशवाहा, राम बिनायक सिंह, हेमंत कुमार सिंह, रबिन्द्र महतो, डा० योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के बनियापुर और मढौरा विधानसभा में आगमन को लेकर राजपा जनसेवकों का आज बनियापुर प्रखंड के शहाबुद्दीन भिठठी पंचायत अंतर्गत मच्छगरा गांव में स्थानीय मुखिया और राजपा के जिला प्रभारी सतीश कुमार टुना के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें उनके आगमन की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति हुई जिसमें सर्वसम्मति से बनियापुर के प्रभारी के रूप में बंटी सिंह बबुआन और मढौरा विधानसभा प्रभारी के रूप में मनीष कुमार सिह चुन्नू और राजपा के जिला प्रवक्ता अजय शर्मा को नियुक्त किया गया. इस बात की जानकारी राजपा के प्रदेश सचिव सिंह के द्वारा दी गई. इस बैठक में राजापा के सारण जिला के सभी पदाधिकारी एवं जनसेवाक मौजूद थे.

0Shares