Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100 वा एपिसोड सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर छपरा के आर डी एम डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

उक्त मौके पर सारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व बीजेपी राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने से समाज व राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है तथा देश नव निर्माण में यह कारगर साबित होगा। 

उक्त मौके पर पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह नागेंद्र सिंह, पंकज कुमार राय, उपनेस सिंह, धनन्जय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और मन की बात को सुना।

0Shares

पटना: बिहार सरकार में जदयू कोटे से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कहा कि आनंद मोहन के विषय में भाजपा बेवजह मामलें को तूल दे रही है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत हुई है और भाजपा के नेता पहले तो आनंद मोहन के रिहाई की मांग किया करते थे लेकिन अचानक उनका विचार क्यों बदल गया ? ये लोग अपनी सुविधा और सहूलियत के आधार राजनीति करते हैं। भाजपा का चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता गोलबंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहल सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और भाजपा के लोग बस इसी बात से घबराए हुए हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी): जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अजय आलोक ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अजय आलोक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने डॉ. आलोक का स्वागत करते हुए कहा कि इनकी लंबी राजनीतिक पारी रही है। समाज, चिंतन और विकास यात्रा में इनका बहुत योगदान रहा है। भाजपा की विचारधारा से जुड़कर काम करने वाले ऐसे साथियों का हमेशा स्वागत रहता है।

इस अवसर पर डॉ. अजय आलोक ने कहा कि आज का दिन खास है, क्योंकि वे अपने परिवार में शामिल हुए हैं। भाजपा की विचारधारा और नरेन्द्र मोदी की सोच से जुड़कर गरीबों और वंचितों के लिए काम करते रहेंगे।

0Shares

Chhapra: बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव रविवार को विकास मंच के तत्वावधान में प्रेक्षा गृह में मनाया गया। विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन राज्यसभा के सभापति हरिवंश ने किया।

मुख्य अतिथि हरिवंश ने भोजपुरी में संबोधन शुरु करते हुए  कहा कि बाबू वीरकुंवर सिंह के कारण हमें अपने इतिहास पर गर्व करने का अवसर मिला है। इतिहास को याद करने का अवसर सारण विकास मंच ने कराया है। इतिहास ने दर्ज है कि नौ महीनों में 15 भीषण युद्ध की अगुवाई उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में किया। जीवन मे कुछ करना चाहते हैं तो कुंवर सिंह से सीखिए। उनकी रणनीति और दूरदृष्टि अद्भुत थी। 

हरिवंश ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह को एक वर्ग का नायक न बनाएं। कुंवर सिंह के साथ हर जाति के लोग थे। कुंवर सिंह जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने सारी नावें हटा ली थीं। लेकिन कुंवर को पार करने नावों की भीड़ आ गई थी।

उन्होंने कहा कि आज समाज में नैतिकता का अभाव है, जो बाबू कुंवर सिंह  की ताकत थी। अगर हमें अपने समाज में और भी कुंवर सिंह चाहिए तो हमें भी उनके जैसी नैतिकता का पालन करना होगा। 

हरिवंश ने कहा कि समाज को अलग हटकर यह सोच लानी होगी जिसमें कुंवर सिंह पर लिखी पुस्तकों की लाइब्रेरी बनाएं। ताकि कुंवर सिंह के बारे में आने वाली पीढ़ी जान सके। क्योंकि किताबें समाज को बनाती हैं। जब हम कमजोर होते हैं तो बल और ऊर्जा देती हैं। अतीत से प्रेरणा लेकर सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सकता है। लेकिन रस्मअदायगी से बाहर निकलने की जरूरत है।

इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति के आइने में देखें तो कुंवर सिंह इकलौती हस्ती हैं जिनके संघर्ष का फलक व्यापक है। 1857 में कई रियासतों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह किया। लेकिन, एक या दो लड़ाई के बाद टूट गए। कुंवर सिंह लगातार नौ महीने तक चलते रहे। लड़ते रहे। यह लड़ाइयां उस जमीन पर लड़ी गईं जो उनकी अपनी नहीं थीं लेकिन नारा अपना था। … और वह नारा था… जहां कुंवर सिंह, वही जगदीशपुर। उन्होंने जहां भी लड़ाई लड़ी, उस जमीन को अपना जगदीशपुर मान कर लड़ा। कुंवर सिंह के संघर्ष को समकालीन किसी दूसरे नायक का संपूर्ण साथ अंतिम दम तक नहीं मिला। मिला होता तो इतिहास कुछ और होता।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू साहब हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे के झंडाबरदार थे। उन्होंने मस्जिदें बनवाईं, पीर-फकीरों को दान दिया, जगदीशपुर में पठान टोला बसाया। ड्योढ़ी से ताजिया निकालने की परिपाटी शुरू की। 27 जुलाई 1857 को जब आरा में आजाद सरकार बनीं तो तुराब अली और खादिम अली शहर कोतवाल बने। गुलाम याहिया, शहर के मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए। बाद के दिनों में इन सबकों फांसी की सजा हुई। कुंवर सिंह की सरकार में सभी जातियों-ब्राह्मण, ग्वाला, माली, मुसलमान, कायस्थ, राजपूत आदि जाति के लोग थे।

उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह ने आजीवन किसी के भरोसे का कत्ल नहीं किया बल्कि कई मौकों पर लोगों ने उनके भरोसे की हत्या की। नायक वही होता है जो भरोसे पर खरा उतारता है। भरोसे से खेलता नहीं है। वैसे विडंबना ये है कि बाबू कुंवर सिंह हमारे उन नायकों में शामिल हैं, जो शुरू से ही उपेक्षित रहे। इतिहास की किताबों में जगह नहीं मिली। उनके शौर्य को प्रेरणाश्रोत बनाने के प्रयास नहीं हुए। जबकि कुंवर सिंह का नायकत्व दूसरे कई योद्धाओं से कहीं अलग और महान था। कुंवर सिंह राजपूतों के नेता नहीं थे। उनके पक्ष में जो जन समर्थन था, उसकी एक खास बात यह है कि इसमें विभिन्न जातियों ने एकजुटता तो दिखाई ही थी, हिंदू-मुस्लिम एकता भी बिना द्वेष के कायम थी। अंग्रेजों की नीति थी फूट डालो और राज करो। कुंवर सिंह ने इसी नीति को भारतीय जनमानस से निकाल कर स्वतंत्रता का पहला आंदोलन खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का संघर्ष बताता है कि लड़ने, जीतने, सफल होने और जुल्म के प्रतिकार के लिए संसाधन नहीं आत्मबल होना चाहिए।

वहीं वक़्ता मोहित सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जाति नहीं होती। भारत अभी जिस स्थिति में खड़ा है, उसमें आगे भी वीर कुंवर सिंह की जरूरत है। हमारे समाज मे ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने ज्ञान, तप की पराकाष्ठा तोड़ दी। पुराने वैभव को पाना है तो कमहापुरुषों की भावना सभी को अपने अंदर भी जागृत करनी होगी।

विजयोत्सव के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह पर कई पुस्तकें लिखने वाले वरिष्ठ लेखक व पत्रकार शशि भूषण, वरिष्ठ शिक्षाविद महामाया प्रसाद विनोद और बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव अभिषेक राय को सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय को भी सम्मानित किया गया।

इससे पहले व्यास शैली में कुंवर सिंह की विजययात्रा और जीवनगाथा की संगीतमय प्रस्तुति उदय नारायण सिंह और सृष्टि शांडिल्य ने की। वहीं धर्मेंद्र द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की ओजस्वी वीरगाथाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन इसुआपुर के जिला पार्षद छबिनाथ सिंह ने किया।

इस अवसर पर छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता, भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी जेपी सिंह, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर सिंह बिक्कू, इसुआपुर प्रमुख मितेन्द्र राय, डॉ धीरज सिंह, राजकुमार सिंह, रमाकांत सोलंकी, माधवेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra:  बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर रसलपुरा गांव में समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1857 ई के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह  के विजय उत्सव पर समस्त ग्राम विकास परिषद के सदस्य गण रसूलपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।  साथ ही उनके वीर गाथाओं को याद किया।  जिन्होंने 80 वर्ष के आयु में भी अंग्रेजों से लोहा लेकर अंग्रेजों को चने चबा दिए थे। 

 

Subscribe chhapra’s first and leading web news portal chhapratoday.com on youtube. get latest videos. https://www.youtube.com/@ChhapraToday

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाराणा प्रताप के मित्र निकटतम सहयोगी और महा दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  मुख्य अतिथि एवं बिहार अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भामाशाह का समर्पण वह प्रेम और दानशिलता की तुलना नहीं किया जा सकता।  महाराणा प्रताप की चर्चा उनके मित्र भामाशाह के बिना अधूरी है।  हल्दीघाटी के युद्ध में भामाशाह का योगदान अतुलनीय है आज के परिवेश में इसकी परिकल्पना भी अकल्पनीय है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भामाशाह महाराणा प्रताप के मित्र सहयोगी सलाहकार और उनके राज के खजाने के मंत्री थे।  ऐसे महापुरुषों की तुलना जाति धर्म नहीं किया सकता।  पूर्व जिलाध्यक्ष, गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एवं भामाशाह एक दूसरे के पूरक मातृभूमि की रक्षा के लिए दोनों ने अपना सर्वस्व निछावर किया।

राजेश रोशन एवं धर्मेंद्र शाह ने कहा कि ऐसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद हमे प्राप्त होता है। भाजपा सदैव ऐसे महापुरुषों को याद करती है उनसे प्रेरणा लेती है। 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह किया। 

0Shares

Chhapra: जदयू सारण जिले के सभी पंचायत एवं नगर वार्डो में बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया।  कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार के उपस्थित में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू नगरा प्रखण्ड के कटेसर अनुसूचित जाती मोहल्ले में बाबा साहब के जयंती समारोह में सम्मलित हुए। 

कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार ने कहा की बाबा साहब के अधूरे सपनो को अनुसूचित जाति के समाज को पंचायत एवं नगर निकाई चुनाव में आरक्षण दे कर जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य बनाकर पूरा कर रहे है नीतीश कुमार बाबा साहब का सपना था शरीर, आत्मा और धन को बर्बाद करने वाले शराब एवम मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। 

जयंती समारोह को सम्बोधित करने वाले मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मुरारी सिंह, प्रदेश सचिव बालमुकुंद चौहान, सम्भु मांझी,रवि प्रकाश,कुसुम रानी,रेयाजुद्दीन मंसूरी, संजीत कुमार, नन्दलाल राम,सोनू कुमार मांझी, सादाब आलम मुन्नू, मुकेश राम, मोहम्मद फिरोज इत्यादि।

0Shares

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता : राजीव प्रताप रूडी

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती जिला भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. जयंती पर संगोष्ठी व सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से ज्यादा पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के पंचायत व वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विरोधी दल के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह , छपरा विधायक  डॉ सीएन गुप्ता , अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक  ज्ञानचंद मांझी एवं पार्टी के सभी आदरणीय पूर्व अध्यक्षो की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर सारण के सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन समाज की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ लडी, विधवा विवाह के पक्ष में वह थे, हमें उनके जीवन दर्शन आत्मसात करने कि आवश्यकता है.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में वह कर दिखाया जो किसी इंसान के बस के बाहर की बात थी. उन्होंने समाज को नई दिशा दी है. भाजपा से संत महापुरुषों का वंदन अभिनंदन करती है.

जिन्होंने समाज की नई दिशा देने का काम किया मैं उन्हें भारतरत्न देने की भी मांग प्रधानमंत्री से करूंगा. विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे जीवन दर्शन को आत्मसात करती और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री महात्मा ज्योतिबा फूले के सपने को पुरा कर रहे हैं.

अनुशासन समिति के प्रदेश के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज को नई दिशा देने काम करते रहे पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिए.

डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे व्यक्ति महापुरुष होते हैं, जो विरले जन्म लेते हैं.

इस कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने किया, संचालन युवा भाजपा नेता रंजन यादव ने एवं नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

0Shares

प्रशांत किशोर का विरोधियों पर करारा प्रहार, बोले – अभी 1 ही बुलेट दागे हैं और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया

Hajipur: जन सुराज पदयात्रा के 193वें दिन की शुरुआत वैशाली के हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर नगर परिषद स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ हाजीपुर नगर परिषद से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा बिशुनपुर बलधारी, गदाई सराय, गौसपुर ईजरा, मनुआ, इस्माइलपुर, आरा होते हुए हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर चांदी पंचायत दौलतपुर चांदी मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर वैशाली के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए। उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 2 आमसभाओं को संबोधित किया और 8 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 11.4 किमी की पदयात्रा तय की।

अभी तो 1 ही बुलेट दागे हैं और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने 10 साल में जिसका भी हाथ थामा है, उसे कभी हारने नहीं दिया। सभा में बैठे सैकड़ों लोगों से कहा कि इस बार बिहार के लोगों का हाथ पकड़ा है, भरोसा रखिए आपको भी हारने नहीं देंगे। बिहार में जब मैं गाड़ी से घूम रहा था तो नेताओं को लगता था कि मैं गाड़ी से घूम रहा हूं इससे क्या होगा? जब मैं पैदल चलना शुरू किया तब लोगों ने कहा कि पदयात्रा करने के बाद क्या होगा? बिहार के उन सभी लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि अभी मैंने 1 ही बुलेट दागे हैं, और इतनी हलचल है, पदयात्रा तो पहला बुलेट है, ऐसा 10 बुलेट दागेंगे तो पता ही नहीं चलेगा ऊपर से क्या गया और नीचे से क्या खिसक गया। उन सभी को क्या लगता है कि मेरे पास 6 बुलेट हैं तो 6 के 6 मैं एक ही बार दाग दूंगा? मैं उन्हें क्या इतना बेवकूफ़ दिखता हूं। पहले मैं उनको घबराते हुए देखूं तो सही। आज उन नेताओं को पता ही नहीं चला कि चंपारण में क्या हुआ? मैं तो बिहार के अलग-अलग जिलों में पैदल चल रहा हूं। शिक्षक निर्वाचन में मैंने न कोई प्रत्याशी चुना न किसी के लिए वोट मांगे, मैंने बस इतना कहा कि इन दो पार्टियों के अलावा जिस निर्दलीय को वोट करना है कर दीजिए।

जन बल के आगे इंदिरा गांधी जैसे बड़े नेताओं को घुटने टेकने पड़े हैं, 1980 में आंध्र प्रदेश में NTR के पार्टी को रजिस्टर न होने देने के बावजूद उनकी पार्टी जीत कर आई: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज एक बार तय कर ले तो समाज विकल्प अपने आप खोज कर बना लेगी। सभा में बैठे लोगों से कहा कि आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे 1980 में आंध्र प्रदेश में जब NTR ने इंदिरा गांधी को चुनौती दी तो इंदिरा गांधी ने उस समय उनकी पार्टी को रजिस्टर होने नहीं दिया। आंध्र प्रदेश में उस समय सारे सीट पर निर्दलीय को खड़ा किया गया। उस समय आंध्र प्रदेश में हुए चुनाव में NTR के सारे निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आए। इंदिरा गांधी ने उस सरकार को बर्खास्त कर दिया और चुनाव करवाये गए। जब द्वारा चुनाव हुए तो TDP जीत कर आई। मैं इसलिए हमेशा इस बात को दोहराया करता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। बिहार की जनता अगर ठान ले तो आपके आगे कोई नहीं टिकेगा आप लिख कर रख लीजिए।

0Shares

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आफाक अहमद जीते

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव की बुधवार को मतगणना हुई। विधान परिषद की इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रथम वरीयता के 3055 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे.

हार के बाद महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने कहा कि उनके पिता के द्वारा शिक्षकों की सेवा की गई. अब जब शिक्षकों ने नए प्रत्याशी को अपना नेता चुना है तो उन्हे बधाई. उम्मीद है कि मेरे पिताजी के जैसे ही वे शिक्षकों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे.

आपको बता दें कि इस सीट पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी केदार पांडेय 2001 से 2022 तक अपने निधन तक विधान पार्षद रहे. अब इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है.

इस सीट से भाजपा समर्थित धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय रणजीत कुमार को हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 495 मत प्राप्त हुए।निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार तिवारी को 20, चंद्रमा सिंह को 1255, जयराम यादव को 2080, नवल किशोर सिंह को 552, मनीष कुमार शेखर को 34, रंजीत कुमार को 1008, लक्ष्मी कुमारी को 29, शबनम आरा को 31 एवं संजय कुमार सिंह को 12 मत प्राप्त हुए।

0Shares

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 184वें दिन की शुरुआत सारण के छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत स्थित पदयात्रा कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पूर्वी तेलपा पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा शेरपुर घेघाता, बिशुनपुरा, महाराजगंज, चिरांद होते हुए छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत जलालपुर पंचायत के सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। आज प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए। उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 4 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 15 किमी की पदयात्रा तय की।

लालू जी ने पिछड़ों को आवाज दी और नीतीश कुमार ने आर्थिक विकास कर दिया, इन दावों के बाद भी बिहार देश का सबसे भुखमरी वाला राज्य क्यों है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो भी दल या नेता ये कहता है कि उसने बिहार के लिए काम किया है, उसको सही मान भी लेते हैं। ये भी मान लेते हैं कि कॉंग्रेस ने अपने 40 वर्ष के कार्यकाल में कुछ काम किया होगा, लालू जी ने भी अपने राज में जैसा वो दावा करते हैं कि उन्होंने सामाजिक न्याय का काम किया, उन्होंने गरीबों और वंचितों को आवाज दी है, ये भी मान लेते हैं नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने भी कुछ विकास कर दिया है। अगर इन सब बातों को मान लेते हैं कि ये सब बात ठीक है, फिर भी आज सच्चाई यही है कि बिहार आज भी देश का सबसे गरीब और सबसे पिछड़ा राज्य है। कोई भी आम आदमी इस बात को बता सकता है कि पिछले 40-50 सालों से बिहार जिस रास्ते पर चल रहा है उससे बिहार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

बिहार के पूर्वजों पूरे देश पर राज किया है, लेकिन आज बिहार के लड़कों को पढ़ाई और मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में गाली खानी पड़ती है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लड़के पढ़ने और मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में जाते हैं। वहां उनको बिहारी कहकर संबोधित किया जाता है। कोई कहता है कि बिहारी मतलब बेबकुफ़, कोई उनको तमिलनाडु में थप्पड़ मार देता है, कोई महाराष्ट्र में मार देता है। ये हमारी और हमारे बच्चों की दुर्दशा है। बिहार के पूर्वजों ने देश पर राज किया है। 1500 सालों तक देश की राजनीति बिहार से चली है और आज हमारी ये दुर्दशा हो गई है कि हमारे लड़कों को पढ़ने के लिए और मजदूरी के लिए पुरे देश में घूमते है। वहां उनको जलालत की जिंदगी जीनी पड़ रही है। अगर ये व्यवस्था बदलनी है तो इससे बाहर निकलना पड़ेगा। संकल्प लीजिए कि बिहार में ऐसी व्यवस्था बनानी है की हमारा बच्चों को पढ़ने और रोजगार के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े।

0Shares

सारण जिला जदयू की नई कार्यकारिणी गठित, आगामी चुनाव के मद्देनजर बनी जंबोकमिटी

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू ने अपनी नई कार्यकारिणी गठित कर ली है. रविवार को जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने इस नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यकारिणी में सभी वर्गो का ध्यान में रखा गया है साथ ही पार्टी और मजबूत कैसे बने इसका भी ध्यान रखा गया है. उनका कहना है कि आगामी चुनाव वर्ष 2024 और 2025 में जिले में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

श्री आलम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा सूची को अनुमोदन कर लिया गया है.

जद(यू) जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने राजा पैलेश कटहरी बाग, छपरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला कमिटी की सूची जारी किया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज के हर एक वर्ग को जिला कमिटी में भागीदारी दिया गया है. यह कमिटी 2024 में लोकसभा चुनाव एवं 2025 में विधानसभा का चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कमिटी बनाया गया है.

जिला कमिटी में जिला उपाध्यक्ष 20, जिला महासचिव 36, सचिव 43, प्रवक्ता 1, कोषाध्यक्ष 1, कार्यालय प्रभारी 1, सोशल मीडिया प्रभारी 1, कार्यकारिणी सदस्य 8, विशेष आमंत्रित सदस्य 20 बनाये गए हैं।

जिला कमिटी के पदाधिकारियों का नाम निम्नलिखित है –

जिला उपाध्यक्ष

सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज मुन्नी, ओम प्रकाश शर्मा, महेश्वर प्रसाद चौधरी, बसंती देवी, श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, बाल्मीकि पाठक, जावेद अब्बास पप्पू, संजय राम, रविंद्र सिंह कुशवाहा, मनोज पटेल, जयप्रकाश महतो, भगवान दास, मदन सिंह कुशवाहा, काजिम रजा रिजवी, डा० अरुण गिरी, असरफ अली खान, छविनाथ सिंह, परमेश्वर सिंह पटेल।

जिला महासचिव

मन्नु कुमार गिरी, ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, हरेंद्र प्रसाद, शम्भू सिंह, दिलीप ठाकुर, मनोज सिंह, इम्तेयाज परवेज, आनंद गोड़, चांदनी सिंह, लेयाकात अली, कामेश्वर महतो, इं० प्रभात शंकर, रीता कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, पिंटु सिंह, मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, राजकिशोर सिंह, नर्मता राज, सोनू सिंह कश्यप, डॉ० पवन वर्मा, मो० महफूज अंसारी, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, राजीव राम, कौशल किशोर सिंह, गौतम सिंह, सतीश शर्मा, चंदन कुमार, निरंजन सिंह, डॉ० अभिषेक रंजन सिंह, जितेंद्र कुमार सोनी, तन्नु सिंह, हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सुहाग सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राणा सिंह पिंटू.

जिला सचिव

बिरेंद्र गिरी, लालमुन्नी देवी, लालबहादुर पाण्डेय, राकेश कुमार, राजू ब्याहुत, संजय सिंह, राजेश्वर प्रसाद उर्फ राजेश बीन, राकेश चौरसिया, राजीव कुशवाहा उर्फ राजकुमार कुशवाहा, निकहत परवीन, ओमनाथ भारती, महेश सिंह, खुशी कुमारी, उमाशंकर चौधरी, फैजुल्लाह अंसारी, डॉ० कैलाश प्रसाद, बबीता देवी, मन्नु लाल बैठा, संजीव सिंह कुशवाहा, मो० रेयाजुद्दीन, केश्वर नट, राकेश कुमार साह, टुनटुन राय, सुरेंद्र मांझी, हसनैन अंसारी, सुनील सिंह, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, तरुण सिंह, कंचन देवी, विजय कुमार दांगी, छ्ठीलाल साह, सरोज कुमार साह, संगीता देवी, ललिता देवी, साहेब राय, मोहन सिंह, प्रभात सिंह, सद्दाब आलम मुन्नू, घनश्याम प्रसाद कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रो० (डॉ०) मलय कुमार सिंह.

जिला प्रवक्ता मो० फिरोज

सोशल मिडिया प्रभारी- जितेंद्र हैवंशी.

महासचिव-सह-कार्यालय प्रभारी ब्रजेश सिंह.

जिला कोषाध्यक्ष– संजीव सिंह

जिला कार्यकारिणी सदस्य- नागेंद्र सिंह, डॉ० दिलीप चौधरी, रामकिशुन सिंह, सम्स परवेज, गोविंदा सिंह,अजय साह, मो० सहाबुद्दीन

विशेष आमंत्रित सदस्य

ब्रजकिशोर सिंह, ललन देव तिवारी, डॉ०अर्जुन प्रसाद सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, मदन राय, रामेश्वर सिंह काका, सुनील सिंह कुशवाहा, अब्दुल रहीम वर्शी, जयप्रकाश यादव, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, रामायण सिंह, डॉ०जयप्रकाश भारती एवं माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद पार्टी के राष्ट्र, प्रदेश के पदाधिकारीगण, राज्य परिषद सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्षगण, एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षगण जिला कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य होंगे.

0Shares