Chhapra: छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता में मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होने श्री गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं और केवल अपने जाति के नेता हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़े: लू और गर्मी के मद्देनजर सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5 तक की पढाई स्थगित

श्री वर्मा ने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के दौरान उन्हे नजरअंदाज किया गया तथा किसी भी तरह से महत्व नही दिया गया.
साथ ही साथ उन्होने कहा कि वें भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे.

इसे भी पढ़े: छपरा में निगरानी ने विद्युत कनीय अभियंता और लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़े: महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

 

0Shares

Patna: पार्टी में अपनी-अपनी अहमियत बनाए रखने का मुद्दा या लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के रिश्ते में कड़वाहट होने की खबरें मीडिया में छाई रहती है. लेकिन इस बात से दोनों भाई इंकार करते रहे हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है. जिससे उनके और तेजस्वी के बीच लगाव झलकता है.

तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा,

तेज प्रताप ने तेजस्वी के लिए ट्वीट कर लिखा कि मेरा वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा, मुझे मेरी जान से भी प्यारा है. मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है, पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है, खूश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा, इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.

 

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया. इस सीट पर  58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ

सोनपुर- 63.6%
परसा- 62%
अमनौर- 57%
मढ़ौरा- 56.8%
छपरा- 55.9%
गरखा- 53.55%

Update: सारण में शाम 6 बजे तक 58.14 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, मतदान का समय हुआ समाप्त

Update: सारण में 5 बजे तक 51 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 4 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 2 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान

Update: राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय ने किया मतदान

Update: सारण में 1 बजे तक 36 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: राजीव प्रताप रूडी ने किया मतदान

Update: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

Update: सारण संसदीय सीट पर 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान.

Update: आदर्श मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे सारण कमिश्नर लोकेश कुमार सिंह

Update: सारण संसदीय सीट पर 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान.

इसे भी पढे: मतदान की पल-पल की नजर रखेगा कंट्रोल रूम, यहां देखें नंबर

इसे भी पढे: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

इसे भी पढे: डीएम ने कहा- मतदान के दिन नहीं होगी किसी वाहन के परिचालन पर रोक

इसे भी पढे: छपरा में मतदान करने वालों को शॉपिंग पर मिलेगी विशेष छूट व उपहार, कई दुकानदारों ने निकाला ऑफर

इसे भी पढे: सारण में चुनाव के दौरान 12 हज़ार पुलिसकर्मी, 4 हज़ार CRPF जवान व अन्य बलों की होगी तैनाती

इसे भी पढे: सारण लोकसभा चुनाव: मतदान केंद्रों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टी


Update: 10 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

Update: कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

Update: वोट देने के लिए कई बूथों पर पहुंचे फर्स्ट टाइम वोटर

Update: सारण के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, बुजुर्गों में भी दिख रहा उत्साह

#CTElectionUpdate: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया मतदान

#CTElectionUpdate सारण संसदीय सीट पर 9 बजे तक 13 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: आदर्श मतदान केंद्र 217 पर पहुंच जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कतार में खड़ा होकर किया मतदान

UPDATE: सारण लोकसभा सीट पर मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह

  A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को श्री रूडी ने रसूलपुर, कोटवापट्टी, रामपुर , सिताबदियारा, नैनी, डुमरी समेत कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के ऊपर जनता को भरोषा है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोगों के विश्वास से देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. 

सिताबदियारा को बचाने में रूडी ने बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया और बांध बनाने का काम किया.

इस मौके पर NDA प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने जनता से कहा कि आप हमें जिताएं. इसके बाद जो कुछ बाकी विकास का काम होगा जरूर आगे बढ़ेगा.

सभा का संचालन जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया, सभा को संबोधित करने वालों में भाजपा की ओर से ही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, रिंकू सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: तेजस्वी तो एक बहाना था, चाचा को भाजपा में जाना था. उक्त बातें बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के बनियापुर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा के साथ हाथ मिला लिए होते तो हमारा भी परिवार का सारा पाप धूल गया होता. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सृजन घोटाला सहित कई घोटाला में लिप्त रहने के कारण बीजेपी से हाथ मिलाया. जनता की अदालत में सीधे फैसला होता है. लालू प्रसाद यादव के परिवार को साजिश के तहत फसाया गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में विकास के मुद्दों को भूल कर हिन्दू मुस्लिम, मन्दिर, मस्जिद, पाकिस्तान या फिर सेना के नाम पर दिग्भर्मित कर ठगना चाह रही. बिहार के लोग जागरूक है. इनके बहकावे में नही आएंगे.

वही मौके पर प्रत्यासी रणधीर कुमार सिंह को जीत का माला पहनाते हुए 12 मई को लालटेन छाप पर वोट देकर जिताने की अपील की. वही रणधीर सिंह ने लोगो से पक्ष में मतदान करने की अपील करते कहा कि निवर्तमान सांसद लोक महाविद्यालय करोड़ो के रूपये के गबन मामले बेल पर है. वही पिता जी को साजिश के तहत जेल भेजवाया गया है.

0Shares

PARSA: सारण में रविवार को अमित शाह के सभा में हज़ारो की संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम के लिये भव्य पंडाल का निर्माण हुआ था. जैसे ही दोपहर में अमित शाह का हेलीकॉप्टर परसा में उतरा उसके पूरा पंडाल लोगों के खचाखच भर गया. इस दौरान युवा मोदी मोदी के नारे लगाते नहीं थक रहे थे.

सभा मे बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे. वही लोग मोदी मुखौटो को पहन कर अपने नेता का भाषण सुनने आये थे. जिन्हें पंडाल में जगह नहीं मिला. कई युवा तो अमित शाह को देखने के लिए पंडाल के ऊपर पाइप पर चढ़ गए. लोगों का उत्साह देखकर नेताओं ने लोगों का शुक्रियादा किया और एनडीए को आपार बहुमत से जिताने की अपील की.A valid URL was not provided.

0Shares

Lahladpur: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में प्रत्याशी जुटे हुए है. इस सीट से राजद के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जनसंपर्क किया.

उन्होंने जनता बाजार, नाजीरगंज, शोभीपुर, बसहीं, ताजपुर, नादियापार पंडितपुर आदि गांवों में जनसंपर्क रोड शो के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार साह मुखिया, असलम खां, तारकेश्वर पांडेय, शेर महम्मद खां, मदन यादव, रामाशीष यादव, सुशील कुमार, नागेंद्र सिंह, प्रतिमा कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोगों ने उनका साथ निभाया.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट पर राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन किया. वहीं महाराजगंज संसदीय सीट पर राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ दोनों प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे.

मोदी नही मुद्दे पर हो चुनाव: रणधीर

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि देश में मोदी पर नहीं मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार ने चुनाव लड़ा था उसे ही भूल गई है. इस सरकार को उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बार महाराजगंज की जनता अपना प्यार और स्नेह दे रही है. इस सरकार ने मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा है. महाराजगंज की जनता मेरे साथ इंसाफ करेगी और मुझे मौका देगी.

महागठबंधन में योग्य नेताओं की कमी नही, समय आने पर सब साफ हो जाएगा: चंद्रिका राय
सारण संसदीय सीट पर मंगलवार को महागठबंधन व राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निकम्मी है, उसने किसी भी मुद्दे पर काम नही किया है. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने विश्वास घात करने का काम किया है. उन्हीने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नही मिलाएंगे. सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कौशल विकास के मंत्री होते हुए भी यहां के युवा बेरोजगार है. महागठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बहुत सारे योग्य नेता है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

श्री रूडी के साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप दो बेटी अप्सर्या प्रताप, आतिशा भी मौजूद थी. सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग श्री रूडी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना निर्वाचन पर्चा दाखिल किया.

2:30 बजे: नामांकन दाखिल कर बाहर निकले रूडी 

2 बजे: निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल करने पहुंचे

दोपहर 1:15: गांधी चौक से शुरू हुआ रोड शो

1 बजे: समर्थकों के साथ छपरा पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

0Shares

Chhapra: भाजपा के विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने पार्टी से बगावत करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. सच्चिदानंद राय ने प्रेसवार्ता कर इस बात पर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दी. लगे हाथों उन्होंने 22 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा कर दी.

श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में टिकट के बंटवारे में ब्रम्हर्षि समाज के साथ अन्याय हुआ है. टिकट के बटवारे में जदयू के इशारे पर भेदभाव किया गया है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास अपने स्तर से किया पर पार्टी ने अयोग्य व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ सही नही किया है. क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए समय समय पर कैम्प लगा कर उनतक स्वास्थ्य सेवा भी पहुंचाई गई.

उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे में जातीय समीकरण पर ध्यान नही दिया गया है. पार्टी के द्वारा दो जातियों के बीच संघर्ष कराने की साजिश रची गयी है. उन्होंने महराजगंज की जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

 

उन्होंने कहा कि जब जरूरत पड़ी राष्ट्रहित, सवर्णों के हितों के लिए आवाज़ उठता आया हूँ. जनता के मुद्दों पर हर बार लड़ा हूँ. सबका साथ सबका विकास ही सोच के साथ कार्य किया है.

विधान परिषद की सदस्यता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय ले सकती है वह स्वतंत्र है.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने यह जानकारी दी.

महाराजगंज में साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा. एनडीए ने यहां से बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उतारा है.

0Shares