पटना, 20 अगस्त (हि.स.)। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर सोमवार को पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान तंज कसते हुए कहा कि बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठकर अपने ही नेताओं को गाली दे रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही पत्र लिख कर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि आप जन सुराज में शामिल न हों। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान का मतलब यह है कि वे खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सवाल उठा रहे हैं। यदि वे कह रहे हैं कि राजद के लोग पैसा लेकर जन सुराज में जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि वे खुद अपनी पार्टी के सदस्यों की नीयत पर शक कर रहे हैं।

पीके ने कहा कि ये तो तेजस्वी की राजनीतिक नादानी दिखाता है कि वो अपने ही कार्यकर्ताओं को बिका हुआ बता रहे हैं। यह साफ जाहिर होता है कि केवल पिता जी की राजनीतिक विरासत मिल जाने से कोई बिहार का राजनेता नहीं बन जाता है। लालटेन से किरासन तेल निकलने के डर से तेजस्वी बौखलाए हुए हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीति में ऐसे बयान अक्सर विरोधियों को कमजोर दिखाने के लिए दिए जाते हैं लेकिन कभी-कभी ये खुद की पार्टी में असंतोष और अव्यवस्था का संकेत भी दे देते हैं। इससे यह भी साफ होता है कि जन सुराज आंदोलन की तरफ से राजद को एक चुनौती महसूस हो रही है। तेजस्वी यादव के बयान से यह प्रतीत होता है कि वे जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हो गए हैं। इसलिए वे इसे रोकने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

0Shares

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। बिहार में अपराध को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि तीन दिन में 50 से अधिक हत्याएं बिहार में हुई है। गिरती लाशों पर आखिर आप (नीतीश कुमार) चुप क्यों हैं? तेजस्वी के ट्वीट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन दिन में 50 से अधिक हत्याएं, सैंकड़ों लूट, चोरी और चहुंओर दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मसार हुआ बिहार। तेजस्वी ने 87 मामलों का जिक्र कर खोली सुशासन की पोल, गिरती लाशों पर आखिर क्यों चुप है सीएम नीतीश?

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि भाजपा शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने सीएम नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना ? सुनेंगे भी नहीं? आपके सूचनार्थ और ध्यानार्थ पेश है विगत तीन से चार दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं।

सिवान में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, पटना में भाजपा नेता अजय साह की गोली मार हत्या, राजगीर में घूमने आए पर्यटक की गोली मार कर हत्या, कैमूर में गोली मार एक शख्स की हत्या, सहरसा में दिनदहाड़े जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, सुपौल में मछली व्यापारी की गोली मार कर हत्या, पूर्णिया में चाकू से गोद युवक की बेरहमी से हत्या, बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना में अपराधियों ने घर में घुस 30 लाख के जेवर लूटे फिर गला दबा करी अधिवक्ता की हत्या, जमुई में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, बेगूसराय में युवक की तेल छिड़क जिंदा जला कर हत्या, बेगूसराय में पति-पत्नी व बच्चों का गला काट तीन की हत्या, जमुई में ट्रिपल मर्डर, आरा में जमीन विवाद में मां-बेटों सहित तीन की निर्मम हत्या, मुंगेर में मासूम की हत्या, पटना में एक युवक का शव मिला, अपराधियों ने की हत्या, मधुबनी में युवक को छत से फेंक कर हत्या, छपरा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेका, जहानाबाद में घर में घुस महिला की गोली मार हत्या, नालंदा में पीट-पीट कर महिला की निर्मम हत्या, मुजफ्फरपुरके बरुराज में युवक की बेरहमी से हत्या, पटना में मिस्त्री की गोली मार कर हत्या।

इसके अलावा आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, नालंदा में 16 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बेरहमी से पीटा फिर आंखें निकाल की निर्मम हत्या, दानापुर में एक युवक की गोलियों से भून हत्या, मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, वैशाली में दो बच्चों की मां की हत्या, मधुबन में 19 वर्षीय युवती की कुल्हाड़ी से काट हत्या। पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सिवान में युवक की हत्या, बगीचे में लटकाया शव, बेगूसराय में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या, गया में महिला की हत्या, भागलपुर में मिले एकसाथ पांच शव, पूर्णिया में छात्रा का शव मिला, पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के पति की गोली मार हत्या, समस्तीपुर में नाबालिग लड़के को लगी गोली, अररिया में गोली मार एक की हत्या, नालंदा में अपहरण कर नाबालिग की हत्या, सुपौल में नाबालिग लड़की की हत्या, वैशाली में थाने से 500 मी. दूर युवक की गोली मार हत्या, शाहबाद क्षेत्र में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, शिवहर में नाबालिग लड़के की हत्या, जहानाबाद में चाकू से गोद कर महिला की निर्मम हत्या, बेगूसराय के फुलवरिया में युवक को मारी गोली।

पटना में ट्रेक्टर चालक की गोली मार हत्या, जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म, दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म, भभुआ में महिला से दुष्कर्म, फुलवारीशरीफ में युवती से दुष्कर्म, मोकामा में महिला से दुष्कर्म , सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दारोगा घायल, कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली, चंपारण में बालू माफिया ने सीओ को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश, पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों की मांगी फिरौती, पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह के घर पर फ़ायरिंग, मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मांगी पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पटना के राजीव नगर में महिला पर अंधाधुंध फायरिंग।

पटना के खाजेकलां में बदमाशों ने की महिला पर फायरिंग, पटना के बीएन कॉलेज के पास कई राउंड फायरिंग, दहशत में छात्र, नालंदा में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत, वैशाली में पूर्व एमएलए के पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, भोजपुर में बालू चालन ऑफिस से 15 लाख की लूट, पटना के फतुहा में फ़ायरिंग कर व्यापारी के घर लूट,पटना के अगमकुंआ में 12 लाख की लूट, नौबतपुर में प्राइवेट बैंक से लाखों की लूट, मसौढी में गोली मार फ़ाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट, बरौनी में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों की लूट,बिहटा में बैंक से निकली महिला से लूट, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में बैंककर्मी से 2.17 की लूट, समस्तीपुर में बाइक सवार से चार लाख लूटे।

 

फाइल फोटो 

0Shares

पटना, 11 अगस्त (हि.स.)। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर गोपी किशन को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार बनाया गया है।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने उनकी उम्मीदवारी की जानकारी दी। गोपी किशन के पिता केदारनाथ प्रसाद हैं।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एमएलसी थे। उनके लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से जीत के बाद तिरहुत स्नातक कोटे की यह सीट खाली हुई है। पिछले 22 साल से तिरहुत स्नातक सीट पर जदयू का कब्जा रहा है। जदयू ने इस उपचुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को एनडीए समर्थित उम्मीदवार बनाया है। अब झा की टक्कर राजद के गोपी किशन से होगी।

0Shares

पटना: पिछले 21 महीनों से चल रहे जन सुराज अभियान को 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल बनाया जाना है। इसमें युवाओं की भूमिका और उनकी हिस्सेदारी पर चर्चा के लिए जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ 4 अगस्त को एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन में पूरे बिहार भर से लगभग 20 हजार युवा शामिल हुए। प्रशांत किशोर के स्वागत के लिए हजारों बाइक सवार युवा शेखपुरा हॉउस पहुंचे, जहां प्रशांत ने सबका हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और सबके साथ बापू सभागार के लिए निकले।

बिहार का जो भी काबिल युवा राजनीति में आना चाहता है उसे जन सुराज चुनाव लड़ाएगा, बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं

प्रशांत किशोर ने बिहार के अलग-अलग जिलों से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज बिहार के युवाओं की जिद है। जन सुराज उन युवाओं की जिद हैं जो बिहार में बदलाव चाहते हैं। जन सुराज हम सब का संकल्प है। मैं आज आप सब को बताने आया हूं कि जन सुराज व्यवस्था भी है, जिसके तहत गरीब से गरीब का बच्चा भी अगर चुनाव लड़ना चाहे तो उन्हें कोई दिक्कत न हो। बिहार का ऐसा युवा जो बिहार में रह रहे समाज के लिए कुछ करना चाहता है उसे हर तरीके का संसाधन जन सुराज मुहैया करवायेगा। मैं आज हर युवा को बताना चाहता हूं कि आपको चुनाव लड़ने के लिए पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको हर तरीके का मदद जन सुराज करवाएगा।
बैठक मौजूद युवाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शैक्षणिक योग्यता को जन सुराज में नेतृत्व करने का आधार बनाया जाना चाहिए। इस पर पीके ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं।

0Shares

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा वालों ने बिहार में आरक्षण को बढ़ने से रोकने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इसके विसंगतियों को दूर करें।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भी इशारों ही इशारों में ऑफर देते हुए कहा कि यदि केंद्र की सरकार नीतीश कुमार की बात नहीं मान रही है तो नीतीश कुमार सरकार गिरा दें। तेजस्वी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर प्रश्न पूछा था लेकिन भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने देश में पहली बार किसी राज्य में जाति आधारित गणना करवाई और 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू की लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने आदमियों से कोर्ट में खड़ा कराकर इसे रोकने करने का प्रयास किया।

हम तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल करना चाहते हैं कि जातीय गणना पूरे देश में होना चाहिए यही मुख्यमंत्री ने भी कहा था। उसके बाद हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या सीएम पूरे देश में जातीय गणना चाहते या नहीं ? अगर इस बार भी केंद्र सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो उनको सरकार गिरा देना चाहिए लेकिन, वो सिर्फ सत्ता का मौज ले रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उन लोगों ने केंद्र सरकार से अपील की थी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। तमिलनाडु की तर्ज पर इसे भी 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। ताकि इसके साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके।

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार ताकतवर हैं और भी साथ थे तभी आरक्षण का दायरा बढ़ा था। ऐसे में उनको भाजपा पर दवाब बनाना चाहिए और बात नहीं मानी जाती है तो सरकार गिरा देना चाहिए ।

0Shares

लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह संपन्न

Patna: पटना के आई.बी.एम हाल मे लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अध्यक्ष पदाधिकारी सचिव महासचिव आदि कार्यकर्ताओं का 2024 के लोकसभा चुनाव में महती भूमिका निभाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सत्यानंद शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय महासचिव और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक भी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ भी उपस्थित हुए। साथ ही इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल पासवान युवा महासचिव की उपस्थित हुए।

इस सम्मेलन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विचार व्यक्त किए गए साथ ही आगामी बिहार विधानसभा के लिए कैसे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और मजबूती से कार्य करें इस पर विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा विचार व्यक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉ. विधानचंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की पुरानी मांग को एक बार फिर से दोहराया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रभात कुमार निराला प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,डॉ मुकुंद कुमार पूर्वी पटना जिला अध्यक्ष, राजन गिरी, दीपक गिरी प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र गिरि प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, बलरामपुरी, दिलीप यादव, अनिल गिरी, शैलेश पर्वत सांवलिया गिरी , जगत गिरि ,मनोरंजन पुरी, पारस गिरी, प्रदीप कुमार ,बबन गिरी रामकिशोर गिरी ,डॉ नरेश कुमार दिलीप यादव संजय गिरी सुरेंद्र गिरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा किया गया साथ ही सम्मेलन का संचालन गुड्डू जी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर शर्मा के द्वारा किया गया।

0Shares

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगा जदयू, नीतीश के आवास पर हुई बैठक

पटना: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में लग गए हैं। ऐसे में बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी जदयू ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने आवास पर झारखंड जदयू के बड़े नेताओं के साथ बैठक की।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी नेता से झारखंड चुनाव की तैयारी को लेकर भी जानकारी हासिल किया। इसके साथ झारखंड आने का भी भरोसा दिया। इस बैठक में इस बात पर मुहर लगी है कि जदयू झारखंड में भी गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ेगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर झारखंड जदयू नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खुद सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे। इसके साथ बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी हिस्सा लिया। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री आवास से वापस लौट रहे बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि हम लोग झारखंड में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।

श्रवण कुमार ने कहा कि इस बैठक में कई मामलों पर विचार हुआ है। इसमें पार्टी के उम्मीदवार तय किए जाने की तैयारियों को लेकर भी मंथन किया गया है। इसके साथ चुनावी मैदान में इन बातों को लेकर उतरना है इसकी भी जानकारी हासिल की गई है। हमलोग गठबंधन में झारखंड के चुनावी मैदान में मजबूती के साथ नजर आएंगे। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि इस बात का फैसला तो गठबंधन में होगा। आने वाले दिनों में आपको खुद मालूम चल जाएगा कि हमारा गठबंधन झारखंड में किनके साथ होगा। इसके बाद सीट और भी तमाम बातों की जानकारी आपको दे दी जाएगी। फिलहाल, इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सूत्रों के अनुसार 22 अगस्त से या 24 अगस्त से हो आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। सितंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो सकती है।

0Shares

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वो इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं। आगामी 2025 के बिहार चुनाव में हम रिकार्ड सीट के साथ चुनाव जीतने वाले हैं।

मूलत: बिहार के सीमांचल के जिले किशनगंज से आने वाले दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सम्राट चौधरी हमारे नेता हैं। वो हमारे उप मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने बहुत अच्छा काम किया। आगे मुझे काम करने का मौका मिला है। हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि बिहार के विकास के लिए अलग-अलग पार्टी नहीं रहकर, बल्कि सब मिलकर एक साथ काम करें और बिहार को आगे बढ़ाएं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है। पार्टी ने मुझे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास किया, इसके लिए हम सबके आभारी हैं। आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव के लिए संगठन में बेहतर काम करने का मौका मिला है। इस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है। हम रिकार्ड सीट के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव जीतनेवाले हैं।

0Shares

पटना, 26 जुलाई (हिस.)। बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को भारी पड़ गया। इसके चलते एमएलसी सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद से सदस्यता रद्द कर दी गई है।

इससे पहले गुरुवार को विधान परिषद की आचार समिति ने उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर दी थी और अब आज इसकी घोषणा कर दी गई। समिति ने कहा था कि सुनील कुमार सिंह ने सदन के सदस्य बने रहने की पात्रता खो दी है। समिति ने अपनी 112 पन्नों की रिपोर्ट दी है।

विधानमंडल सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राजद विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के एक और एमएलसी कारी सोहैब भी साथ थे। ऐसे में दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए यह मामला विधान परिषद की आचार समिति के पास भेजा गया था। हालांकि, बाद में कारी सोहैब ने गलती मान ली थी लेकिन सुनील सिंह ने गलती मानने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद सुनील सिंह के खिलाफ आचार समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार की और उनपर अनुशासनिक कार्रवाई के तहत सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश की। समिति का प्रतिवेदन कल ही सदन में रख दिया गया था, जिसपर आज अंतिम मुहर लग गई। राजद ने इस कार्रवाई को अनुचित करार दिया है। खुद की बर्ख़ास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यता समाप्त होने का पहले से ही मैच फिक्स है। जिस तरह देश में पेपर लीक का तार नालंदा से जुड़ा है, मेरी बर्ख़ास्तगी का भी तार भी नालंदा से जुड़ा है।

0Shares

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हिस)।  भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए।

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ. दिलीप जायसवाल, सदस्य विधान परिषद, को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

वहीं मदन राठौड़, सांसद, राज्य सभा को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने छह राज्यों में प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। इनमें डॉ. हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी, सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़ का प्रभारी और अरविंद मेनन को लक्ष्यदीप का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी एवं विजया रहाटकर को सह प्रभारी बनाया गया है जबकि अरविंद मेनन को तमिलनाडु का प्रभारी एवं सुधाकर रेड्डी को सह-प्रभारी तथा डॉ. राज दीप रॉय को त्रिपुरा प्रभारी का जिम्मा सौंपा है। यह नियुक्तियां भी तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

0Shares

पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता पर भड़क गए। नीतीश ने मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा देवी को फटकार लगाते हुए कहा कि महिला हो, समझती नहीं हो, इन लोगों (राजद) ने महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया।

नीतीश कुमार ने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो…आज महिला होकर बोल रही हो। राजद के समय कभी किसी महिला को बोलने की इजाजत थी। कभी वो लोग (राजद) किसी महिला को आगे बढ़ाए थे। साल 2005 के बाद हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज बोल रही हो फालतू। इसलिए कह रहे हैं सुनो।

इसके पहले विधानसभा में नए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर महागठबंधन के विधायक हंगामा कर रहे थे। विपक्षी विधायकों का कहना था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसी मांग को लेकर राजद के विधायक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद सदन में हंगामा होता देख खुद सीएम नीतीश कुमार सरकार आगे आए। नीतीश ने कहा कि आपलोग हंगामा कर रहे हैं। यदि बैठकर सभी लोग हमारी बातों को सुन लीजिएगा तो आपको भी ठीक लगेगा और मुझे भी अच्छा लगेगा और सारी बातें भी क्लियर हो जाएगी। इसके बाद भी विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे।

इसके बाद सीएम ने कहा कि जब आप लोग साथ थे और भाजपा वाले विपक्ष में थे तब भी हमने सभी लोगों को बुलाकर बैठक करवाया। बैठक करवाने के बाद जातीय गणना करवाई गई। इससे एक चीज के बारे में जानकारी मिली। आप लोग झूठ का जो हल्ला करते रहते हैं आपको याद करना चाहिए कि आप लोगों से बात करके हमने कितना कुछ करवाया था। सीएम ने कहा कि यह मेरी मर्जी थी, आप लोगों ने भी इसका समर्थन किया। इसलिए अब चुप रहिए। यदि आप शांति के बैठकर कुछ सुनते तो समझ में भी आता की आपलोग सच में कुछ चाहते हैं लेकिन आपको तो सुनना है ही नहीं। अरे आप सुनिए न, आप सुन क्यों नहीं रहे हैं। सभी लोगों ने समर्थन किया, उसके बाद भी तो कुछ भी हुआ है।

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री भी अपनी जगह खड़ा हो गए और कहा कि सीएम साहब या हमलोग आपकी बात सुनने को तैयार हैं। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। इसके बाद ये सब सिर्फ हंगामा कर रहे हैं। इससे क्या फायदा होने वाला है। शांति से सदन चलेगा तो कुछ अच्छा भी रहेगा। काम की बात भी होगी।

दूसरी ओर, सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर ने विपक्ष से पूछा कि क्या चाहते हैं, नहीं चलाएं सदन। आप केवल अखबारों में माइलेज लेना चाहते हैं। सदन की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित हो गई है। इस तरह मानसून सत्र के तीसरे दिन पहले सत्र में हंगामें के बीच 27 मिनट तक कार्यवाही चली। इसके बाद अब दूसरे सत्र में सरकार के तरफ से तीन महत्वपूर्ण बिल पेश होने हैं।

0Shares

Chhapra: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 9वें स्थापना दिवस पर नगरा प्रखण्ड के ककड़िया गाँव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

सभा का संचालन जिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंटू कुमार माँझी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छपरा जिला के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर पहुँची है, उसमें पार्टी के संरक्षक जीतन राम माँझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल के 9 महीने का समय में जो अनेकानेक योजनाओं को क्रियान्वित किया वह गरीब, पिछड़े, दलितों के लिए गौरवान्वित करने वाला था। उन्होंने याद दिलाया कि पुलिस कर्मियों का 13 महीने का वेतन, मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस भवन का निर्माण, मिड डे मील के रसोईयो का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव, आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णा के लिए नौकरी में आरक्षण देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन आदि अनेक महत्वपूर्ण ऐसे फैसले लिए जो कभी किसी मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान नहीं लिया गया था।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीतन राम मांझी ने विगत 9 सालों से पार्टी का संचालन करते हुए इसका जनाधार आम जन के बीच बढ़ाया है वह अतुलनीय है। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार में केन्द्र सरकार के द्वारा करोड़ो रूपये की सौगात मिली है। जिस तरीके से उन्होंने लोक सभा चुनावों में आम जन से वादा किया था कि गया के महाबोधि मन्दिर और विष्णुपद में कॉरीडोर का निर्माण करायेंगे आज उन्होंने इस वादे को पूरा कर दिखाया। उनके द्वारा किया गया दूसरा वादा जो बिहार के गरीबों को सशक्त बनाने का था वह भी आने वाले दिनों में पूरा करके दिखायेंगे।

उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के किये गये कार्यो व उनके कर्मठता के लिए में आज पार्टी के स्थापना दिवस पर उनका आभार प्रकट करता हूँ तथा उनसे वादा करता हूँ कि उनके पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी को उत्तरोत्तर विकास के पथ पे अग्रसर करूँगा।

कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश राय, जिला सचिव अभय राय, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार, अलियाकत खान, आकाश सिंह, प्रभुनाथ श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार, अमित कुमार, रामसेवक मांझी, गया मांझी, दीपक मांझी, उमाशंकर मांझी, राजन कुमार, रोहित, रवि, नीलम देवी, सुगान्ती देवी इत्यादि मौजूद रहे।

0Shares