तरैया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तरैया विधानसभा सीट से नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है. दलीय और निर्दलीय दोनों ही प्रत्याशी चुनावी महासमर को जीतने के लिए कमर कस चुके है. ऐसे में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पर थी.

तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्यशी जनक सिंह, बतौर निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में निवर्तमान विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से राणा प्रताप सिंह एवं निर्दलीय ब्रज बिहारी सिंह ने अपना नामांकन पर्चा मढौरा डीसीएलआर के समझ दाख़िल किया.

नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को मढौरा में अनगिनत चारपहिया वाहनों का जमावड़ा था. कोरोना काल मे जारी गाइडलाइन पूरी तरह ध्वस्त दिखी. सड़कों पर लोगों का हुजूम और सड़क किनारे लगी हजारों गाड़ियां निर्वाचन आयोग के निर्देश को मुह चिढ़ा रही थी और प्रशासन मूकदर्शक बना था.

दूसरे चरण के तहत तरैया में होने वाले मतदान को लेकर 16 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी.

0Shares

Chhapra: विरेद्र साह मुखिया ने छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को वह निर्दलीय पर्चा भरेंगे.

उन्होंने कहा कि वो जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छपरा में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनपर सालों से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब शहर की जनता बदलाव चाहती है.

उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शहर के लोग परेशान हैं. आज भी मरीजों को बेहते इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो खुद को जनता के लिए समर्पित करेंगे. आज छपरा से पटना जाने के लिए 6 घण्टे लगते हैं. उन्होंने कहा कि वो ना किसी विशेष जाति ना ही किसी विशेष धर्म के लिए काम करेंगे. अगर छपरा की जनता ने मौका दिया तो वो खुद को साबित करके दिखाएंगे. उन्होंने जनता से आग्रह किया की वो उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये. इस मौके पर विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra Today Election Desk: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुल 4239 बूथ बनाये है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार एक हज़ार नए बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 574 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 15 लाख 46 हज़ार 927 पुरुष और 13 लाख 92 हज़ार 595 महिला मतदाता है. वही अन्य मतदाताओं की संख्या 52 है.

इस बार नामांकन की प्रक्रिया में भी कोविड के मद्देनजर बदलाव किये गए है. नामांकन में अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन करते समय उपस्थित हो सकेंगे.वही रोड शो मों 30 मिनट के अंतराल पर अधिकतम 5 वाहनों की काफिले की अनुमति होगी.

देखिये VIDEO Report

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

भाजपा ने सारण के 5 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची की है. उनमें छपरा से डॉ सीएन गुप्ता, तरैया से जनक सिंह, सोनपुर से विनय सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू और गरखा से ज्ञानचंद मांझी को टिकट दिया है.

यहां देखें

 

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

पार्टी ने छतीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिसा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

यहां देखें…

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में है. यहां के निवर्तमान विधायक महापंचायत लगा कर अपने लिए जनता से समर्थन मांग रहें है.

दरअसल इस सीट से निवर्तमान भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट पार्टी ने काट दिया. जिसे लेकर विधायक ने सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत भाजपा के वरीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की है. यही नही उन्होंने विरोध स्वरूप अन्न त्याग करने की घोषणा भी कर दी है.

इसी बीच जनता की अदालत में जाने के पूर्व जनता से राय जानने  शनिवार को महापंचायत पहुंचे और जनता से समर्थन मांगा. कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें समर्थन की बात कहते हुए अपनी ही पार्टी का खुलकर विरोध किया.

सभी ने एक स्वर से चोकर बाबा को चुनाव लड़ने के लिए समर्थन देने की बातें कही.

पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नही की है. हालांकि पूर्व विधायक व जदयू नेता को पार्टी में शामिल करा कर टिकट दिए जाने को लेकर विरोध के स्वर बुलंद हो रहें है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही सारण के 10 सीटों समेत 94 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: नामांकन एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने में जुटे प्रत्याशी

 नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी. वही प्रत्याशी अपने नाम को 19 अक्टूबर तक वापस ले सकते है. मतदान 3 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी. निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर को पूरी हो जाएँगी. 

नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक व नगरपालिका चौक पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. हालांकि इस बार कोविड19 को लेकर प्रत्याशी नामांकन में दो, चार पहिया वाहन से ज्यादा वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के बंदोबस्त किये गए है. बेरिकेडिंग की गयी है. थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट लगाये गए है.

यहां देखें कहाँ होंगे किस विधानसभा क्षेत्र के नामांकन

0Shares

Parsa: परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता मैनेजर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. जदयू नेता मैनेजर सिंह ने कहा कि परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. जिसके बाद मैंने 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में परसा विधानसभा की जनता बदलाव के मूड में है.


मैनेजर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मैंने 25 सालों से जनता की सेवा की है, आज जनता को मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर परसा के विकास में योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मैंने चुनावी तैयारी पहले से कर रखी है. बड़ी संख्या में लोग मेरे हैं जनता के आदेश को सर्वोपरि रखते हुए चुनाव में लेने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम घूम कर खुद के लिए वोट मांगा.

0Shares

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवारों की सूची में करीब 10 प्रतिशत मुस्लिम प्रत्याशी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नये तेवरों वाली भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के हित सुरक्षित हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये जदयू को 122 सीटें मिली थी. जदयू ने अपने खाते में से सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी को सात सीटें दी. इसके बाद पार्टी ने राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी. जिसमें 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जहां इस समुदाय की आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली.

इस बात की जानकारी उनके पुत्र व सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी.

 

रामविलास पासवान 8 बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्य सभा सांसद रहे. फिलहाल वे केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौर गयी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत नेताओं ने उनके निधन पर दुःख जाहिर किया है.

0Shares

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रत्याशियों को बधाई दी.

चिराग ने ट्वीट कर कहा कि- ‘लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशीयों को ढेर सारी बधाई.बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है’.

जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना. पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं. पापा की सेहत ठीक होते ही आप सभी के बीच आऊंगा.

बता दें कि अभी हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने तब घोषणा की कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी.

लोजपा ने 2005 के फरवरी में हुए चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 सीटें हासिल की थीं. इस दौरान पार्टी ने 178 सीटों पर चुनाव लड़ा और 13.62 फीसदी वोट हासिल किया. अक्टूबर 2005 में हुए विधानसभा चुनावों में लोजपा ने 203 सीटों पर चुनाव लड़ा और 10 सीटों पर जीत हासिल की. इस दौरान उसका वोट प्रतिशत 11.10 था. वहीं 2010 के विधानसभा चुनावों के महागठबंधन में उसने 75 सीटों में से 3 सीटों पर जीत हासिल की. इस दौरान पार्टी का वोट प्रतिशत 6.75 फीसदी था.

0Shares

Parsa: परसा विधानसभा से जदयू नेता मैनेजर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बुधवार को टिकट की घोषणा होते ही  मैनेजर सिंह ने कहा कि जदयू ने परसा विधानसभा से किसी और को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि परसा में मैंने 25 से 30 सालों तक सेवा दी है. जनता के आदेश पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि परसा में विकास के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का कार्य किया गया है. इस बार बदलाव जनता बदलाव की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस बार के चुनाव में जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे और भारी मतों से मुझे विजयी बनाए. इस दौरान उन्होंने  विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम घूमकर जनसंवाद भी किया.

0Shares