Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट का पहला विस्तार मंगलवार को हुआ. दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 9 एवं जेडीयू कोटे से 8 नेताओं को शपथ दिलाई गई.
यहां देखें मंत्रियों के नाम
शाहनवाज हुसैन (बीजेपी)
श्रवण कुमार (जेडीयू)
मदन साहनी (जेडीयू)
प्रमोद कुमार (बीजेपी)
नीरज सिंह ‘बब्लू’ (बीजेपी)
सुभाष सिंह (बीजेपी)
सुमित कुमार (निर्दलीय)
नितिन नवीन (बीजेपी)
सुनील कुमार (जेडीयू)
नारायण प्रसाद सिंह (बीजेपी)
जयन्त राज (जेडीयू)
जनक राम (बीजेपी)
जमा खां (जेडीयू)
आलोक रंजन झा (बीजेपी)
लेसी सिंह (जेडीयू)
सम्राट चौधरी (बीजेपी)
संजय झा (जेडीयू)
बता दें कि पहले कैबिनेट विस्तार के बाद अब बिहार सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है.