पटना: हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद राजेश रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि यादव के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड अगली सुनवाई में कोर्ट में प्रस्तुत करें।

चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि पप्पू यादव द्वारा उक्त थाना कांड के संबंध में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के साथ ही जमानत याचिका भी दायर किया है।

पप्पू यादव का बेल बांड उक्त मामले में 16 दिसंबर, 1993 को ही रद्द हो गया था। इस मामले में पप्पू यादव फरार चल रहे थे।इसके बाद उन्होंने 8 जून, 2021 को जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जमानत याचिका के लंबित रहने के दौरान ही उक्त थाना कांड संख्या मामले में मधेपुरा स्थित निचली अदालत द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया। इस तरह इस जमानत याचिका का कोई महत्व नही रह गया है। कोर्ट को बताया गया कि इन्होंने जमानत याचिका के साथ ही इस मामले को निरस्त करने के लिए भी याचिका दायर की ह।निचली अदालत से बरी हो जाने के बाद अब इस दोनों याचिकाएं सुनवाई के योग्य नहीं रह गई है।

उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि याचिकाकर्ता निचली अदालत में नियमित तौर से उपस्थित हो रहे थे, किन्तु अधिवक्ता की चूक की वजह से उक्त कांड में पैरवी नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से निचली अदालत द्वारा 16 दिसंबर, 1993 को बेल बांड रद्द कर दिया गया था।कोर्ट को बताया गया कि बेल बॉन्ड रद्द होने की सूचना याचिकाकर्ता पप्पू यादव को नहीं दी गई थी.

0Shares

पटना: विधानमंडल सत्र के चौथे दिन राज्य सरकार के श्रम संसाधन और आईटी मंत्री जीवेश मिश्र को रोककर एसपी-डीएम की गाड़ी को विधानमंडल परिसर में जाने देने के मामले को लेकर दिनभर राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलती रही। मंत्री को रोके जाने और डीएम-एसपी की गाड़ी को पास कराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया है।

सदन में भारी हंगामे के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने सभी दल के नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में क्या निर्णय हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार अध्यक्ष ने डीजीपी एस.के. सिंघल और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को शाम पांच बजे तलब किया है। दोनों अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जायेगी। उसके बाद अध्यक्ष आगे का निर्णय करेंगे।

इस प्रकरण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पब्लिक सर्वेंट राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ विधानसभा प्रांगण में जो भी घटना घटी है उस पर मुझे पूरा विश्वास है की विधानसभा अध्यक्ष अवश्य ही संज्ञान लेंगे।

मुख्य सचिव द्वारा यह कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को करना है लेकिन जो अफसर सामान्य शिष्टाचार का भी पालन नहीं करते हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। आईएएस और आईपीएस अधिकारी पूरे भारत में जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हर तरह के शिष्टाचार का पालन करते हैं। बिहार में कुछ अफसर पब्लिक सर्वेंट अर्थात जनता के सेवक के बदले राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने भी आईपीएस प्रशिक्षुओं को यह बताया था कि उनका व्यवहार जनता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति कैसा होना चाहिए ।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में आज मंत्री जीवेश कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में उठकर कहा कि आज यह स्पष्ट होना चाहिए कि एसपी-डीएम बड़ा या सरकार। डीएम-एसपी की वजह से हमारी गाड़ी को रोक दी गई। उन्होंने कहा कि आज जब हम सदन आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को रोक दी गई। कहा गया कि एसपी-डीएम जा रहे हैं। इसलिए आप नहीं जा सकते। यह तो अजीब स्थिति है। वैसे डीएम-एसपी को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए।

मंत्री के इस बात पर सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष पूरी तरह से मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ खड़ा हो गया। अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विधायकों की प्रतिष्ठा सबसे बड़ी है। सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री सदन में जवाब देंगे। विपक्षी विधायक मंत्री के समर्थन में आ गये। राजद समेत सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर मंत्री जी न्याय दो का नारा बुलंद करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मंत्री को हर हाल में न्याय मिलनी चाहिए। शोर-गुल कर रहे सदस्यों से अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री को जरूर न्याय मिलेगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मंत्री ने कहा कि विधानसभा परिसर में यह वाकया हुआ है। ऐसे में पूरा अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का है। आसन जो निर्णय ले सरकार इस पर तैयार है। मंत्री को रोके जाने का मसले पर सभी दल के नेता सदन में बोल रहे थे। इस दौरान भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने मांग किया कि जिसने भी ऐसी हरकत की है उन पर सख्त कार्रवाई हो। इसी साल विधायकों की पिटाई तो हुई ही अब मंत्री को पिटाना बच गया है।

0Shares

Patna : आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मृत्युंजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. मृत्युंजय कुमार खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के सरकारी आप्त सचिव के पद पर तैनात थे. आय से अधिक मामले में हुई छापेमारी में करोड़ों रुपये के चल और अचल संपत्ति का पता चला था. 25 नवम्बर को विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. निगरानी की विशेष इकाई की कार्रवाई के बाद खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने आप्त सचिव के पद से हटाने का अनुरोध किया था.

इसके बाद मृत्युंजय कुमार को इस पद से हटाया गया और पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया था. मृत्युंजय कुमार पर दर्ज की गई प्राथमिकी और इससे जुड़ी कार्रवाई की जानकारी दिए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को उन्हें निलंबित कर दिया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 5 दिसंबर को जिला कार्यसमिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस बैठक में सभी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक सहित जिले के सभी कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

उन्होंने बताया कि इस बार की जिला कार्यसमिति में सभी की उपस्थिति शत-प्रतिशत को अनिवार्य किया गया है. जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर की चर्चा की जाएगी. इसमें सारण के सभी वरीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे.

बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, आई टी सेल संयोजक निशांत राज, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनु सिंह, नेहा यादव एवं नमामि गंगे के जिला संयोजक चंद्रशेखर सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.

0Shares

Bihar: बुधवार को लोकसभा में लोक महत्व के अविल्मबनीय मुद्दे के तहत सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बिहार में ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा का मुददा उठाया. रुडी ने लोकसभा के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्र द्वारा बिहार के लिए प्रस्तावित ग्रीनफिल्ड परियोजना के तहत अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. सांसद ने सरकार का ध्यान आकृष्ठ करते हुए बताया कि बिहार में किसी भी हवाई अड्डे पर कैट 3 तकनीक की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. सुविधा के अभाव में बदलते मौसम के कारण कम दृश्यता में हवाई जहाज को उतरने और उड़ान भरने में कठिनाई होती है जिस कारण यात्रियों की यात्रा में घंटो विलम्ब होता है। उन्होंने बताया कि विलम्ब के कारण केवल बिहार के हवाई अड्डों पर ही परेशानी नही होती बल्कि दिल्ली के हवाई अड्डों पर भी हवाई यातायात का दबाव बढ़ जाता है. इसके मद्देनजर बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की आवश्यकता है जिसका प्रस्ताव केंद्र ने राज्य सरकार को भेजा है पर किसी कारणवश स्वीकृति प्रदान करने में विलम्ब हो रहा है.

सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सांसद रुडी ने बताया कि बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली और मुम्बई की तर्ज पर बिहार में भी ग्रीन फिल्म प्रोजेक्ट के तहत नया हवाई अड्डा के निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के छोटा और संकीर्ण होने के कारण केंद्र सरकार ने राजधानी पटना से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बिहटा सैन्य हवाई अड्डे का वाणिज्यिक उपयोग करने का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बिहार सरकार से 173 एकड़ भूमि की मांग की थी. बिहटा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण की शर्त पर बिहार सरकार ने इसकी सहमती प्रदान करते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 108 एकड़ भूमि हस्तांतरित भी कर दी थी. उन्होंने कहा कि सभी यह चाहते हैं कि राज्य की राजधानी पटना का हवाई अड्डा पूर्वी भारत का सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डा बने. परन्तु जिस मास्टर प्लान के तहत बिहटा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है उसके पश्चात भी बिहटा और पटना हवाई अड्डा में कोई विशेष अन्तर नहीं हो पायेगा.

रुडी ने बताया कि पटना हवाई अड्डे की लंबाई 6900 फीट है जबकि विकास होने के बाद भी बिहटा सैन्य हवाई अड्डा के रनवे की लम्बाई 8200 फीट होगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आवश्यक है कि बोईंग 747, 777, 787 एवं एयरबस 380 आदि का परिचालन सुगमता से किया जा सके और यह तभी संभव हो पायेगा जब एयरपोर्ट के मुख्य रनवे की लम्बाई 12000 फीट हो.

मालूम हो कि पटना में जो वर्तमान जयप्रकाश नारायण विमानपत्तन है यह वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधा संपन्न और विस्तृत नहीं है. यहां बड़े विमान नहीं उतर सकते क्योंकि इसकी पट्टी बहुत छोटी है. प्रारंभ में इसके विस्तार की योजना आई थी लेकिन समय रहते विस्तार न हो पाने के कारण आसपास नगर बस गये और अब नगर को उजाड़कर विमानपत्तन का विस्तार संभव नहीं हो पा रहा है. रुडी ने इस कारण पटना के वर्तमान हवाई अड्डे से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर ही दीघा के नजदीक गंगा के उस पार विशाल उपलब्ध भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमानपत्तन बनाने का सुझाव वर्षों पहले केंद्र सरकार को दिया था. उनके सुझाव को मानते हुए और उसपर विचार करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भेज दिया था जिसपर राज्य सरकार विचार कर रही है.

विदित हो कि पटना के दीघा के सामने गंगा के उत्तर में सारण जिले के अंतर्गत विस्तृत भूमि उपलब्ध है जिसपर काफी बड़े हवाई अड्डे का निर्माण किया जा सकता है. यह स्थान राज्य के सभी दिशाओं से आने वाले यात्रियों के लिए सुगम होगा क्योंकि उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार, दक्षिण बिहार के साथ ही पटना रिंग रोड आदि का संयुक्त स्थल है दीघा जिसके निकट यह विमानपत्तन व्यावहारिक रूप से अत्यंत उपयोगी साबित होगा.

0Shares

Dighwara: दिघवारा प्रखंड में पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है. परिणाम के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो चुका है.
शपथ ग्रहण के पूर्व ही दो मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज रहने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर दोहरी लाभ लेने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

यह मामला प्रखंड के अकिलपुर पंचायत का है. अकिलपुर से मिन्ता देवी मुखिया पद से निर्वाचित हुई है. विपक्षियों का आरोप है कि निर्वाचित मुखिया का नाम सारण व पटना जिला दोनो जगहों के मतदाता सूची में नाम अंकित है. साथ ही मिन्ता देवी के प्रस्तावक का नाम सारण व पटना जिला दोनो के मतदाता सूची में अंकित है. इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी रही संगीता देवी ने सारण डीएम, सोनपुर एसडीओ व बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन देकर सभी कागजातों की छाया प्रति उपलब्ध कराया है.

दिये गए आवेदन मे संगीता देवी ने बताया है कि मिंता देवी के शपथ पत्र फर्जी है. निर्वाचित मुखिया मिन्ता देवी की यह मंशा थी कि अगर सारण जिला के अकिलपुर से पंचायत चुनाव हारती हूं तो पटना जिला में पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करूंगी.

इस कारण फर्जी शपथ पत्र बनाकर अपना एवं प्रस्तावक का विवरण दिया. राशन कार्ड भी पटना व सारण जिला मे है. मामले की जांच होने तक इनका शपथ ग्रहण रोकते हुए कार्रवाई की जाए. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जिसकी जांच की जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले गुरुवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की यह बैठक संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर हुई है। शीतकालीन सत्र में कांग्रेस महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, खाद्य तेलों के बढ़े दाम, बेरोजगारी, किसान आंदोलन, एमएसपी सहित कोरोना संक्रमण के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर कही है।

इस बात का संकेत खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में 15-16 मुद्दों को उठाने वाली है। इसकी सूची तैयार कर ली गई है और विपक्षी दलों से भी इस पर चर्चा किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ‘कोविड न्याय अभियान’ की शुरुआत की है। राहुल ने साफ कहा है कि कोरोना संक्रमण से मारे गये लोगों को केन्द्र सरकार चार लाख रुपये का मुआवजा दे और कोरोना संक्रमण से मारे गये लोगों का सही आंकड़ा केन्द्र सरकार पेश करे।

उल्लेखनीय है कि आज इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, मानिक टैगोर, रवनीत सिंह बिट्टू, के सुरेश, आनंद शर्मा उपस्थित रहे। जबकि मनीष तिवारी अपने क्षेत्र से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे।

0Shares

-चार शब्दों से केंद्र के खिलाफ बोला महंगाई पर हमला

पटना: महंगाई पर राजद की ओर से ट्वीट किया गया टमाटर। इसे रिट्वीट करते हुए राजद के ऑफिशियल अकाउंट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र पर महंगाई को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए लिखा सरसों का तेल।

इन चार शब्दों से राजद ने महंगाई के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। दरअसल, यह ट्वीट चर्चा में इसलिए है, क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गुरुवार को अपने जीवन की सबसे संक्षिप्त टिप्पणी की है। यह टिप्पणी बढ़ती महंगाई को लेकर है। लालू प्रसाद ने महज तीन शब्दों का ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लालू ने लिखा कि सरसों का तेल। लालू के इस ट्वीट में खास बात ये है कि उन्होंने राजद के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया।

दरअसल, राजद ने महंगाई को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें केवल एक शब्द टमाटर लिखा गया है। इसी ट्वीट को रिट्वीट करते लालू प्रसाद ने लिखा है सरसों का तेल। दोनों ट्वीट के महज चार शब्दों से उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा हमला किया। उन्होंने टमाटर और सरसों के तेल के बहाने महंगाई को मुद्दा बनाया है। बता दें कि टमाटर अभी बाजार में 80 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है। यह रेट कई दिनों से स्थिर बना हुआ है। यदि अच्छी क्वालिटी का टमाटर नहीं हुआ तो रेट कम भी हो जाता है।

इसी तरह सरसों का तेल भी इन दिनों अचानक महंगा हो गया है। बीच में इसकी कीमत में गिरावट आई थी, लेकिन फिर से कुछ ब्रांड तो 200 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगा है। यदि कोल्हू का सरसों तेल लेना हो तो फिर इसकी कीमत 250 रुपये प्रति किलो के आसपास है। बहरहाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सरसों का तेल ट्वीट कर एवं टमाटर को रिट्वीट कर अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में बड़ा तंज कस दिया है। इसके पहले भी उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ तंज कसते रहे हैं।

0Shares

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने अगली सुनवाई में सशरीर उपस्थित रहने में छूट दे दी है। मंगलवार को चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में लालू यादव उपस्थित हुए। चारा घोटाला के भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था।

सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट से स्वास्थ कारणों की वजह से स-शरीर हाजिर होने में असमर्थता बतायी, इसके बाद कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के लिए शारीरिक उपस्थिति से छूट दी है। सीबीआई कोर्ट में लालू यादव ने लंबे समय से बीमार होने के कारण शारीरिक रूप से पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया। विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने उन्हें यह कहते हुए राहत दी कि प्रसाद के वकील अगली सुनवाई से उनका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

इससे पहले विशेष अदालत ने लालू यादव समेत सभी 28 आरोपियों को 23 नवंबर को अदालत में हाजिर होने को कहा था। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की है। मामला 1996 में बांका कोषागार से 46 लाख की धोखाधड़ी से निकासी से संबंधित है।सीबीआई ने मामले में 44 को आरोपी बनाया था। हालांकि, परीक्षण के दौरान उनमें से आधा दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है। इस मामले को छोड़कर लालू यादव पर झारखंड के चाईबासा, दुमका और देवघर कोषागार से फर्जी तरीके से पैसे निकालने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि कई बीमारियों से पीड़ित, लालू प्रसाद वर्तमान में चारा घोटाला मामलों के सिलसिले में जमानत पर हैं और नई दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रसाद 22 नवंबर को सुनवाई के लिए पटना पहुंचे।हाल ही में, उन्होंने उपचुनाव के संबंध में जनसभाओं को संबोधित करने के लिए बिहार के कई शहर का दौरा किया था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे चिकित्सा के लिए दिल्ली लौट गए ।

0Shares

-वरिष्ठ नेताओं को दी गई जिम्मेवारी

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक महागठबंधन (राजग) के घटक जदयू कोटे से बिहार की बागडोर संभाल रहे सीएम नीतीश कुमार 24 नवंबर को 15 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे। इसको लेकर जदयू जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। जदयू बेमिसाल 15 साल की तर्ज पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश किया जाएगा।

नवंबर 24 यानी बुधवार को नीतीश कुमार को बतौर मुख्यमंत्री 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसको लेकर जदयू की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जदयू ने पटना सहित 40 स्थानों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पटना की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जदयू की तरफ से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी लेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी 2024 और 2025 की तैयारी कर रही है। कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश भी करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर लेकर मुख्य मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार बिहार में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इसको लेकर जदयू पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम करेगी, जिसमें मंत्री, सांसद और पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय विमर्श में राजनीतिक की भीड़ से अलग है।

0Shares

Patna:  बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक महागठबंधन (राजग) के घटक जदयू कोटे से बिहार की बागडोर संभाल रहे सीएम नीतीश कुमार 24 नवंबर को 15 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे. इसको लेकर जदयू जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. जदयू बेमिसाल 15 साल की तर्ज पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश किया जाएगा.

नवंबर 24 यानी बुधवार को नीतीश कुमार को बतौर मुख्यमंत्री 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे. इसको लेकर जदयू की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जदयू ने पटना सहित 40 स्थानों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पटना की जिम्मेदारी दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जदयू की तरफ से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी लेगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी 2024 और 2025 की तैयारी कर रही है। कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश भी करेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर लेकर मुख्य मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार बिहार में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसको लेकर जदयू पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम करेगी, जिसमें मंत्री, सांसद और पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय विमर्श में राजनीतिक की भीड़ से अलग है.

0Shares

जलालपुर: पंचायत आम निर्वाचन में 17 नवम्बर को जेपी इंजीनयरिंग कॉलेज मे काउंटिग हुई. मतगणना के बाद जारी परिणामों में प्रखंड के कई पंचायतो मे नए चेहर जीतकर सामने आए है. देवरिया पंचायत में जनता ने रिक्शा चालक के पुत्र राजू साह को अपना मुखिया चुना. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अलाउद्दीन अंसारी को 726 मतो से पराजित कर दिया.

बताते चले कि राजू के पिता गांधी साह छपरा मे रिक्शा चला परिवार चला राजू को पालन पोषण किये है. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू के पास रहने लायक घर भी नही है. हालांकि छात्र जीवन से ही वह छात्र संगठन एस एफ आई का सक्रिय सदस्य रहा है. वह जे पी विश्वविद्यालय का छात्र नेता भी रहा है.

प्रखंड के चयनित मुखिया प्रतिनिधियो मे राजू सबसे युवा महज 26 वर्ष का है.

वहीं कई पंचायतो मे नए चेहरे विजयी होकर आए है. जिसमे कुमना पंचायत से धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, भटकेशरी से पुष्पा देवी, नवादा पंचायत से विष्णु राय जिन्होंने प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को हराया, संवरी से मनोरमा देवी, अनवल से शालिनी देवी सम्होता से सीमा देवी, रेवाड़ी से सुनील राजभर, अशोकनगर से अमित कुमार सिंह विशुनपुरा से अनिता देवी किशुनपुर से रामवती देवी, माधोपुर से धर्मेन्द्र कुमार यादव रामपुर नूरनगर से नागेन्द्र मांझी तथा शंकरडीह से मंजू देवी शामिल हैं. वही बीडीसी मे विशुनपुरा से राजन तिवारी, नवादा से शोभा सिंह, सम्होता से संजय यादव तथा पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान विजयी हुए हैं. जबकि वार्ड सदस्य के विजयी चर्चित चेहरो मे देवरिया से वार्ड न 14 तथा 15 से प्रदीप सिंह तथा अमर प्रसाद शामिल है.

0Shares