लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह संपन्न
Patna: पटना के आई.बी.एम हाल मे लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अध्यक्ष पदाधिकारी सचिव महासचिव आदि कार्यकर्ताओं का 2024 के लोकसभा चुनाव में महती भूमिका निभाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सत्यानंद शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय महासचिव और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक भी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ भी उपस्थित हुए। साथ ही इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल पासवान युवा महासचिव की उपस्थित हुए।
इस सम्मेलन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विचार व्यक्त किए गए साथ ही आगामी बिहार विधानसभा के लिए कैसे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और मजबूती से कार्य करें इस पर विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा विचार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉ. विधानचंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की पुरानी मांग को एक बार फिर से दोहराया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रभात कुमार निराला प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,डॉ मुकुंद कुमार पूर्वी पटना जिला अध्यक्ष, राजन गिरी, दीपक गिरी प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र गिरि प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, बलरामपुरी, दिलीप यादव, अनिल गिरी, शैलेश पर्वत सांवलिया गिरी , जगत गिरि ,मनोरंजन पुरी, पारस गिरी, प्रदीप कुमार ,बबन गिरी रामकिशोर गिरी ,डॉ नरेश कुमार दिलीप यादव संजय गिरी सुरेंद्र गिरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा किया गया साथ ही सम्मेलन का संचालन गुड्डू जी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर शर्मा के द्वारा किया गया।